Friday, July 4, 2014

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : Merit Cut-of List

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order : Merit Cut-of List



 Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, UP-TET 2011, 72825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog ,
72825 Teacher Cut-off Merit List



Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/#ixzz36SRAE16I


 72,825 शिक्षकों की भर्ती की सूची आज होगी जारी
लखनऊ (डीएनएन)। सूबे के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विालयों में 72,825 रिक्त पदों पर प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत प्रारंभिक वरीयता सूची गुरुवार को जारी कर दी जाएगी। अभ्यर्थी इसका विवरण वेबसाइट ह्वश्चड्ढड्डह्यद्बष्द्गdह्वड्ढoड्डrd.द्दo1.द्बठ्ठ पर दोपहर बाद देख सकेंगे। वेबसाइट पर अभ्यर्थी द्वारा आवेदन में किया गया पूरा ब्योरा उपलब्ध होगा। इस संबंध में एससीईआरटी निदेशक ने निर्देश जारी कर दिए हैं।

अभ्यर्थी को अपना विवरण देखने के लिए वेबसाइट पर जाकर अपना जनपद चयन करना होगा। उसके बाद अपना नाम अंकित कर बॉक्स में प्रदर्शित कोड फीड करें और सब्मिट का बटन दबाना होगा। यदि प्रदर्शित विवरण आवेदन पत्र से भिन्न होता है तो आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रिंट ऑप्शन में जाकर क्लिक करना होगा। उसके बाद इस पेज का प्रिंट आउट लें। इसमें अभ्यर्थी का पूरा ब्योरा दर्ज होगा। आवेदन पत्र से भिन्न विवरण होने पर अभ्यर्थियों को इसी प्रारूप में अपना विवरण (जो संशोधन किया जाना हो) को अंकित करना होगा। उसके बाद संबंधित अभिलेखों अथवा साक्ष्यों की स्वप्रमाणित प्रतियों एवं आईडी प्रूफ के साथ अपना हस्ताक्षरित प्रत्यावेदन संबंधित डायट में देना होगा। प्रत्यावेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई को शाम पांच बजे तक निर्धारित है।वेबसाइट पर जनपदवार देख सकेंगे अभ्यर्थी अपना विवरण



News Sabhaar : Daily News Activist Epaper (04.07.2014)

24 comments:

  1. संशोधन ऐसे होगा---
    पहले सूची में नाम सर्च करने के बाद पूरा डाटा शो होने लगेगा फिर आप अपनी कमिया देख सकते हैं अगर फॉर्म में कोई कमी है तो उसका प्रिंट निकाल ले
    अब जो भी त्रुटी है उन्हें नोट करे
    और प्रत्यावेदन पर उनका जिक्र करे जो भी सुधार करबाना है और जो सुधार होना है उस प्रमाण पत्र की फोटो स्टेट भी लगेगी और किसी एक डाइट में आई डी प्रूफ की फोटो कॉपी प्र्तावेदन के साथ लगाकर जमा कर दे by हैण्ड सम्बंधित डाइट प्रत्यावेदन को veryfy कर के nic को भेज देगा जहाँ nic अपने softwere में डाटा को मर्ज़ कर देगा और वाकी सभी डाइट में भी संशोधन हो जायेगा ।
    जैसे किसी को टेट मार्क्स में संशोधन करना है उसके लिय
    1 हाथ से लिखा प्रत्यावेदन
    2 प्रिंट आउट(मार्क किया हुआ)
    3 टेट मार्कशीट की फोटो कॉपी
    4 आई डी प्रूफ की कॉपी
    बस कर दे जमा डाइट में जाकर
    विज्ञप्ति मे बाते साफ हो जाती तो अच्छी होती।

    ReplyDelete
  2. According to information received from the other group would like an amendment--first list name search will be completed after data shows then you can see if your kamiya is the no reduction in print form take now is whatever error he mention them notes and representationsthat also improve carbon and which have to be improved even stat that will look and a photo of the certificate in a diet D proof of copy by hand planting with prtavedan deposits may make representationsto veryfy that diet will send to the nic as nic will merge the data in my softwere and walkie talkie all diet also will be amended.
    Such as a aims to amend the State marks its written representationsfrom liya 1 2 print out (mark has done) copy photos of maastricht 4 3 State ID proof may deposit a copy of the release just talk in diet is so good is clear.

    ReplyDelete
  3. ****सत्ते पे सत्ता*****
    7 जुलाई टाईम एक्सटेंशन पर sc में
    सुनवाई.....
    7जुलाई s k pathak की रिट पर hc में
    सुनवाई....
    .
    .
    प्राप्त सूचनानुसार जेआरटी पर डीबी के
    फैसले के खिलाफ अनिल बागपत ने hc में
    रिव्यू पेटिशन फाइल की है जिसकी डेट 7
    या 8 जुलाई को लगने की संभावना है......
    ..
    नीलम कुमारी की रिट पर भी 7 जुलाई
    को बहस....
    भगवान संगठन को इतना लडने
    की ताकत दें.....

    ReplyDelete
  4. मेने न तो dd वापसी के लिए आवेदन किया था और न ही वापस आया कोई dd ।।। 30 फॉर्म भरे उसमे से 5-25 फॉर्म में 94-96 no भरे है।।।।
    25 जगह कैसे ठीक होगा।। होना यह चाहिए की एक जगह का सही करने बाकी जगह का भी सही हो जाय।। तब तो ऑनलाइन प्रक्रिया मानी जाय।। अगर डाइट पर जाकर प्रत्यावेदन दिया जायेगा तो क्या खाक ऑनलाइन प्रक्रिया है।। बेकार में डाटा ऑनलाइन किया गया फिर तो ।

    ReplyDelete
  5. धीमे धीमे बढ रही भर्ती ने हमारे थके हुये मन में एक नयी आस जगा दी है । अब एक ही काम बचा है
    डाईट के चक्कर लगाना
    अभी सबसे बडा सवाल और सबसे बडी बाधा सिर्फ एक ही बची है कि कैसे हर डाईट पर इतने कम समय में इतनी आधिक आपत्तियाँ सुधरवायीं जाये
    किसी के नंबर बदलने हैं
    किसी के नाम पता मोबाइल नंबर बहुत कुछ गलत फीड हो गया हो गया होगा ।
    उसके लिये भी मुसीबतें ही हैं केवल यही न सोंचे कि गलत नंबर वालों के नंबर ही बदलने हैं ।
    अपने दिये गये शिडयूल के हिसाब से ही अगर सरकार को भर्ती करनी है तो फिर कहीं ऐक जगह जाकर सब सही करा आओ , बाकी जगह डाईट खुद आपका डाटा nic को भेज देगा और nic उसे फाइनल सबमिट कर देगा ।
    नही तो डाईट फिर अभ्यर्थियों और nic की सबकी बैण्ड बज जायेगी सुधारते सुधारते
    जहाँ तक मुझे लगता है यही ही होना है और शीघ्र भर्ती के लिये कोई और विकल्प है ही नही
    लेकिन फिर भी तैयार रहो जैसे ही डाटा आन लाईन हो
    अगले ही दिन अपने नजदीकी डाईट पर जहाँ आप को अपना अपना डाटा और फार्म सुधरवाना है सब कागज़ पत्र लेकर सुधार हेतू पहुँच जाओ ।

    ReplyDelete
  6. मित्रों
    ये सम्भव नही कि 4 से 8 के बीच सभी जिलों मे जाकर प्रत्यावेदन दिया जा सके
    और ना ही आफलाईन काउन्सलिंग के जरिए 5 दिन मे 72825 की काउन्सलिंग
    आखिर ये अधिकारी और सरकार को नही समझ आ रहा या कोई खेल है इसमे भी इनका ?

    ReplyDelete
  7. Agar Correction Karwane ke liye America bhi jana pde to jaunga
    ye to up hai bhaiya
    aisa karo sab log ki 5 relation/family/dost/other kisi ko 1000 rupees dekar pratyek diet per bhejo tbhi kuch ho payega
    varna 4 din me Sabhi diet pe jana asambhav hai
    jai hind

    ReplyDelete
  8. सभी भाइयों को निरहुआ का प्रणाम।
    .
    72825 और जूनियर भर्ती के बीच झूल रहे हमारे टेट बन्धु आजकल काफी उहापोह में हैं की जूनियर पकड़ें या प्राइमरी ? इस माहौल में तो बस यही कह सकते है:-
    " कहाँ ले जाऊँ दिल, दोनों जहाँ में सख्त मुश्किल है
    इधर परियों का मजमा है, उधर हूरों की महफ़िल है "

    ReplyDelete
  9. आज मेरा हृदय काफी विचलित है;
    इधर हम जीत का जश्न मना रहे हैँ और उधर विपक्षी आक्रमण के लिये सेना तैयार कर रहे हैँ ।
    मित्रोँ याद रखिए, दुश्मन को कभी कमजोर नहीँ समझना चाहिए क्योँकि काउंसलिँग की तैयारी एक बार पूर्व मेँ भी हम कर चुके हैँ ।
    दिनाँक 07/07 को सर्वोच्चन्यायालय मेँ हमेँ दो विरोधियोँ का सामना करना है-
    पहली तो सरकार जिसने हमेँ विगत दो वर्षो से रुलाया है एवं दूसरा वह जिसकी वजह से आज हमने अपने जीवन के दो वर्ष निरर्थक रुप से गवाँ दिए ।

    ReplyDelete
  10. फिलहाल अभी तक तय नही हुआ है कि आपत्ति सुधार व दर्ज आन लाईन ही होगा या डाईट पर होगा ।
    लेकिन स्थिति यह मान कर चलो कि डाईट पर ही होगा ।
    समय कम होगा
    इसलिए अपने जैसे दो तीन साथी जल्दी से ढूंढ कर गाडी बुक करा लो । बहुत आराम रहेगी , पैसा जरूर ज्यादा खर्च होगा । लेकिन चिन्ता मुक्त रहेंगे । एक जिले से दूसरे मे आने जाने अतिशीघ आसानी होगी ।

    ReplyDelete
  11. इस समय 72825 भर्ती प्रक्रिया में अपने रिकार्ड को बिलकुल सही करने की प्रक्रिया(फीस वापसीवाले डीडी जमा करे संबंधित डायट पर जहाँ जहाँ से आयी है और डाटा मे त्रुटि हो तो आपत्ति जमा करे हर डायट में) ऐवरेस्ट पर चढने से कम नही है ।
    सुपर मैन या क्रिस जैसा दमखम चाहिये । सरकार ने जानबूझकर समय कम दिया है ताकि आवेदक खुद संशोधन के लिये समय सीमा बढाने की माँग करे ।

    ReplyDelete
  12. मैने पहले 5 जगह पर टेट मार्क--94 पे फॉर्म भरा था लेकिन बाद मे मेरे 3 number बढ़े और 30 जगह पे टेट मार्क --97 के हिसाब से फॉर्म भरा है मुझे 5 जगह पे correction करवाना है अब मैं 2 दिन मैं 5 डाएट पर कैसे पहुच सकता हू

    ReplyDelete
  13. सभी डियर्स को आज के लिए एड़्वांस में बहुत-बहुत शुभ-कामनाएँ....!!!!!
    .
    .
    .
    .
    आज के शुभ समाचार के अनुसार 5 बजे अपना डाटा upbasiceduboard. gov.in पर ऑनलाइन हो जायेगा।
    .
    .
    Bt,
    .
    Sabse bdi samasya ab yhi hai,
    .
    .
    Shuru me sbhi ne apne pahle marks bhre the. Result me sanshodhnon k baad lagbhag sbhi k marks change ho gye the. Aise me jisne 70-72 jilon me forms bhar rkhe hain, wehan kam se kam inn tet-marks ka correction to hona hi hai.
    .
    Yah kaise hoga, abhi spasht nhi hai.
    .
    4 din me sab jagah jana impossible hai.
    .
    Ho sakta hai aisa ho ki ek diet par correction hone par wehan se yah data SCERT to pahunchna hai hi, fir wehan se yah NIC. Jab NIC update karega to anya jilon me swatah hi correction ho jana chaahiye.
    .
    .
    But fir bhi, abhi clear nhi hai.
    .
    Hope for best.......

    ReplyDelete
  14. Maatr 4 dinon me 70-72 jilon me correction kaise ho paayega?
    .
    Isi samasya k niraakaraN hetu Ganesh bhaai aur anya saathi SCERT me hi baithe hain. Abhi nideshak mahoday upasthit nhi hain. Unke aate hi unse baat ho jaayegi.
    .
    .
    Maine to Ganesh bhaai ko nideshak mahoday dwara sujhav maang jaane ki sthiti me yah sujhaya hai,
    .
    .
    Ek DIET me correction hone par yah SCERT to jana hi hai, fir yehan se NIC(G.O. me bhi likha hua hai). Hi-tech ka zamana hai. So, NIC waale iss corrected data ko jab update karengen to software ise apne aap anya DIETs me correct kar dega.
    .
    Nhi to 70-72 jilon ki DIETs me abhayarthi k liye 10 din bhi kam padd jaayengen.
    .
    .
    Agar aapke paas is-se better koi anya sujhaav ho to jald se jald btaane ka kasht kren taaki nideshak mahoday ko yah sujhaya ja ske. Yehan cmnt k roop me, inbox me ya fir ph se. ( mera No. meri profile me likha hi hua hai.)
    .
    .
    Anya update k liye wait karen.

    ReplyDelete
  15. आगरा विश्वविद्यालय से जिसे तत्काल उसी दिन प्राबिजनल निकलबाना हो तो , चालान फार्म भरकर विश्वविद्यालय के चालान फार्म काउंटर की ओर जो जी टी रोड है उस पर ठीक सामने जो फोटो कापी की दुकान है । उससे बात कर लें , आपका बैंक चालान भी जमा कर देगा और शाम तक आपका प्राबिजनल भी बधवा कर दे देगा ।
    रूपये 500 से शुरू करेगा , बाकी आपकी अर्जेंसी पर डिपेंड करेगा ।

    ReplyDelete
  16. मै शुरू से ही अपनी इस ऐतिहासिक लड़ाई से जुड़ा हुआ हूँ। किसी को ज़रा भी शक़ नही होना चाहिये कि मैं टेट से सम्बंधित अन्य जानकारियों के साथ टेट-मेरिट की भी जानकारी रखता हूँ। सभी का डाटा मेरे मस्तिष्क में सुरक्षित है।
    .
    जनरल, अ.पि.वर्ग , Sc/St सभी की मेरिट का बिल्कुल सही-सही अनुमान लगा सकता हूँ और यहाँ तक बता सकता हूँ की 1st, 2nd और 3rd काउंसेलिंग की मेरिट कहाँ तक जायेगी।
    .
    Tet मार्क्स और फॉर्म की संख्या देखकर ये भी बता सकता हूँ कि आपको कौन सा जिला मिलेगा.
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .बाकी डाटा ऑनलाइन होते ही मिलते हैं।
    .
    आप भी नेट पर इस लिंक पर अपनी गिद्ध दृष्टि बनायें रखें......

    ReplyDelete
  17. Dosto,jrt case me s.k.pathak ki writ par sunwai 7 july ko justice p.k.s.baghel ji ki court no. 01 me sr.no. 41sunwai hogi. So best of luck

    ReplyDelete
  18. Game to khel hi rhi gov...
    Pta ni es gov aur eske adhikariyo ki akl pe ptthar kyo pda hua hai.
    Ya ye janbhujh kr kr rhe aisa.
    ...Kya pta ni tha ki d.d wapsi hua hai.
    Tet mark revise hua hai.
    1 d.d ke alawa sbi waps krne the.
    Forms rkhne me aur feeding scaning m laprwahi huyi hai.
    Sbke lgbhag prtyawedn krnne hoge jha jha bheja hoga.to jis trh feeding scaning me etna time lga to km se km uske half time to esme v lgna chahiye.

    ReplyDelete
  19. भाग्य के भरोसे बैठने वालों ने देश को गुलाम किया
    आशावादी आर्य वैदिक पुरुषार्थियों ने विश्व पर राज किया।
    ये वाक्य न गीता न रामायण न वेद के हैं
    शिव युद्ध नकरते तो दानवो से पिसते
    राम युद्ध न करते तो सीता कभी न मिलती
    कृषण व अर्जुन युद्ध न करते तो जीवन भर
    कंस व दुर्योधन के गुलाम रहते।।

    ReplyDelete
  20. dosto sansodhan k visay me kaafi log chintit hai iska seedha sa upay hai
    aap apna farm me jo bhi correction chahte hai uske liye nirdharit
    prarup par apni aaptti likhkar kisi bhi diet me de denge.
    diet waale aapki aaptti ka apke document se milan kar aaptti sabhi paaye jane par verify kar scert bhej denge.
    chuki sara data centrilised ho chuka hai isliye scert se ek saath sabhi jilo me aapka sansodhan ho jayega.
    ath aap log paresaan na ho.

    ReplyDelete
  21. उ.प्र.टेट संघर्ष मोर्चा के नेतृत्वकर्ता
    पाठक, सुजीत एण्ड पूरी टीम
    लगे हाथ एक इतिहास और लिखवा दो
    7 को सुप्रीम कोर्ट में दत्तू सर से निवेदन करिये....
    कि जब 'विशेषज्ञों' की बात हो रही हो और देश के भविष्य का सवाल हो
    और इसीलिये मेरिट पर नियुक्तियाँ होने जा रही हों
    तो क्यों न AIIMS की तरह, बेसिक या शिक्षा के सभी विभागों में 'आरक्षण' समाप्त कर दिया जाये
    जिससे सिर्फ मेरिट वाले ही नियुक्ति पा सकें
    फिसड्डी, लिद्-धड़, गदहे नहीं.....
    क्योंकी बच्चे और मरीज एक जैसे ही होते हैं.......दोनोंको सहेजने के लिये सधे हुये हाथ और तीक्ष्ण बद्धिमत्ता की जरुरत होती है.....

    ReplyDelete
  22. Best Line:

    !
    !
    !
    Duniya Me Hazaro Rishte Banao,
    Lekin Un Hazaro Me 1 Rishta
    Aaisa Banao, K Jab Hazaro Log
    Aapke Khilaaf Ho, Tab Wo 1 Aapke
    Saath Un Hazaro K Khilaaf Ho.

    ReplyDelete
  23. Niruha ji kya lgta he aaaj merrit ayegi

    ReplyDelete
  24. Khan aayi ha merits ye site to open hi nahi hui friend

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.