Friday, March 23, 2012

UPTET : Selection should be through TET Merit


टीईटी मेरिट के आधार पर ही हो अब नियुक्ति
(UPTET : Selection should be through TET Merit)


However Many Vishist BTC Candidates, who gets low marks in TET Examination demanded Merit through Acadmic Based. (A support to Sampoornanand University, Nakal Mafia in UP)

Also it is NOT easy to change selection base, As it was already decided before conducting TET exam.
Acadmic Merit (changing selection base in Middle) will be a cheating for Lakhs of candidates in UP. And it is NOT easier to recruit candidates, If TET merit holder moves in court then decision will take a long time and RTE implementation severely suffered.

See News: -
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा की एक बैठक में सरकार से टीईटी मेरिट के आधार पर प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की मांग की गई। संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विवेकानंद ने कहा कि शासन ने विज्ञापन के दौरान टीईटी मेरिट के आधार पर ही चयन की बात कही थी, इसे पूरा करना चाहिए।
बैठक में सुरेश मणि त्रिपाठी, आरसी त्रिपाठी,अभिषेक सिंह सहित बड़ी संख्या में टीईटी अभ्यर्थी शामिल रहे। भारतीय छात्रसंघ की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर किए गए लाठी चार्ज की निंदा की। पुतला फूंकने वालों में सौर्य प्रताप सिंह, पवन चौरसिया, प्रदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र शामिल रहे।

****************
मुख्यमंत्री को 28 को ज्ञापन - टीईटी की मेरिट को आधार बनाने का विरोध किया

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश विशिष्ट बीटीसी संघर्ष मोर्चा ने प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में टीईटी की मेरिट को आधार बनाने का विरोध किया है।


अपनी मांग को लेकर मोर्चा 28 मार्च को लखनऊ में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर एकेडमिक रिकार्ड के आधार पर नियुक्ति की मांग करेगा। बैठक में अजय त्रिपाठी, हरितोष मिश्र, अजय यादव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

News : Amar Ujala (23.3.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.