Monday, July 14, 2014

Shiksha Mitra दूसरे दिन हुई 508 शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग

Shiksha Mitra दूसरे दिन हुई 508 शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग

 
 
Shiksha Mitra, Shiksha Mitra News Samayojan, Shiksha Mitra Counslling Primary Teacher Samayojan News 



Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/search/label/Shiksha%20Mitra#ixzz37Gt9pKtS
BTC, Shiksha Mitra News Samayojan
 



उन्नाव, जागरण संवाददाता : बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में रविवार की अपेक्षा सोमवार को दूसरे दिन शान्तिपूर्ण तरीके से 508 शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग का कार्य पूरा हुआ। इस दौरान कहीं भी कोई न तो शोर शराबा हुआ और न ही कोई दिक्कत हुई। काउंसिलिंग के लिए बीएसए आफिस में बनाए गए आठ काउंटरों में सुबह लगभग 9 बजे से काउंसिलिंग का कार्य प्रारंभ हुआ था जो अपराह्न लगभग चार बजे तक ही पूर्ण हो गया। सभी शिक्षामित्रों ने लाइन में लगकर अपनी काउंसिलिंग कराई

बता दें कि रविवार को इसी दफ्तर में 559 महिला शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग कराई गई थी। जो काफी धक्का मुक्की और अव्यवस्थाओं के बीच पूरी हो सकी थी। काउंसिलिंग के दौरान इस कदर उमस भरी रही कि महिला शिक्षामित्रों का हाल बेहाल हो गया था। उनके साथ आए लोगों की वजह से रविवार को बीएसए आफिस में खासी भीड़ लग गई थी। इसके अलावा महिलाओं के साथ आए छोटे बच्चों के रोने चिल्लाने से और ज्यादा अव्यवस्था हो गई थी। लेकिन सोमवार को सब कुछ दुरुस्त रहा और समय से पहले ही सभी की काउंसिलिंग का काम निपट गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि दो दिनों में कुल 1067 शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग हुई है। उन्होंने बताया कि रविवार को 559 महिला शिक्षा मित्रों की काउंसिलिंग हुई थी। शेष रहे 508 पुरुषों की सोमवार को काउंसिलिंग पूरी हो गई

News Source Sabhaar : Jagran (14.07.2014)

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.