Thursday, October 11, 2012

बीटीसी प्रशिक्षण- 2012 हेतु आनलाइन आवेदन पत्र / BTC 2012 ONLINE APPLICATION FORM


बीटीसी प्रशिक्षण- 2012 हेतु आनलाइन आवेदन पत्र / BTC 2012 ONLINE APPLICATION FORM

UP BTC 2012 Recruitment-Application form

बीटीसी ट्रेनिंग सत्र 2012 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थियों को अपने निवास के जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आवेदन करना होगा। प्रदेश के उन जिलों, जहां स्थापित डायट को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से बीटीसी सीटों की मान्यता प्राप्त नहीं है या वे नवसृजित जिले जिनमें डायट की स्थापना नहीं हो सकी है, उनमें रहने वाले अभ्यर्थी अपने निवास से संबंधित उस जिले में आवेदन करेंगे, जिस अविभाजित पूर्व/मूल जिले का वह हिस्सा है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

अधिक जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
BTCMANUAl/VIGYAPTIBTC2012
अथवा
BTCMANUAl/Instruction
आवेदन पत्र भरने से पहले नियम तथा निर्देशों को ठीक से पढ़ लें।

ऑनलाइन फार्म जमा करने का कार्य तीन चरण में विभाजित है - 
1- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) ।
पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें
2- ई-चालान से निर्धारित शुल्क  जमा करना।रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करें एवं उसके  आधार पर केवल स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के  किसी भी शाखा में जाकर आवेदन शुल्क जमा करना।
e-चालान फार्म के लिए यहाँ क्लिक करें
3- आनलाइन आवेदन पत्र भरना।
आवेदन पत्र भरने के लिए यहाँ क्लिक करें

आवेदन पत्र भरने के बाद उसका प्रिंट निकाल लें। आवेदन पत्र,  ई-चालान तथा पंजीकरण फार्म अपने पास सुरक्षित रखें।

NOTE : Information given here is informatory in nature, And candidates are advised to contact relevant authority/ website for any details.

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.