Monday, September 15, 2014

72825 और 29334 में एक ही काउंसलिंग में मिलेगा मौका

72825 और 29334 में एक ही काउंसलिंग में मिलेगा मौका
******************
 Blog Vichaar : Kuch Logo Ne Court Mein Dono Counseling Mein BHag Lene Ke Liye Dava Thoka Hua Hai,
Jankaree ke Anusaar iskee Hearing Date 18th Sept 2014 Hai,
Aur Jnr se Document Nikaal Chuke Logo ke Paas Ye Ek Ummeed Kee Kiran Hai
 ***************

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 72825 Teacher Recruitment, UPTET, 

 See News :->>>>>
 72825 और 29334 में एक ही काउंसलिंग में मिलेगा मौका
इलाहाबाद (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 72,825 और 29,334 दोनों शिक्षक पदों की भर्ती के लिए आवेदन करने वालों को सिर्फ एक ही काउंसलिंग में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। दरअसल, काफी संख्या में ऐसे आवेदक हैं जिन्होंने दोनों भर्तियों के लिए आवेदन कर रखा है और दोनों की काउंसलिंग में शामिल करने मांग कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद ने स्पष्ट कर दिया है कि आवेदकों को सिर्फ एक ही काउंसलिंग में भाग लेने का मौका दिया जाएगा
प्राथमिक विद्यालयों में 72825 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए 2011 में आवेदन करने के बाद 2013 में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गणित और विज्ञान के 29334 शिक्षकों के पदों की भर्ती के लिए भी हजारों युवाओं ने आवेदन किया था। 72825 पदों के लिए काउंसलिंग शुरू होने से जो आवेदक गणित और विज्ञान पदों के लिए काउंसलिंग करा चुके हैं, वो भी 72825 पदों की काउंसलिंग में शामिल होना चाहते हैं। गणित और विज्ञान की काउंसलिंग में शामिल आवेदकों के मूल शैक्षिक दस्तावेज विभिन्न जिलाें के बीएसए कार्यालयों में जमा हैं वो इन्हें वापस करने की मांग कर रहे हैं।


शिक्षक भर्ती
छात्रों की मांग पर बेसिक शिक्षा परिषद ने किया स्पष्ट
नियम के आधार पर आवेदक एक ही काउंसलिंग में शामिल हो सकता है। यह व्यवस्था इसलिए भी की गई है कि आवेदक ने जिस जिले में काउंसलिंग करा ली है कम से कम वहां के पद तो भर जाएं। आवेदकों को यह फैसला करना होगा कि उन्हें किस पद की भर्ती की काउंसलिंग में शामिल होना है।
- संजय सिन्हा, सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद



News Sabhar : Amar Ujala (15.09.2014)




1 comment:

  1. यू.पी. जी.ई.सी. एल.टी. टीचर की नियुक्‍ित के लिए टेट होना ही चाहिए वरना ये पद भी नकलची उठा ले जाऎगे।

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.