Monday, February 13, 2012

UPTET : Sanjay is on Remand by the Police from Today


संजय को आज रिमांड पर लेगी पुलिस
(UPTET : Sanjay is on Remand by the Police from Today)

Many seniour level persons may be involved
See News -
संजय मोहन की काली कमाई की अलग से होगी जांच
लखनऊ (ब्यूरो)। टीईटी घोटाले में गिरफ्तार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निलंबित निदेशक संजय मोहन के उस बयान को पुलिस ने गंभीरता से लिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उनका मुंह खुला तो कई बड़ों के लिए दिक्कत पैदा हो सकती है। इसी वजह से पुलिस संजय मोहन को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। गड़बड़ी का दायरा खासा बड़ा होने की वजह से अफसरों ने मामले की जांच एंटी करप्शन या विजिलेंस को सौंपने का आग्रह किया है। इसके लिए पुलिस सोमवार को डीजीपी को प्रस्ताव भेज रही है। पुलिस सोमवार को ही कोर्ट से रिमांड मांगेगी।
अब तक की पड़ताल में यह पुष्टि हो गई है कि घोटाले की जड़ें संजय से कहीं ऊपर तक हैं। पुलिस को यह भी पुख्ता हो गया है कि संजय का साला टीईटी घोटाले में उनका राजदार था।
जांच का दायरा बड़ा होने और इसमें ‘बड़ाें’ के संलिप्त होने की पुष्टि पर पुलिस ने डीजीपी से प्रकरण की जांच किसी विशेषज्ञ एजेंसी से कराने का आग्रह किया है।
एसटीएफ को जांच में सहयोग के लिए लगाया गया था। विजिलेंस से जांच कराने के आदेश शासन द्वारा किए जाएंगे। - अतुल, डीजीपी
News : Amat Ujala (13.2.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.