Monday, December 1, 2014

इलाहबाद हाई कोर्ट - जूनियर भर्ती पर स्टे बकरार

इलाहबाद हाई कोर्ट - जूनियर भर्ती पर स्टे बकरार 
29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Allahabad Highcourt,

जानकारी मिली है की इलाहबाद हाई कोर्ट में सरकारी वकील इस बार भी नहीं आये ,
अगली डेट 25 जनवरी होने जा रही थी , लेकिन जूनियर भर्ती मोर्चा के वकील की पहल पर डेट बदलकर 22 दिसंबर हो गयी ।

इसलिए प्रमोशन पर स्टे की आगामी सुनवाई 22 दिसंबर है ।

एक और खबर सुनने को मिल रही है , कि कुछ लोग जूनियर भर्ती में टेट मार्क्स 90 से कम वालों को जनरल / सामान्य वर्ग में लिए जाने के कारण
याचिका दायर करने जा रहे हैं ।
सोशल मीडिया और इंटरनेट ने रिट डालने में अग्रणी भूमिका निभायी है , लेकिन इसका हल भी सोशल मीडिया / इंटरनेट ही निकलेगा , और कुछ लोगों के अनुसार अब यह भी संभव है की रिट का जवाब रिट से दिया जाये



UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List





1 comment:

  1. कुछ लोग एक अन्य रिट भी इसी भर्ती को लेकर डालने की तैयारी में हैं। पिछले सप्ताह 46 अभ्यर्थियों का एक समूह सचिव बेसिक शिक्षा इलाहाबाद के कार्यालय पहुंचा था। इस समूह ने सचिव श्री संजय सिंन्हा के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि उन्होंने गोंडा में काउंसलिंग कराई थी। उनके मैरिट में नंबर अधिक होने के बाद भी वहां के बीएसए द्वारा अनुबंधात्मक काउंसलिंग कराई गई। इसके साथ ही 5वीं काउंसलिंग के बाद जो सूची जारी की गई, उसमें उन अभ्यर्थियों का नाम नहीं हैं, जबकि उनसे कम मैरिट वालाें के नाम सूची में शामिल हैं। इस पर सचिव बेसिक शिक्षा ने जल्द ही समाधान निकालने के लिए सर्कुलर जारी करने की बात कही थी। अमर उजारा के इलाहाबाद एडीशन में इस मामले की खबर भी छपी थी, लेकिन अब तक सर्कुलर जारी नहीं हो सका है। ऐसा होने से अब इन अभ्यर्थियों का ग्रुप भी हाईकोर्ट में रिट डालने के लिए विचार कर रहा है। यदि दो-तीन दिन में कोई समाधान नहीं निकलता है तो रिट डाल दी जाएगी।

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.