Thursday, December 18, 2014

UPTET SARKARI NAUKRI News UP TET MORCH ADYAKSHA KA 72825 SHIKSHAK BHRTEE PAR STATEMENT

UPTET SARKARI NAUKRI News

UPTET MORCH ADYAKSHA KA 72825 SHIKSHAK BHRTEE PAR STATEMENT



Ganesh Dixit >>>>

साथियों,
जीते,हम फ़िर जीते,अंतिम लड़ाई भी जीते। क्योंकि'सन्घेय शक्ति सर्वदा ' शाश्वत सत्य हे,न्याय और सत्य अटल और सर्व्विजयि हे,ईश्वर आपके सदा साथ हे ।
हमारी जीत हमारी एकता और अखण्डता की गवाह हे,ये लड़ाई अकेले नहीँ जीती जा सकती थी क्योंकि हमारे विरोध में एक कुटिल और भ्रष्ट तन्त्र काम कर रहा था जिसमें धूर्त शासकीय कर्मचारी - अधिकारी,स्कूल-कॉलेज चलाने वाले नक़ल माफिया संचालक, पैड न्यूज़ छापने वाली मीडिया और अखबार और हमारे बीच के वो कुटिल लोग जो अपने स्वार्थ सिद्ध को देश - समाज की बलि चढ़ाने वाले लोग आदि थे ।
इनसे लड़ाई संगठित हों कर ही जीत सकते थे ,हमारी एकता ने हमें जीत दिलाई ।
ये कुटिल लोग आज भी अपनी दुष्टता दिखाने से बाज नहीँ आ रहे हें इसका प्रमाण आज के कूछ अखबार ही हें जिन्होंने हमारी जीत की ख़बर को तोड़- मरोड़ कर निराशा और हताशापूर्ण छापा हे ।
मित्रों,आदेश की सत्यापित प्रति 19 तक मिलेगी पर ये जान लो यह अंतिम फैसला हे और पार्ट ऑफ फाइनल ऑर्डर हे । इसका अनुपालन 100% होगा वरना भारत का लोकतंत्र ख़त्म मान लिया जायेगा।
मित्रों,हमारी लड़ाई अभी ख़त्म नहीँ हुई हे, नियुक्ति हमारा हक हे किसी का एहसान नहीँ हे,खड़े हों जाइए,लड़ने को,हक लेने को इसलिये हमें संगठन को मजबूत करते हुए टी ई टी मेरिट से जाय्निंग लेने से लेकर अपना काम सम्भालने तक लगे रहना होगा इसके लिये -
1- एक- दो दिन में हर ज़िले में टी ई टी संघर्ष मोर्चा की मीटिंग बुला कर हर्ष मनाया जाये और संगठन की अग्रिम रड्निति बना ली जाये । 2- संगठन के साथ समूह में हर जिले की diet पर जल्दी नियुक्तिपत्र देने को दवाब बनाया जाये। 3- इलाहाबाद ज़िले का संगठन विशेष सक्रियता और एकजुटता दिखाते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक पर जल्द से जल्द नियुक्ति को दवाब बनाये ।
4- लखनऊ ज़िले या आस- पास ज़िले के संगठन एकजुटता के साथ बेसिक शिक्षा सचिव व बेसिक शिक्षा मंत्री पर दवाब बनाये ।
5- मुख्यमंत्री या मन्त्रिओ को वे जिस ज़िले में हों या जहाँ मिलें,कोर्ट ऑर्डर के साथ लिखित ज्ञापन के साथ जल्द से जल्द नियुक्ति की माँग की जाये ।
6- हर ज़िले में संगठित हों कर नीयत दिन व समय पर जिलाधिकारी को भी जल्द नियुक्ति का लिखित ज्ञापन दिया जाये ।
7- सारी गतिविधि की सूचना फ़ेसबुक पर फोटो समेत डालते रहें जिससे सभी को प्रोत्साहन मिलता रहै ।
मित्रों,इस सर्दी के मौसम में भी दवाब बना कर ठंडे तन्त्र में गर्मी लाकर सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का जल्द से जल्द अनुपालन कराना होगा ये हमारे संगठित होकर दवाब बनाने से ही सम्भव होगा । उक्त सभी कार्य एक सप्ताह के अंदर कर लिया जाये जिससे अगली योजना के तहत लखनऊ में आमरण अनशन की तैयारी की जा सके ।
टी ई टी संघर्ष मोर्चा एक दूसरे के धैर्य और विश्वास की प्रसंशा करते हुए सिद्ध करता हे की हम नेक और एक हें,ईश्वर निर्देशित न्याय के मंदिर से मिलने वाली सर्वकालिक जीत इसकी साक्षी हे । हम अब पूर्ण विजेता हें ।
सन्घेय शक्ति सर्वदा ।
जय हिन्द जय टी ई टी । ।


UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET


Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.