Thursday, November 20, 2014

तदर्थ शिक्षकों के नियमितीकरण पर जल्द होगी बैठक

तदर्थ शिक्षकों के नियमितीकरण पर जल्द होगी बैठक



लखनऊ। विधान परिषद में बुधवार को सरकार ने आश्वस्त किया कि तदर्थ शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए वह नवंबर के अंतिम सप्ताह या दिसंबर में सभी संबंधित पक्षों की बैठक कराकर समस्या का समाधान निकालेगी

विधान परिषद में शून्यप्रहर में निर्दल समूह के उमेश द्विवेदी, चेतनारायण सिंह और राजबहादुर सिंह चंदेल ने यह मामला उठाया। सूचना की ग्राह्यता पर सत्तारूढ़ दल के देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि तदर्थ शिक्षक 18-22 वर्षों से काम कर रहे हैं। राजकोष से वेतन पा रहे हैं। इनको नियमित करने से सरकार पर एक भी पैसे का व्ययभार नहीं पड़ने वाला। मुख्यमंत्री की पहल पर कैबिनेट की बैठक में भी यह प्रस्ताव आ चुका है। फिर भी कुछ नहीं हुआ।

जवाब देने खड़े हुए नेता सदन अहमद हसन ने कहा कि अधिकारी कुछ कठिनाई बता रहे हैं। कहा कि वह ज्यादा कुछ बोलेंगे तो देवेन्द्र प्रताप उनकी चिट्ठी भी सदन में प्रस्तुत कर देंगे। इसलिए वह ज्यादा कुछ न कहकर आश्वस्त करते हैं कि जल्दी सभी पक्षों की बैठक करा देंगे। प्रयास होगा कि नवंबर में ही हो जाए। नहीं तो दिसंबर में बैठक जरूर करा देंगे।

शिक्षा मंत्री के हाल से शिक्षा जगत बेहाल ः

शिक्षक दल ने राजकीय शिक्षकों को एसीपी का लाभ देने और 85 प्रतिशत प्रधानाचार्यों के रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग की। शिक्षक दल के सुरेश कुमार त्रिपाठी ने इस मामले पर कार्यस्थगन सूचना देते हुए बताया कि इन बातों के अलावा प्रोन्नत वेतनमान नहीं दिया जा रहा है। पेंशन व जीपीएफ कुछ भी आन लाइन नहीं किया गया है।

शिक्षक दल नेता ओमप्रकाश शर्मा ने चुटकी ली कि शिक्षा मंत्री के हाल से शिक्षा जगत बेहाल है। शिक्षा मंत्री कहते हैं कि 50 हजार रुपये पाने वालों से ज्यादा अच्छा 2000 पाने वाले पढ़ाते हैं। शिक्षा मंत्री पर कहूं भी तो क्या। उन्हें पता ही नहीं है कि संविधान किसी के शोषण व उत्पीड़न को संरक्षण नहीं देता। पर, शिक्षा मंत्री जो बोल रहे हैं उससे यही संदेश जा रहा है कि अच्छा पढ़वाने के लिए कम पैसे देकर शिक्षकों का शोषण जरूरी है

SANT KABIRNAGAR KEE 5TH COUNSELING

SANT KABIRNAGAR KEE 5TH COUNSELING
5th Counseling Junior Science Math Teacher,
Information Source : Social Media



UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

Wednesday, November 19, 2014

72825 aur 29334 Teacher kee Bhrtee Ka Kaam Is Mahine Tak Pooraa Ho jayegaaa

15000 BTC PRT Recruitment : Khulegee Bhrteee

72825 aur 29334 Teacher kee Bhrtee Ka Kaam Is Mahine Tak Pooraa Ho jayegaaa









UPTET 72825 Latest Breaking News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List
UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling

UPPSC : COURT ORDERED TO TAKE ACTION AGAINST WRONG QUESTION MAKER IN UPPSC PRELIMS EXAMINATION

UPPSC : COURT ORDERED TO TAKE ACTION AGAINST WRONG QUESTION MAKER IN UPPSC PRELIMS EXAMINATION


News Sabhar : Hindusta Paper (19.11.14)


6 Mahine Mein Sarkari School Nijee School Se Behtar Honge

6 Mahine Mein Sarkari School Nijee School Se Behtar Honge






News Sabhaar : Jagran (19.11.2014)



UPTET 72825 Latest Breaking News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List
UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling

शिक्षकों के चयन में अनियमितत

शिक्षकों के चयन में अनियमितता

इलाहाबाद (ब्यूरो)। उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए विज्ञान-गणित शिक्षकों की चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों ने अनियमितता का आरोप लगाया है। इस बारे में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को ज्ञापन सौंपकर उनके साथ न्याय करने की मांग की गई। अभ्यर्थियों का आरोप है कि मेरिट में होने के बाद भी पांचवीं काउंसलिंग में बीएसए गोंडा ने उनके साथ मनमानी करते हुए औपबंधिक काउंसलिंग करवाई। इन अभ्यर्थियों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से उनकेसाथ न्याय की मांग की है।

2016 तक प्राइमरी स्कूलों में पूरे होंगे शिक्षक सरकार ने विधानसभा में किया ऐलान ः दो साल में तय मानक के अनुसार भर लिए जाएंगे शिक्षकों के पद

2016 तक प्राइमरी स्कूलों में पूरे होंगे शिक्षक
सरकार ने विधानसभा में किया ऐलान ः दो साल में तय मानक के अनुसार भर लिए जाएंगे शिक्षकों के पद
 

मिड डे मील
चौधरी ने कहा कि अभी चार-पांच जिलों में अक्षय पात्र संस्था मिड डे मील का काम संभाल रही है। उससे पूरे प्रदेश का काम संभालने का अनुरोध किया गया है। इसी तरह की कोई और संस्था आगे आती है तो उसे भी यह काम देने पर विचार किया जाएगा।
अमर उजाला ब्यूरो
लखनऊ। अगले दो साल में प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के जितने भी खाली पद हैं, भर लिए जाएंगे। यानी 2016 के बाद इन स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं रह जाएगी। इससे शिक्षा का स्तर बेहतर हो जाएगा। सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में यह ऐलान किया कि तब तक सभी प्राथमिक विद्यालयों में मानक के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति कर दी जाएगी। फिलहाल 72,825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। एक लाख 26 हजार शिक्षकों की भर्ती भी जल्द की जाएगी। इनमें एक लाख से अधिक शिक्षामित्रों का समायोजन भी किया जाना है।
विधानसभा में एक सवाल के जवाब में बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविंद चौधरी ने कहा कि सूबे में 76,272 शिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। एक लाख से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। 2016 तक सभी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के सभी खाली पदों पर नियुक्ति कर ली जाएगी। चौधरी ने दावा किया कि प्राथमिक शिक्षा के स्तर में सुधार हो रहा है। वह दिन दूर नहीं जब पब्लिक स्कूलों के बच्चे सरकारी प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने आएंगे। मॉडल स्कूलों के साथ ही उन स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने पर विचार किया जा रहा है, जहां प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय एक ही परिसर में हैं। वे
प्रश्न प्रहर में भाजपा की विमला सोलंकी व धर्मपाल सिंह के सवाल का जवाब दे रहे थे।
चौधरी ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई का स्तर सुधारने में अब सफलता मिल रही है और लोगों का विश्वास बढ़ रहा है। मॉडल स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू की जा रही है। हालांकि न्याय पंचायत स्तर पर मॉडल स्कूल खोलने के सवाल को वे टाल गए। बसपा के नीरज कुशवाहा के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल परिषदीय स्कूलों में एक शिक्षक के साथ दो शिक्षामित्र तैनात हैं। दो महीने में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करके सभी विद्यालयों में आवश्यकतानुसार शिक्षकों की तैनाती कर दी जाएगी।
पब्लिक स्कूलों को टक्कर देंगे प्राइमरी स्कूल : चौधरी
राजनीतिक दखल रुके तो बदल दें सूरत
अनुपूरक सवालों के जवाब में बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि सदन और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं का सहयोग मिले तो प्राथमिक स्कूलों को पब्लिक स्कूलों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दें। हर स्कूल में शिक्षक नियुक्त हो जाएं। अभी शिक्षक जुगाड़ भिड़ाकर शहर के पास नियुक्ति करा लेते हैं। सुदूर गांवों में कोई जाना नहीं चाहता। शहरी क्षेत्रों के निकट तैनात शिक्षकों को भत्ता मिलता है। विचार किया जा रहा है कि सुदूर गांवों में तैनात शिक्षकों को भी इसी तरह भत्ता मिले ताकि वे तैनाती पर जाने में आनाकानी न करें।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों का उल्लेख करते हुए सदन में बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में 30 छात्रों पर एक शिक्षक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 35 छात्रों पर एक शिक्षक का मानक है।

30 छात्राें पर एक शिक्षक
बसपा के इंद्रजीत सरोज के अनुपूरक सवाल के जवाब में चौधरी ने बताया कि कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को मुफ्त शिक्षा, कॉपी-किताब, ड्रेस व भोजन दिया जाता है। नई शिक्षा नीति में इन कक्षाओं के छात्रों की छात्रवृत्ति खत्म करने का प्रावधान है, इसलिए छात्रवृत्ति बंद की गई है। जहां तक अंग्रेजी में शिक्षा का सवाल है तो सभी प्राइमरी स्कलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी पढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। मॉडल स्कूलों में हर विषय अंग्रेजी में पढ़ाने में माहिर शिक्षक ही नियुक्त किए जाएंगे। नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने जानकारी चाही कि प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में कुल कितने छात्र पंजीकृत हैं, कितने शिक्षक हैं, कितने शिक्षकों की कमी है और कब तक इनकी नियुक्ति कर दी जाएगी? मंत्री ने कहा कि ये सूचनाएं मौर्य को भिजवा देंगे।
नई शिक्षा नीति में कक्षा आठ तक छात्रवृत्ति समाप्त करने का प्रावधान




UPTET 72825 Latest Breaking News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List
UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

Tuesday, November 18, 2014

SUPRERME COURT CASE STATUS UODATE

SUPRERME COURT CASE STATUS UODATE

JANKAREE MILEE HAI KI KAL YANEE 19 NOVEMBER 2014 KO SUNVAYEE HOGEE







तीसरी काउंसलिंग के बाद भर गए 78 % पद,

तीसरी काउंसलिंग के बाद भर गए 78 % पद,

एससीईआरटी को सभी जिलों से मिला ब्यौरा

प्रशिक्षु शिक्षकों के 22 % पद खाली


कई जिलों में काउंसलिंग कराने वालों पर फैसला शीघ्र

खाली पदों के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग जल्द

लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों में 72,825 प्रशिक्षु शिक्षकों की तीसरी काउंसलिंग के बाद लगभग 78 फीसदी पद भर गए हैं। अब मात्र 22 फीसदी पद ही खाली होने की जानकारी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को मिली है।

प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में अब तक तीन चरणों की काउंसलिंग हो चुकी है। एससीईआरटी ने अब तक की हुई काउंसलिंग में भरे और खाली पदों के ब्यौरे के साथ डायट प्राचार्यों को बुलाया था। पहले चरण में शनिवार को 38 जिलों और दूसरे चरण में सोमवार को 37 जिलों के डायट प्राचार्यों को बुलाया गया। इसमें आए डायट प्राचार्यों ने एससीईआरटी को पूरी सूचना उपलब्ध करा दी है। इसके मुताबिक लगभग 78 फीसदी पदों के लिए अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में पात्र पाया गया है। एससीईआरटी ने प्रदेश के सभी डायट प्राचार्यों से तय प्रारूप पर तीन दिन के अंदर पूरा ब्यौरा मांगा है।

इन जिलों की हुई बैठक ः

एटा, कासगंज, उन्नाव, संतरविदास नगर, रायबरेली,, देवरिया, संतकबीर नगर, ललितपुर, बांदा, महोबा, संभल, रामपुर, सहारनपुर, श्रावस्ती, मुरादाबाद, कौशांबी, पीलीभीत, चंदौली, सोनभद्र, बरेली, सुल्तानपुर, इलाहाबाद, जौनपुर, बदायूं, मिर्जापुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर, महराजगंज, आजमगढ़, शाहजहांपुर, हरदोई, कुशीनगर, बहराइच, गोंडा, सीतापुर व लखीमपुर खीरी।

15000 BTC VACANCIES

15000 BTC VACANCIES

H


NTT CUT OFF RELEASED

NTT CUT OFF RELEASED



Monday, November 17, 2014

TET BHRTEE SE JUDE AVANISH YADAV JI NE YEH JANKAREE UPLABDH KARAYEE HAI

TET BHRTEE SE JUDE AVANISH YADAV JI NE YEH JANKAREE UPLABDH KARAYEE HAI



Dosto-Good Evening ..........Bhai SCERT me DIET principals and BSAs ki meeting ke dusare chakra ka aaj samapan ho gaya.@Meeting me sabhi principals se councelling ke dauran huyi kathinayiyo ke bare me adhikariyo aur NIC karmiyo ne charcha ki . @4 councelling ati sheeghra shuru ki jane ki taiyari hai.@Bhai abhi tak kul milakar 76% seats fill up huyi.@ Sm ki vacant seats par govnt ko nischit rup se councelling karani padegi so do not worry. @SC me official mistake ya judge ki mistake se apna case bhi kal non tet ke sath lag gaya hai . Isme har hal me hai only aor hi khade karke next date lene ki koshish karni padegi jiske liye morcha ekjutata ke saath taiyar hai .@ Bhai nischint rahe ek bhi farzi vyakti is bharti me nahi ghus payega. SHESH BAAD ME





UPTET 72825 Latest Breaking News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List

पहले अग्नि परीक्षा फिर बनेंगे माध्यमिक शिक्षक Teacher Eligibility Test for Metric Higher Secondary Madhymik Teacher

पहले अग्नि परीक्षा फिर बनेंगे माध्यमिक शिक्षक
Teacher Eligibility Test for Metric Higher Secondary Madhymik Teacher

कानपुर : प्राइमरी स्कूलों के बाद अब माध्यमिक स्कूलों में भी पात्रता परीक्षा के जरिए ही शिक्षकों की नियुक्ति होगी। कक्षा छह से 12वीं तक के स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजूकेशन (एनसीटीई) ने पात्रता परीक्षा को अनिवार्य किए जाने के संकेत दिए हैं। एनसीटीई इसका खाका तैयार कर रही है। चेयरमैन प्रोफेसर संतोष पांडा ने शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने को इस परीक्षा को महत्वपूर्ण बताया है

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय व बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय के प्रबंधकों के साथ हुई बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि जब प्राइमरी व उच्च शिक्षा में पात्रता परीक्षा जरूरी है तो माध्यमिक में भी यह प्रक्रिया लागू की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि माध्यमिक स्कूलों में गिर रही शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने को पात्रता परीक्षा के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने की योजना बनाई जा रही है। इससे जहां एक ओर मेधावी छात्र-छात्राएं शिक्षक बनने की दौड़ में आगे आ सकेंगे वहीं दूसरी ओर माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भी इसका लाभ मिलेगा। उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय संघ के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी ने बताया कि एनसीटीई चेयरमैन प्रोफेसर पांडा ने बैठक के दौरान कॉलेज प्रबंधकों से भी इस प्रक्रिया को लागू किए जाने के लिए सुझाव मांगे थे। इस परीक्षा का क्या नाम होगा इस पर विचार किया जा रहा है।

प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों 40 हजार शिक्षकों की जरूरत :

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री व मारवाड़ी इंटर कॉलेज के प्रवक्ता प्रवीण दीक्षित बताते हैं कि योग्य शिक्षकों के जरिए कॉलेजों में उनकी कमी पूरा किए जाने की जो योजना बनाई जा रही है वह छात्रों के हित में होगी। इसमें कोई दो राय नहीं है कि पात्रता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद जो शिक्षक आएंगे, वह योग्य होंगे।

एक नजर में प्रदेश के माध्यमिक स्कूल :

- सरकारी व सहायता प्राप्त : करीब सात हजार।

- कानपुर में सरकारी व सहायता प्राप्त : 121।

- इन स्कूलों में करीब 75 हजार शिक्षक अध्यापन कार्य कर रहे हैं।

- अभी करीब 40 हजार शिक्षकों की और जरूरत है।

- 80 फीसद स्कूल ऐसे हैं जिनमें स्थाई प्रधानाचार्य नहीं है।

News Sabhar : Jagarn (Publish Date:Mon, 17 Nov 2014 01:03 AM (IST) | Updated Date:Mon, 17 Nov 2014 01:03 AM (IST)

सोशल मीडिया पर एक टेट पास अभ्यर्थी की सुसाइड चर्चा में

सोशल मीडिया पर एक टेट पास अभ्यर्थी की सुसाइड चर्चा में

हमारे देश के प्रधान मंत्री को देखो की वे चाय बेचते बेचते कहाँ तक पहुँच गए ।
क्या देश में सभी को सरकारी नौकरी मिल रही है ,

सबसे बेहतर विकल्प यह है की वैकल्पिक व्यवस्था - कोई अन्य रोजगार / स्व रोजगार की प्राप्ति की भी कोशिश करें साथ ही साथ अपने मुख्य लक्ष्य'के लिए भी प्रयास रत रहें ।
 

ये मनुष्य जीवन अनमोल है
अगर आप वास्तव में परिश्रमी है तो आप कुछ भी काम करें सफल होंगे ही

आपकी बेवकूफी से आपके परिवारजनो पर क्या गुजरेगी , मूर्खतापूर्ण काम न करें , जीवन में बहुत सरे कार्य हैं जिनकी आपको जरूरत है ।

सोशल मीडिया पर संदीप शुक्ला ने यह बताया है -

(Blog Editor - काश यह सच न हो )
Mujhe to Yeh Sach Bhee Nahin Lag Raha Hai, Ho Sakta Hai ki TET marks se bhrtee na ho pane par aise hee afvah uda dee ho
 काश यह सच न हो


 Sandeep Shukla
>>>

Satish Vishwakarma > SANT KABIR NAGAR TET MORCHA
Bde hi dukh k saath aap sbko suchit krna pd rha hai.
Hmare Sant Kabir Nagar Tet Morcha k ek Sakriya sadasya Satya Prakash Chaudhary ne
jahar khakar aatmhatya kr li.
Satyaprakash k Tet me 102 mark the.
Aur Lko k har aandolan me unhone pratibhag kiya tha.
Bhagwan unki aatma ko shanti de
Aur unke parivaar ko is dukh ko sahne ki shakti de.


29334 JRT BHRTEE MATTER IN ALLAHABAD HIGH COURT

ALLAHABAD HIGH COURT : YE MAHINA COURT MEIN HEARINGS SE BHARA HUA HAI

Allahabad Highcourt, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,


PROFESSIONAL VS. NON PROFESSIONAL PAR HEARING 25TH NOV. 2014 KO ->>

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD
Case Status - Allahabad

Pending
Writ - A / 39466 / 2014 [Allahabad]

Petitioner: SATYENDRA KUMAR SINGH AND 4 OTHERS
Respondent: STATE OF U.P. THRU SECY. AND 3 OTHERS
Counsel (Pet.): SHAILENDRA
Counsel (Res.): C.S.C.
Category: Service-Writ Petitions Relating To Primary Education (teaching Staff) (single Bench)-Miscellaneous
Date of Filing: 30/07/2014
Last Listed on: 30/10/2014 in Court No. 9
Next Listing Date (Likely): 25/11/2014
*******************************************

YOGESH KUMAR KEE WRITE >>

AMENDMENT, NIYAMO KO CHUNOTEE DETE HUE JRT MAAMLE PAR

Writ - C / 40034 / 2014 [Meerut]

Petitioner: YOGESH KUMAR SHARMA AND 2 OTHERS
Respondent: STATE OF U.P. AND 3 OTHERS
Counsel (Pet.): KSHETRESH CHANDRA SHUKLA
Counsel (Res.): C.S.C.
Category: Writ Petition Challenging Validity Of Act, Rules, Notifications, Etc.-Vires Of An Act Of State Legislature
Date of Filing: 01/08/2014
Last Listed on: 19/09/2014 in Court No. 39
Next Listing Date (Likely): 28/11/2014
*****************************************
 S K Pathak Ki Writ TET MARKS WEIGHTAGE MAAMLE PAR

Writ - A / 57476 / 2013 [Allahabad]

Petitioner: SHIV KUMAR PATHAK AND 11 OTHERS
Respondent: STATE OF U.P. AND 3 OTHERS
Counsel (Pet.): ASHOK KHARE
Counsel (Res.): C.S.C.
Category: Service-Writ Petitions Relating To Secondary Education (teaching Staff) (single Bench)-Miscellaneous
Date of Filing: 09/10/2013
Last Listed on: 09/09/2014 in Court No. 1
Next Listing Date (Likely): 26/11/2014
*********************************

Ye Writ Vaapas Le Lee Gayeee Hai >>>>

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Court No. - 1
Case :- WRIT - A No. - 44701 of 2014
Petitioner :- Gaya Prasad Maurya And 3 Ors
Respondent :- State Of U.P. And 3 Ors
Counsel for Petitioner :- Shaivendra,Shailendra
Counsel for Respondent :- C.S.C.,R.B. Pradhan,R.P. Shukla

Hon'ble Pradeep Kumar Singh Baghel,J.
Sri Ratnesh Upadhyay, learned Advocate, has filed an impleadment application and counter affidavit on behalf of the proposed respondents which are taken on record.
Learned Counsel for the petitioners submits that the respondents are considering the cause of the petitioners, therefore, the petitioners want to withdraw the writ petition, for which they have also filed a withdrawal application.
Such prayer is allowed.
The withdrawal application filed on behalf of the petitioners is allowed and the writ petition is accordingly dismissed as withdrawn.
Order Date :- 16.9.2014
SKT/-


Court No. - 1
Civil Misc. Withdrawal Application No. 302684 of 2014
������������������ In
Case :- WRIT - A No. - 44701 of 2014
Petitioner :- Gaya Prasad Maurya And 3 Ors
Respondent :- State Of U.P. And 3 Ors
Counsel for Petitioner :- Shaivendra,Shailendra
Counsel for Respondent :- C.S.C.,R.B. Pradhan,R.P. Shukla

Hon'ble Pradeep Kumar Singh Baghel,J.
The withdrawal application is allowed.
For order, see my order of the date passed on the writ petition.�
Order Date :- 16.9.2014
SKT/-


***********************


UPTET 29334 Latest News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news |  29334  Teacher Recruitment Uptet Latest News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Breaking News |  29334  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet |  29334  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi |  29334  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling |

29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP , 29334 junior teacher vacancy in up latest news, , UPTET SARKARI NAUKRI NEWS ,  SARKARI NAUKRI
|
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/



सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर 72825 शिक्षक भर्ती पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर 72825 शिक्षक भर्ती पर सुनवाई


कल फिर सुप्रीम कोर्ट की चोखट पर एक बहुत बड़ी  सुनवाई होने जा रही है ।

छद्म अकादमिक पक्ष इसमें फिर जोर आजमाने की बात कह रहा है , जबकि टेट मोर्चा पक्ष इसको किसी और मामले जुड़ा हुआ बता रहा है , फिर भी
सभी तरह से सावधानी बरती जा रही है ।

टेट मेरिट से भर्ती लगभग पूरी होने जा रही है और लगभग सभी तोर से फैसला टेट मेरिट से भर्ती पक्ष में ही रहना है

कुछ मूर्ख लोग जिनका टेट मेरिट  सेलेक्सन नहीं हो पा रहा, वे धांधली की रट लगाने लगे हैं , लेकिन उनको ये समझ नहीं आ  रहा की वे जिस पेड़ पर बैठे
हैं उसी को काटने की सोच रहे हैं मतलब अगर टेट में धांधली थी और अगर टेट निरस्त होती तो ये मूर्ख लोग खुद की ही मार्क्स शीट निरस्त करा
कहाँ जायेंगे (Vaise Bhee Koee Dhandhlee Hotee to Ab Tak To Samne Aa Hee Jatee, Par Moorkh Log Ab Bhee Bevkoofee Mein Doobe Hue Hai ), बाउंड्री पर पास होने वाले लोग तो सी टी ई टी / टी ई टी के नए एग्जाम भी मुश्किल से ही पास कर पाएंगे

वैसे तो परीक्षा विशुध्द रूप से साफ़ सुथरी संपन्न हुई थी और सबको ओ एम आर कॉपी आदि सभी मुहैया कराईं थी , लेकिन परीक्षा अंक कम  आने के बाद
धांधली नजर आने लगी , लेकिन एक भी कैंडिडेट के धांधली में लिप्त पाये जाने की अभी तक कोई खबर नहीं है


See Court Status :- >>>>>>>>>>>

SUPREME COURT OF INDIA

Case Status Status : PENDING

This Case is converted to : Appeal Civil 4347 -4375 OF 2014

Status of : Appeal Civil 4347 -4375 OF 2014

STATE OF U.P & ORS .Vs. SHIV KUMAR PATHAK & ORS

Pet. Adv. : MR. SATYA MITRA GARG Res. Adv. : MR. ALOK GUPTA

Subject Category : SERVICE MATTERS - RECRUITMENT/TRANSFER/COMPASSIONATE APPOINTMENT

Listed 0 times earlier Next Date of listing is : 18/11/2014

Last updated on Nov 15 2014


********************************



UPTET 72825 Latest Breaking News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List




72825 Teacher Recruitment शासन जारी करेगा चौथी काउंसिलिंग का कार्यक्रम

72825  Teacher Recruitment
शासन जारी करेगा चौथी काउंसिलिंग का कार्यक्रम

Date:Sun, 16 Nov 2014 06:49 PM

मैनपुरी, भोगांव: प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया में आवेदकों को नियुक्ति के लिए फिलहाल प्रतीक्षा करनी होगी। तीसरे दौर की काउंसिलिंग का ब्योरा वर्गवार अब तक कई जनपदों से शासन को न मिल पाने के चलते प्रक्रिया में फिलहाल देरी हो रही है। कई जनपदों में पद खाली रह जाने के चलते चौथे दौर की काउंसिलिंग का रास्ता साफ हो रहा है।

गौरतलब है कि वर्ष 2011 से लंबित चल रही प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया को जल्द निपटाने के लिए अब शासन ने तेजी दिखाई है।

तीन दौर की काउंसिलिंग के बाद पूरे प्रदेश में भरे हुए पदों की जानकारी जुटाने के लिए शनिवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने सभी डायट प्राचार्यो को तलब कर निदेशक बेसिक शिक्षा के यहां बैठक बुलाई थी। बैठक में प्रदेश के लगभग आधे से ज्यादा जनपदों के प्राचार्यो ने अपने यहां भरे पदों की जानकारी शासन को दी थी।

डायट प्राचार्य आरएस बघेल ने बताया कि जनपद में भरे हुए पदों की सूचना विभागीय अधिकारियों को दे दी है। शासन ने सभी श्रेणियों में से 1-1 पद विशेष आरक्षण के लिए सुरक्षित रखने बात कही है। जनपद में खाली पड़े पदों के लिए शासन द्वारा चौथी काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी करने के बाद आवेदकों को बुलाया जाएगा।

Sunday, November 16, 2014

कम सीटों वाले जिलों में 75 फीसद पद भरे

कम सीटों वाले जिलों में 75 फीसद पद भरे

परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती का मामला
38 जिलों के डायट प्राचार्यो ने उपलब्ध कराया ब्योरा


राज्य ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए 13 नवंबर को खत्म हुई तीसरी काउंसिलिंग के बाद कम सीटों वाले 38 जिलों में 75 फीसद पद भर गए हैं। यह वह जिले हैं जिनमें कुल पदों की संख्या 12 से लेकर 500 तक है। शनिवार को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से इन 38 जिलों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) के प्राचार्यो की बुलायी गई बैठक में हुई समीक्षा के दौरान यह तथ्य सामने आया। 1शिक्षक भर्ती के लिए तीसरी काउंसिलिंग पांच से 13 नवंबर तक सभी डायट में आयोजित हुई थी। एससीईआरटी ने सभी डायट प्राचार्यो को तीसरी काउंसिलिंग के बाद भर चुके पदों के ब्यौरे के साथ बैठक में आने का निर्देश दिया था। इनमें से 38 जिलों के डायट प्राचार्यो के साथ एससीईआरटी निदेशक की बैठक शनिवार को हुई। वहीं बचे हुए 37 जिले, जिनमें पदों की संख्या 501 से लेकर 6000 तक है, उनके डायट प्राचार्यो की बैठक 17 नवंबर को बुलाई गई है। बैठक में एससीईआरटी निदेशक ने डायट प्राचार्यो से तीनों काउंसिलिंग में शामिल हुए अभ्यर्थियों का विस्तृत ब्योरा एक्सेल फार्मेट पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस ब्यौरे में डायट प्राचार्यो को अभ्यर्थी का जिला, कंट्रोल नंबर, कंप्यूटर आइडी, नाम, पिता का नाम, श्रेणी, टीईटी के अंक आदि जानकारियां उपलब्ध करानी होंगी। सभी जिलों से यह ब्योरा प्राप्त होने के बाद एससीईआरटी इसे नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर को उपलब्ध कराएगा

शिक्षक भर्ती के तहत अब तक हो चुकी तीन काउंसिलिंग के बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने पर भी बैठक में मंथन हुआ। शिक्षक भर्ती के लिए जारी शासनादेश में कहा गया है कि नियुक्ति से पहले डायट प्राचार्य द्वारा अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों व अंकपत्रों का सत्यापन कराया जाएगा। एससीईआरटी निदेशक ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए डायट प्राचार्यो को अलग से दिशानिर्देश जारी किये जाएंगे

News Sabhar : jagran news paper 16.11.14




UPTET 72825 Latest Breaking News In Hindi | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List