Tuesday, March 6, 2012

Unemployed Allowance / Employment Exchange : Due to Rumours, Recrord Registration, Police uses Lathi to Control Crowd, Due to heat & Crowd Womens becomes Unconscious

अफवाहों से बढ़ी भीड़, पुलिस ने चटकायीं लाठियां
(Unemployed Allowance / Employment Exchange : Due to Rumours, Recrord Registration, Police uses Lathi to Control Crowd, Due to heat & Crowd Womens becomes Unconscious)

बंद रहेगा सेवायोजन कार्यालय अब 12 से होगा पंजीयन -
उन्नाव, जागरण संवाददाता : अभी न तो प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी यह तय है और न ही कौन सी योजना लागू होगी इसका कुछ अता-पता। लेकिन सेवायोजन कार्यालय के बाहर का नजारा कुछ ऐसा है कि माने चुनावी घोषणा पत्रों में न होकर शासनादेश आ गया हो। बस पंजीयन कराया और लो मिल गया बेरोजगारी भत्ता। इन्ही अफवाहों का असर है कि सेवायोजन कार्यालय में भारी भीड़ उमड़ी है। हर कोई किसी भी दशा में तत्काल पंजीकरण कराने को कुछ भी करने को तैयार हैं। कोई भोर पहर से ही आकर पंजीकरण कराने को लग जाता है तो कोई पूरे परिवार के साथ खाना पानी लेकर वहां पहुंच रहा है।

सोमवार को सेवायोजन कार्यालय के बाहर भारी भीड़ उमड़ी क्योंकि लोगों में तरह तरह की अफवाह थी कि होली के पहले जिनका पंजीयन हो गया उन्हीं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता। आज अंतिम तिथि इसके बाद पंजीयन नहीं होगा। इन्हीं अफवाहों के कारण पंजीकरण कराने वाली की भीड़ कुछ इस अंदाज में उमड़ी कि सारा नजारा देखते ही बना। इस बीच पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी।
वैसे भी सोमवार को भी पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या पंजीयन कराने को लेकर दो गुनी थी। इसी कारण से इसी बीच पुलिस को कई चक्रों में अपनी लाठी को चटकाना पड़ा। इस बीच कई महिलाओं को परेशानी का भी सामना करना पड़ा।
======================
कई युवतियां गर्मी और भीड़ के चलते हुई बेहोश
उन्नाव: सोमवार को सेवायोजन कार्यालय में भीषण उमड़ी। दूसरी तरफ अन्य दिनों की अपेक्षा मौसम का तापमान भी काफी अधिक करा। इसी सब के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गर्मी और भीड़ के कारण सोमवार को पंजीयन कराने के लिए आयी तीन युवतियां बेहोश होकर वहीं मैदान में गिर पड़ी। जिन्हें बाद में सेवायोजन अधिकारी ने अंदर बैठा कर पानी आदि दिया और उनका काम भी जल्दी करा घर विदा कर दिया।
===================
अफवाहों के चलते हुआ रिकार्ड पंजीयन
उन्नाव: सोमवार को सेवायोजन कार्यालय में अफवाहों के कारण भारी भीड़ उमड़ी। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पुरुषों के 579 पंजीयन हुए जबकि महिलाओं में 1070 पंजीयन हुए। इससे पहले एक दिन में 13 सौ से अधिक पंजीयन अब तक नहीं हुए हैं।
====================
बंद रहेगा सेवायोजन कार्यालय अब 12 से होगा पंजीयन
उन्नाव: जिला सेवायोजन अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को पुलिस बल न मिलने के कारण पंजीयन कार्य बंद रहेगा। इसके बाद होली का अवकाश होगा। जिसे देखते हुए अब पंजीकरण कार्य 12 मार्च से पुन: शुरु किया जायेगा।


News : Jagran ( 5.3.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.