Monday, May 28, 2012

UPTET: Email from Rajesh Rao (UPTET Candidate )


UPTET: Email from Rajesh Rao (UPTET Candidate )


---------- अग्रेषित संदेश ----------
प्रेषक: Rajesh Rao <rajeshrawallahabad@gmail.com>
दिनांक: 28 मई 2012 11:06 am
विषय: Tet Releated some Documents
प्रति: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>, Sarkari Damad <sarkaridamad007@gmail.com>, rajesh rao <rajeshrow86@gmail.com>, nnitinmehta1982@rediffmail.com, dev02019654@gmail.com, rashid.khurshid@yahoo.co.in, sunil kumar <sunlkmrr@gmail.com>, Shyam Dev Mishra <shyamdevmishra@gmail.com>


प्रिय साथियों/जिलाअध्यक्ष आप सब को मेरा एक सुझाव है, बाकि आप सब समझदार है यह की आप अपने-अपने जिले में जो ज्ञापन २१ मई २०१२ से अन्य दिनों में मुख्यमंत्री जी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया थे उसकी प्राप्ति प्रति जो आप सब के पास होगी उसकी प्रति के साथ-साथ
दिनांक १ मई २०१२ समाचार पत्र की प्रति जिसमे मुख्यमंत्री जी ने १ हफ्ते में टी.ई.टी. पर फैसला ले लेगे और दिनांक १४ मई २०१२ को प्रकाशित समाचार पत्र जिसमे १० दिन में टी.ई.टी. पर फैसला ले लेगे और २७ मई २०१२ को समाचार पत्र में प्रकाशित की अब टी.ई. टी. पर फैसले निकाय चुनाव के बाद की एक-एक प्रति भाई/बहने अपने साथ लेकर आये और जिस किसी के पास न हूँ आप इस ब्लॉग से प्राप्त कर सकते है और एक प्राथना पत्र अपने-अपने हस्त-लेख  में इस आशय का लिखे की हमने टी.ई.टी. पास किया जैसी भी प्रक्रिया बताई गई हमने उस पर अमल करते हुए फॉर्म भरे अब मामला कोर्ट में हो या और कही हो इससे हमें कोई सरोकार नहीं है अगर हम गलत है तो बताये अगर नहीं तो हमें जल्द से जल्द नौकरी दी क्युकी इससे हमारा हर प्रकार से उत्पीडन हो रहा है इसलिए आज हमें इस चिलचिलाती धुप में आज अपना हक़ मागने आना पड रहा
है नहीं तो हमें क्या जरूरत थी की इस गर्मी में क्यों लखनऊ के चक्कर काटते|


धन्यवाद
राजेश राव (इलाहाबाद)


1 comment:

  1. हम अवश्य कामयाब होगे , इसमे कोइ शक नही। हमारी सहनशीलता ही सबसे बङी ताकत साबित हुई, आखिर मे सरकार को झुकना ही पङेगा । अब समय आ गया है दिखाये कि शिक्षक जितना सहनशील है , उतना ही उग्र है।

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.