Monday, December 19, 2011

UP TET 2011 : Due to careless attitude of Postal department, speed post are not dispatched properly,Hopes to become Primary Teacher PRT in UP are dieing

शिक्षक बनने के अरमानों पर फिर रहा पानी

(UPTET: Due to careless attitude of Postal department, speed post are not dispatched properly,Hopes to become Primary Teacher PRT in UP are dieing)


आजमगढ़। यूपी टीईटी पास अभ्यर्थियों के प्राथमिक शिक्षक बनने के अरमानों पर डाक विभाग अभी से ग्रहण लगाने पर तुला हुआ है। प्रशिक्षु शिक्षक 2011 के चयन के लिए भेजे जा रहे आवेदन पत्र डायट प्राचार्यों के पास पहुंचने क े बजाय जिले के विकास भवन में पहुंच जा रहे हैं। डाक विभाग का यही रवैया रहा,तो यूपी टीईटी पास जिले के हजारों बेरोजगार शिक्षक बनना तो दूर प्रशिक्षु शिक्षक के चयन की लाइन में भी नजर नहीं आएंगे
नगर के सिधारी मोहल्ला निवासी वंदना पुत्री प्रेमनाथ यादव यूपी टीईटी में 92 अंक हासिल कर प्रदेश में शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए उम्मीद लगाए बैठी थी। पहली बार प्रशिक्षु शिक्षक 2011 चयन के लिए आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 19 दिसंबर घोषित होने पर उसने 12 दिसंबर को पांच सौ रुपए का बैंक ड्राफ्ट कर स्पीड पोस्ट के जरिए प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर और आजमगढ़ के डायट प्राचार्य के नाम आवेदन पत्र भेजा था। इसके अलावा गाजीपुर, जौनपुर, कुशीनगर और गोंडा जिले के लिए भी आवेदन किया था। वंदना के पिता प्रेमनाथ यादव उस समय ठगे रहे गए, जब उनकी मोबाइल पर स्थानीय विकास भवन स्थित लोकशिक्षा समिति के कार्यालय से फोन गया। फोन पर बाबू ने बताया कि उनकी बेटी वंदना का प्रशिक्षु शिक्षक पद के लिए भेजा गया आवेदन पत्र उसके कार्यालय में पड़ा है। इस पर शनिवार को प्रेमनाथ विकास भवन पहुंचे, जहां उनकी बेटी वंदना का स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा गया आवेदन पत्र बैंक ड्राफ्ट सहित मिला। प्रेमनाथ यादव ने बताया कि उनकी बेटी की तरह दर्जनों टीईटी पास अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र डाक विभाग की लापरवाही से जिलों के डायट प्राचार्यों के कार्यालय में जाने के बजाय विकास भवन के लोक शिक्षा समिति कार्यालय में दबे पड़े हैं।
News : Amar Ujala ( 19.12.11_
******************************************
If compuerized/online system adopted with epayment option, then such problems not arises.
UP Edu. department should think carefully CTET (Central Teacher Eligibility Test) process.
So that candidates can pay easily and record keeping also become easy/fast. And they can take
Hardcopy/print out with signature acceptance for verifying purpose of the data.
We hope UP Edu. Dept. take lesson from these problems and in future adopt some efficient system.

17 comments:

  1. Ab postal department to begaar bhugtenge hi. enka kya jata hai betegi bechare applicant per.pahle bank paresaan kar rahe the ab ye mil gaye.
    f.i.r. karao vaha k postman aur postmaster k khilaaf.

    ReplyDelete
  2. Govt. ke paas abhi bhi time hai ki kewal 1 form hi submit karwa ke state label par merit list bna kar selection process ko complete kare.

    ReplyDelete
  3. state level se merit k liye fir se niymavali mai sansodhan karna padega uske liye time nahi bacha hai bhai. sarkaar ko pahle hi ye karna chahiye tha. khair ab bhugatna to hame aur apko padega unka kya jata hai...

    ReplyDelete
  4. Ab enki suno-
    फैजाबाद, बीपीएड संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में डिग्रीधारकों ने सोमवार को गुलाबबाड़ी से तिकोनिया पार्क तक पैदल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराया। साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट शिवेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर शिक्षक भर्ती में शामिल करने की मांग की गई।

    इससे पहले बीपीएड, सीपीएड व एमपीएड डिग्री धारक गुलाबबाड़ी में एकत्र हुए। वहां से चौक, रिकाबगंज व सिविल लाइंस होते हुए सदर तहसील पर पहुंचे, जहां सभा कर सरकार की निंदा की गई। जिलाध्यक्ष अनिल पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार बीपीएड डिग्रीधारकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। बीपीएड डिग्रीधारकों को शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं किया गया तो प्रदेश व्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा। महिला जिलाध्यक्ष सुमिष्ठा व सचिव बीना गुप्ता ने कहा कि एक ओर से केंद्र सरकार खेलों को बढ़ावा देने में लगी है और दूसरी ओर प्रदेश सरकार बीपीएड डिग्रीधारकों को उपेक्षित कर रही है। उन्होंने बताया कि आगामी 21 दिसंबर को लखनऊ स्थित झूलेलाल पार्क में एक दिनी धरना आयोजित किया गया है। इसमें शामिल होने के लिए यहां से बड़ी संख्या में डिग्री धारक रवाना होंगे। सभा की अध्यक्षता कर रहे सुधाकर पांडेय ने कालेजों के प्रबंधकों, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं से आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया। सभा का संचालन ओम प्रकाश यादव ने किया।

    tet diya tha bhaiyo ya aise hi jhanda uthaye ghum rahe ho. agar diya tha to kaise ap log to eligible hi nahi the. agar b.ed. appear dikha k diya tha to tumhari khair nahi.
    ncte ne tumko tet se bahar rakha hai ye to pata laga liya tumne. ye to pata laga lo ki basic shiksha mai tumhare liye pad banaye hain ya nahi. pahle ki baanto k bhul jao vo din hava hue. yaha primary mai padane wale tak to hain nahi to p.t. wale kaha se bhar jayenge. pahuncho lucknow tum bhi jhanda leke....

    ReplyDelete
  5. टीईटी अभ्यर्थियों में भ्रम बरकरारDec 19, 09:16 pmबताएं
    Twitter Delicious Facebook लखनऊ, जाब्यू : हाईकोर्ट के आदेश के बाद शैक्षिक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों को सभी जिलों में आवेदन की अनुमति मिल जाने के बावजूद उनमें शासनादेश को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। नये आदेश में कहा गया है कि जिस जिले में बैंक ड्राफ्ट लगाया गया है, वहां किए गए आवेदन व रजिस्ट्री-स्पीडपोस्ट की फोटोकापी स्वत: प्रमाणित करके अन्य जिलों के आवेदन में भेजी जाए। हजारों अभ्यर्थी पहले ही आवेदन कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें भय है कि कहीं उनके आवेदन निरस्त न कर दिए जाएं।

    अभ्यर्थियों के अनुसार टीईटी में उन्हें शुरू से ही परेशानी का सामना करना पड़ा है। पहले घंटों कतार में खड़े होकर ड्राफ्ट बनवाये, फिर उन्हें निरस्त कराकर नये ड्राफ्ट बनवाने पड़े। ड्राफ्ट का खर्च दो बार उन्हें बर्दाश्त करना पड़ा। दैनिक जागरण पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना था कि इससे बेहतर था कि काउंसिलिंग के समय ही उनसे बैंक ड्राफ्ट लिया जाता। तब इस तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़ता।

    ReplyDelete
  6. amar ujala news avedan ab 9 jan. tak.

    ReplyDelete
  7. http://www.amarujala.com/city/Allahabad/Allahabad-13466-8.html
    जान पर भारी नौकरी की जिद
    Story Update : Monday, December 19, 2011 1:35 AM


    इलाहाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक बनने की होड़ में शामिल अभ्यर्थियों पर जान की बन गई है। हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड में भी सेहत की चिंता छोड़कर सैकड़ों अभ्यर्थी रविवार को देर रात तक जंक्शन स्थित आरएमएस काउंटर पर लाइन में लगे रहे। इस भीड़ में सैकड़ों महिलाएं भी शामिल रहीं जो सुबह 10 बजे से ही लाइन में लगी थीं। इसके बाद भी बारी कब तक आएगी यह कहना मुश्किल था। कुछ महिलाएं तो बच्चा लेकर भी पहुंची थीं। आरएमएस पर यह आलम शनिवार सुबह से ही है तथा फार्म जमा करने वालों का क्रम टूटा नहीं है।
    हाईकोर्ट के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने मात्र पांच जिलों से आवेदन की पाबंदी हटा ली है तथा अभ्यर्थी सभी जगहों के लिए फार्म भर सकते हैं। चूंकि एक से अधिक जिलों के लिए भी मात्र एक बैंक ड्राफ्ट लगाना है। इसलिए अभ्यर्थियों को फीस की भी चिंता नहीं है। ऐसे में अभ्यर्थी भी कोई मौका चूकना नहीं चाहते तथा वे अधिक से अधिक जिलों से फार्म भरना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें मात्र 23 दिसंबर तक का समय दिया गया है। यानी, अब मात्र पांच दिन शेष बचे हैं। ऐसे में फार्म पहुंचने में देरी न हो जाए इसलिए वे एक दिन भी इंतजार नहीं करना चाहते। इसलिए रविवार को डाकखाने बंद होने के कारण आरएमएस पर फार्म जमा करने वालों की लंबी कतार लगी। आलम यह रहा कि रात में 12 बजे भी सुबह से लाइन में लगे अभ्यर्थियों की बारी नहीं आई थी। कविता, वंदना आदि ने बताया कि वह एक बजे से लाइन में लगी हैं। अब भी उनकी बारी आने में दो घंटे लगने की बात कही जा रही थी। इसकी वजह से महिलाएं काफी थक गईं थी तथा वहीं अखबार आदि बिछाकर बैठ गई थीं। जबकि पूरा स्टेशन कुहरे से ढक गया था तथा ठंड से बुरा हाल था लेकिन नौकरी की जिद इन सब पर भारी थी। कुछ ने तो कंबल आदि भी घर से मंगा लिए थे। अफसरों के अनुसाद दो दिन में मात्र आरएमएस से ही 10 हजार से अधिक फार्म बुक हो चुके हैं।

    santosh 9871117578

    ReplyDelete
  8. SANTOSH JI RAAT BHAR JAGTE RAGE. KAYA.

    ReplyDelete
  9. Jagran News Network (JNN), 2011-12-19T23:50:59
    लखनऊ, जाब्यू : शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की तारीख 19 दिसंबर से बढ़ाकर नौ जनवरी कर दी गई है। इस तारीख तक अभ्यर्थी प्रदेश के सभी जिलों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
    सचिव बेसिक शिक्षा अनिल संत के अनुसार अभ्यर्थी पांच सौ रुपये के एक ही ड्राफ्ट के अधार पर प्रदेश के सभी जिलों में आवेदन कर सकेंगे। मूल जिले के अलावा अन्य जिलों के लिए उन्हें बैंक ड्राफ्ट के साथ ही आवेदन पत्र की स्वत: प्रमाणित फोटोकापी लगाना अनिवार्य होगा।

    ReplyDelete
  10. abhi tak clear hua kya merit kaise banani he do bar vigyapti nikal chuki par clear kisi bhi vigyapti mai nahi hua

    ReplyDelete
  11. BHARTI HO PANA SAMBHAV NAHI HAI.TGT&PGT KI TAYARI DIL LAGA KAR KARO.

    ReplyDelete
  12. up govt ko chayan karne ki tamij he nahi hai .3 sal se sp.btc ka chayan kar nahi pa rahi.all up merit banane main kya problum hai.yeh keval chunabi mudda hai.so do'nt worry bos .mehnat karne walo ki kabhi har nahi hot.jay hind.9045694088

    ReplyDelete
  13. Im obc girl(art) candidate and i got 96 marks in 1st paper.whats chance for me plz tell any body

    ReplyDelete
  14. aap theek kah rahe hai devendra ji,kewal samay ,paisa,aur pratibha ka barbadi ahi,es tarha har bar chayan prakriya me do..do sal lag ja rahe hai.UP ki badnami pure desh me to ho hi rahi hai.sabhi pdhe likhe log board ki bewkuphi aur rajniti ki bhent chdh raha hai.is baar ek aas jagi hai ki yogya teacher gov. job paa sakte hai.parantu Gyapan aavedan,admit card,center,exam,question,answer,result aur ab complains ye sab museebat board ne khud hi mole liya hai ,technology ke is daur me on line aavedan aur preference wala teen ya paanch janpad par koi prblem nahi hoti aur prakriya jaldi ho jati .jaisa ki ctet wale kar rahe hai koi problem nahi hai ek dam sahi aur aadhunik tarike apnaye jaa rahe hai kisi ko koi aapatti nahi hai.

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.