Thursday, July 3, 2014

UPTET / Shiksha Mitra News : परिषदीय विद्यालयों को अगस्त में मिलेंगे 3743 शिक्षक

UPTET / Shiksha Mitra News : परिषदीय विद्यालयों को अगस्त में मिलेंगे 3743 शिक्षक

टीईटी पास, विज्ञान-गणित, शिक्षामित्रों एवं बीटीसी प्रशिक्षुओं को मिलेगी नौकरी 
 Breaking News

Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 10000 BTC PRT Recruitment, Shiksha Mitra News Samayojan

इलाहाबाद (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद से जुड़े प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को अगस्त माह तक 3743 शिक्षक मिल जाएंगे। परिषद की ओर से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। परिषद की ओर से 2011 में घोषित 72825 शिक्षकों की भर्ती के साथ ही शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक, विज्ञान गणित के 29 हजार से अधिक शिक्षक के साथ बीटीसी ट्रेनिंग पूरी कर चुके प्रशिक्षुओं की भर्ती प्रक्रिया जुलाई एवं अगस्त माह में पूरी की जाएगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार ने बताया कि जिले में टीईटी परीक्षा पास लगभग 1500 शिक्षकाें की भर्ती होगी। इन पदों की घोषणा 2011 में की गई थी। इसके अतिरिक्त 1467 शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक के रूप में भर्ती किया जाएगा। 676 अभ्यर्थियों को विज्ञान एवं गणित शिक्षक के रूप में भर्ती की जाएगी। बीएसए ने बताया कि बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त 100 अभ्यर्थियों को भी नौकरी मिलेगी।
बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 72 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में टीईटी पास अभ्यर्थियों की श्रेणीवार अंतिम सूची वेबसाइट पर चार जुलाई को जारी होगी, इसके लिए आपत्ति आठ जुलाई तक ली जाएगी। 19 जुलाई को काउंसलिंग के लिए मेरिट का प्रकाशन होगा। 20 से 23 जुलाई के बीच काउंसलिंग के लिए मूल प्रमाण पत्रों को प्रस्तुत करना होगा। पांच अगस्त को प्रमाण पत्रों का सत्यापन, आठ अगस्त को जिलाधिकारी की मंजूरी के बाद सूची का प्रकाशन, 10 अगस्त को सूची को चयन समिति का अनुमोदन और 14 अगस्त को प्रशिक्षण के लिए नियुक्ति आदेश जारी होगा

News Sabhaar : Amar Ujala (3.7.14)

1 comment:

  1. kya form wale marks se merit banegi ya phir certificate wale marks se tell me mere tet certificate me 108 h aur Maine jab form bhara tha tab 106 marks tha...to kya mujhe bhi sanshodhan ka mauka milega...

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.