Wednesday, February 29, 2012

Huge Crowd of Unemployed comes for Registration in Employment Exchange

सेवायोजन कार्यालय पर उमड़ी बेरोजगारों की भीड़(Huge Crowd of Unemployed comes for Registration in Employment Exchange)

अंबेडकरनगर, सेवायोजन कार्यालय पर पंजीयन कराने के लिए बेरोजगारों की जुट रही भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। गत एक सप्ताह से कार्यालय पर बेरोजगार पंजीयन करा रहे हैं, उन्हें उम्मीद है कि नई सरकार बनने पर बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। मंगलवार को पंजीयन के लिए शिक्षित बेरोजगारों की भीड़ उमड़ पड़ी। करीब पांच हजार लोगों ने पंजीयन के लिए आवेदन फार्म भरकर जमा किया। भीड़ से कार्यालय पर अव्यवस्था फैली रही।

Unemployed Allowance : To get Unemployed Allowance, 3400 Unemployed made registration in Employment Exchange Chandoli

भत्ता की आस में 3400 बेरोजगार पंजीकृत
(Unemployed Allowance : To get Unemployed Allowance, 3400 Unemployed made registration in Employment Exchange Chandoli )

चंदौली: नेताओं के चुनावी वायदों का सबसे ज्यादा असर रोजगार दफ्तर में देखने को मिल रहा है यहां लगातार बेरोजगारों की भीड़ बढ़ती जा रही है। लैपटाप और बेरोजगारी भत्ता मिलने की आस में हर रोज सैकड़ों शिक्षित युवक व युवतियां दफ्तर खुलने से पूर्व ही पंजीयन कराने लिए रोजगार दफ्तर पहुंच डेरा डाल दे रहे हैं। नेताओं की घोषणा के बाद से अब तक इस दफ्तर में 3400 बेरोजगार पंजीयन करा चुके हैं।

Huge Registration for hope of geting UNEMPLOYED ALLOWANCE

बेरोजगारी भत्ता की आस में रजिस्ट्रेशन की होड़
(Huge Registration for hope of geting UNEMPLOYED ALLOWANCE)

Both BJP and SP is Promising to Distribute Unemployed Allowance, Tablet, Laptop etc.
It makes sudden increase in registration in Employment Exchanges of everwhere in UP.

इटावा, हमार प्रतिनिधि : चुनाव के दौरान राजनेताओं द्वारा शिक्षित बेरोजगारों के लिए की गयी घोषणाओं का असर सेवायोजन कार्यालय पर दिखने लगा है। बेरोजगारी भत्ता अथवा रोजगार पाने को बेताब छात्र-छात्राएं भारी संख्या में रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण के लिए उमड़ रहे हैं। हालत यह है कि सन्नाटे में रहने वाले रोजगार दफ्तर की रौनक एक बार फिर लौट आई है।
पक्का तालाब स्थित इटावा-औरैया जिले के संयुक्त सेवायोजन कार्यालय में इस समय रजिस्ट्रेशन कराने वाले शिक्षित बेरोजगारों का तांता लगा हुआ है। विधानसभा चुनाव में युवा, शिक्षित तथा बेरोजगारों को लुभाकर उनका वोट हासिल करने के लिए राजनीतिक दलों ने नौकरी अथवा बेरोजगारी भत्ता दिये जाने की घोषणा की थी, यह भीड़ उसी का परिणाम है।
एक समय यह आ गया था कि इस कार्यालय की ओर कोई भी शिक्षित बेरोजगार झांकते भी नहीं थे। पंजीकरण का नवीनीकरण कराने में उदासीन थे। पूर्ववर्ती सपा सरकार ने जब 500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया उस दौरान रजिस्ट्रेशन कराने वालों की भारी भीड़ लगा करती थी। इस बार कोई भी बेरोजगार भत्ता से वंचित नहीं रहना चाहता है। शायद इसीलिए सरकार गठन से पूर्व ही वह रोजगार दफ्तर में अपना नाम दर्ज कराके अपनी पात्रता पक्की कर लेना चाहते हैं। दफ्तर में रोजाना 300 से ज्यादा बेरोजगार पंजीयन कराने आ रहे हैं।
पंजीयन की स्थिति
माह पंजीयन कुल
अक्टूबर 2321 72972
नवंबर 659 72878
दिसंबर 766 72926
जनवरी 1226 73404
महिला बेरोजगार -26741
पुरुष बेरोजगार-46663
जिला सेवायोजन अधिकारी एसबी सिंह एवं वरिष्ठ लेखाकार अहिवरन सिंह का कहना है कि बेरोजगारी भत्ता की उम्मीद में बड़ी संख्या में शिक्षित बेरोजगार पंजीयन को आ रहे हैं। फरवरी माह में तकरीबन 5 हजार से अधिक पंजीयन होने की उम्मीद है।

News : Jagran (29.2.12)
**********
बेरोजगारी भत्ते को उमड़े युवा

आपको पता है कि पिछले 15 दिन में उत्तर प्रदेश में अचानक बेरोजगारी बढ़ गई है। नहीं...नहीं, इसमें सरकार की कोई खामी नहीं है। दरअसल चुनावी मौसम में राजनीतिक दलों के घोषणापत्रों ने तमाम युवाओं को बेरोजगार कर दिया है। समाजवादी पार्टी (सपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्ता में आने पर बेरोजगारी भत्ता देने की बात क्या कही, रोजगार पंजीयन कार्यालयों (इम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज) पर नौजवानों का हुजूम उमडऩे लगा।

UPTET : Police is trying to dismiss stay on arrest of Prabha Tripathi

प्रभा का अरेस्ट स्टे खारिज कराने की तैयारी
(UPTET : Police is trying to dismiss stay on arrest of Prabha Tripathi)

कानपुर। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) से जुड़े घोटाले की जांच में जुटी रमाबाई नगर पुलिस और माध्यमिक शिक्षा सचिव प्रभा त्रिपाठी के बीच जंग छिड़ गई है। प्रभा त्रिपाठी के अरेस्ट स्टे लेने के बाद अब विवेचक ने उन पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया है। विवेचक ने इस बाबत माध्यमिक शिक्षा निदेशक को पत्र सौंपकर जांच में सहयोग के लिए मातहतों को उचित दिशा-निर्देश देने के लिए कहा है। सोमवार को विवेचक प्रभा त्रिपाठी से पूछताछ के लिए इलाहाबाद गए लेकिन वह नहीं मिलीं। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने अब उनका अरेस्ट स्टे खारिज कराने के लिए भी कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Police sent summon to Prabha Tripathi

प्रभा को पुलिस ने भेजा समन
(Police sent summon to Prabha Tripathi)

रमाबाई नगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन और राज्य संसाधन केेंद्र के असिस्टेंट प्रोग्राम कोआर्डिनेटर नरेंद्र प्रताप सिंह सहित 12 लोगों के जेल जाने के बाद भी टीईटी मामले में पुलिस कोे कई अन्य सुराग मिले हैं। इसके चलते अभी और भी गिरफ्तारी होनी है। प्रभा त्रिपाठी से पूछताछ के लिए रमाबाई नगर पुलिस ने समन भेजा है। इस मामले में सीओ सदर सुभाषचंद्र शाक्य ने बताया कि पूछताछ के लिए प्रभा त्रिपाठी को समन भेजकर बुलाया जा रहा है।
बताया कि प्रकरण में पुख्ता साक्ष्य जुटा लिए गए हैं जिस आधार पर कुछ और लोगों की गिरफ्तारी होनी है। अगले कुछ दिनाें में गिरफ्तारी की जाएगी।

News : Amar Ujala (29.2.12)

UPTET : Culprit officer in TET should be prosecuted under Treason

देशद्रोह का मुकदमा चले
(UPTET : Culprit officer in TET should be prosecuted under Treason)

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश ग्रेजुएट एसोसिएशन ने टीईटी के दोषी अधिकारियों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग की है। आजाद पार्क में हुई बैठक में अधिकारियों को दंडित किए जाने की मांग की है। गोविंद भाई पटेल, आरबी सिंह, आरसी पटेल, रामराज शामिल हुए।

News : Amar Ujala (29.2.12)

UPTET Varanasi : TET Candidates have No Excitment to take TET Markshhet / Certificate

टीईटी प्रमाणपत्र के लिए उत्सुक नहीं हैं अभ्यर्थी
(UPTET Varanasi : TET Candidates have No Excitment to take TET Markshhet / Certificate)


वाराणसी (ब्यूरो)। अभ्यर्थियों में जितनी उत्सुकता शिक्षक पात्रता परीक्षा का फार्म भरने और परीक्षा देने के लिए थी, उतनी उत्सुकता प्रमाणपत्र लेने के लिए नहीं दिख रही। हाल यह है कि अर्दली बाजार स्थित सीटीई परिसर से प्रमाणपत्रों का वितरण एक सप्ताह से हो रहा है पर इसे लेने के लिए अब तक लगभग तीस हजार अभ्यर्थी ही सीटीई कार्यालय पहुंचे हैं।

शिक्षा विभाग को दोबारा तिथि भी बढ़ानी पड़ी, जबकि पहले 21-25 फरवरी तक ही वितरण किया जाना था। अब पांच मार्च तक वितरण किया जाना है।

UPTET : 62 Crore Rupees of TET forms sells is Missing

टीईटी ः फार्म बिक्री के 62 करोड़ गायब
(UPTET : 62 Crore Rupees of TET forms sells is Missing)

लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के 62 करोड़ रुपये गायब हैं। फार्मों की बिक्री से आई यह रकम नियम के मुताबिक इलाहाबाद में यूपी बोर्ड के खाते में जमा होनी चाहिए। लेकिन अफसरों ने मिलीभगत करके ये रकम लखनऊ के एक बैंक में निदेशक व सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद के नाम से खोले गए संयुक्त खाते में रख दी। पुलिस बोर्ड के पूर्व निदेशक संजय मोहन से इस खाते का नंबर और पता पूछकर हार चुकी है, लेकिन वह खामोशी साधे हुए हैं। पुलिस परिषद की पूर्व सचिव प्रभा त्रिपाठी की भी तलाश कर रही है, जिससे गोरखधंधे का खुलासा हो सके। लेकिन, वे भी नहीं मिल रहीं। वहीं, घोटाले का दायरा बड़ा होने से पुलिस अफसर औपचारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

टीईटी फार्म की बिक्री पंजाब नेशनल बैंक से की गई थी। सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए फार्म 500, एससी-एसटी के लिए 250 रुपये और विकलांगों के लिए मुफ्त था। टीईटी में 11 लाख 53 हजार परीक्षार्थी बैठे थे। फार्मों की बिक्री से आई रकम नियम के मुताबिक, सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के खाते में जमा होनी चाहिए। लेकिन अफसरों ने ये रकम लखनऊ के एक बैंक में रखी। पुलिस ने संजय मोहन से टीईटी फार्म की बिक्री और उससे आई रकम के बारे में जानकारी मांगी थी।


उनसे पूछा गया था कि फार्म बिक्री के रुपये कहां रखे गए और इसका खाता नंबर क्या है। लेकिन सजय मोहन से पुलिस को कुछ खास हासिल नहीं हो सका।

परीक्षा निरस्त हुई तो लेंगे कोर्ट का सहारा

परीक्षा निरस्त हुई तो लेंगे कोर्ट का सहारा

छिबरामऊ, जागरण प्रतिनिधि : शिक्षक पात्रता परीक्षा को निरस्त किये जाने की चर्चाओं को लेकर उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में गहमागहमी मची हुई है। टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में भर्ती प्रक्रिया में हो रहे विलंब पर रोष व्यक्त करते हुये अभ्यर्थियों ने शीघ्र ही शिक्षकों की भर्ती किये जाने की मांग उठाई।
टीईटी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष शिवम मिश्रा ने कहा कि कुछ दागी लोगों की वजह से अगर भर्ती प्रक्रिया में किसी प्रकार का परिवर्तन किया गया तो हम आंदोलन के लिये बाध्य होंगे। भास्कर शाक्य ने कहा कि टीईटी भर्ती प्रक्रिया को बाधित करने वाले व्यक्तियों के साथ्ज्ञ कड़ी कार्रवाई की जाये। जिससे भविष्य में कोई गड़बड़ी न हो सके। अंकित पाठक ने कहा कि न्यायालय को हमारे साथ न्याय करना चाहिये। केवल कुछ लोगों के तर्क पर भर्ती प्रक्रिया को रद्द करना या न्याय संगत नहीं है। अरुण यादव ने कहा कि अगर यह प्रक्रिया निरस्त की जाती है तो हम सब आंदोलन के लिये विवश होंगे। इस मौके पर आनंद यादव, मोहित दुबे, अकरम अहमद, राजीव, निशांत, हिमांशू, गोविंद, सोनू, रवि, राजीव, रंजीत, पवन मौजूद रहे।

News : Jagran (27.2.12)

छात्रों ने लिया टीईटी बचाओ मुहिम का निर्णय

ललितपुर। टीईटी छात्रसंगठन ने एक बैठक आहूत कर अपने हक़ की खातिर कड़े संघर्ष को तैयार रहने का आह्वान किया।
वक्ताओं ने कहा कि टीईटी के मामले में हो रही गिरफ्तारियों से वे इस संशय के दौर से गुजर रहे हैं, कि उनकी मेहनत पर पानी न फिर जाए। छात्रों ने कहा टीईटी में सफलता अर्जित करने के लिए छात्रों ने कोचिंग व पाठ्य पुस्तकों के लिए हजारों रुपये खर्च किए। उत्तीर्ण होने के बाद भर्ती प्रक्रिया में भी काफी धन वहन किया। बावजूद इसके मौजूदा हालात एक बेरोजगार के लिए गरीबी में आटा गीला होने के समान हैं। टीईटी निरस्त होने से एक दो नहीं, अपितु लाखों छात्र प्रभावित होंगे। इन हालातों को दृष्टिगत रखते हुए सामूहिक रूप से मांग की गई कि टीईटी की जांच जल्द समाप्त कराई जाए। निर्दोष छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ न किया जाए, जो अधिकारी एवं छात्र घोटाले में संलिप्त हो उन्हें ही कड़ी सज़ा दी जाए। बैठक में शामिल सदस्यों को टीईटी बचाओ मुहिम छेड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर रवींद्र साहू, अंतिम जैन, रिचा जैन, आलोक त्रिपाठी, अमित, देवेंद्र कुशवाहा, महेश बबेले, राहुल नायक, दीप्ति, सुमनेश, संध्या, बबलू, श्वेता, नीलेश पुरोहित, राहुल तिवारी, प्रतीक, लखन, सुरेश, विजय,आनंद, देवेंद्र, मनोहर, आलोक गुप्ता, रमेश अहिरवार, मुकेश कुशवाहा, विवेक राजपूत, महेंद्र निरंजन एवं रामचरन कुशवाहा आदि ने अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल, मानवाधिकार मंत्रालय, मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को भेजने का निर्णय लिया।
News : Amar Ujala (29.2.12)

Tuesday, February 28, 2012

UPTET : TET Passed Candidates are Paying / facing Punishment

सजा भुगत रहे हैं उत्तीर्ण अभ्यर्थी
(UPTET : TET Passed Candidates are Paying / facing Punishment)

टीईटी परीक्षा में अधिकारियों ने की उगाही और प्रतिभावान हैं परेशान
उन्नाव, निप्र : प्रदेश स्तरीय टीईटी की परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए लाखों लाख रुपयों का सौदा परीक्षा संचालन आला अफसर व कर्मचारियों ने किया। जांच में यह अधिकारी, कर्मचारी पकड़ में आने के बाद अब जेल की सलाखों के पीछे रहकर किये का फल भुगत रहे हैं। दूसरी ओर उसका खामियाजा प्रतिभाशाली हम अभ्यर्थी भुगत रहे हैं। हम अभ्यर्थियों ने अपनी शैक्षिक प्रतिभा व मेहनत से परीक्षा उत्तीर्ण की जिससे शिक्षक बनकर नौनिहालों में शिक्षा का विकास कर सकें मगर यह सपना पूरा न होकर भविष्य ही दांव पर लगा है। सरकार परीक्षा में हुई वसूली पर स्पष्ट निर्णय न लेकर उदासीन हैं।

यह दर्द कहानी जनपद के टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की है, इनमें अधिकांश अभ्यर्थी निर्धन व सामान्य परिवारों के हैं। इनमें शामिल अतुल तिवारी व प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि जिन तत्वों ने टीईटी की परीक्षा का मखौल उड़ा अभ्यर्थियों से लाखों की वसूली की उनको दंडित किया जाये। अपनी शैक्षिक प्रतिभा से उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के साथ न्याय कर शिक्षक पद का लाभ दिया जाये जिसके लिए परीक्षा करायी गयी थी। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में राकेश शुक्ल व शिरीष ने कहा कि शीघ्र सरकार ने अभ्यर्थी हित में निर्णय न लिया तो वह मोर्चा बन कर न्याय के लिए संघर्ष करने को बाध्य होंगे क्योंकि सवाल परीक्षा उत्तीर्ण करने का है जिसमें हम लोगों ने किसी प्रकार का सौदा नहीं किया, जिन अभ्यर्थियों ने सौदा कर उत्तीर्णता हासिल की तो उनको चिह्नित कर परिणाम रोक कार्यवाही की जाये पर हम निर्धन परिवार के अभ्यर्थियों को शिक्षक पद की नौकरी के मिले अवसर को न छीना जाये। अभ्यर्थियों में अमित ने कहा कि वह इसके लिए न्यायालय का भी दरवाजा खटखटायेंगे।

News : Jagran (26.2.12)

UPTET : TET Sangarsh Morcha Chooses its Leader



संघर्ष मोर्चा के चुने गए पदाधिकारी

 (UPTET : TET Sangarsh Morcha  Chooses its Leader)

 (देवरिया) : स्थानीय दुर्गा मंदिर परिसर में टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक सम्पन्न हुईजिसमें विजय प्रताप कुशवाहा को ब्लाक अध्यक्षप्रदीप चौरसिया को उपाध्यक्षअनूप मद्धेशिया को महामंत्रीसंदीप कुशवाहा को कोषाध्यक्षराजेश राय संरक्षक तो अमित कुमार दूबे को मीडिया प्रभारी चुना गया।
बैठक में भारत कुमारचन्द्रशेखर कुमारअजय गुप्ताकृष्ण मोहनईश्वर प्रसादउमेश कुमारसंजय सिंहमुन्ना यादवपीयूष गुप्तात्रिलोकी श्रीवास्तवराजू कुमारउमाशंकर प्रजापतिअवनीश ंिसहराजेश सिंहमनोज कुमारविशाल शाहीरीतेशधीरजराजेश यादवसरोज गुप्तायुगल किशोरआकाश सिंहसूरज प्रकाश आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता उपेन्द्र मिश्रा और संचालन संतोष कुमार गुप्ता ने किया।


News : Jagran (28.2.12)

UPTET Balia : Corrupt Teachers should be excluded from Teachers Selection Process



जांच में दोषी को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से करें बाहर


(UPTET Balia : Corrupt Teachers should be excluded from Teachers Selection Process)


बलिया : यूपी टीईटी पास संगठन की सोमवार को टीडी कालेज में हुई बैठक में जांच के दौरान दोषी पाये जाने वालों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर किये जाने की मांग की गयी।
टीईटी व प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की वर्तमान परिस्थितियों पर विचार व्यक्त करते हुए अभ्यर्थियों ने कहा कि जांच में जो नतीजे आये उनमें जो भी दोषी हो उनको कठोर सजा मिले। साथ ही साथ जो अभ्यर्थी इस भ्रष्टाचार में संलिप्त पाये जाते है उनको चिह्नित कर भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर उन पर भी एफआईआर दर्ज किया जाय। उच्च न्यायालय में चल रहे मुकदमों में शासन की लापरवाही पर चिंता व्यक्त की गई। 29 फरवरी को 2 बजे चन्द्रशेखर आजाद पार्क, इलाहाबाद में होने वाले प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में टीईटी पास अभ्यर्थियों से पहुंचने का आह्वान किया गया। टीईटी पास संगठन, बलिया की अगली बैठक 4 मार्च रविवार को कम्पनी बाग बलिया में 11 बजे प्रस्तावित है। अध्यक्षता पीयूष चौबे व संचालन जितेन्द्र कुमार सिंह ने किया। बैठक को मुख्य रूप से दिग्विजय पाठक, मंजीत सिंह, सतीश सिंह सुरेन्द्र सिंह, कमलेश यादव, नागेन्द्र यादव, सुशान्त मिश्र, संतोष पाठक, संजय पाण्डेय, ललित मोहन सिंह, वसीम अहमद, शशिकान्त सिंह, मुन्ना राम आदि वक्ताओं ने सम्बोधित किया।

News : Jagran (27.2.12)

UPMSSCB /UPSESSB : Shortcut in Teachers Fake Selection spoils future of Many Candidates



शार्टकट के फेर में फंसा कितनों का कैरियर

(UPMSSCB /UPSESSB : Shortcut in Teachers Fake Selection spoils future of Many Candidates)




मुरादाबाद। बैकडोर से इंट्री कितनी खतरनाक हो सकती है यह दो साल नौकरी कर चुके उन शिक्षकों की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है जिनका कैरियर तबाह हो गया। उन्होंने लाखों रुपये खर्च कर सुनहरे भविष्य का सपना देखा होगा लेकिन अब वह पैदल हैं। संभव है कि वह जान भी नहीं पाए हों कि उनकी नियुक्तियां फर्जी हो रही हैं। पैसा लेने वालों ने तो यही कहा होगा कि नियुक्ति सही हो रही है लेकिन वह घोटालों के जाल में इस कदर फंस गए कि निकल नहीं सकते। पिछले तीन सालों के मामले सामने तो मुरादाबाद में ही आ गए हैं। कितने सालों से यह फर्जी नियुक्तियां हो रही हैं यह तो जांच के बाद ही खुलेगा।
पिछले दिनों मुरादाबाद में फर्जी तरीके से नकली प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हथियाने वाले 13 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया था। अब नया  मामला इंटर कालेज में भी आया है तो चौंकाने वाला है।
दरअसल यहां तो फेल को ही नियुक्ति दिला दी गई। अब यह कितने बड़े पैमाने पर हुआ है यह तो पता नहीं लेकिन कई सालों से यह खेल चल रहा है इसका पता इसलिए चल रहा है क्योंकि मुरादाबाद में जो फर्जी नियुक्तियां हुई हैं वह 2009 तक की है यानी इतने सालों में कई बार भर्तियां तो हुई होंगी। बोर्ड ने दस सालों की नियुक्तियों के रिकार्ड की जांच कर रहा है। माना जा रहा है कि ऐसे न जाने कितने शिक्षक बर्खास्तगी के दायरे में आएंगे।
मुरादाबाद। परिणाम देखकर आयोग के फैसले पर हमेशा चुप रह जाने वाले अभ्यर्थियों को यह घोटाला सुनकर निराशा हाथ लगेगी। वह तो डिजर्व करते थे लेकिन पैसों के फेर में उन्हें किनारे लगा दिया गया। निश्चित तौर पर जो असली थे वह भी पास हुए होंगे लेकिन उनके पैनल को आयोग में ही फाड़कर फेंक दिया गया होगा। अब  आयोग उनके लिए क्या फैसला करेगा बाद की बात है।
लाखों अभ्यर्थी टीजीटी और पीजीटी परीक्षा में बैठते हैं। बाद में उनमें छंटनी होकर इंटरव्यू काल होता है और फिर उनके नाम की लिस्ट जिलों में भेजी जाती है। कागजी खेल में माहिर सरगना यह होने नहीं देते और अपने नामों की सूची भेज देते हैं। जाहिर है कि इसके लिए पास हो चुके अभ्यर्थियों के नाम भी काटे जरूर जाते होंगे। लिस्ट में नाम न देखकर टापर अभ्यर्थी तो यही सोचता होगा कि उसकी कमी के कारण ही उसका चयन नहीं हुआ जबकि होता है उनके साथ खेल। ऐसे कितनों लोगों के फर्जी नाम काटे गए हैं यह जांच की जा रही है। अगर उनमें कुछ पास होंगे तो संभव है कि उन्हें नौकरी के लिए काल किया जाए।
आरएन इंटर कालेज मुरादाबाद
हरेंद्र सिंह -- 1 अगस्त 2010
पूनम रानी(प्रवक्ता) दो जून 2010
सेबा बानो (प्रवक्ता) - ज्वाइन नहीं गांधी स्मारक इंका सुरजन नगर
धीरेंद्र कुमार 11 नवंबर 2009
कृषक उपकारक इंटर कालेज सदरपुर मतलबपुर
कमलेश प्रताप चंदेल 156210
जयपाल सिंह 23 जनवरी 2010
देवेंद्र सिंह 25 जनवरी 2010
एसएस इंटर कालेज नरौली चंदौसी (भीमनगर)
सुनील मित्तल -- ज्वाइन नहीं किया
मार्कंडेय सिंह --- 12 जून 2010 


UPMSSCB / UPSESSB : Big Scam in Recruitment of TGTs / PGT Teacher

UPTET Kanpur : TET Certificate Distribution on 28th Feb 2012, Today



आज से बटेंगे टीईटी प्रमाणपत्र
(UPTET Kanpur : TET Certificate Distribution on 28th Feb 2012, Today)

कानपुर। जीआईसी चुन्नीगंज के प्रधानाचार्य राजेंद्र पांडेय ने बताया कि टीईटी के प्रमाण पत्रों का वितरण मंगलवार से कालेज में किया जाएगा। करीब 30 हजार प्रमाणपत्रों का वितरण किया जाना है।





UPTET Moradabad : Due to Corruption, TET Exam ruined



भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई टीईटी परीक्षा


(UPTET Moradabad :  Due to Corruption, TET Exam ruined)

गवां (भीम नगर) : प्रदेश की टीईटी परीक्षा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़, गई जिसका दुर आभाव सबसे अधिक उन बीएड आशिक्षित बेरोजगारों पर पउ़ा जो या तो उम्रदराज हो चुके हैं या निर्धारित आयु सीमा पार कर जाने की दहलीज पर है। जो अभ्यर्थी अपनी योग्यता के बल पर अध्यापक बन जाने का सपना संजोये थे उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। टीईटी में हुए आदेश स्तरीय भ्रष्टाचार ने यह विचार व्यक्त किये। बीएड बेरोजगार कल्याण परिषद के जिला संयोजक अनुज कुमार ंिसह ने। नगर के ग्रीश चौक में स्थानीय तथा आस-पास क्षेत्र के बीएड बेरोजगारों की मीटिंग हुई जिसमें अन्तोगत्वा न्याय पाने के लिए उच्चतम न्यायालय की शरण में जाने का निर्णय लिया गया। मीटिंग में मुकेश कुमार दग्गल, ज्योति अग्रवाल, संजय शर्मा, फिरोज खान, अनुज शर्मा, मनोज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

News : Jagran (27.2.12)

UPTET : TET Certificate Distribution after Last Date of PRT Aplication Makes Questions, May be playing a trick



टीईटी : प्रमाणपत्रों के वितरण से उपजे सवाल?


(UPTET : TET Certificate Distribution after Last Date of PRT Aplication Makes Questions, May be playing a trick)


सहारनपुर : टीईटी के प्रमाण-पत्रों के वितरण की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आवेदन पत्रों के साथ इंटरनेट मार्कशीट लगवाई गई थी। जनवरी के दूसरे पखवाड़े में प्रमाणपत्रों के वितरण से अभ्यर्थियों को भी खासी हैरानगी हुई थी। घोटाले में निदेशक माध्यमिक शिक्षा समेत कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जांच के घेरे में अभी कई और लोगों के आने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षा कराई गई थी। हालांकि विभिन्न कारणों से रिजल्ट को कई बार संशोधित किया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि नौ जनवरी निर्धारित थी। विभाग द्वारा आवेदन पत्र के साथ इंटरनेट मार्कशीट को स्वीकार किया गया।
यकायक प्रमाण-पत्रों का वितरण
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जनवरी के दूसरे पखवाड़े में एकाएक टीईटी के प्रमाणपत्रों के वितरण का कार्यक्रम घोषित किया गया। संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयों से प्रमाणपत्रों का वितरण कराया गया। निर्देश थे कि अभ्यर्थी स्वयं मूल प्रवेश पत्र के साथ कार्यालय पर उपस्थित होकर प्रमाणपत्र प्राप्त करें। प्रमाणपत्र लेने के लिए कार्यालय पर अभ्यर्थियों का भारी सैलाब उमड़ा। यहां से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक परीक्षा के 20 हजार से अधिक प्रमाणपत्र वितरित किए गए

Monday, February 27, 2012

UPTET Saharanpur : TET Candidates Warn to Make Agitation / Andolan

टीईटी अभ्यार्थियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
(UPTET Saharanpur : TET Candidates Warn to Make Agitation / Andolan)

गंगोह। प्रशिक्षित स्नात्तक टीईटी ब्लाक इकाई की बैठक में किसी भी राजनीतिक पार्टी द्वारा टीईटी से जुड़ी समस्याओं के निराकरण को अपने घोषणापत्र में शामिल नहीं किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का फेरबदल करती है तो वे आंदोलन करेंगे।
दून एकेडमी में आयोजित बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि सरकार द्वारा प्रशिक्षित स्नातक टीईटी पास अभ्यार्थियोेें का आर्थिक और मानसिक शोषण हो रहा है। विधान सभा चुनाव की जद्दोजहद में सभी पार्टियां ने अपने घोषणा पत्र में बडे़-बड़े वायदे किए हैं, लेकिन टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के भविष्य के बारे में किसी भी पार्टी ने नही सोचा और न ही अपने घोषणापत्र में उनकी समस्याओं को देखते हुए कोई घोषणा की। सभी राजनीतिक दलों के इस रवैए से आक्रोशित टीईटी उत्तीर्ण अभ्यार्थियों के संघ ने चेतावनी दी है कि यदि टीईटी प्रशिक्षित स्नात्तक अभ्यार्थियों के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न कर भर्ती प्रक्रिया में कोई भी परिवर्तन किया गया तो वे आंदोलन को बाध्य होगें। संघ ने चार मार्च को एक बैठक बुलाई है जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। बैठक में बालिस्टर, योगेश, संतर सिंह, संदीप शर्मा, श्रवण पांचाल, मिनाक्षी, कुृलक्षेष्ठ शर्मा, अश्वनी, मनोज, निपुण, बानो जहां, सपना तोमर, साधना, सुमित सैनी, मोनू, सोनू चंद्रा, संजय कुमार, चैनपाल आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (27.2.12)

UPTET : Uncertain future stares at TET candidates

UPTET : Uncertain future stares at TET candidates


LUCKNOW: Archana successfully qualified the Teacher Eligibility Test (TET) held in November 2011 and was looking towards a better future. But this computer teacher in a school, who draws a paltry salary of Rs 4,000, is crestfallen ever since TET anomalies came to the fore. Archana says: "Qualifying TET and getting a job was the only hope I had for better survival. But, it seems the government has left us nowhere. I doubt whether there will be any recruitments or not.''

With two kids and separated from her husband, survival for Archana has been tough. "Those who have eaten our money have no idea how we managed it. Spending nearly Rs 3,000 for a person like me is not easy,'' she says angrily. She had scored 101 marks (out of 150) in TET (primary schools), and 117 marks (out of 150) for TET (upper primary schools).

Conducted for the first time by state secondary education department on November 13, 2011, TET was surrounded in anomalies since beginning. On February 8, then secondary education director Sanjay Mohan was arrested for duping TET candidates by promising them success in the test. Mohan was charged with cheating, criminal conspiracy, and Anti-Corruption Act. On February 25, he was slapped with Gangster Act by Akbarpur police, Ramabai Nagar. The scam has now left candidates in a state of shock as uncertainty looms over their future.

But Archana is not the lone candidate. Ask Pratyush Mishra, who secured 112 in the first paper and 111 in the second, and he says: "This government job for me was like a penny thrown in a beggar's bowl. The financial conditions at my home are not positive and unemployment has taken its toll. While education officials are enjoying on our money, we are at the receiving end.''

On an average, Pratyush had spent nearly Rs 30,000 for appearing in TET. More than 25,000 were paid for coaching classes, rest for application forms and speed posts. "They (secondary education department) asked us to pay Rs 500 for each district where we want a job. And even after following every rule and regulation, we had to see such a day,'' he said.

Foreseeing her bleak future, a visually impaired Suprabha Verma said: "My father is a farmer. One of my brother works in a battery shop and two others do not work. In such financial strain, I chose to appear for TET as I finished BEd only last year. I wanted to help my family and also be self-dependent.''

TET, for Shailendra Prasad Shukla, a native of Azamgarh, was not only a handsome source of income but also a golden opportunity to enhance quality of education. "In my village, there are people who are not well qualified but are teachers in primary schools. I could not get a job because of poor marks in lower standards. TET was a medium to show your talent and I was successful in doing that. But in the present situation, things seem to get worsen.'' Shailendra's TET score is a good124 marks.

UPTET Balia : Discussion on obstacles in Teachers Recruitment



शिक्षक भर्ती में उत्पन्न गतिरोधों पर चर्चा


(UPTET Balia : Discussion on obstacles in Teachers Recruitment )

बिल्थरारोड। नगर स्थित जीत कोचिंग सेंटर पर रविवार को टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक संघर्श मोर्चा की बैठक हुई। इसमें प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में उत्पन्न गतिरोधों एवं इस बाबत हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई के संबंध में विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से 10 सूत्री मांग पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमें शिक्षक भर्ती का आधार टीईटी मेरिट को बनाने, अभ्यर्थियों को समायोजित करने, राजनैतिक हस्तक्षेप करने, फर्जी अभ्यर्थन निरस्त करने, समय सीमा के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने आदि से संबंधित मांगें शामिल हैं। बैठक में टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों के हक के लिए निर्णायक संघर्ष की रणनीति तय की गई। इस मौके पर पप्पू मिश्र, चंद्रजीत सिंह, मनोज वर्मा, किरन चौबे, मुकेश तिवारी, नरेंद्र, अजीत, संतोष, उमेश, श्याम सुंदर, रवि कुमार, रामप्रकाश, राघवेंद्र, राजेंद्र, सत्येंद्र आदि मौजूद रहे। 


News : Amar Ujala (27.2.12)

UPTET : Former secretary handover strong room key


पूर्व सचिव ने सौंपी स्ट्रांग रूम की चाबी
(UPTET : Former secretary handover strong room key)


18 दिन गायब रहने के बाद रविवार देर शाम पहुंची बोर्ड दफ्तर, सरकारी आवास भी खाली किया



इलाहाबाद। टीईटी घोटाले में संजय मोहन की गिरफ्तारी के बाद से ही गायब पूर्व सचिव प्रभा त्रिपाठी रविवार शाम अचानक बोर्ड दफ्तर पहुंच गईं। परीक्षा कार्य पिछड़ने के कारण रविवार अवकाश होने के बाद भी बड़ी संख्या में कर्मचारी बोर्ड दफ्तर में मौजूद थे। पूर्व सचिव को देख कर्मचारियों ने उनसे बातचीत की कोशिश की लेकिन प्रभा त्रिपाठी सीधे सचिव कक्ष में पहुंचीं और वासुदेव यादव को स्ट्रांग रूम की चाभी, गोपनीय फाइलें सौंपकर चली गईं। रविवार को ही उन्होंने महात्मा गांधी मार्ग स्थित सचिव का सरकारी आवास भी खाली कर दिया।
आठ फरवरी को पूर्व निदेशक की गिरफ्तारी के बाद से वह कहां थीं, टीईटी मामले में आठ को लखनऊ में पुलिस ने उनसे क्या पूछा, किस भय से वह गायब थीं, ऐसे तमाम सवाल हैं जिनके बारे में जानने को बोर्ड दफ्तर के अधिकारी और कर्मचारी उत्सुक हैं लेकिन प्रभा त्रिपाठी ने किसी से बात नहीं की। 

UPTET Devaria : Govt. is playing with the future of Unemployed Youth



बेरोजगार नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही सरकार


(UPTET Devaria : Govt. is playing with the future of Unemployed Youth)


देवरिया:
प्रदेश सरकार बेरोजगार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। पहले परीक्षा कराया जाता है फिर उसे रद्द करने की साजिश की जाती है। लेकिन टीईटी उ‌र्त्तीण अभ्यर्थी इस शोषण के विरुद्ध अब चुप रहने वाले नहीं है। यदि परीक्षा रद्द होती है तो टीईटी संघर्ष मोर्चा उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।
यह बातें मोर्चा के जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश कुशवाहा ने कही। वह रविवार को टाउनहाल प्रांगण में मोर्चा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। हरेन्द्र पुरी ने कहा कि टीईटी परीक्षा रद्द करने की साजिश रची जा रही है। इसके पीछे मंशा बेरोजगारों को नौकरी से वंचित रखना है।

Sunday, February 26, 2012

UPTET : Candle March on 29th Feb by TET Passed Candidates

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी 29 को निकालेंगे कैण्डल मार्च
(UPTET : Candle March on 29th Feb by TET Passed Candidates )

फर्रुखाबादः टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष राकेश बाजपेयी के नेतृत्व में उत्सव भवन में हुई बैठक में सरकार द्वारा शीघ्र अपना मत स्पष्ट न करने के विरोध में कैण्डल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया।
टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष राकेश बाजपेयी ने कहा कि सरकार जो लापरवाहीपूर्ण व्यवहार हम लोगों के साथ कर रही है जिससे लाखों छात्रों का भविश्य दाव पर लगे होने की पीड़ा स्पष्ट दिखायी दे रही है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी नियुक्ति न करना सरकार की साजिश है। जिस कारण हजारों छात्र अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।
महामंत्री धीरेन्द्र वर्मा ने कहा कि जल्द ही सरकार अपना निर्णय बताये नहीं तो पीड़ित छात्र आंदोलन पर मजबूर होंगे। ऐसे में शासन, प्रशासन को भी छात्रों की मनोस्थिति को ध्यान में रखते हुए अति शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए।
बैठक में 29 फरवरी को मोर्चा द्वारा कैण्डल मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। रवीन्द्र कुमार दिवाकर, आशीष पाल, कैलाशचन्द्र, राजेश कुमार, अरुण शाक्य, कंचन कटियार, अनुज कटियार, संदीप आर्य, प्रदीप कुमार, बृजेश गुप्ता, संजय दुबे, अतुल द्विवेदी, विवेक मिश्रा, मनोज कुमार, मीतेन्द्र गुप्ता, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।

UPTET : TET Candidates Made a 10 Point Proposal

टीईटी परीक्षार्थियों ने बनाया प्रस्ताव
(UPTET : TET Candidates Made a 10 Point Proposal)


बिल्थरारोड(बलिया): नगर के एक कोचिंग सेन्टर पर टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों ने बैठक कर आपस में विचार विमर्श कर दस सूत्रीय प्रस्ताव बनाया। बैठक में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आने वाली अड़चनों एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चल रही सुनवायी के संबंध में चर्चा की गयी तथा इसमें सभी अभ्यर्थियों ने तन-मन-धन से सहयोग करने का निर्णय लिया। बैठक में शिक्षक भर्ती का आधार टीईटी मेरिट को बनाये जाने, टीईटी को निरस्त न किये जाने, टीईटी पास अभ्यर्थिययों को समायोजित किये जाने व टीईटी को अफवाहों का शिकार न बनाया जाय आदि पर चर्चा हुई। बैठक में पप्पू मिश्र, चंद्रजीत सिंह, मुकेश तिवारी, मनोज वर्मा, नरेन्द्र कुमार, अजीत वर्मा, संतोष यादव, राघवेन्द्र चौरसिया राजेन्द्र कुमार, रवि कुमार, सत्येन्द्र कुमार, श्यामसुन्दर सिंह, रामप्रकाश, भास्कर द्विवेदी, किरन चौबे, उमेश प्रसाद आदि शामिल रहे

News : Jagran (26.2.12)

Former Director , UPMSP under Gangster Act, To get bail is tough


शिक्षा बोर्ड के पूर्व निदेश्‍ाक पर गैंगस्टर
(Former Director , UPMSP under Gangster Act, To get bail is tough)


गैंगस्टर एक्ट में जमानत मुश्किल
उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 (गैंगस्टर एक्ट) ः अगर कोई व्यक्ति एक या एक से अधिक व्यक्तियों का समूह बनाकर समाज में आर्थिक, शारीरिक क्षति करने के उद्देश्य से किसी के प्रति अपराध करता है तो वह इस अधिनियम के तहत आएगा।
गैंगस्टर एक्ट के मामले की पुलिस एक साल तक विवेचना कर सकती है। इसके तहत पुलिस एक साल के दौरान कभी भी आरोपी को रिमांड पर ले सकती है। यह व्यवस्था सिर्फ गैंगस्टर एक्ट में है। हत्या या अन्य संगीन अपराधों में पुलिस पर बाध्यता है कि वह 90 दिन में इस मामले में आरोप पत्र अथवा अन्तिम रिपोर्ट लगाए। जबकि कम संगीन अपराधों में यह बाध्यता 60 दिनों की है। इसी वजह से गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध आरोपी को जल्दी जमानत नहीं मिल पाती है



Saturday, February 25, 2012

UPTET : Gangster Act imposed on Former Director - Sanjay Mohan and 10 others

पूर्व शिक्षा निदेशक सहित दस पर गैंगस्टर
(UPTET : Gangster Act imposed on Former Director - Sanjay Mohan and 10 others)


रमाबाई नगर, कार्यालय संवाददाता : टीईटी परीक्षा में वसूली के आरोप में पकड़े

गये पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन समेत दस लोगों

के खिलाफ अकबरपुर कोतवाल ने शनिवार को गैंगस्टर का

मुकदमा दर्ज किया है।
एसपी की रिपोर्ट पर रैकेट बनाकर आर्थिक अपराध करने वालों पर डीएम के अनुमोदन के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शिवली कोतवाल को प्रकरण की जाच सौंपी है। सीओ सुभाष शाक्य ने बताया कि मामले में एक दर्जन लोग अब तक गिरफ्तार किये जा चुके हैं। पूर्व निदेशक संजय मोहन, नरेंद्र प्रताप सिंह, रमाशकर मिश्रा, विनय सिंह, रतन कुमार, अमरेंद्र कुमार, मनीष चतुर्वेदी, माधव सिंह, हेमंत कुमार व योगेश कुमार के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गयी है। इनमें टैक्सी चालक देशराज व अशोक मिश्रा की वसूली में संलिप्तता की पुष्टि न होने पर उन्हें गैंगस्टर की कार्रवाई से अलग रखा गया है।
पूर्व शिक्षा निदेशक की जमानत पर सुनवाई टली
कानपुर : उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के पूर्व निदेशक संजय मोहन की जमानत पर शनिवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अभियोजन की ओर से दस्तावेज न होने की दलील देकर समय मांग लिया गया। अगली सुनवाई एक मार्च को की जाएगी।

UPTET Scam : Gangster Act on Sanjay Mohan & 10 Others


यूपी टीईटी घोटाला: संजय मोहन सहित 10 आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट
(UPTET Scam :  Gangster Act on Sanjay Mohan & 10 Others )

Recent News -

लखनऊ : सूबे में अंजाम दी गई टीईटी धांधली में बर्खास्त हुए माध्यमिक शिक्षा के पूर्व निदेशक संजय मोहन सहित 10 सह आरोपियों पर यूपी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगा दिया है| इन 10 आरोपियों के खिलाफ जाँच कर रही पुलिस, विभाग के तीन अन्य अफसरों पर अपनी नज़र गडाए हुए है| सूत्र बताते हैं कि ये तीनो कई दिनों से कार्यालय नहीं आ रहे हैं। पुलिस इनकी हरकतों पर पल-पल नजर रखे हुए है। सूत्रों के मुताबिक इनकी गिरफ्तारी के बाद टीईटी के कई रहस्य खुलने वाले हैं।

UPTET : TET Sangarsh Morch Meetings on 26th Feb 2012 ( Updates from Blog Comments)

UPTET : TET Sangarsh Morch Meetings on 26th Feb 2012 ( Updates from Blog Comments)

Muskan plz publish in your maain blog AGRA TET SANGARSH MORCHA MANDAL URGENT MEETING ON 26/02/2012 AT 10 AM ON SHAEED SMARAK, NEAR SPEED COLOUR LAB SANJAY PLACE AGRA... SAATHIYO SABHI KO AANA HAI AB SOCHNE KA TIME NAHI KUCH KARNE KA TIME...NIKALO PADO APNE GAR SE APNE HAQ KI LADAI KE LIYE...AAJ NAHI TO KABHI NAHI...HAR HAR MAHADEV

..............

26/2/2012 ko distt.j.p. Nagar me Ambedkar park me tet uttrin shikshako ki meeting hogi jisme samast tet uttreen logo se aagrah hai ve jarur aaye.kyonki hame un logo ka sahyog karna hai jo kanooni karyavahi kar rahe hai.vipin ji aap himmat na hare is tarah hi logo ko ekjut karte rahe.

................

AMBEDKAR NAGAR UPTET UTTRIN SANGHARSH MORCHAHmari deenak 24/02/2012 ki bethak ki safalta k pashchat, Hum deenak 26/02/2012 din Ravivar dopher 12 bje Collectrate Parisar Ambedkar Nagar me ek baithak ka punah ayogan krne ja rhe hai taki hum sangthan ko or bhi adhik majbut kar apni baton to Sarkar tak or bhi damdar tarike se rakh sake. Eske sath-2 hum apni agami Yojnao per bhi app sabhi se charcha kar sake or Hamari taraf se jo Kaviyat dakhil ki gyi hai us per bhi charcha kr sake. App sabhi se anurodh hai ki kripya bethak me upasthit ho ese safal bnaye wa apne Haq ki ladai me hamara sath de. Anil Kumar Verma (Adhyaksh)-9838370395 Devendra Kumar (Updhyaksh)-9452247979 Chandrabahn (Mahamantri)-9918229614 Gourav Tiwari (Kosadhyaksh)-8795128815

UPTET - Urdu Teacher Oppose TET Qualification which does NOT apply to Applicants , Next Hearing on 12th March 2012

UPTET - Urdu Teacher Oppose TET Qualification which does NOT apply to Applicants , Next Hearing on 12th March 2012

See Case Details / Earlier Hearing Here :- http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2012/02/uptet-urdu-teacher-oppose-tet.html
Next Hearing Date :- 12-March-2012



Case Details on 13-Feb-2012 : -
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD ?Court No. - 34

Case :- CONTEMPT APPLICATION (CIVIL) No. - 1226 of 2010

Petitioner :- Furqan Ali And Others
Respondent :- Sri Anup Chandra Pandey, Secy. Basic Education And Others
Petitioner Counsel :- Shailendra
Respondent Counsel :- B.P.Singh,S.C.

Hon'ble Vikram Nath,J.
Pursuant to the order dated 17.1.2012, Sri Anil Sant, Secretary, Basic Education, Government of U.P., Lucknow (opposite party no.6) and Sri D.C. Kannojia, Director Basic Education, U.P., Lucknow (opposite party no.4) and also holding the additional charge of Director, SCERT, U.P. are present.�
In the order dated 17.1.2012 they were required to remain present along with their respective affidavits giving parawise replies of the averments contained in the affidavit filed in support of the contempt application and the other affidavits filed by the applicant and also the observations made in the said order.� Sri K.S. Kushwaha, learned counsel appearing for the aforesaid two officers has filed separate applications and affidavits seeking a month's further time for filing� counter affidavits and also seeking exemption from personal appearance.
This contempt application is pending since March, 2010. Notices have been issued to the opposite parties on 18.3.2010.� The present Secretary, Basic Education was impleaded by order dated 10.1.2011 and the Director, Basic Education was already party in the original contempt application.� Notices issued to the opposite party no.6 in January, 2011 is reported to have been served on or before February, 2011 and in so far as the opposite party no.4 is concerned the notices were served much earlier before April, 2010. Both the said officers filed affidavits in response to the notices which were only short affidavits and do not deal with the parawise replies to the affidavit of the applicant. Such affidavits were filed on their own risk and not under any order of the Court. If the opposite parties chose to file affidavits not giving parawise replies and further even after an opportunity is granted by the Court after about two years� that too after hearing the matter at length, the application filed today seeking further time is not in good taste.� The opposite party nos. 4 & 6 were under notice of contempt and the detailed affidavit ought to have been filed at the first instance.
This is also a caution to all the Government Officers and/or all the opposite parties in contempt proceedings that detailed replies to the affidavits should be filed and that should be a normal course to be adopted by the opposite parties in the contempt proceedings. However in only exceptional cases short affidavits or affidavit of compliance may be filed.
In that view of the matter the Court with great hesitation allows three weeks time to the opposite party nos. 4 & 6 to file their parawise replies to the affidavits as also to the� observations made in the order dated 17.1.2012 subject to payment of costs of Rs.10,000/- each to be paid from their own sources. The costs shall be tendered by way of an account payee Bank Draft drawn in favour of the Registrar General of the Court along with the Counter Affidavit that may be filed on the next date.
List on 12.3.2012. Both the opposite parties who are present today shall remain present on the next date.
A copy of this order be sent to the Chief Secretary, Government of U.P. Lucknow to be circulated to all the Head of the Departments to be communicated to all the Government Officers that on receipt of the contempt notices detailed affidavits giving parawise replies should normally be filed except in exceptional cases.
Order Date :- 13.2.2012
RPS

Info Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1688155

HC Granted Stay on Prabha Tripathi's Arrest



HC stays arrest of Ex- UP SEB Secy


Allahabad: The Allahabad High Court on Friday stayed the arrest of former Secretary of Uttar Pradesh Secondary Education Board Prabha Tripathi who has been removed from her post in the aftermath of alleged irregularities in Teachers' Eligibility Test held last year.

A Division Bench comprising Justice D P Singh and Justice V K Mathur passed the order on a petition filed by Tripathi while asking the state government to file its counter-affidavit by March 14, 2012.

Tripathi, who was the Board Secretary when the Teachers' Eligibility Test (TET) was held in November last year, had proceeded on medical leave following the arrest and subsequent suspension of the then Director, Secondary Education, Sanjay Mohan Sharma earlier this month.

UPTET 2012 Conducted in July / Summer Vacation, Now it becomes Eligibilit

UPTET Gonda : 1400 Candidates NOT collected their TET Mark-sheet



1400 ने नहीं लिया टीईटी प्रमाणपत्र



(UPTET Gonda : 1400 Candidates NOT collected their TET Mark-sheet)

गोंडा। 1446 लोगों न अध्यापक पात्रता परीक्षा का प्रमाणपत्र नहीं लिया। राजकीय इंटर कालेज में दस दिनों तक वितरण के बाद शेष प्रमाण पत्र फैजाबाद के संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय को लौटा दिए गए।

UPTET Azamgarh : TET Qulified Candidates getting difficulty to take TET Marksheet



टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अंक पत्र लेने में छूट रहे पसीने 


(UPTET Azamgarh : TET Qulified Candidates getting difficulty to take TET Marksheet)


आजमगढ़। प्रदेश में सहायक अध्यापकों की भर्ती में आस लगाए टीईटी उत्तीर्ण मंडल के हजारों अभ्यर्थियों को अंक पत्र हासिल करने में पसीने छूट जा रहे हैं। नगर के राजकीय कन्या बालिका इंटर कालेज से अंकपत्र वितरण में सुस्त रफ्तार से चौथे दिन शुक्रवार को भी हजारों अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। देर शाम तक लाइन में लगे रहने के बाद भी बेरोजगारों को निराश होकर जाना पड़ा।
आजमगढ़ मंडल के आजमगढ़, मऊ, बलिया जिले से लगभग 32 हजार अभ्यर्थियों ने टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की  है। मंडल के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अंक पत्र वितरण करने की जिम्मेदारी संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय को दी गई है। 21 फरवरी से राजकीय बालिका इंटर कालेज से अंकपत्र का वितरण किया जा रहा है। इसके लिए तीन काउंटर बनाए गए हैं। शुक्रवार को सुबह नौ बजे से तीनों जिले के हजारों उत्तीर्ण अभ्यर्थी अंकपत्र के लिए उमड़ पड़े।

UPTET : TET Passed Candidates Made Peace March and Begged


टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मांगी भीख
(UPTET : TET Passed Candidates Made Peace March and Begged)


इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा ने शुक्रवार को आजाद पार्क से शांति मार्च निकाला और भीख मांगी। अभ्यर्थी संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पहुंचे तथा प्रदर्शन किया। जेडी कार्यालय में नहीं थे। अभ्यर्थियों ने उनसे फोन पर बात की। जेडी ने आश्वस्त किया कि विभाग अभ्यर्थियों के साथ है तथा न्यायालय के आदेशों का पालन किया जा रहा है।



UPTET Varanasi : TET Certificate Distribuiton upto 5th March



अब पांच मार्च तक बटेंगे टीईटी प्रमाणपत्र 



(UPTET Varanasi : TET Certificate Distribuiton upto 5th March)

वाराणसी। टीईटी प्रमाणपत्र के लिए शुक्रवार को अर्दली बाजार स्थित सीटीई परिसर में दिनभर गहमागहमी रही। प्रमाणपत्र के लिए तीसरे दिन अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। अकेले 24 फरवरी को 7939 प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया। जबकि इसके पहले दो दिनों में लगभग आठ हजार ही प्रमाणपत्र बांटे गए थे। 25 फरवरी को प्रमाणपत्र वितरण की अंतिम तिथि थी लेकिन वितरण का काम पूरा नहीं होने की संभावना को देखते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक अखिलेश पांडेय ने वितरण की तिथि बढ़ाकर पांच मार्च तक कर दी है।
शुक्रवार को प्राथमिक में 3783 और मिडिल में 4156 प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया। प्रमाणपत्र के लिए सुबह से ही अभ्यर्थियों की लंबी लाइन लग गई। शिक्षा विभाग के कर्मचारी टेबल पर पहुंचे तब तक प्रमाणपत्र के लिए पूरा परिसर खचाखच भर गया। अभ्यर्थियों ने देर से वितरण शुरू करने पर नाराजगी भी जाहिर की। भीड़ होने के कारण परिसर में अव्यवस्था का आलम था। वाराणसी मंडल में 54 हजार प्रमाणपत्र वितरित किए जाने हैं। वाराणसी समेत चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर के अभ्यर्थियों का प्रमाणपत्र भी यहीं वितरित किया जा रहा है। 


News : Jagran (25.2.12)

UPTET 2012 : TET Exam in July , Applications are invited in May



टीईटी इस बार जुलाई में , मई में मांगे जाएंगे आवेदन
(UPTET 2012 : Next TET Exam in July , Applications are invited in May 2012)

•परीक्षा की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा परिषद से वापस लेने की तैयारी

शैलेंद्र श्रीवास्तव
लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2012 जुलाई में आयोजित की जाएगी। विवादों में आने की वजह से यह परीक्षा कराने की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा परिषद से लेकर किसी दूसरी संस्था को देने पर भी विचार किया जा रहा है। शासन स्तर पर इस संबंध में विचार-विमर्श शुरू कर दिया गया है। टीईटी के लिए आवेदन मई में मांगे जाएंगे। 2011 में यह परीक्षा नवंबर में आयोजित की गई थी।
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अधिसूचना के मुताबिक यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जानी है। राज्य सरकार ने 2011 में टीईटी कराने की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा परिषद को दी थी। परीक्षा कराने के बाद रिजल्ट आने के बाद इसमें धांधली की शिकायत पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक को गिरफ्तार कर लिया गया। इस परीक्षा के परिणाम पर संशय के बादल हैं। इसलिए इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद से लेकर किसी दूसरी संस्थान को देने की तैयारी है।

Friday, February 24, 2012

UPTET : Allahabad Highcourt Granted stay on arrest of Prabha Tripathi


प्रभा त्रिपाठी की गिरफ्तारी पर रोक


(UPTET : Allahabad Highcourt Granted stay on arrest of Prabha Tripathi  )

लखनऊ।। टीईटी एग्जाम में गड़बड़ी में शामिल अफसरों को सहायता मुहैया कराने के आरोप और बिना बताए ऑफिस नहीं आने पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव पद से हटाई गई प्रभा त्रिपाठी को राहत मिल गई है। 

हाई कोर्ट इलाहाबाद बेंच ने सहूलियत देते हुए शुक्रवार को उनकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है। विगत गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक सी.पी. तिवारी ने प्रभा त्रिपाठी को हटाकर बासुदेव यादव को बोर्ड का नया सचिव नियुक्त किया था। 

बताया जा रहा है कि प्रभा त्रिपाठी पर टीईटी गड़बड़ी में फंसे अधिकारियों की मदद करने का आरोप है। प्रभा की गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद वे अब शासन के समक्ष जा सकती हैं। वहीं माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देशों का विधिक परीक्षण करवा रहे हैं। उन्हें शासन के निर्देश पर ही बोर्ड सचिव पद से हटाया गया है।

News : Navbharat Times (24.2.12)

UPTET : Candidates made their strategy during meeting of TET Sangarsh Morcha


टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने की बैठक, कैंडिडेट्स ने बनाई रणनीति
(UPTET Gorakhpur: Candidates made their strategy during meeting of TET Sangarsh Morcha)


नियुक्ति न होने पर आंदोलन की चेतावनी

गोरखपुर। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की बृहस्पतिवार को पंत पार्क में बैठक हुई। बैठक में प्रदेश सरकार से मांग की गई कि प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार ही प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति अतिशीघ्र की जाय, अन्यथा सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
मोर्चा के अध्यक्ष आशुतोष मिश्र एडवोकेट ने कहा कि कुछ शिक्षा माफिया भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कराने की साजिश कर रहे हैं। लेकिन यदि नियुक्ति नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा। महासचिव डा. अनुपम वर्मा ने कहा कि चयन प्रक्रिया में बदलाव मंजूर नहीं किया जाएगा। क्योंकि इससे मेधावी और योग्य लोगों के साथ नाइंसाफी होगी। नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि आठ सौ लोगों की गलती का खामियाजा 2.72 लाख क्यों भुगतें? डा. आनंद कुमार ने कहा कि प्रदेश में दो लाख अध्यापकों का पद रिक्त है, जिसके सापेक्ष सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जा सकती है। बैठक में टीईटी संघर्ष समिति, टीईटी एकता मंच एवं टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्य भी उपस्थित रहे

News : Amar Ujala (24.2.12)
***********
Pic Send through Email - 



UPTET : Stay Extended for PRT Recruitment in UP


सहायक अध्यापक भर्ती पर लगी रोक बढ़ी
(UPTET : Stay Extended for PRT Recruitment in UP)


Case details was already published - 

इलाहाबाद। टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सहायक अध्यापक के तौर पर भर्ती के लिए जारी विज्ञापन पर लगी रोक हाईकोर्ट ने बढ़ा दी है। कोर्ट ने याचिका को अगली सूची में सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज नकवी ने यादव कपिलदेव लाल बहादुर की याचिका पर दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 72,825 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा परिषद ने विज्ञापन जारी किया था। इसे याचिका में यह कहते हुए चुनौती दी गई कि नियुक्ति प्राधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी है इसलिए हर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विज्ञापन जारी किया जाना चाहिए न कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा। परिषद ने पूरे प्रदेश में भर्ती के लिए एक साथ विज्ञापन जारी कर नियमों का उल्लंघन किया है। न्यायालय ने इस आधार पर विज्ञापन पर रोक लगा दी थी।


News : Amar Ujala (24.2.12)


To See TET related cases in Allahabad Highcourt -> Click on Label " Allahabad Highcourt" at the bottom of Post

Thursday, February 23, 2012

चयन में धांधली पर विभागीय कार्यवाही करना गलत : हाईकोर्ट

चयन में धांधली पर विभागीय कार्यवाही करना गलत : हाईकोर्ट

विसं., इलाहाबाद : इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने पंचायत राज विभाग बस्ती में 11 लिपिकों की बैकलॉग भर्ती में अनियमितता की शिकायत पर चयन को रद करने के सरकारी आदेश को हाईकोर्ट द्वारा अवैध करार देने के बावजूद पंचायत राज अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही कर पेंशन कटौती व ग्रेच्युटी का भुगतान रोकने के आदेश को अवैध करार दिया है और प्रमुख सचिव पंचायत राज अनुभाग - एक उ.प्र. के आदेशों को रद कर दिया है।
न्यायालय ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह 9 फीसदी ब्याज के साथ एक माह के भीतर याची को सेवा निवृत्ति परिलाभों का भुगतान करें तथा एक माह में पेंशन निर्धारण कर नियमित भुगतान करें। न्यायालय ने राज्य सरकार पर 10 हजार का हर्जाना भी लगाया है।
यह आदेश न्यायमूर्ति सुनील अम्बवानी तथा न्यायमूर्ति मनोज मिश्र की खण्डपीठ ने पंचायत राज अधिकारी पद से सेवानिवृत्त अधिकारी रामबाबू साहू की याचिका को स्वीकार करते हुए दिया है। उल्लेखनीय है कि विभाग में बैकलॉग भर्ती में अनियमितता व कदाचार की शिकायत पर राज्य सरकार ने चयन रद कर दिया था। जिसे चयनित लोगों ने चुनौती दी। हाईकोर्ट ने चयन रद करने के सरकार के फैसले को निरस्त करते हुए चयन को सही ठहराया। इस आदेश के खिलाफ अपील भी नहीं हुई। अनियमितता व कदाचार की उसी शिकायत के आधार पर याची के विरुद्ध सिविल सर्विस रेग्यूलेशन के अनुच्छेद 351 (ए.) के तहत विभागीय जांच की गयी। याची को अनियमितता का दोषी पाया गया और उसके पेंशन में कटौती करते हुए पूरी ग्रेच्युटी को जब्त कर लिया गया। जिसे याचिका में चुनौती दी गयी थी। न्यायालय ने हाईकोर्ट के निर्णय से चयन सही ठहराये जाने के बाद उन्हीं आरोपों पर की गयी कार्यवाही को अवैध व मनमाना करार दिया है।
News : Jagran (22.2.12)



UPTET : Prabha Tripathi Removed, Vasudev take charge as a New UP Board Secretary

सचिव पद से हटाई गई प्रभा, वासुदेव ने संभाला चार्ज
(UPTET : Prabha Tripathi Removed, Vasudev take charge as a New UP Board Secretary)


वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में घोटाला उजागर होने और निदेशक के गिरफ्तार होने के बाद से दफ्तर नहीं आ रहीं सचिव प्रभा त्रिपाठी को शासन ने हटा दिया है। उन्हें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है। चुनाव आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद अपर निदेशक (महिला शिक्षा) वासुदेव यादव को परिषद के नए सचिव के रूप में तैनाती दे दी गई है। गुरुवार को निदेशक, माध्यमिक शिक्षा सीपी तिवारी ने उन्हें परिषद कार्यालय में सचिव पद का कार्यभार ग्रहण कराया।

नए सचिव वासुदेव यादव को कार्यभार ग्रहण कराने के बाद मीडिया से मुखातिब सीपी तिवारी ने बताया कि पूर्व सचिव प्रभा त्रिपाठी मेडिकल लीव पर हैं। उनकी मेडिकल लीव शुक्रवार को खत्म हो रही है। फिलहाल शासन ने उन्हें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से संबद्ध कर दिया है। जल्द ही प्रभा निदेशालय में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगी। उन्होंने बताया कि यह निर्णय 66 लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा में कोई व्यवधान न आए इसलिए लिया गया है। जब वह मेडिकल लीव पर थीं और शासन को इस बात की जानकारी थी तो उनको कुछ दिन का और मौका क्यों नहीं दिया गया इस सवाल के जवाब में सीपी तिवारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा सिर पर है और तैयारियों के लिहाज से एक-एक दिन महत्वपूर्ण है ऐसे में सचिव जैसे पद पर और अनुपस्थिति बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर प्रतिकूल असर डालती। यह 66 लाख परीक्षार्थियों के भविष्य का सवाल है। लिहाजा यह निर्णय लेना पड़ा।
निदेशक सीपी तिवारी ने शिक्षक पात्रता परीक्षा में हुई धांधली और घोटाले पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद शासन को तय करना है कि टीईटी का क्या किया जाए।

इनसेट
66 लाख बच्चों की परीक्षा कराना पहली प्राथमिकता

UPTET : TET Candidates demanded rechecking of TET exam throgh Trusted Agency

टीईटी : विश्वसनीय एजेंसी से हो पुनर्मूल्यांकन की जांच(UPTET : TET Candidates demanded rechecking of TET exam throgh Trusted Agency)


कासिमाबाद (गाजीपुर) : टीईटी अभ्यर्थियों की बुधवार को डाकबंगला परिसर में बैठक हुई। इसमें टीईटी के नाम पर दलों द्वारा राजनीति किये जाने की निंदा की गयी। अभ्यर्थियों ने टीईटी का पुनर्मूल्यांकन किसी विश्वसनीय जांच एजेंसी से कराकर नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की। बैठक में राजू सिंह, सिकन्दर बिन्द, संजय प्रजापति, अच्छेलाल, गुड्डू खरवार, मदन राम, रविप्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता शक्ति कुमार व संचालन संतोष गुप्ता ने किया।

जमानियां प्रतिनिधि के अनुसार मां कर्पूरा मंदिर परिसर में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की हुई बैठक में परीक्षा में धांधली की बढ़ती शिकायतों के बाद लगातार हो रहे नये-नये बदलावों पर रोष जताया गया। टीईटी संघर्ष मोर्चा सदस्य गिरीश कुमार ने कहा कि आवेदन प्रक्रिया से लेकर परीक्षा तक अभ्यर्थियों ने परेशानी झेला। रिजल्ट जारी होने के बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शिक्षक पद पर चयन के लिए आवेदन भी कर दिया परन्तु ऐन मौके पर नियमों में बदलाव कर दिया गया। बैठक में प्रदीप अग्रवाल, विजयेता कुमारी, मनोज दुबे, सुनीता यादव, शाहिद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

News : Jagran (22.2.12)

UPTET Allahabad HighCourt : Stay Extended furthur for Primary Teacher (PRT) Recruitment in UP

UPTET Allahabad HighCourt : Stay Extended furthur for Primary Teacher (PRT) Recruitment in UP
Many TET Qualified Candidates awaiting this decision -

See Case Details :
---------------
HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
?Court No. - 35

Case :- WRIT - A No. - 76039 of 2011

Petitioner :- Yadav Kapildev Lal Bahadur
Respondent :- State Of U.P. & Others
Petitioner Counsel :- Alok Kumar Yadav,Rajesh Yadav
Respondent Counsel :- C.S.C.,K.S. Kushwaha

Hon'ble Pankaj Naqvi,J.
Rejoinder affidavit filed on behalf of the petitioner, is taken on record.
List in the next cause list.� The interim order, if any, granted earlier shall remain in operation till the next date of listing. Order Date :- 23.2.2012
Masarrat


Info Source :http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1704143

It is informed that next listing for this case is on 01-03-2012

टीईटी : विश्वसनीय एजेंसी से हो पुनर्मूल्यांकन की जांच

टीईटी : विश्वसनीय एजेंसी से हो पुनर्मूल्यांकन की जांच

कासिमाबाद (गाजीपुर) : टीईटी अभ्यर्थियों की बुधवार को डाकबंगला परिसर में बैठक हुई। इसमें टीईटी के नाम पर दलों द्वारा राजनीति किये जाने की निंदा की गयी। अभ्यर्थियों ने टीईटी का पुनर्मूल्यांकन किसी विश्वसनीय जांच एजेंसी से कराकर नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की। बैठक में राजू सिंह, सिकन्दर बिन्द, संजय प्रजापति, अच्छेलाल, गुड्डू खरवार, मदन राम, रविप्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता शक्ति कुमार व संचालन संतोष गुप्ता ने किया।
जमानियां प्रतिनिधि के अनुसार मां कर्पूरा मंदिर परिसर में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ की हुई बैठक में परीक्षा में धांधली की बढ़ती शिकायतों के बाद लगातार हो रहे नये-नये बदलावों पर रोष जताया गया। टीईटी संघर्ष मोर्चा सदस्य गिरीश कुमार ने कहा कि आवेदन प्रक्रिया से लेकर परीक्षा तक अभ्यर्थियों ने परेशानी झेला। रिजल्ट जारी होने के बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने शिक्षक पद पर चयन के लिए आवेदन भी कर दिया परन्तु ऐन मौके पर नियमों में बदलाव कर दिया गया। बैठक में प्रदीप अग्रवाल, विजयेता कुमारी, मनोज दुबे, सुनीता यादव, शाहिद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

News : Jagran (23.2.12)

टीईटी परीक्षा में धांधली की निंदा

टीईटी परीक्षा में धांधली की निंदा


मिश्रिख(सीतापुर), मंगलवार को बड़ा हनुमान मंदिर मिश्रिख परिसर में टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रमेश चंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में टीईटी परीक्षा में धांधली करने वालों की निंदा की गई और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग शासन से की गई।
विजय कुमार पाल ने कहा कि टीईटी परीक्षा में धांधली कर बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ धोखा किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार इसकी गहराई से जांच कराए और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई हो। परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को टीईटी में प्राप्त अंकों के आधार पर नियुक्ति दी जाए। कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने कहा कि टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाए। अन्यथा मोर्चा आंदोलन करने को बाध्य होगा।
बैठक में आशीष वर्मा, संजीव वाजपेयी, अखिलेश अवस्थी, दीपक मिश्र, जनार्दन मिश्र, पंकज आंनद, सुधीर शुक्ल, अवध किशोर यादव, कृष्ण प्रकाश वाजपेयी, अनूप पांडेय, रामेंद्र त्रिपाठी, रामेंद्र, सचिन वर्मा, जितेंद्र अवस्थी, सोनिया वैश्य, अर्चना शुक्ला, सुनैना आदि उपस्थित थे।

News : Jagran (23.2.12)

UPTET Varanasi : So many problems facing by TET Candidates

UPTET : Double Shock to Prabha Tripathee , Downgrading her to post as Principal of GIC

यूपी बोर्ड सचिव को दोहरा झटका - जी आई सी के प्रिंसिपल के सामान रह गया प्रभा त्रिपाठी का पद
माध्यमिक, बेसिक के 74 अधिकारियों का प्रमोशन रद्द
(UPTET : Double Shock to Prabha Tripathee , Downgrading her to post as Principal of GIC)
(74 Officers Promotion Cancelled in Madhymik , Basic Shiksha of UP)
जी आई सी के प्रिंसिपल के सामान रह गया प्रभा त्रिपाठी का पद
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद शासन ने २००४ की प्रमोशन पोलिसी निरस्त की
सचिव को पद से हटाने व् अनुशासनात्मक कार्यवाही का आदेश भी हो सकता है जारी
इलाहाबाद। प्रदेश में हुए टीईटी घोटाले में गिरफ्तारी के भय से गायब यूपी बोर्ड सचिव को एक और तगड़ा झटका लगा है। शासन ने 2004 में जारी उस प्रमोशन पालिसी को ही रद कर दिया है, जिसके माध्यम से प्रभा त्रिपाठी समेत माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के 74 अधिकारियों को उनके सीनियर्स के ऊपर प्रमोट कर दिया गया था। कुछ अधिकारियों ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें प्रभा त्रिपाठी भी पक्षकार थीं।
हाईकोर्ट ने प्रमोशन पालिसी रद्द करने का आदेश दिया तो प्रभावित अधिकारी सुप्रीम कोर्ट चले गए। सुप्रीम कोर्ट ने भी उस प्रमोशन पालिसी को असंवैधानिक और नियमों के खिलाफ बताया। साथ ही राज्य सरकार को निर्देश दिया कि तत्काल उस प्रमोशन पालिसी को रद किया जाए और जो लोग उसका गलत लाभ पा चुके हैं, उन्हें उस समय के मूल पदों पर भेजा जाए। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर विशेष सचिव एफएन प्रधान ने बुधवार को संबंधित विभागों को आदेश जारी किया कि उस प्रमोशन पालिसी का लाभ पाने वालों को मूल पदों की जिम्मेदारी दी जाए।
शासन के इस निर्देश के बाद प्रभा त्रिपाठी केवल डीडीआर रह जाएंगी यानी उनका पद जीआईसी के प्रिंसीपल के समान हो जाएगा। अब यदि शासन उन पर कोई कार्रवाई न करे, टीईटी गड़बड़ी में भी वह बरी हो जाएं तो भी सचिव पद पर नहीं रह सकेंगी। गलत प्रमोशन पालिसी से सबसे ज्यादा लाभ प्रभा त्रिपाठी को ही मिला।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि सचिव को पद से हटाने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश बृहस्पतिवार को जारी हो सकता है। उनके साथ माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के जो अन्य 73 अधिकारी प्रभावित होंगे, उनमें से कई निदेशालय और शोध तथा पाठ्यक्रम से जुड़े संस्थानों में बड़े पदों पर हैं। विशेष सचिव प्रधान के आदेश से पूरे विभाग में खलबली मची है।
News : Amar Ujala (23.2.12)

UPTET : Vasudev take over UP Board Secretary charge Today

वासुदेव आज संभालेंगे बोर्ड सचिव का चार्ज!(UPTET : Vasudev take over UP Board Secretary charge Today)

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : चुनाव आयोग से हरी झंडी न मिल पाने के कारण बुधवार को यूपी बोर्ड के अपर निदेशक वासुदेव यादव को सचिव के पद का कार्यभार नहीं सौंपा जा सका। सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को निदेशक सीपी तिवारी उन्हें सचिव के पद का कार्यभार सौंप सकते हैं। टीईटी घोटाले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन के गिरफ्तार होने के बाद सह आरोपी एवं यूपी बोर्ड की सचिव प्रभा त्रिपाठी गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गई हैं। इस मामले की एक सुनवाई भी हो चुकी है, जिसमें हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। टीईटी में बोर्ड की किरकिरी होने के बाद सचिव के पद पर किसी वरिष्ठ व अनुभवी अधिकारी की तैनाती की कवायद सचिव के लगातार अनुपस्थित रहने के बाद से शुरू हो गई थी।
News : Jagran (23.2.12)

Wednesday, February 22, 2012

Allahabad Highcourt : PRT Stay Case Tomarrow

Allahabad Highcourt : PRT Stay Case Tomarrow
As per cause list , see 71. no. case , It is listed tomarrow -
CAUSE LIST ALLAHABAD



Cause List
23/02/2012

AT 10.00 A.M.
COURT NO. 4

HON'BLE MR. JUSTICE PRAKASH KRISHNA
For Orders
TRANSFER APPLICATION (CIVIL)
14. 393/2008 KEDAR NATH AND ANOTHER ALOK KUMAR YADAV
ANIL BHUSAN
Vs. JEET NARAIN AND OTHERS
ANIL BHUSHAN
R.C. SRIVASTAVA
AT 10.00 A.M.
COURT NO.33

HON'BLE MR. JUSTICE RAN VIJAI SINGH
For Admission
WRIT - A
71. 76039/2011 YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR ALOK KUMAR YADAV
RAJESH YADAV
Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
K.S. KUSHWAHA
WITH WRIA- 76355/2011 SARASWATI SRIVASTAVA SAROJ YADAV
Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE C.S.C.

-RS C.N.TRIPATHI
R.A.AKHTAR
WITH WRIA- 76392/2011 SHIVANI ABHISHEK SRIVASTAVA
Vs. THE STATE OF U.P. AND OTHE C.S.C.
-RS RAJEEV JOSHI
C.N.TRIPATHI
WITH WRIA- 76595/2011 SABA ANJUM & OTHERS INDRASEN SINGH TOMAR
AMIT KUMAR SRIVASTAVA
Vs. STATE OF U.P. & ANOTHER C.S.C.
K.S. KUSHWAHA
WITH WRIA- 1442/2012 VASUDEV CHAURASIA & OTHERS RAVINDRA PRAKASH SRIV.
Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
AKHILESH KUMAR
R.A. AKHTAR
WITH WRIA- 75392/2011 VIJAY KUMAR TRIPATHI & ANOTHER AJOY KUMAR BANERJEE
Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
K.A. USMANI
WITH WRIA- 76039/2011 YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR ALOK KUMAR YADAV
RAJESH YADAV
Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
K.S. KUSHWAHA
WITH WRIA- 2614/2012 MAHESH CHANDRA BHUPENDRA PAL SINGH
Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
S.S. BHADAURIYA
WITH WRIA- 2608/2012 MOHD. SADAB SYED IRFAN ALI
MOHD. NAUSHAD
Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
ILLEGIBLE
WITH WRIA- 6826/2012 VIMLESH KUMAR ALOK KUMAR YADAV
Vs. STATE OF U.P. & OTHERS C.S.C.
R.S. PRASAD
R.A. AKTAR
AT 10.00 A.M.

Thanks Mr. Rajesh , Allahabad

UPTET : Prabha Tripathi is Going To Remove , Appointment of another Secreatary is confirmed

हटेंगी प्रभा, दूसरे सचिव की नियुक्ति तय( UPTET : Prabha Tripathi is Going To Remove , Appointment of another Secreatary is confirmed)


वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव प्रभा त्रिपाठी का टीईटी घोटाले में नाम आने और हाईकोर्ट में गिरफ्तारी से बचने के लिए याचिका दायर करने के बाद उनका इस पद से हटना तय माना जा रहा है। यही कारण है कि यूपी बोर्ड का अगला सचिव कौन होगा, यूपी बोर्ड दफ्तर में इस बात की चर्चा जोरों पर है। सचिव के पद पर कई नाम भी चर्चा में भी आ गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभापति संजय मोहन के गिरफ्तार होने के बाद सचिव गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गई हैं। इस मामले की एक सुनवाई भी हो चुकी है, जिसमें हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने सरकार से टीईटी घोटाले में अब तक हुई जांच की प्रगति के बारे में राज्य सरकार को जानकारी देने को कहा है। मामले की सुनवाई 24 फरवरी को होगी।
ऐसे में यह मामला अभी लंबा चलेगा। सचिव प्रभा त्रिपाठी इस बीच गिरफ्तार भी हो सकती हैं। वह एक सप्ताह से अधिक समय से कार्यालय भी नहीं आ रही हैं। यही कारण है कि 16 मार्च से प्रदेश में प्रस्तावित यूपी बोर्ड की परीक्षा तैयारियां प्रभावित होने लगी हैं। सचिव का कार्यभार भी अभी किसी के पास नहीं है। ऐसे में बोर्ड परीक्षा से संबंधित कई निर्णय फंसे हुए हैं।

UPTET Varanasi : Huge Crowd To Collect TET Marksheet / Certficate in Varanasi


टीईटी रिजल्ट के लिए दिनभर रही भीड़
(UPTET Varanasi :  Huge Crowd To Collect TET Marksheet / Certficate in Varanasi)


वाराणसी। टीईटी के परिणाम आने के बाद मंगलवार से परीक्षार्थियों को अर्दली बाजार स्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के बगल में सीटीई कालेज से प्रमाणपत्र का वितरण शुरू कर दिया गया। सुबह से ही प्रमाणपत्र लेने वालों की भीड़ जमा हो गई। पहले दिन वितरण शुरू होने के कारण अफरातफरी का माहौल रहा। बाद में पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को लाइन मेें कराया। पहले दिन लगभग पंद्रह सौ अंकपत्रों का वितरण किया गया।
संयुक्त शिक्षा निदेशक अखिलेश पांडेय ने बताया कि प्राथमिक में अनुक्रमांक 01042148 से 13058804 तक और मिडिल में 05032104 से 13118150 तक के अभ्यर्थियों को 22 फरवरी को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्राथमिक में अनुक्रमांक 13000822 से 13061551 तक एवं मिडिल में 13063089 से 32000499 तक के अभ्यर्थियों को 23 को बांटा जाएगा। 24 को प्राथमिक में अनुक्रमांक 13001754 से 32000512 तक व मिडिल में 13064078 से 13118150 तक, 25 फरवरी को प्राथमिक में 13002657 से 13060050 तक और मिडिल में 13064962 से 13116988 तक के परीक्षार्थियों को प्रमाणपत्र मिलेगा।


News : Amar Ujala (22.2.12)