Wednesday, March 20, 2013

UPTET 2013 :मोअल्लिम धारक तैयार हों तो हो टीईटी


UPTET 2013 :मोअल्लिम धारक तैयार हों तो हो टीईटी


लखनऊ (ब्यूरो)।सूबे के प्राथमिक स्कूलों में करीब पौने तीन लाख शिक्षकों की कमी है, इसके बावजूद सरकार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे है। दरअसल इसके पीछे मुख्य वजह मोअल्लिम वाले माने जा रहे हैं। मोअल्लिम धारक शिक्षक तो बनना चाहते हैं मगर बगैर टीईटी के। इस पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी मोअल्लिम धारकों को मनाने में जुटे हैं कि वे टीईटी के लिए राजी हो जाएं ताकि इसका आयोजन कराया जा सके।
शिक्षा अधिकार अधिनियम लागू होने के चलते कक्षा 8 तक के स्कूलों में शिक्षकों के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने शिक्षकों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश को 31 मार्च 2014 तक का समय दे रखा है। पर स्थिति यह है कि शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी ही नहीं हो पा रही है।
सूबे में पिछली बार टीईटी नवंबर 2011 में आयोजित कराई गई थी। इसके बाद से प्रस्ताव कई बार बना लेकिन परीक्षा नहीं हो पाई। इसमें सबसे बड़ी समस्या मोअल्लिम धारक हैं। दरअसल सपा सरकार मुसलमानों को अपना मुख्य वोट बैंक मानती है और मोअल्लिम धारक इसी का लाभ उठा रहे हैं। वे बगैर टीईटी पास किए शिक्षक बनना चाहते हैं। लिहाजा एनसीटीई की नियमावली हर बार आड़े आ रही है। इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग चाहता है कि मोअल्लिम धारक वाले मान जाएं ताकि टीईटी आयोजित कराई जा सके





News Source : Amar Ujala ( 20.3.13)
**************************************
Recently some candidates moved in court to demand UPTET examination and govt is under pressure to conduct such examination as last year TET exam was not conducted.

7 comments:

  1. Nalayak h sabhi,paas hi nahi kar paye ge tet tabhi to taiyar nahi ho rahe h ye,par kanoon sab ke liye barabar hota h..

    ReplyDelete
  2. Bhosdi k akhilesh apni biwi ko mullao se çhudwa le bhenchod rajneeti khel ra h,le bna le apne bap ko pm....lund bnega

    ReplyDelete
  3. Bhosdi k akhilesh apni biwi ko mullao se çhudwa le bhenchod rajneeti khel ra h,le bna le apne bap ko pm....lund bnega

    ReplyDelete
  4. you have said correct .Muslim are mulayam son In law .so he is worried about them .

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.