Monday, December 9, 2013

72825 Teacher Recruitment : नियुक्ति की मांग को घेरेंगे विधानसभा

72825 Teacher Recruitment : नियुक्ति की मांग को घेरेंगे विधानसभा
इलाहाबाद (ब्यूरो)। हाईकोर्ट के 72825 पदों पर नियुक्ति टीईटी की मेरिट से करने के हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी अभी तक भर्ती प्रक्रिया न करने के विरोध में टीईटी पास आवेदकों का प्रदेशव्यापी आंदोलन दस दिसंबर को लखनऊ में होगा। आवेदक विधान सभा के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे। आवेदकों का कहना है कि 31 मार्च 2014 के बाद बीएड डिग्रीधारियों को प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति नहीं दी जाएगी। इसके बाद भी प्रदेश सरकार की ओर से भर्ती प्रक्रिया नहीं शुरू की जा रही है

News Sabhaar : Amar Ujala (9.12.2013)
*******************************************
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में सरकार के प्रति नाराजगी






Jagran Paper News  :
टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में सरकार के प्रति नाराजगी
Updated on: Sun, 08 Dec 2013 10:29 PM (IST)



सहारनपुर : टीईटी (उत्तीर्ण) संघर्ष मोर्चा की जेडी कार्यालय परिसर में बैठक आयोजित की गई। इसमें अभ्यर्थियों ने 72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर हाईकोर्ट का निर्णय आ जाने पर भी सरकार द्वारा कोई कदम नहीं उठाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की।

मोर्चा अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि सरकार की ढुलमुल नीतियों के कारण ही टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार युवक पिछले करीब 2 वर्षो से आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न के शिकार हैं। कभी उन्हें टीईटी में धांधली में जांच के नाम पर तथा कभी मामला कोर्ट में होने का बहाना बनाकर भर्ती से दूर रखा जा रहा है। अब जबकि सभी विवाद हाईकोर्ट से निस्तारित हो चुके हैं फिर भी भर्ती न करना सरकार की नियत में खोट को दर्शाता है। उन्होंने 10 दिसंबर को लखनऊ में होने वाली महारैली को सफल बनाने का आह्वान भी किया। संयोजक अमित कपिल ने कहा कि उप्र में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू हो जाने के बाद राज्य सरकार का कर्तव्य है कि सभी 6 से 14 वर्ष के के बच्चों के लिए निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था करे। इसके लिए प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पड़े लाखों पदों पर तुरंत भर्ती की जाए। संजय कुमार, रजनीश कुमार, मोनू कुमार, प्रवीन कुमार, संजीप, सुधीर, रुपचंद, गुलाब सिंह, दिनेश कुमार उपस्थित रहे

 News Sabhaar : Jagran (8.12.2013)
******************************
टीईटी मोर्चा करेगा आर-पार का संघर्ष
Dainik Jagran के द्वारा |

  

    टीईटी मोर्चा करेगा आर-पार का संघर्षफ़ोटो देखें

    टीईटी मोर्चा करेगा आर-पार का संघर्ष

घोसी (मऊ): लखनऊ में दस दिसंबर को आयोजित विधान सभा घेराव ऐतिहासिक होगा। टीईटी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह का कहना है कि घेराव सरकार के काउंसिलिंग की तिथि घोषित करने तक जारी रहेगा। वह स्थानीय नगर के मझवारा मोड़ क्षेत्र में शिवमंदिर पर रविवार को बैठक में बोल रहे थे।

यहां बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि युवाओं ने शिक्षक बनने के लिए टीईटी परीक्षा दी है। प्रदेश सरकार ने अन्याय की पराकाष्ठा कर इनको अदालत का चक्कर लगाने को विवश कर दिया है। उच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान न कर प्रदेश सरकार अदालत और युवाओं संग खिलवाड़ कर रही है। उपाध्यक्ष विच्येंद्र यादव ने कहा कि टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण युवाओं ने अब तक जिस संयम और संघर्ष का भाव प्रदर्शित किया है, उसे आगे भी कायम रखना होगा। उन्होंने प्रदेश सरकार के अड़ियल रूख के चलते अभी एक और संघर्ष शेष बताया। रामविजय ने कहा कि 10 दिसंबर को लखनऊ पहुंचने वाले टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों की संख्या ही मोर्चा की जीत तय करेगी। वरूण दूबे, रामविलास चौहान, मोहम्मद अहमद, बृजभान यादव, सुनील उपाध्याय, सुरेश यादव, सुशील कुमार, मंजेश, रामशब्द सिंह, सुभाष मौर्य, बृजेश चौहान और राजेश मिश्रा आदि ने अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का संकल्प लिया

Source : http://hindi.yahoo.com/uttar-pradesh-10921140-132825248.html
********************
सोशल मीडिया फेस बुक कि ख़बरों के अनुसार टी ई टी अभ्यर्थीयों  हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन के फलस्वरूप  राज्य सरकार के समक्ष १० दिसम्बर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के दिन काउंसलिंग की तिथी निश्चित करने की मांग को लेकर लखनऊ विधान सभा के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे हैं

2 comments:

  1. Itna jabardast pradarshan karo ki Govt ki Jade hil jaye......?

    Jaise ki Delhi me Congress ka safaya ho gaya hai inhe bhi bata do ki agar isi tarah se inki kartoote rahi to is Govt ka bhi namonishan mit jayega........

    ReplyDelete
  2. 10 dec. ko lucknow chalo
    up tet sangarsh morcha jindabad

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.