Wednesday, May 9, 2012

UPTET : नेता विपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य से मिले टीईटी पदाधिकरी


UPTET : नेता विपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य से मिले टीईटी पदाधिकरी



जागरण संवाददाता,पडरौना / कुशीनगर । टीईटी संघर्ष मोर्चा जनपद कुशीनगर के पदाधिकारी नेता विपक्ष एवं बसपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य से छावनी स्थित मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी हाल में मिले। पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा और टीईटी की मेरिट के आधार पर तत्काल नियुक्ति की मांग की। नेता विपक्ष, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पडरौना के सदर विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा की सपा सरकार युवाओं की विरोधी है एवं राजनीतिक बदले की भावना से कम कर रही है। उन्होंने वादा किया की वो युवाओं की आवाज़ सदन में उठाएंगे और सभी टीईटी अभ्यर्थियों को न्याय दिलाएंगे।

इस अवसर पर अखिलेश मिश्र, प्रेमनाथ मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव, मु. सैफ लारी, छोटेलाल, राहुल सिंह, कृष्णानन्द चौहान, सत्येन्द्र सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, रामेश्वर मिश्र, वकील अंसारी, मन्नान, दयानन्द शर्मा, संतोष कुमार, रत्‍‌नेश कुमार शर्मा, इस्तियाक अहमद, नीलम पाण्डेय, श्वेता मिश्र, निशा गुप्ता, ज्योति जायसवाल, मृत्युंजय कुमार, सत्येन्द्र कुमार, शम्भू नाथ चौहान, उदयभान यादव, महेश सिंह, कमलेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार यादव, विनोद कुमार शर्मा आदि सैकड़ो टीईटी अभ्यर्थी मौजूद रहे।








News : Jagran

Source of Info - From: Saif Lari <mohd.saif.lari@gmail.com>
Date: 2012/5/9
Subject: SP Maurya ko gyapan dete TET Abhyarthi
To: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.