Wednesday, November 26, 2014

सुप्रीम कोर्ट का शानदार निर्णय 72825 शिक्षक भर्ती को पूरी करने के वास्ते

सुप्रीम कोर्ट का शानदार निर्णय 72825 शिक्षक भर्ती को पूरी करने के वास्ते

आज सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा से शानदार निर्णय देते हुए 72825 शिक्षकों की भर्ती टेट मेरिट से पूरी करने को हरी झण्डी दे दी ।

सुप्रीम कोर्ट के ऐसे ही निर्णय की आशा थी, ऐसा लगता है की सुप्रीम कोर्ट इस भर्ती को पूरा करने के लिए खुद पहल कर रहा है ,
सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम आदेश न देते हुए अंतरिम आदेश दिया , और भर्ती पूरी करने को कहा है ।

अगर अंतिम आदेश दे देती तो फिर कोई पुनर्विचार याचिका सुप्रीम कोर्ट में डाल देता और भर्ती एक बार इस याचिका के निस्तारण तक लटक सकती थी ।
या फिर आगे कोई नया बखेड़ा खड़ा करते हुए कोई हाई कोर्ट में किसी अन्य कारण पर याचिका डाल देता ।

आसार इस बात के बढ़ गए हैं की दुसरी काउंसलिंग तक के लोगों को जल्दी नियुक्ति पत्र मिल जायेगा , जिसको की राज्य सरकार अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट
दिखाते हुए सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर सकती है । या फिर सारी काउंसलिंग सर्वोच्च प्राथमिकता पर जल्द से जल्द होंगी 


अभी तीसरी काउंसलिंग वालों को नियुक्ति पत्र मिलने के आसार इसलिए नहीं हैं क्यूंकि कुछ मुद्दो पर उलझन है -
१. रिशफलिंग , या फिर कहीं दुसरी जगहे कैंडिडेट को ओवरफ्लो की वजह से चांस नहीं मिला तो उसको एक अवसर देना चाहिए
२. कुछ लोगो ने फोटो कॉपी के जरिये कई जगह काउंसलिंग करा ली


अभी प्रमाण पत्रों का अंतिम तोर पर सत्यापन भी बाकि है मतलब टी ई टी मार्क्स के मूल अभिलेखों / सरकारी रिकॉर्ड से जांच ,
लेकिन प्रोविज़नल नियुक्ति पत्र दिया जा सकता है और सेलरी प्रमाण पत्रों की जांच के बाद

एक तरफ कुछ कैंडिडेट्स ने भर्ती में अनियमितता को लेकर हाई कोर्ट में भी रिट दाखिल कर रखी है , और सरकार कोसही अभ्यर्धीयों के
नियुक्ति सम्बन्धी जानकारी हाई कोर्ट में भी उपलब्ध करानी है 


इन सबको देखते हुए सत्यापन कार्य जल्द से जल्द करना होगा 

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.