Sunday, March 25, 2012

UPTET : TET Qualified Demands Recruitment Process Should Start



'टीईटी' उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने दिया धरना
(UPTET : TET Qualified Demands Recruitment  Process Should Start)

अहरौला (आजमगढ़): विभिन्न मागों को लेकर 'टीईटी' उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने रविवार को एबीआरसी केंद्र अहरौला में एक दिवसीय धरना दिया।
अध्यक्षता कर रहे संघर्ष समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वर्ष 2011 में 7200 शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया पर विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए अभी तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी। यही नहीं इसे शुरू करने की मांग करने वाले शिक्षकों पर लखनऊ में लाठी चार्ज किया गया,जो निंदनीय है। इस मौके पर डॉ. जेपी उपाध्याय, कृष्णकुमार सिंह, रामसागर यादव, रसल रघुवंशी, दीपक गिरी, अजय सोनी, पंकज यादव, लालजीत चौहान आदि उपस्थित थे।


See Another Story, where some B. Ed Unemployed wants cancellation of TET. But if they found corruption then they should file case along with their OMR copy. But if they are UNABLE to qualify exam then it is NOT good to demand cancellation.


बीएड बेरोजगारों की पल्हना में बैठक


पल्हना(आजमगढ़): प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में रविवार को बीएड बेरोजगारों की बैठक हुई। अध्यक्षता कर रहे उमेश मौर्या ने कहा कि पिछली सरकार में टीईटी परीक्षा में चपरासी से लेकर अधिकारी तक भ्रष्टाचार में लिप्त पाये गये। इसलिए नई सरकार से अपेक्षा है कि टीईटी परीक्षा को रद्द करके सीधी भर्ती प्रक्रिया अपनाये और मेरिट के आधार पर भर्ती शुरू हो। इस अवसर पर राजदेव, प्रमोद सरोज, अरुण सिंह, अजय, बबलू राम, अशोक मौर्य, राजकुमार यादव, सुनील राम, मीनू सिंह, नरेंद्र मौर्य, संजीत आदि उपस्थित थे

News : Jagran ( 25.3.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.