Sunday, January 22, 2012

UPTET : Approx. 38500 forms received against 200 PRT/Vishist BTC Seats in Gajrola DIET


सीटे दो सौ, फार्म साढ़े अड़तीस हजार

(UPTET : Approx. 38500 forms received against 200 PRT/Vishist BTC Seats in Gajrola DIET)

गजरौला (ज्योतिबाफुलेनगर)। विशिष्ट बीटीसी के तहत जिले को मिली दो सौ सीटें दावेदारों की भीड़ के सामने ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहीं हैं। डायट को निर्धारित तिथि तक साढ़े अड़तीस हजार फार्म प्राप्त हुए हैं। इनकी एंट्री व फीडिंग का काम चल रहा है।
नए शासनादेश के बाद नौ जनवरी तक विशिष्ट बीटीसी के आवेदन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में जमा हुए। डायट बुढ़नपुर में भी इसी तिथि तक आवेदन लिए गए। हालांकि इस नियुक्ति प्रक्रिया के मामले में सुनवाई करते हुए न्यायालय ने फिलहाल रोक लगा रखी है, मगर भविष्य को देखते हुए विभागीय तैयारिया चल रही हैं जिससे न्यायालय के निर्णय के बाद परेशानी न पैदा हो।
डायट में दो सौ सीटों के सापेक्ष 38 हजार 4 सौ 16 आवेदन पहुंचे हैं। इनमें करीब तीस हजार आवेदनों की एंट्री का काम पूरा हो गया है। विभाग ने हजारों आवेदनों को देखते हुए एक एजेंसी को इसका ठेका दिया है। उसने करीब बीस हजार आवेदन फीड कर दिए हैं।
प्राचार्य डायट डा. प्रवेश यादव का कहना है कि न्यायालय की रोक लगने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगा
News : Jagran (21.1.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.