Sunday, June 10, 2012

UPTET : यूपीः रेग्यूरल शिक्षा मित्रों को भी ट्रेनिंग



UPTET : यूपीः रेग्यूरल शिक्षा मित्रों को भी ट्रेनिंग


शिक्षा मित्र रहते हुए रेग्यूलर स्नातक करने वालों को भी ट्रेनिंग देने की तैयारी है। बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी के निर्देश पर उच्चाधिकारियों की बैठक हो चुकी है। इस संबंध में शीघ्र ही शासनादेश जारी करने की तैयारी है। रेग्यूलर शिक्षा मित्रों को ट्रेनिंग प्रक्रिया शीघ्र शुरू किया जाएगा, ताकि वर्ष 2014 तक सभी शिक्षा मित्रों को ट्रेंड कर शिक्षक बनाया जा सके। इंटर पास शिक्षा मित्रों के बारे में भी शीघ्र निर्णय कर लिया जाएगा, ताकि उनको भी ट्रेनिंग दी जा सके

शिक्षा का अधिकार अधिनियम में यह अनिवार्य कर दिया गया है कि कोई भी शिक्षक अनट्रेंड नहीं रहेगा। शिक्षा मित्र अनट्रेंड शिक्षकों की श्रेणी में आते हैं। इसलिए माया सरकार ने स्नातक पास 1.24 लाख शिक्षा मित्रों को दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीईई) ट्रेनिंग देने का निर्णय किया था। स्नातक उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों को ट्रेनिंग देने के लिए आवेदन मांगे गए, तो इसमें रेग्यूलर शिक्षा मित्रों को इससे अलग कर दिया गया। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने कहा कि हाईकोर्ट का आदेश है कि शिक्षा मित्र रहते हुए कोई रेग्यूलर स्नातक नहीं कर सकता है। रेग्यूलर स्नातक को अवैध करार दे दिया गया। इसको लेकर शिक्षा मित्रों ने उच्चाधिकारियों से कई बार संपर्क किया, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं किया जा सका

सपा ने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार बनने में शिक्षा मित्रों को शिक्षक बनाया जाएगा। सरकार बनने के बाद घोषणा पर अमल करने के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसमें रेग्यूलर शिक्षा मित्रों को भी ट्रेनिंग देने पर शीघ्र निर्णय लेने को कहा गया। सूत्रों का कहना है कि इसके बाद उच्चाधिकारियों की हुई बैठक में रेग्यूलर शिक्षा मित्रों को ट्रेनिंग पर सहमति बनी है। यदि जरूरी हुआ, तो सरकार इस संबंध में हाईकोर्ट के आदेश पर न्याय विभाग से दिशा-निर्देश भी प्राप्त करेगी, ताकि आगे चलकर किसी तरह की समस्या न खड़ी हो। मौजूदा समय करीब 62 हजार शिक्षा मित्रों को ब्लाक संसाधन केंद्र और न्याय पंचायत संसाधन केंद्रों पर ट्रेनिंग दी जा रही है


News Source : Amar Ujala ( 10.6.12)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.