Monday, July 28, 2014

29334 junior teacher vacancy in up latest news, UPTET : Allahabad ऐसे कट ऑफ जारी होने से शिक्षकों की कमी पूरा होना मुश्किल

29334 junior teacher vacancy in up latest newsUPTET : Allahabad ऐसे कट ऑफ जारी होने से शिक्षकों की कमी पूरा होना मुश्किल





29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news, Upper Primary Teacher Recruitment UP, UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI

Read more:
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36cV9AUCl  


 पहली सूची में जो बुलाए गए, उन्हें दूसरी सूची में भी मिला मौका

 पहली सूची में जो बुलाए गए, उन्हें दूसरी सूची में भी मिला मौका

भर्ती प्रकरण :
कट ऑफ सूची (विज्ञान)
कैटेगरी पहली बार दूसरी बार

सामान्य 73.25 72.95
ओबीसी 71.64 71.09
एससी 68.12 67.22
एसटी 64.40 60.931

--------------------------

कट ऑफ सूची (गणित)

कैटेगरी पहली बार दूसरी बार
सामान्य 71.74 71.06
ओबीसी 69.96 68.95
एससी 65.78 64.77
एसटी 57.74 52.86

इलाहाबाद : विशेषज्ञ शिक्षकों की खोज के लिए यदि प्रदेश भर में अभी महीनों काउंसिलिंग चलती रहे तो कोई आश्चर्य नहीं। दरअसल जिस तरह से शिक्षा महकमा कट ऑफ सूची जारी कर रहा है उससे यही आसार नजर आ रहे हैं। जिन लोगों को पहली बार काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था, उन्हें दूसरी सूची में फिर मौका दिया गया है। इससे पहली बार की अपेक्षा दूसरी बार में गिने-चुने युवाओं ने मास्साब बनने के लिए रुख किया है। कट ऑफ सूची की स्थिति से यह भी साफ हो रहा है कि शायद इस सत्र में स्कूलों को विशेषज्ञ शिक्षक नहीं मिल पाएंगे। 1सरकार ने प्रदेश भर के परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान-गणित के शिक्षकों की कमी पूरी करने के लिए 29334 शिक्षकों की भर्ती करने का ऐलान किया था। यह पद वर्षो से खाली चल रहे थे। भर्ती की प्रक्रिया जुलाई महीने में शुरू हुई। पांच जुलाई को शासन के निर्देश पर पहला कट ऑफ जारी हुआ। दोनों विषयों में प्रदेश भर में सिर्फ प्रथम श्रेणी में पास छात्र-छात्रओं को ही मौका मिला। यह सिलसिला सिर्फ सामान्य कैटेगरी तक सीमित नहीं था, बल्कि ओबीसी, एससी व एसटी तक में फस्र्ट डिवीजनर्स का बोलबाला रहा। पहली काउंसिलिंग में पदों के सापेक्ष एक तिहाई से भी कम युवा पहुंचे, जबकि तीन गुना युवाओं को बुलाया गया था। उस समय तर्क दिया गया कि युवाओं ने कई-कई जिलों में आवेदन किया था, सभी जिलों में उनका पहुंचना संभव नहीं था, तभी कम लोग आए।


ऐसे में काउंसिलिंग के लिए दूसरा कट ऑफ बीते 20 जुलाई को जारी हुआ। इसमें दावा किया गया कि पांच गुना युवाओं को बुलाया गया है, लेकिन इस बार तो बेहद कम संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे। इलाहाबाद में विज्ञान एवं गणित के लिए 338-338 पद थे। पहली काउंसिलिंग में यहां विज्ञान के 96 व गणित के 57 अभ्यर्थी आए थे। वहीं दूसरी बार में यह संख्या क्रमश: 11-9 रही। यानी अभी तक आधी सीटें भी नहीं भर पाई हैं।1 इसकी वजह यह है कि एक-एक युवा ने कई-कई जिलों में आवेदन किया था। उसने जिस जिले में काउंसिलिंग करा ली उसके अलावा अन्य जिलों में उसे दूसरी काउंसिलिंग में शामिल करा लिया गया। ऐसे में सीटें खाली रहना ही था। जबकि शिक्षा विभाग के अफसर यह ख्वाब पाले रहे कि दूसरी काउंसिलिंग में ही सीटें फुल हो जाएंगी। अब तीसरी काउंसिलिंग कराना मजबूरी होगी। यदि इसी तरह से मेरिट में गिरावट आई तो सारी सीटें भरने के लिए कई कट ऑफ आने की राह देखनी पड़ेगी।

उधर, बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के सचिव संजय सिन्हा ने कहा है कि पूरे प्रदेश से विज्ञान-गणित विषय की दूसरी काउंसिलिंग की जानकारी इकट्ठा की जा रही है। जरूरत पड़ने पर तीसरी काउंसिलिंग कराई जाएगी। साथ ही जिन कमियों की ओर इंगित किया जा रहा है। वह भी तीसरी सूची में ठीक हो जाएगी। इस संबंध में कई अभ्यर्थियों ने ध्यानाकर्षण कराया है।

News Sabhaar : Amar Ujala (28.07.14)

29334 Junior High School Teacher Aspirant Group : https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher

1 comment:

  1. Alld ki kut of jo second aayi hai us kut of ke condidate already counseling kra chuke hai jha ki merit down thi wha per Yhi process fir hone wala hai kyoki merit Bhut girayege to 68point something

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.