Wednesday, July 11, 2012

UPTET : 12 को लखनऊ में होगा ऐतिहासिक आंदोलन


UPTET : 12 को लखनऊ में होगा ऐतिहासिक आंदोलन

प्रेषक: Saif Lari <mohd.saif.lari@gmail.com>
दिनांक: 9 जुलाई 2012 4:03 pm
विषय: 12 को लखनऊ में होगा ऐतिहासिक आंदोलन ।
प्रति: Muskan Bharat <muskan24by7@gmail.com>


UPTET : 12 को लखनऊ में होगा ऐतिहासिक आंदोलन ।



पडरौना/कुशीनगर (ब्यूरो)। टी.ई.टी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने रविवार को पडरौना स्थित जूनियर हाईस्कूल परिसर में टी.ई.टी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बैठक आयोजित की ।
बैठक कि अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने कहा कि शासन उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है । सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को १२ जुलाई को लखनऊ पहुँच कर ज़ोरदार आंदोलन करना होगा । श्री मिश्र ने आगे कहा कि 12 जुलाई का दिन टी.ई.टी अभ्यर्थियों के लिया करो या मारो का दिन होगा और उस दिन से अनिश्चित कालीन अनशन और उग्र आंदोलन होगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन कि होगी ।
इस दौरान उपाध्यक्ष मुहम्मद सैफ लारी ने प्रदेश के सभी टी.ई.टी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से निवेदन किया कि एकता का परिचय देते हुए 12 जुलाई को लाखों कि संख्या में लखनऊ पहुँच कर आंदोलन को ऐतिहासिक बनाएँ । उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर राजनीतिक बदले कि भावना से काम करने का आरोप लगाया और कहा कि टी.ई.टी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ किये जा रहे सौतेला व्यवहार कि बड़ी कीमत उ० प्र० सरकार को निकट भविष्य में चुकानी पड़ेगी ।  
बैठक को जिला संयोजक अनूप श्रीवास्तव, महासचिव राहुल कुमार सिंह,  महामंत्री छोटेलाल, कोषाध्यक्ष कृष्णानन्द चौहान, प्रेमनाथ मिश्र, सत्येन्द्र सिंह आदि ने भी संबोधित किया ।
इस दौरान राजेश पांडेय, विजय कुमार, राजेन्द्र यादव, सुमंत पाडेय, दयानन्द शर्मा, धर्मेद्र यादव, श्वेता मिश्र, निशा गुप्ता, ज्योति जायसवाल, संतोष कुमार, राम परीक्षा प्रजापति, रत्‍‌नेश कुमार शर्मा, इस्तियाक अहमद, शिव शंकर त्रिपाठी, मृत्युंजय कुमार, सचिदान्नद सिंह, राजेश प्रसाद, सत्येन्द्र कुमार, शम्भू नाथ चौहान, उदयभान यादव, महेश सिंह, कमलेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार यादव, विनोद कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।


3 comments:

  1. HA DOST GOVT HUM LOGO KE SATH BHUT BDA ANYAY KAR RHI HAI AGAR HUM INKO JVAV NHI DENGE TO HME KAMJOR SAMJHKE HAMARA BHAVISYA KHARAB KAR DEGI

    ReplyDelete
  2. tet hum students ka future hai aur govt iske ath yni hamare sath majak kar rhi hai .hum sare student erkjut hoke iska samna karenge tvi kuchh hone wala hai iska ek hi rasta L LUCKNOW CHALO 12-07-2012

    ReplyDelete
  3. which candidate want job through tet merit they only want free job best process of selection is academic merit because 1.30 hour examination cant judge any student.....among b.ed candidate 70 % known howz the complete b. ed

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.