Wednesday, February 22, 2012

UPTET : New UP Board Secretary Yadav may handle charge, Prabha Tripathi may be out after permission from EC


बोर्ड सचिव पर गाज, यादव को कार्यभ्‍ाार की सिफारिश
(UPTET : New UP Board Secretary Yadav may handle charge, Prabha Tripathi may be out after permission from EC)

पूर्व सचिव पर भी कसा फं

लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां प्रभावित होने पर माध्यमिक शिक्षा विभाग हरकत में आया है। निदेशक, माध्यमिक का काम देख रहे सीपी तिवारी ने शासन से बोर्ड की सचिव प्रभा त्रिपाठी पर कार्रवाई करने और वासुदेव यादव को उनका कार्यभार सौंपने की सिफारिश की है। चुनाव आयोग से अनुमति मिलते ही यादव को सचिव का दायित्व सौंप दिया जाएगा
टीईटी घोटाले में माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद से यूपी बोर्ड की सचिव प्रभा त्रिपाठी कार्यालय नहीं आ रही हैं। उनकी गैरहाजिरी के चलते बोर्ड परीक्षा की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं। हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में 60 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड के सामने परीक्षा केंद्रों पर समय से पेपर, रोल नंबर, उत्तर पुस्तिकाएं पहुंचाने की चुनौती है। सबसे बड़ी दिक्कत परीक्षा के पेपरों को लेकर आ रही है। बोर्ड अधिनियम के अनुसार केवल सचिव को ही प्रश्नपत्रों के बारे में जानकारी रहती है।


News : Amra Ujala (22.2.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.