Wednesday, March 14, 2012

UPTET Gorakhpur : Remaining TET Mark-sheets / Certificate shall be distributed from 21st April 2012



टीईटी के बचे हुए अंकपत्र अब 21 अप्रैल से होंगे वितरित
(UPTET Gorakhpur : Remaining TET Mark-sheets / Certificate shall be distributed from 21st April 2012 )

गोरखपुर (एसएनबी)। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2011 के अंकपत्र का वितरण 17 फरवरी से 06 मार्च तक जिन विद्यालयों से किया गया है इसी तारतम्य में आगे भी शेष अंकपत्रों का वितरण 21 अप्रैल 12 से 15 मई 2012 तक प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक उन्हीं विद्यालयों से पूर्व में अंकित अनुक्रमांकों के अनुसार वितरित किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक (शिक्षा)प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि 16 मार्च से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर मंगलवार को जेडी कार्यालय द्वारा जारी विज्ञाप्ति निरस्त कर दी गई है। क्योंकि परीक्षाओं के बीच में अंकपत्र वितरण का कार्य यदि कराया जाएगा तो इससे परीक्षाओं में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। इसलिए अब अंकपत्र 21 अप्रैल से विद्यालयों से वितरित होंगे। अंकपत्र प्राप्त करने के लिए प्रवेशपत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा तथा टीईटी का अंकपत्र मूलरूप से प्राप्त करने का प्रमाणपत्र भी छात्रों द्वारा विद्यालयों को देय होगा। हालांकि दूसरी तरफ विद्यालय अंकपत्रों के वितरण के लिए अब तैयार नहीं हैं तथा वे शिक्षा विभाग पर दबाव बना रहे हैं कि अंकपत्र वापस ले लिए जाएं तथा कार्यालय से वितरित किये जाएं।


News : rashtriyasahara.samaylive.com

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.