Sunday, May 5, 2013

UPTET 2013 Exam news : B.Ed / BTC Appearing Candidates Shocked to see Eligibility to Appear in UPTET Exam


UPTET 2013 Exam news : B.Ed / BTC Appearing Candidates Shocked to see Eligibility to Appear in UPTET Exam

डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थियों की उम्मीदों से खिलवाड़ 

प्रमुख तारीखें
’ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तारीख : 13 मई 2013
’फीस जमा करने की अंतिम तारीख : 18 मई 2013
’इम्तिहान की संभावित तारीख : फीस जमा करने की अंतिम तारीख से चार सप्ताह बाद
’परीक्षा परिणाम : इम्तिहान के चार सप्ताह के भीत


, लखनऊ : ‘आजमगढ़ के रहने वाले यशपाल सिंह हंडिया से बीएड कर रहे हैं। उन्होंने सोचा था कि इस बार की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करके वह शिक्षक बनने की ओर अग्रसर हो जाएंगे, लेकिन उनकी उम्मीदें तब धराशायी हो गईं, जब उन्हें पता चला कि वह और उनके जैसे डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थी, जो इस साल बीएड परीक्षाओं में बैठ रहे हैं, वह यूपीटीईटी का फॉर्म नहीं भर सकते..’।
यशपाल बताते हैं कि विशिष्ट बीटीसी या एलटी ग्रेड में शिक्षक की नौकरी के लिए वह बीएड कर रहे थे। बीते दिनों विशिष्ट बीटीसी समाप्त कर दिया गया। इसके बाद भी जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक पद पर भर्ती के लिए विकल्प खुले थे, लेकिन यूपीटीईटी-2013 के लिए वह आवेदन नहीं कर सकते। वह बताते हैं कि ऑनलाइन आवेदन में एनरोलमेंट नंबर, प्राप्तांक और पूर्णाक की आवश्यकता है, लेकिन इस साल परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी के पास यह सब जानकारी तो हो ही नहीं सकती..। दूसरी ओर यूपीटीईटी के लिए जारी शासनादेश में भी स्पष्ट है कि इस साल बीएड परीक्षा देने वाले विद्यार्थी यूपीटीईटी नहीं भर सकते। प्रदेश भर में बीएड की डेढ़ लाख से अधिक सीटें हैं, सो उन सब लोगों की उम्मीदों पर यह शासनादेश पानी फेर रहा है। बीएड अभ्यर्थी अनमोल रावत कहते हैं कि जब केंद्रीय टीईटी में अपीयरिंग बीएड अभ्यर्थी परीक्षा दे सकते हैं तो यूपीटीईटी में क्यों नहीं?
बीटीसी आवेदक भी बाहर
ऐसा नहीं है कि केवल बीएड अपीयरिंग अभ्यर्थी ही बाहर हैं। बीटीसी के उन अभ्यर्थियों को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जो 2011 बैच के हैं। बीटीसी अभ्यर्थी अनुपम इस पूरी प्रक्रिया और शासनादेश पर सवालिया निशान लगाते हैं।
रास्ते फिर भी मुश्किल रहेंगे
बीटीसी 2011 बैच के बहराइच निवासी उमेश कुमार कहते हैं कि उनका यह साल तो बर्बाद हो ही जाएगा और इसके बाद वह साल भर जूनियर हाईस्कूल शिक्षकों के पद पर आवेदन भी नहीं कर सकेंगे क्योंकि वह टीईटी पास नहीं होंगे।
अपीयरिंग अभ्यर्थी देते हैं यह परीक्षाएं
अर्ह योग्यता पूरी करने जा रहे अभ्यर्थी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठते हैं। इन परीक्षाओं में नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए), कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस), सिविल परीक्षाएं, बैंकिंग, इंजीनियरिंग व मेडिकल के इम्तिहान प्रमुख हैं।


2 comments:

  1. up sarkar anudesk se paisa bana rahi hai jaise 72825 walo se banaya hai.uptet 2013 se bhi paisa bana rahi hai.jo berojgaro ko bhatta dene me kaam aayega.sarkar ne jaise navuvko ko bevkoof bana kar up me apni sarkar banayeee hai.ye achhi baat nhi hai.hame to nhi lagta hai ye hame teacher banne degi.ab lagta hai sach me hamare vote barbad ho gaya hai.

    ReplyDelete
  2. dusre state ki govt padai ka estar badati h par up govt padai ka estar jo tha usse aur neeche gira diya unke liye b.ed wale btc walo se kam pade likhe lagte h....

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.