Thursday, March 15, 2012

टीईटी पास अभ्यर्थियों का नया हथकंडा

टीईटी पास अभ्यर्थियों का नया हथकंडा
(UPTET : TET Passed Candidates uses New Funda )
मुख्यमंत्री बनने के बाद अखिलेश यादव को बधाई पत्र लिखते टीईटी परीक्षार्थी
आगरा। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास अभ्यर्थी अपनी बात उच्च स्तर तक पहुंचाने के लिए अब नया हथकंडा अपना रहे हैं। बुधवार को संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक परिसर में पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया। इसमें अभ्यर्थियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम पर पोस्टकार्ड लिखा गया।
अभ्यर्थियों ने पोस्ट कार्ड में भावुक संदेश लिखा है, जिसमें सबसे पहले अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी गई है। इसके बाद लिखा गया है कि ‘मै टीईटी पास बेरोजगार एवं पीड़ित छात्र हूं। शिक्षकों की भर्ती जल्द शुरू कर मेरे दर्द को कम करने की कृपा करें और मुझे रोजगार देकर मेरा व मेरे परिवार की मदद करें।’ अभ्यर्थियों का कहना है कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के यह लोग उनसे मुलाकात करेंगे। भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू नहीं की गई तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा। पोस्टकार्ड लिखने वालों में देवेश द्विवेदी, विवेक समाधिया, कौशल, अरविंद, गौरव यादव, योगेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, किशन स्वरूप आदि शामिल रहे।


News : Amar Ujala

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.