Wednesday, April 2, 2014

72825 शिक्षकों भर्ती में क्या समीकरण बनेंगे और गणित का क्या कहना है

72825 शिक्षकों भर्ती  में क्या समीकरण बनेंगे और गणित का क्या कहना है




अभी काउंसलिंग के बारे में शासन  की तरफ से कोई स्पष्ट जानकारी सुनने में नहीं आयी है की वह कैसे होगी ,
अगर केंद्रीकृत / सेंट्रालाइज़ काउंसलिंग नहीं होती है , जैसा की रिक्तियां जिलावार हैं तब

अनुमान है की -
जिन जिलों में ज्यादा सीट्स (जैसे 600 /700 )  हैं वहाँ काउंसलिंग के कई राउंड होने की सम्भावना है , क्यूंकि एक ही केंडिडेट काफी सारी जगह आवेदन किया है मगर वह चुनेगा कोई एक ही जिला
काउंसलिंग अगर हर जिले में अलग अलग होती है ( जैसा की रिक्तियां जिलावार हैं ) तो काउंसलिंग कई चरणो में होंने की सम्भावना है ,
कम रिक्तियों (12 /50 ) वाले अच्छे जिलों  में काफी सारी रिक्ति पहले राउंड में ही भर जाएंगी और दूसरे राउंड में तो लगभग सारी सीट्स भर ही जाएंगी

मेरे अनुमान के मुताबिक सीधा फार्मूला है कि जहाँ ज्यादा रिक्तियां वहाँ काउंसलिंग कई सारे चरणो में चलने की सम्भावना है और जहाँ कम रिक्तिया वहाँ कम चरणो में काउंसलिंग निपट जाएंगी

काउंसलिंग की सुचना आने के बाद स्थिति क्लियर होगी की कितने राउंड लग सकते हैं भर्ती में

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.