Tuesday, July 17, 2012

Unemployed Allowance : बेरोजगारी भत्ता योजना-2012 के शासनादेश में फिर संशोधन की तैयारी



Unemployed Allowance : बेरोजगारी भत्ता योजना-2012 के शासनादेश में फिर संशोधन की तैयारी

लखनऊ: प्रदेश सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना बेरोजगारी भत्ता-2012 को सफल बनाने के लिए अधिकारी शासनादेश में कदम-कदम पर फेरबदल कर रहे हैं। मंशा यह है कि सेवायोजन कार्यालयों में पंजीकृत अधिक से अधिक बेरोजगारों को भत्ते का लाभ मिल सके। शासन स्तर पर एक बार फिर शासनादेश में संशोधन करने की तैयारी शुरू हो गई है। नए संशोधन में 25 वर्ष तक के पंजीकृत बेरोजगार भी भत्ते के लिए आवेदन कर सकेंगे

प्रदेश सरकार वर्ष 2012-13 में नौ लाख बेरोजगारों को भत्ता देना चाहती है। 16 मई को शासनादेश जारी होने के साथ ही भत्ते के आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन उसमे इतने पेच थे कि सेवायोजन कार्यालयों पर भत्ते के लिए आवेदन करने वालों का टोटा रहा। आशा के अनुरूप आवेदन जमा न होने से परेशान अधिकरियों ने 16 जून को संशोधित शासनादेश जारी कर पिछले शासनादेश में आंशिक संशोधन कर दिया। इसके बावजूद प्रदेश में बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 60 हजार के आंकड़े को भी पार नहीं कर सकी। ऐसे में संख्या को बढ़ाने के लिए एक बार फिर शासनादेश में संशोधन की कवायद शुरू हो गई है। शासन के सूत्रों के मुताबिक प्रस्तावित नए संशोधन में बेरोजगारों की आय प्रमाण पत्र बनवाने की छूट देने के साथ ही न्यूनतम आयु सीमा 30 से घटाकर 25 वर्ष और ऊपरी आयु सीमा 40 से बढ़ाकर 45 करने पर विचार किया जा रहा है। संशोधित शासनादेश कुछ दिनों में जारी होने की संभावना है


News Source : Jagran (17.7.2012) / http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-9477589.html
***********************

I felt again age can be decrease further upto 21 years , Thanks to Lok Sabha Election.
In UP Lakhs of TET qualified teacher are UNEMPLOYED and they eligible for job but UP Govt. still UNCERTAIN.

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.