Monday, June 17, 2013

UP PSC / PCS (Prelims) Download Admit Card / Hall Ticket


UP PSC / PCS (Prelims) Download Admit Card / Hall Ticket

Exam center is a Big Problem as candidates got allotment of exam center in other city instead of their choice.

Combined State/Upper Subordinate Services Preliminary Examination - A-1/E-1/2013
उत्तर प्रदेश पीसीएस (प्री) के प्रवेश पत्र के लिए क्लिक करें-
http://uppsc.up.nic.in/



Examination/Advet. Number
Download Start Date
Download Last Date

Combined State/Upper Subordinate Services Preliminary Examination - A-1/E-1/2013
PCS-Exam. 2013
PRELIM. EXAMINATION 2013 (GENERAL/SPECIAL RECTT.)
15/06/2013
26/06/2013


According to candidate -
Navin Pandey -लेकिन ध्यान रहे कि ये केवल इन्टरनेट एक्सप्लोरर ही सपोर्ट करेगा.
एक बात ये भी बता दूँ कि आयोग ने इस बार परीक्षा-केंद्र का निर्धारण आँख मुदकर किया है. मेरठ वाले को वाराणसी भेज दिया है और वाराणसी वाले को आगरा. जिसको 27 जून को UPTET की परीक्षा देना होगा वो क्या करेगा
***
Sanjay Rao-  Mera gaziyabaad bejha hai batao ab 300 km ka safar karna parega
**
Priti Singh - Mujhe to sharanpur bhej diya...

Priti Singh So sad utni door...lagta hai exam dena cancle.

Anurag Agarwal maanga tha bareilly mil gaya lucknow

Anand Nishad Jen manga varanasi mila mirjapur

Manoj Kumar maanga gkp mila varanasi

****

News - मांगा था लखनऊ केंद्र, भेज दिया गाजियाबाद

लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के नीरज सिंह ने 26 जून को होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए आवेदन किया था। फॉर्म में नीरज ने राजधानी में ही परीक्षा केंद्र देने को प्राथमिकता दी थी। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी प्रवेश-पत्र में नीरज को गाजियाबाद में परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है। नीरज कहते हैं कि गाजियाबाद में केंद्र कहां है, वहां तक कैसे पहुंचेंगे, कितना समय लगेगा आदि सोचकर वे इतने परेशान हैं कि पढ़ाई में ध्यान नहीं लगा पा रहे। राजधानी से परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले तमाम अभ्यर्थी इस परेशानी से दो-चार हो रहे हैं।

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन (प्रारंभिक) परीक्षा-2013 26 जून को होगी। सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक दो पालियों में परीक्षा होनी है। वर्तमान परीक्षा में पहली बार आयोग ने केंद्र आवंटन के तरीके में भारी फे रबदल कर दिया है। राजधानी से आवेदन करने वाले रामजनक पटेल को शाहजहांपुर में केंद्र दिया गया है। आयोग के इस कदम से सबसे बड़ी परेशानी 27 जून को होने वाली टीईटी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को होगी। मंजुल कहते हैं कि सहारनपुुर में पीसीएस की परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी के लिए अगले दिन राजधानी में टीईटी में शामिल होना आसान नहीं होगा


No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.