Monday, March 26, 2012

UPTET Lalitpur : TET Candidates Bring their Points to Respected Peoples sitting in Government




टीईटी अभ्यर्थी माननीयों तक पहुंचाएंगे अपनी बात

(UPTET Lalitpur : TET Candidates Bring their Points to Respected Peoples sitting in Government)


Today everywhere news papers filled with TET related News esp. Demanding - Recruitment on the basis of TET Merit ( A Valid Ground as per NCTE Guidelines , Government Order)

Somewhere - Candidates demanding Acadmic based Merit ( But Are they oppose NCTE Guideline,Where it is specified clearly weightage of TET marks in selection, Oppose KVS selection where cut-off on CTET Markrs decided later, Similarly in Rajasthan Grade -III Teacher Recruitment, Advt. published in SSA Chandigarh giving 50 % weightage of CTET / TET Marks )
Is it easily possible to fulfill their demands ?
If they demand to punish only culprits / culprit candidate, then it can be a reason.

See News :


पोस्टकार्ड अभियान की हुई शुरूआत, 
उप जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन 


ललितपुर। टीईटी अभ्यर्थियों ने माननीयों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए पोस्टकार्ड अभियान की शुरूआत कर दी है। उन्होंने कंपनी बाग में बैठक कर करीब सात सौ पोस्टकार्ड लिखे। इसके बाद उपजिलाधिकारी सदर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
कंपनी बाग में हुई बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि जब तक टीईटी भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक पोस्टकार्ड अभियान चलेगा। पोस्टकार्ड लिखने का मकसद राज्यपाल, मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री, शिक्षा निदेशक, प्रमुख सचिव, मानव संसाधन मंत्रालय एवं न्यायाधीश को सच्चाई से अवगत कराना है।
छात्रों ने दिन - रात एक कर परीक्षा उत्तीर्ण की है। ऐसे में कोई भी नहीं चाहता कि परीक्षा रद हो। यदि प्रदेश सरकार ने टीईटी अभ्यर्थियों की भर्ती में सहयोग नहीं किया तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए बाध्य हो जाएंगे। राजेंद्र राठौर ने कहा कि कुछ लोगों ने चयन प्रक्रिया को उलझाने के लिए न्यायालय में वाद दायर कर दिया है, पर हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि न्यायालय का निर्णय छात्रों के हित में ही आएगा।
इस मौके पर रवींद्र साहू, अंतिम कुमार जैन, नीलम मिश्रा, प्रियंका वर्मा, रिचा जैन, सुमनेश जैन, प्रभा, रश्मि, संध्या, वर्षा बबेले, सोनाली, आलोक श्रीवास्तव, जितेंद्र, अनुराग शर्मा, मनोज दुबे, धर्मेंद्र, संचित कटारे, राजेंद्र राठौर, राजेंद्र रजक, विजय, ब्रषभान, दीपक, नीलेश पुरोहित, मनोहर, राहुल तिवारी, आलोक, अभिषेक शर्मा, लखन, अतिक खान, देवेंद्र, मुकेश, राहुल, राहुल नायक, अमित जैन, आशीष यादव, कुंजबिहारी, दिलीप सैन, दीपक गुप्ता, आलोक व्यास, भारत भूषण, संतोष गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
बैठक के उपरांत अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया, इसमें टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती करने की मांग की गई।


News : Amar Ujala (26.3.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.