Friday, August 23, 2013

UP Laptop Distribution News : लैपटाप वितरण में ढिलाई बर्दाश्त नहीं


UP Laptop Distribution News : लैपटाप वितरण में ढिलाई बर्दाश्त नहीं

मऊ : जिलाधिकारी कुमुदलता श्रीवास्तव ने कहा कि 12वीं पास छात्र-छात्राओं को लैपटाप प्रदान करने की योजना मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। इसके क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता व अनियमितता नहीं होनी चाहिए। वे शुक्रवार को विकास भवन के सभागार में महाविद्यालयों के प्राचार्यो व संबंधित अफसरों की बैठक में बोल रही थीं।

कहा कि लैपटाप वितरण कार्य में संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। यदि किसी सूची में अपात्र छात्र का नाम जुड़ गया हो तो उसे तुरंत संशोधित कर लें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। मुख्य विकास अधिकारी यूएन सिंह ने लैपटाप वितरण की योजना से अवगत कराया। बताया कि सभी लोग शासनादेश के अनुसार पूरा होमवर्क कर लें। सभी संबंधित छात्रों को सूचित कर दें कि जिले में लैपटाप आ गया है। सत्यापन के बाद उसे वितरित किया जाएगा। लैपटाप चारों तहसील मुख्यालय पर वितरित किया जाएगा। तहसील क्षेत्र में स्थित प्रत्येक विद्यालय के कम से कम एक या दो अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद ही वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।

बैठक में जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, उप संचालक चकबंदी तरुण मिश्रा, सभी एसडीएम आदि मौजूद रहे

News Sabhaar : Jagran (23.8.13)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.