Sunday, October 12, 2014

Abhishek Singh Husband of Durga Shakti Nagpal Suspended for Illtreatment of Teacher

शिक्षक को उठक-बैठक करवाने वाला आईएएस अफसर सस्पेंड
चर्चित आईएएस अफसर दुर्गाशक्ति के पति अभिषेक सिंह के अमर्यादित आचरण पर कार्रवाई


बुजुर्ग शिक्ष्‍ाक फौरन को बेटे के सामने ही पकड़वाया कान


**********
Chief minister Akhilesh Yadav has suspended Singh with immediate effect
.



IAS officer Abhishek Singh, husband of Durga Shakti Nagpal whose suspension as SDM had triggered a controversy, was on Saturday suspended by the UP chief minister for allegedly treating a dalit teacher in an "inhuman" manner in Mathura district.

Singh, who was posted as the sub-divisional magistrate (SDM) in Mahawan area of Mathura, treated a 55-year-old dalit teacher in an alleged inhuman manner, an official spokesperson said in Lucknow.


The spokesman said taking a serious note of the matter, chief minister Akhilesh Yadav has suspended Singh with immediate effect.

However, Singh has denied the charges. "The allegations levelled against me are baseless," he said in Mathura.   News Source : Times Of India
 



**********


Below News  Published in Amar Ujala :-

लखनऊ। मथुरा के एक शिक्षक को कान पकड़कर उठक-बैठक कराने वाले आईएएस अफसर अभिषेक सिंह को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। अभिषेक के अमर्यादित आचरण पर सख्त रवैया अपनाते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने इसकी पुष्टि की है। अभिषेक चर्चित आईएएस अफसर दुर्गाशक्ति नागपाल के पति हैं।
मामला मथुरा जिले के बलदेव विकास खंड के अंतर्गत पूर्व माध्यमित विद्यालय जुगसना का है। यह स्कूल महावन तहसील में आता है। महावन के एसडीएम अभिषेक ने यहां तैनात सहायक अध्यापक 55 वर्षीय फौरन सिंह से शुक्रवार रात मतदाता पुनरीक्षण कार्य में देरी को लेकर बदसुलूकी की थी। फौरन सिंह इस समय बतौर बीएलओ मतदाता पुनरीक्षण अभियान में लगे हैं।

बुजुर्ग शिक्ष्‍ाक फौरन को बेटे के सामने ही पकड़वाया कान
आरोप है कि महावन के एसडीएम अभिषेक ने शुक्रवार रात करीब नौ बजे पुलिस भेजकर शिक्षक फौरन सिंह को अपने कैंप कार्यालय बुलवाया। फौरन सिंह अपने बेटे के साथ पहुंचे तो अभिषेक ने काम में देरी पर उन्हें जमकर फटकारा। फिर कान पकड़कर उठक-बैठक करने को कहा। ऐसा न करने पर जेल भिजवाने की धमकी दी। तब फौरन सिंह ने अपने बेटे के सामने ही रोते-रोते उठक-बैठक लगाई


News Sabhaar : अमर उजाला


No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.