Wednesday, December 11, 2013

72825 Teacher Recruitment : टीईटी अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन, पटरी से उतरी यातायात व्यवस्था

72825 Teacher Recruitment : टीईटी अभ्यर्थियों का धरना-प्रदर्शन, पटरी से उतरी यातायात व्यवस्था
दस घंटे थमी रही राजधानी की रफ्तार
 
 
लखनऊ। विधान भवन के सामने मंगलवार को हजारों टीईटी अभ्यर्थियों का विरोध-प्रदर्शन राजधानी के लोगों के लिए भारी पड़ गया। इसके चलते शहर के बीचोंबीच चारों तरफ के रास्तों पर यातायात ठप हो गया। चारबाग से महानगर, कैसरबाग, गोमतीनगर सहित अन्य रूट पर टेंपो-ऑटो-रिक्शा के पहिए थम गए। घंटों इंतजार के बाद भी जब कोई वाहन मिलने की आशा नहीं नजर आई तो लोगों ने घर, स्कूल-कॉलेज या ऑफिस का सफर पैदल ही तय किया। इस दौरान कुछ लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। लोग तीन से चार घंटे विलंब से गंतव्य स्थल पहुंचे। करीब दस घंटे तक जाम की स्थिति रही।
राजधानी में मंगलवार दोपहर विधान भवन का घेराव करने जा रहे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पुलिस ने बापू भवन के पास रोक लिया। पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाकर वापस कर रही थी। इसी बीच कुछ प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। राजधानी की लाइफ लाइन हजरतगंज से चारबाग तक के मार्ग पर जाम लग गया। विधानसभा मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुकने के कारण हजरतगंज, लालबाग, चारबाग, संकल्प वाटिका, बंदरियाबाग, हुसैनगंज, एनेक्सी, विधान भवन के पीछे से लेकर बर्लिंग्टन चौराहे समेत समेत आसपास के एक से डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतार लग गई। उधर, चारबाग स्टेशन पर टीईटी अभ्यर्थियों के जमा होने से यहां का यातायात अव्यवस्थित रहा। इसके बाद इन प्रदर्शनकारियों का करवां जब चारबाग से विधान भवन की तरफ चला तो एक तरफ की सड़क बंद हो गई। चारबाग से विकासदीप, हुसैनगंज चौराहा, बर्लिंग्टन चौराहा और बापू भवन चौराहे तक यातायात ठप हो गया। चारबाग से विधान भवन के सामने आने वाले टीईटी अभ्यर्थियों की भीड़ ने तकरीबन एक घंटा यातायात प्रभावित रखा। इस इलाके का यातायात जब दूसरी सड़कों पर मुड़ा तो वहां भी बुरा हाल हो गया। दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज से परिर्वतन चौक होते हुए हजरतगंज तक वाहनों की रेलमपेल मची रही। यही स्थिति अलीगंज और आईटी चौराहा, निशातगंज से हजरतगंज जाने वाले रास्तों पर भी रही। जाम में स्कूली बच्चों के वाहन फंसे रहे। भूख-प्यास और वाहनों के धुएं से बच्चों और महिलाओं की हालत खराब रही। उधर, नेशनल कॉलेज तिराहे पर भी बस व कारों की लंबी कतार लगी रही। सिकंदरबाग चौराहा, गोमती बंधे के किनारे वाली सड़क और कचहरी जाने वाले मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई।

News Source / Sabhar : Amar Ujala (11.12.13)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.