Sunday, February 5, 2012

UPTET : Strong Answer Will Be Given To Political Parties, Who are Playing with future of TET Candidates


राजनीति की रोटी सेंकने वालों को जवाब देंगे टीईटी छात्र

(UPTET : Strong Answer Will Be Given To Political Parties, Who are Playing with future of TET Candidates)
 
रसड़ा (बलिया): प्रदेश सरकार के रवैये से टीईटी अभ्यर्थियों का आक्रोश निरंतर बढ़ता जा रहा है। उन्होंने अब उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का एलान किया है। यह निर्णय शनिवार को श्रीनाथ मठ के प्रांगण में हुई बैठक में लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रशासन जहां हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है वहीं एक राजनीतिक पार्टी टीईटी को निरस्त करने का एलान कर राजनीतिक रोटी सेंकने पर तुली हुई है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बेरोजगारों के साथ सरासर अन्याय है। कहा कि 5 फरवरी को टीडी कालेज बलिया के प्रांगण में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बैठक मध्याह्न 12 बजे बुलाई गई है जिसमें संघर्ष की भावी रणनीति तय की जाएगी। बैठक में अमित कुमार सिंह, दिलीप चौहान, राजेश चौहान, रामविचार यादव, राजकुमार सिंह, अनंत गुप्ता आदि ने विचार रखे। संचालन राहुल कुमार ने किया।
News : Jagran (5.2.12)
 

टीईटी अभ्यर्थियों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

बड़गांव (सहारनपुर)। एनसीटीई द्वारा बेसिक शिक्षा सचिव का अनुमति पत्र खारिज करने के बाद टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में मायूसी है। क्षुब्ध अभ्यार्थियाें ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार और आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
शनिवार को आदर्श इंटर कालेज बड़गांव के प्रांगण में हुई बैठक में पात्र अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्होंने तो पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके परिणाम में त्रुटि बोर्ड की है। ऐसे में सरकार की कमियों का खामियाजा वे क्यों भुगते? उन्होंने कहा कि टीईटी के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों को ठगा और छला गया है
उन्होंने पूछा कि जो धन फार्म भरने में खर्च हुआ है, उसका हिसाब कौन देगा। इस दौरान सभी ने एकमत से निर्णय लिया कि टीईटी के आधार पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए, अन्यथा वे आंदोलन को बाध्य होगें और आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे। इस अवसर पर महक सिंह, प्रवीण कुमार, कुलदीप सिंह, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, मुकेश कुमार, कुमारी रजनी, सरिता देवी आदि मौजूद थीं।
News : Amar Ujala ( 5.2.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.