Wednesday, July 2, 2014

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 20 अगस्त तक नियुक्त हो जाएंगे 73 हजार शिक्षक

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : 20 अगस्त तक नियुक्त हो जाएंगे 73 हजार शिक्षक

•बेसिक शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में की घोषणा 




लखनऊ : बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 72,825 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया 15 से 20 अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी। इस संबंध में 27 जून को शासनादेश जारी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि नियुक्तियों के लिए किसी तरह के अवैधानिक शुल्क की वसूली न करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई अधिकारी अनियमितता करता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस के प्रदीप माथुर, भाजपा के लक्ष्मीकांत वाजपेयी व बसपा के डॉ. धर्मपाल सिंह के सवाल के जवाब में कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने के लिए विभिन्न चरणों में विज्ञापन प्रकाशित किए गए। 9,770, 10,800, 4280 पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है जबकि 72,825 पदों पर भर्ती के लिए समयसारिणी जारी कर दी गई है। शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्त करने के लिए नियमावली में संशोधन किया गया है और नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की कमी दूर करने के लिए पदोन्नति की प्रक्रिया भी चल रही है


आवेदन वापस लेने वालों को 10 तक का मौका

डायट प्राचार्य के नाम पर ड्राॅफ्ट बनवाकर करना होगा जमा

परिषदीय स्कूलों में होने वाली 72,825 सहायक अध्यापकों की भर्ती में आवेदन वापस लेने वाले अब 10 जुलाई तक संबंधित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पर फिर आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति, जनजाति के अभ्यर्थियों को 200 तथा अन्य को 500 रुपये का ड्राफ्ट डायट प्राचार्य के नाम से बनवाकर आवेदन करना होगा। विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विवेक वार्ष्णेय ने इस संबंध में मंगलवार को शासनादेश जारी कर दिया है। एक अनुमान के मुताबिक करीब 72,133 आवेदन वापस लिए गए थे।
बेसिक शिक्षा के प्राइमरी स्कूलों में 72,825 शिक्षक पद पर टीईटी पास बीएड वालों की भर्ती के लिए 30 नवंबर 2011 को शासनादेश जारी करते हुए आवेदन मांगे गए थे। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद नए सिरे से इन्हीं पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए और कहा गया कि पूर्व में जिन्होंने आवेदन किए हैं वे इसे वापस ले सकते हैं। इस आदेश के आधार पर विभागीय जानकारी के मुताबिक करीब 72,133 ने अपने आवेदन वापस ले लिए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नवंबर 2011 में जारी शासनादेश के मुताबिक ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसलिए जिन्होंने आवेदन वापस लिया था, उन्हें इसमें शामिल होने का मौका दिया गया है। इसके बाद किसी के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा



29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment : जूनियर शिक्षक भर्ती की मेरिट पांच को


लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राइमरी स्कूलों में 29,334 गणित व विज्ञान शिक्षकों की भर्ती के लिए जिलेवार मेरिट 5 जुलाई को जारी की जाएगी। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति के तीन गुना और नि:शक्त वर्ग के पांच गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में बुलाया जाएगा। बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद से इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। मेरिट जारी करने के लिए दो अखबारों में विज्ञापन दिए जाएंगेगणित व विज्ञान शिक्षकों की काउंसलिंग 7 व 8 जुलाई को की जाएगी तथा भर्ती प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी



News Sabhaar : Amar Ujala (2.7.14)

3 comments:

  1. Are 2012 walo ka kya hoga koyi to btaye aur is pe to 12 walo ne rit bhi to dali hay uski sunwayi kab hogi

    ReplyDelete
  2. Bhai pplz ans
    Mere CTET me 87 marks the or meine junior me apply kiya tha
    Mein up me OBC me hu
    Muze koi priblem to nhe hai

    ReplyDelete
  3. Bhai pplz ans
    Mere CTET me 87 marks the or meine junior me apply kiya tha
    Mein up me OBC me hu
    Muze koi priblem to nhe hai

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.