UPTET 2013 टीईटी : नाम वल्दियत ही नहीं, जन्म तिथि भी एक
जीजीआइसी में दो पकड़े, एक को परीक्षा से रोका
आगरा। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) गुरुवार को जीआईसी में एक ऐसा मामला सामने आया कि केंद्र व्यवस्थापक से लेकर कक्ष निरीक्षक तक हैरत में पड़ गए। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर ऐसा कैसे हुआ। दरअसल यहां पहली पाली की परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थियों और उनके पिता के नाम ही समान नहीं थे बल्कि जन्मतिथि भी समान थी। जांच में पाया गया कि एक परीक्षार्थी परीक्षा में बैठने के लिए पात्र नहीं है। उसको परीक्षा से रोक दिया गया। वहीं पहली पाली में छह और दूसरी में महज एक सेंटर पर परीक्षा हुई। दोनों पाली के कुल 3,648 परीक्षार्थियों में से 299 अनुपस्थित रहे।
पहली पाली में प्राइमरी स्तर की परीक्षा में छह केंद्रों में 3,528 परीक्षार्थियों को बैठना था, 3,246 परीक्षार्थी बैठे। एमडी जैन इंटर कॉलेज से 28, डीसी वैदिक इंटर कॉलेज से 51, साकेत विद्यापीठ इंटर कॉलेज से 42, केदारनाथ सेक्सरिया इंटर कॉलेज से 32, क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज से 37 और जीआईसी से 92 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
दूसरी पाली में केवल राजकीय इंटर कॉलेज में परीक्षा हुई। 120 में से 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में जीआईसी में यशपाल के नाम के दो परीक्षार्थियों का मामला पकड़ में आया। इनके पिता नाम (श्रीनिवास) भी एक ही था। यही नहीं दोनों की जन्मतिथि भी सन् 1990 की थी। एक यशपाल के नाम के पीछे ‘शर्मा’ सर नेम लगा था।
पूछताछ पर पता चला कि एक यशपाल ने आवेदन ही गलत किया था। उसने बीएड किया हुआ है, गलती से आवेदन भरते समय बीटीसी के कॉलम में टिक हो गया था। हालांकि दोनों के नाम व पिता के नाम एक ही थे।
जीआईसी प्रधानाचार्य ने बताया कि दोनों की जन्मतिथि में अंतर था, लेकिन बोर्ड स्तर से दोनों जन्मतिथि एक हो गई।
गलत आवेदन वाले यशपाल ने लिखित में दिया कि उसका गलती से प्राइमरी स्तर की परीक्षा के लिए आवेदन हो गया था। बोर्ड को उसकी परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति भेज दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव व बीएसए देवेंद्र प्रकाश ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
′
मायावती′ रही अनुपस्थित
जीआईसी में रोल नंबर 900095 के परीक्षार्थी का नाम मायावती अंकित था। जबकि पिता का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर दिया गया था। परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। इससे अंदाजा लगाया गया कि किसी ने शरारत के लिए इस नाम से आवेदन किया था।
आज होगी 37 सेंटरों पर परीक्षा
शुक्रवार को शहर में अधिक भीड़ रहेगी। सुबह की पाली में कुल 37 परीक्षा केंद्रों पर और शाम की पाली में तीन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी
News Sabhaar : अमर उजाला (28.6.13)
जब तक मैं जिंदा हूँ रोज पोस्ट करता रहूँगा
ReplyDeleteजिस भी दिन ना करूँतो समझ लेना
.
.
. .
.
.
.
.
. .
.
.
.
.
. .
.
.
समझ लेना कि अगले दिन करूँगा
ALL THE BEST.... TO... ALL WHO ARE GOING FOR TET 2nd.
ReplyDeletefrom
Mr. T.M.N.T.B.B.N
TET-2013 Environmental Education
ReplyDeleteSolution
Q ANS
1.ozone day ------------------------------
----------------------------> 16 sept
2.silviculture ------------------------------
---------------------------> forest and forest
product
3.chandraprabha wildlife
centuary--------------------------------->Van
arasi
4.secondary consumer----------------------
-------------------------->lion
5.jhum cutivation--------------------
------------------------------------>Meghalaya
6.dry ice---------------------------
------------------------------------>CO2
7.which of the following
international----------------------------->UN
ESCO
8.chemical used for cloud
seeding--------------------------------->silver
iodide
9.biodesel-----------------------------------
-------------------------->jatropha
10.most important element of
weather-------------------------->rainfall
11.which is the coldest layer of
atmosphere---------------------
>mesosphere
12.which of the following is
greenhouse gas--------------------
>methane
13.Project tiger was launched-------
------------------------------->1973
14.the imaginary line of the
earth--------------------------------->intern
ational date line
15.in which of the following state gulf
of mannar--------------->tamil nadu
16.according to cencus 2011 sex
ratio---------------------------->940:1000
17.which amimal is farmers
friend--------------------------------->earth
worm
18.out of the following.............not
any marine----------------->rajasthan
19.pollution level of river..........
.............................................>BOD
20.the disease cused by virus..........
......................................>common
cold
21.lichens are---------------------------
------------------------------->symbionts
22. C.N.G-------------------------
-------------------------------------->vehicles
23.environmental awareness------
---------------------------------->group
discussion
24.LPG---------------------------------------
--------------------------->liquified
petroleum gas
25.Ozone layer absorbs--------
-------------------------------------->UV rays
26.bat is a mammal because--------
-------------------------------->gives birth
27.environment is defined
as------------------------------->abiotic and
biotic components
28.to save environment-chipko
movement------------------->uttarakhand
29.study of behavior of animals--------
----------------------->Ethology
30.sea weeds the cheif source---------
---------------------->iodine
टीईटी का पेपर देकर आई एक देवी जी मुलाकात हुई, चेहरे से रौनक गायब थी, गणित और अंग्रेजी तो कठिन था उनके लिए परन्तु बेचारी हिन्दी में भी हवा-हवाई थी। आरटीई के तहत टीईटी अब सिर्फ योग्य शिक्षक दे। ये हमारे बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर है। हाँ एक बात वो स्कूल में स्विटर बहुत अच्छा बुनती है, परन्तु अफसोस स्विटर से संबंधित कोई प्रश्न नही पूछा गया था।
ReplyDeleteQuestion paper 1 of UPTET 27 June
ReplyDelete2013 primary level
Child Development and Cognition
Q1 : emotion is the exiting state of
person is concept of /
Q2 the meaning evaluation in the
academic development tins
Q3 : prejudiced adolescent would be
rigid in thi her approach to
Q5 : four state of cognitive
development sensory motor , pre
operation , concrete operation , and
formal operation is identified by
Q5 : which characteristic are not of
good mental health ?
Q6 which of the following dose not
influence learning ability
Q7 which learning psychologist has
not givenimportance to reward in the
development of child learning
Q8 which of the following dose not
help in child learning
Q : 9 self centric state take place
amount child during
10 : taking interest to be among
playmate by going out parents
company associate with
11 first basis principal of leaning is
associated with
12 making efforts making efforts to
reach the height of mental maturity
is the indication of
13 the factor influence learning
process are
14 how is motivation useful in the
learning of the child
15 which technique do you not apply
to motivate student for learning in
the class room
16 what type of correlation has been
found between intelligent and
creativity
17 what is the most effective method
to maintain discipline in the class
18 infant child actions are
19 in which particular area teacher of
such school where inclusive
education is imparted should
specially trainee ?
20 Which of the following groups of
child have adjustment problem
21 if the teacher feels that one of his
student who have been leaning the
subject matter nicely is showing
stagnation the teacher should
22 if a teacher want to change
disposition of a student of the class
he will have to
23 developments has the same
relation with maturity as stimulated
has with
24 Piaget is mainly known for his
contribution in the field of
25 whenever two of more individuals
come together and influenced one
another they may be said to
constitute a social group this
statement is
26 which of the following should be
take care of well in the process of
teaching
27 form the following person who is
helping the child children in his
their intrinsic motivation
28 ,,,,,,,,,,,,,,,,,has special importance in
the social development of the child
29 bhattia battery is use to test
which of the follows
30 Khohelberg theory of development
is associated with.
ये हाल है उ.प्र. के अकाड्मिक
ReplyDeleteटापरो (बी.टी.सी. मे
दाखिला अकाड्मिक मेरिट के
आधार पर होति है)
की हालत.....पेपर देखते ही पतलून
गीली हो गयी है.....पहली बार ऐसा सुनने मे आ रहा है
कि परीक्षा को रद्द करने
की मांग इस लिये
की जा रही हो कि पेपर कठिन आ
गया था...यदि इन्हे
सी.टी.ई.टी का पेपर दे दिया गया होता तो ये
पोट्टी भी कर देते वही पैंट
मे..अभी तक टेट मेरिट
वालो को तुक्केबाज बता रहे थे
अब
कहाँ गयी इनकी तुक्केबाजी???? लेकिन ये बेशर्म अब भी बाज
नही आयेंगे...अकाडमिक
अकाडमिक गला फ़ाडेगें..क्योंक
ि फ़्री मे इन नकलचिओ
को नौकरी जो मिल
जाया करती थी । एक अकाडमिक भाई पहले तो बहुत
गला फ़ाडते रहते थे..लेकिन कल जब
मैने फ़ोन किया तो उनके घर
वालो ने बताया कि वे फ़ोन
उठाने की स्थिति मे नही है..सदमे
से उबरने मे अभी वक्त लगेगा । अब पढो समाचार पत्र वालो के
सामने इनका रोना धोना..-........ ''परीक्षा में प्रश्न पत्र बंटने के
बाद
परीक्षार्थियों ने जैसे
ही प्रश्नपत्र का गणित भाग
खोला उनके पसीने छूट गए।
छात्रों का कहना था कि गणित के प्रश्नों का स्तर बहुत ही उच्च
कोटि का था। उनके मुताबिक
प्रश्नपत्र के अधिकांश प्रश्न बाहर
से पूछे गए थे।
परीक्षा देकर वापस लौटे बलराम,
मधुर मयंक, सरल कुमार, संगीता का कहना था कि
इसका मूल्यांकन सामान्य से
हटकर होना चाहिए''
english papar
ReplyDeleteCheck the Answers and modify if errors 1(2) 2(iv) 3(3) 4(3) 5( i) 6(2) 7(4) 8(2) 9(2) 10(2) 11(3) 12(2) 13(1) 14(2) 15(2)16(3) 17(2) 18(2) 19(2) 20(3) 21(2) 22(1) 23(4) 24(1) 25(2) 26(3) 27(3) 28(4) 29(3) 30(1)
नान टेट वाले मूर्ख हैं, पुनर्विचार याचिका का सपना डीवी तक देखा जाए तो बेहतर है। इनको सर्वोच्च अदालत जाना था परन्तु वहाँ भी जाना हास्यादपद है।
ReplyDeleteटेट 2013 primari वाले क्या अव वोलेग़ै
ReplyDelete"जय एकेडेमिक".......
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मार डाला इस SPTET 2013 ने
क्या आपके मुँह मेँ
ReplyDeleteछाले या अल्सर होते
है?
क्योकी हमारे पास
है इसके
लिए सबसे सरल
और रामबाण ईलाज है जो सभी के घरोँ मेँ
उपलब्ध हैँ।
100% सफल नुस्खा
जोँ मात्र 12 घंटोँ मेँ
अपना परिणाम बता
देगा। नुस्खा-
8-10 गेहूँ की बालियाँ
(wheat seeds)
रात को सोते वक्त
पहले एक गिलास
पानी पीये फिर इन बालियोँ को अपने
दाँतोँ से सिर्फ इतना
चबाएँ की बालियाँ
दलियेँ कि तरह मोटेँ
टूकड़ोँ मेँ बदल
जाए इनकोँ बिना निगलेँ रात भर मुहँ
मेँ रखे सुबह जो
चमत्कार होगा उसका
परिणाम खुद देखेँ। अगर छालेँ या अल्सर ज्यादा हो तो इस
प्रकिया को 2 से 3
दिन तक दोहराए।
अगर आप बाढ़ पीड़ितों की 100 रुपए से सहायता करना चाहते हैं तब 1000 रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में दीजिए.
ReplyDeleteक्या आपने कभी ट्रेन की टिकट लेते समय उस ट्रेन नंबर पर ध्यान दिया है जो आपके टिकट पर अंकित होता है, जिससे आप अपने गंतव्य पर जाने वाले होते हैं? क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि इन नंबरों में क्या जानकारी छुपी होती है? शायद हां भी या नहीं भी। आखिर इन ट्रेन नंबरों में क्या छुपा होता है। सिंपल अर्थ में कहें तो इन नंबरों में ट्रेन रूट की जानकारी छुपी होती है। कौन सी ट्रेन कितनी दूरी तय करेगी इसकी सटीक जानकारी इन नंबरों में छुपी होती है। ट्रेन मेल, एक्सप्रेस, डीएमयू, लोकल यह सारी जानकारी इन नंबरों में छुपी होती है।
ReplyDeleteट्रेन नंबर 5 डिजिट का होता है जिसका पहला नंबर उस ट्रेन से संबंधित जानकारी देता है। जैसे जिस ट्रेन से हम सफर कर रहे हैं अगर हमें उसकी जानकारी नहीं तो उसके डिजिट के पहले नंबर से हमें यह पता लग जाता है कि वह कौन सी ट्रेन परंपरागत है, मेल है, एक्सप्रेस है, सुपरफास्ट एक्सप्रेस है, राजधानी है, शताब्दी है, मेमू है या डेमू है।
जैसे आपके रिजर्वेशन टिकट पर लिखे ट्रेन नंबर का पहला अंक 0 है तो इसका अर्थ है कि आप समर स्पेशल, हॉलिडे स्पेशल या ऐसे ही किसी स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले हैं जो किसी स्पेशल मौके पर चलाई जाती हैं।
अगर पहला अंक 1 या 2 से शुरू है तो इसका अर्थ है कि यह लंबी दूरी की ट्रेन है। इमसें राजधानी, शताब्दी और दूरंतो जैसी ट्रेनें शामिल होती हैं।
वहीं अगर फस्ट डिजिट 3 नंबर से शुरू हो रहा है तो इसका मतलब है कि यह ट्रेन कोलकाता की लोकल ट्रेन है। कोलकाता की लोकल ट्रेनों का नंबर 3 डिजिट से शुरू होता है।
4 नंबर से शुरू होने वाली ट्रेनें दिल्ली, चेन्नै, सिकंदराबाद जैसे मेट्रो शहरों की रेल सेवाओं का होता है।
5 नंबर से शुरू होने वाली ट्रेनें परंपरागत तरीके की ट्रेनें होती हैं।
6 नंबर से शुरू होने वाली ट्रेनों को मेमू कहा जाता है।
7 नंबर से शुरू होने वाली डेमू।
हाल ही में रिजर्व की गई ट्रेन का नंबर 8 होता है वहीं 9 नंबर से शुरू होने वाली ट्रेन मुंबई की लोकल ट्रेन कहलाती है।
आज नवीन श्रीवास्तव जी से हुईवार्ता से मिली जानकारी के अनुसार यदि नान टेट वालों के द्वारा रिव्यू अथवा मोडिफ़िकशन अप्लीकेशन डाली भीगयी है तब भी हमारे केस 150/2013 पर कोई प्रभाव नहीपडने वाला है क्योकिं 150/2013 को डबल बेंच वापस भेजने के लिये वृहद पीठ नें आर्डर कर दिया है.अब हमारे केस की संभावित सुनवाई की तारीख 5 अथवा 8 जुलाई हो सकतीहै।
ReplyDeleteनवीन जी ने यह भी अवगत कराया है कि उनके वकीलों नें कहा है कि " कोई अन्य वकील किसी तकनीकी बिन्दु पर न्यायालय को न उलझाये तब वो एक - दो तारीखों में फ़ाईनल निर्णय करवा देगें ।" आशा है कि उनकी यह बात सत्य होगी।
सत्यमेंव जयते !!
भारत के सबसे समृद्ध मंदिर तिरुपति बालाजी के पास हजारो टन सोना है अरबों खरबो रुपए कीमत के गहने हैं इनमें से कुछ गहने तो कई सौ साल पुराने हैं.....2010 में तिरुपति मन्दिर ट्रस्ट ने 5200,00,00,00,000 (52,000 करोड़ ) के सोने का बीमा कराया था अब आप खुद ही अंदाज़ा लगा लीजिये के अब 2013 में कुल मूल्य कितना हो गया होगा.....????
ReplyDeleteये सिर्फ एक मंदिर का विवरण हैं ऐसे सैकड़ों मंदिर होंगें/हैं......मंदिरों के पास जो अकूत धन
दौलत है वो सभी जनता की संपत्ति है क्या उसका जनहित में इस्तेमाल नहीं होना चाहिए......???
टीईटी में गणित ने भावी शिक्षकों को रुलाया
ReplyDeleteFirst Published:27-06-13 11:27 PM
तिर्वा। हिन्दुस्तान संवाद
शिक्षक पात्रता परीक्षा में गुरुवार को कस्बे के डीएन इंटर कालेज परीक्षा केन्द्र पर प्राथमिक स्तर की परीक्षा में छह परीक्षा नदारद हो गए। प्रश्नपत्र में गणित भाग को देखकर परीक्षार्थियों को पसीना छूट गया। अधिकांश परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र को आउट ऑफ कोर्स करार देकर परीक्षा को रद करने की मांग उठाई है। डीएन कालेज परीक्षा केन्द्र पर गुरुवार को प्रथम पाली में हो रही प्राथमिक स्तर में 50 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी पर केन्द्र पर छह परीक्षार्थी परीक्षा से नदारद रहे।
उधर उपजिलाधिकारी के निर्देश पर परीक्षार्थियों की गेट पर ही तलाशी के बाद भीतर जाने दिया गया। जिसको लेकर कई बार शिक्षकों से परीक्षार्थियों की कहासुनी भी हुई। निर्धारित समय पर शुरु हुई परीक्षा में प्रश्न पत्र बंटने के बाद परीक्षार्थियों ने जैसे ही प्रश्नपत्र का गणित भाग खोला उनके पसीने छूट गए। छात्रों का कहना था कि गणित के प्रश्नों का स्तर बहुत ही उच्च कोटि का था। उनके मुताबिक प्रश्नपत्र के अधिकांश प्रश्न कोर्स के बाहर से पूछे गए थे। परीक्षा देकर वापस लौटे बलराम, मधुर मयंक, सरल कुमार, संगीता का कहना था कि आउट ऑफ कोर्स के चलते इसका मूल्यांकन सामान्य से हटकर होना चाहिए।
इससे पहले उपजिलाधिकारी के प्रयासों के चलते नकलची गर्दन तक नही हिला सके। परीक्षा के दौरान उपजिलाधिकारी महेश चन्द्र शर्मा, तहसीलदार राकेश सोनी, खण्ड शिक्षा अधिकारी नीलम वर्मा, समाज कल्याण अधिकारी एनएन द्वविेदी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इनसेटमोबाइल बने बवाल-ए-जान, नोकझोंकगेट पर तलाशी के दौरान मोबाइल को भीतर न ले जाने के निर्देश शिक्षकों पर भारी पड़े। मोबाइल न ले जाने देने को लेकर परीक्षार्थियों व तलाशी ले रहे शिक्षकों के बीच कई बार नोकझोंक और खीचातानी तक हुई। परीक्षार्थियों का कहना था कि मोबाइल को विद्यालय प्रशासन अपनी अभिरक्षा में जमा कराए और परीक्षा के बाद में वापस करे। इसके लिए विद्यालय प्रशासन तैयार नही था। जिसको लेकर भारी अव्यवस्था रही।
तुम पूछों और मै न बताऊ, जिंदगी के ऐसे तो हालात नहीं !
ReplyDeleteबस इक ज़रा सा दिल ही टूटा है, और कोई तो बात नहीं !
सोनिया गांधी के उत्तराखंड भेजे गए राहतसामग्री के ट्रक ऋषिकेश में अटके - इनके पास तेल नहीं है
ReplyDeleteऋषिकेश: सोनिया गांधी के हरी झंडी दिखाने के बाद राहत सामग्री लेकर निकले 125 ट्रक अब तक ऋषिकेश में ही खड़े हैं। इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इन ट्रकों को ऋषिकेश में कोई लेने नहीं पहुंचा न ही किसी प्रशासन के अधिकारी ने यह बताया कि इन ट्रकों को कहां जाना है?
ट्रकों के ड्राइवर का कहना है कि वे लोग पहले देहरादून गए तो वहां से उन्हें श्रीनगर जाने के लिए कहा गया, अब ये ऋषिकेश में खड़े हैं। ट्रक वाले बेहद नाराज हैं, न इनके पास तेल है न खाने पीने के लिए पैसे ही बाकी है। इन लोगों का कहना है कि अगर कोई सुध लेने नहीं आया तो ट्रकों में लदे सामान को बेचकर ही गुजारा khabar.ndtv.com
मधुमेह(डायबिटिज) का ईलाज::
ReplyDeleteआजकल मधुमेह की बीमारी आम बीमारी है। डाईबेटिस
भारत मे 5 करोड़ 70 लाख लोगोंकों है और 3 करोड़
लोगों को हो जाएगी अगले कुछ सालों मे सरकार ये कह
रही है ।
सामग्री:: 100 ग्राम मेथी दाना, 100 ग्राम तेज पत्र, 150
ग्राम जामुन की गुठली और 250 ग्राम बेल पत्र
बनाने की विधि:: इन सब को अलग अलग धूप में सुखाकर
इन्हे पत्थर पर पीस ले और बाद में सबको मिलाले
इसका एक चम्म्च सुबह नाश्ता करने से पहले 1 गिलास
गर्म पानी से ले ले और एक चम्म्च रात को खाना खाने से एक घण्टे पहले, इस दवा को ३ महिने लगातार लेने से
मधुमेह(डायबिटिज) खत्म हो जाती है, इसके साथ
रोजाना योग-प्राणायाम जरूर करे प्रहेज और
सावधानिया::
ज्यादा फ़ाईबर और कम फ़ैट वाली चीजे खाए जैसे
सब्जीया खाए, दाल छिलके वाली ही खाए
चीनी न खाए, देसी गुड खा सकते है (बिना कैमीकल वाला)
फ़ल आदि जिसमें प्राक्रतिक शक्कर होती है
वो सभी खा सकते है
मोटापा घटाने के लिए कुछ आयुर्वेदिक उपाय !!
ReplyDelete============================
१.मूली के रस में थोडा नमक और निम्बू का रस मिलाकर नियमित रूप से पीने से मोटापा कम हो जाता है और शरीर सुडौल हो जाता है !
२.गेहूं ,चावल,बाजरा और साबुत मूंग को समान मात्रा में लेकर सेककर इसका दलिया बना लें ! इस दलिये में अजवायन २० ग्राम तथा सफ़ेद तिल ५० ग्राम भी मिला दें ! ५० ग्राम दलिये को ४०० मि.ली.पानी में पकाएं ! स्वादानुसार सब्जियां और हल्का नमक मिला लें ! नियमित रूप से एक महीनें तक इस दलिये के सेवन से मोटापा और मधुमेह में आश्चर्यजनक लाभ होता है !
३.अश्वगंधा के एक पत्ते को हाथ से मसलकर गोली बनाकर प्रतिदिन सुबह,दोपहर,शाम को भोजन से एक घंटा पहले या खाली पेट जल के साथ निगल लें ! एक सप्ताह के नियमित सेवन के साथ फल,सब्जियों,दूध,छाछ और जूस पर रहते हुए कई किलो वजन कम किया जा सकता है !
४.आहार में गेहूं के आटे और मैदा से बने सभी व्यंजनों का सेवन एक माह तक बिलकुल बंद रखें ! इसमें रोटी भी शामिल है ! अपना पेट पहले के ४-६ दिन तक केवल दाल,सब्जियां और मौसमी फल खाकर ही भरें ! दालों में आप सिर्फ छिलके वाली मूंग कि दाल ,अरहर या मसूर कि दाल ही ले सकतें हैं चनें या उडद कि दाल नहीं ! सब्जियों में जो इच्छा करें वही ले सकते हैं ! गाजर,मूली,ककड़ी,पालक,पतागोभी,पके टमाटर और हरी मिर्च लेकर सलाद बना लें ! सलाद पर मनचाही मात्रा में कालीमिर्च,सैंधा नमक,जीरा बुरककर और निम्बू निचोड़ कर खाएं ! बस गेहूं कि बनी रोटी छोडकर दाल,सब्जी,सलाद और एक गिलास छाछ का भोजन करते हुए घूंट घूंट करके पीते हुए पेट भरना चाहिए ! इसमें मात्रा ज्यादा भी हो जाए तो चिंता कि कोई बात नहीं ! इस प्रकार ६-७ दिन तक खाते रहें ! इसके बाद गेहूं कि बनी रोटी कि जगह चना और जौ के बने आटे कि रोटी खाना शुरू करें ! ५ किलो देशी चना और एक किलो जौ को मिलकर साफ़ करके पिसवा लें ! ६-७ दिन तक इस आटे से बनी रोटी आधी मात्रा में और आधी मात्रा में दाल,सब्जी,सलाद और छाछ लेना शुरू करें ! एक महीने बाद गेहूं कि रोटी खाना शुरू कर सकते हैं लेकिन शुरुआत एक रोटी से करते हुए धीरे धीरे बढाते जाएँ ! भादों के महीने में छाछ का प्रयोग नहीं किया जाता है इसलिए इस महीनें में छाछ का प्रयोग नां करें !!
५. एरण्ड की जड़ का काढ़ा बनाकर उसको छानकर एक एक चम्मच की मात्रा में शहद के साथ दिन में तीन बार नियमित सेवन करने से मोटापा दूर होता है !!
६. चित्रक कि जड़ का चूर्ण एक ग्राम की मात्रा में शहद के साथ सुबह शाम नियमित रूप से सेवन करने और खानपान का परहेज करनें से भी मोटापा दूर किया जा सकता है !!
Piles (अर्श) & Fissure (परिकर्तिका) में सफल
ReplyDeleteप्रयोगात्मक अनुभव-
परिकर्तिका मे जात्यादि तैल को 5 एम एल
सिरिज के माध्यम से गुद मार्ग मे देने से बहुत लाभ
मिलता है । अर्श मे मेरा एक अनुभव है जिसमे
रोगी को पीली राल , पपड़िया कत्था, रीठा के बालो की राख इन सभी को सम मात्रा मे लेकर १-१
ग्राम के कैपसूल में भर लें तथा रक्तज अर्श में
आमलकी चूर्ण एवं रसोत को १-१ ग्राम के कैपसूल में
भर कर प्रयोग करने पर रोगी को लाभ मिलता है ।
कब्ज मे रोगी को अभयारिष्ट एवं अविपत्तिकर
चूर्ण का प्रयोग हितकर है । साथ में ARSH KUTHAR RAS , KAKAYAN VATI , SOOT
SEKHAR RAS, KAM DUDHA RAS etc. का भी प्रयोग
किया जा सकता है ।
खुनी बवासीर में मेने बहुत से रोगियों पर
आजमाया नुकशा .... नारियल जटा भस्म 3 ग्राम ...दही के साथ सुबह
खली पेट
साथ में ...कंकायन वटी व् अर्शोग्नी बटी के साथ
अभियारिस्ट
कृपया आप लोग भी अपने अनुभव शेयर करें।
solution for maths:---(please note
ReplyDeletethat the answers might differ but
most
probably all the answer given here
are right but check yourself also)
Q - Complement Angle -== 45
Q - 3+root7/3-4root7 c+d ------==
-52/103
Q - (root7 + root6)(root7 - root6)+
200-------==201
Q - root 2, (4)^1/3, (5)^1/4, (3)^1/
6-----------==(3)^1/6
Q - 5132416?--------?=8
Q - ratio 6:11, LCM- 462 HCF??------
HCF= 7
Q - Age of two brothers one is 23 and
the other is == 18 yrs
Q - circle circumference from 4pi to
8pi and the area== 4 times
Q - first n natural numbers mean 15,
then n== 29
Q - kajol reading remaining part of
book == 4/15
Q - number - 1/2 and multiply by 1/2
result comes out 1/8 === 3/4
Q - 2 digit number total 9 add 27 we
get reverse digit === 36
Q - 2 natural number total 48 the
ratio will not equal to=== 2:5
Q - n odd whole number results even
whole number=== 3n^2 + 5
Q - 1+2+3....+10 - 50 ==== 5
Q - x,x+3, x+5, x+7, x+10 mean 9 last
3 mean ==== 11.1/3
Q - quadrilateral diagonals bisect at
90 is a === Rhombus
Q - Cartesian plane (-2,-3) is in===
third
Q - a man travelling answer is == 180
Km
Q - x+1/x = 5 then x^2 + 1/x^2
====== 23
Q - (x+y)^3 - (x^3 + y^3) factor ===
3xy
Q - 2^x+5 = 2^x+3 +12......x===== -1
Q - x^2-2ax+a^2 is divided by x+a
remainder 4. then a=== +-1
Q - radhika 2,50,000 answer =====
20.8%
Q - root(248+root(52(root144))) ====
16
Q - Direction revolving results in
answer-------=== North-East
Q - number 16% +21 = number,
number ==== 25
Q - Average age at the time of
birth=== 12 yrs 6 month
Q - number of diagonals with n sided
---==== n-3
Q - Marked price 500, 5% and profit
25%....cost===== 380
Tet 11 aur tet 13 me antar. Wo aharta thi ye patrta hai. Wo 1.5 ghante ki thi ye 2.5 ghante ki hai. Wo aharta hone k karan easy thi wrna gadhank dhari 72 hajar me form bharne k kabil b na hote. Is bar ka paper dekh k chillao acd acd. Ab sbko samajh me aaya ?. Kyo ki tet 11 aharta thi aur tet merit pr hi bharti hogi.
ReplyDeleteआतंकवादियो के समर्थन मे खान्ग्रसे आगे आयी है
ReplyDelete.
इस बार तोतो(C.B.I) को कुछ ज्यादा ही हरी मिर्ची खिलायी है
.
भाइयो मोदी जी को फसाने कि नयी चाल
.
इशरत जहाँ इन्काउन्टर
.
कल कोर्ट के रवैये के बाद इस केस का पूरी जानकारी दी जायेगी
.
तब तक के लिए
Take care
आगरा। अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) गुरुवार को जीआईसी में एक ऐसा मामला सामने आया कि केंद्र व्यवस्थापक से लेकर कक्ष निरीक्षक तक हैरत में पड़ गए। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर ऐसा कैसे हुआ। दरअसल यहां पहली पाली की परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थियों और उनके पिता के नाम ही समान नहीं थे बल्कि जन्मतिथि भी समान थी। जांच में पाया गया कि एक परीक्षार्थी परीक्षा में बैठने के लिए पात्र नहीं है। उसको परीक्षा से रोक दिया गया। वहीं पहली पाली में छह और दूसरी में महज एक सेंटर पर परीक्षा हुई। दोनों पाली के कुल 3,648 परीक्षार्थियों में से 299 अनुपस्थित रहे।
ReplyDeleteपहली पाली में प्राइमरी स्तर की परीक्षा में छह केंद्रों में 3,528 परीक्षार्थियों को बैठना था, 3,246 परीक्षार्थी बैठे। एमडी जैन इंटर कॉलेज से 28, डीसी वैदिक इंटर कॉलेज से 51, साकेत विद्यापीठ इंटर कॉलेज से 42, केदारनाथ सेक्सरिया इंटर कॉलेज से 32, क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज से 37 और जीआईसी से 92 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
दूसरी पाली में केवल राजकीय इंटर कॉलेज में परीक्षा हुई। 120 में से 17 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में जीआईसी में यशपाल के नाम के दो परीक्षार्थियों का मामला पकड़ में आया। इनके पिता नाम (श्रीनिवास) भी एक ही था। यही नहीं दोनों की जन्मतिथि भी सन् 1990 की थी। एक यशपाल के नाम के पीछे ‘शर्मा’ सर नेम लगा था।
पूछताछ पर पता चला कि एक यशपाल ने आवेदन ही गलत किया था। उसने बीएड किया हुआ है, गलती से आवेदन भरते समय बीटीसी के कॉलम में टिक हो गया था। हालांकि दोनों के नाम व पिता के नाम एक ही थे।
जीआईसी प्रधानाचार्य ने बताया कि दोनों की जन्मतिथि में अंतर था, लेकिन बोर्ड स्तर से दोनों जन्मतिथि एक हो गई।
गलत आवेदन वाले यशपाल ने लिखित में दिया कि उसका गलती से प्राइमरी स्तर की परीक्षा के लिए आवेदन हो गया था। बोर्ड को उसकी परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति भेज दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव व बीएसए देवेंद्र प्रकाश ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
′
मायावती′ रही अनुपस्थित
जीआईसी में रोल नंबर 900095 के परीक्षार्थी का नाम मायावती अंकित था। जबकि पिता का नाम डॉ. भीमराव अंबेडकर दिया गया था। परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। इससे अंदाजा लगाया गया कि किसी ने शरारत के लिए इस नाम से आवेदन किया था।
आज होगी 37 सेंटरों पर परीक्षा
शुक्रवार को शहर में अधिक भीड़ रहेगी। सुबह की पाली में कुल 37 परीक्षा केंद्रों पर और शाम की पाली में तीन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी
News Sabhaar : अमर उजाला (28.6.13)
मुश्किल है अपना मेल प्रिये,
ReplyDeleteये प्यार नही है खेल प्रिये ।
तुम एम.ए. फ़र्स्ट डिवीजन हो,
मैं हुआ मैट्रिक फ़ेल प्रिये ।
मुश्किल है अपना मेल प्रिये,
ये प्यार नही है खेल प्रिये ।
तुम फौजी अफ़्सर की बेटी हो,
मैं तो किसान का बेटा हूँ।
तुम रबडी खीर मलाई हो ,
मैं सत्तू सपरेटा हूँ ।
तुम ए. सी. घर में रहती हो,
मैं पेड के नीचे लेटा हूँ ।
तुम नयी मारूती लगती हो,
मैं स्कूटर लम्बरेटा हूँ ।
इस कदर अगर हम छुप -छुप कर,
आपस मे प्रेम बढायेंगे ।
तो एक रोज़ तेरे डैडी जी
अमरीश पुरी बन जायेंगे ।
सब हड्डी पसली तोड मुझे ,
भिजवा देंगे वो जेल प्रिये।
मुश्किल है अपना मेल प्रिये,
ये प्यार नही है खेल प्रिये ।
तुम अरब देश की घोडी हो ,
मैं हूँ गदहे की नाल प्रिये ।
तुम दीवली का बोनस हो ,
मैं भूखों की हडताल प्रिये ।
Teri khata h na,mere jiya
ReplyDeleteis court pe itna bharosa kyo
tune kiya?
टीईटी परीक्षा के तनाव से परेशान एम ए
बीएड उत्तीर्ण विवाहिता ने फांसी लगाई
Dainik Jagran के द्वारा | जागरण –
हरदोई, कार्यालय संवाददाता :
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के बाद
चयन न हो पाने से परेशान विवाहिता ने
अपनी जिंदगी खत्म कर दी। पढ़ते-पढ़ते उसने
कमरा बंद कर साड़ी से फांसी लगाकर जान दे
दी। परिजनों की नजर
पड़ी तो दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से
उतारा गया।
कोतवाली शहर के मुहल्ला अशराफ
टोला (साईदास वाली गली) निवासी गौरव
दीक्षित का आटोमोबाइल का कारोबार है।
गौरव की शादी करीब एक वर्ष पूर्व
सांडी थाना क्षेत्र के ककेड़ी निवासी शिक्षक
श्यामकिशोर की पुत्री प्रियंका (25) के साथ
हुई थी। प्रियंका एमए बीएड थी,
परिवारीजनों ने बताया कि वह
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी।
कई परीक्षाएं भी दी लेकिन चयन
नहीं हो पाया था। टीईटी का भी आवेदन
किया था और शुक्रवार को उसकी परीक्षा थी।
जैसा कि परिजनों ने बताया कि वह
परीक्षा की तैयारी कर रही थी। तीन चार
दिनों से वह बहुत परेशान थी, गुरुवार दोपहर
को वह कमरे में पढ़ाई कर रही थी। सीएसएन
कालेज में उसका परीक्षा केंद्र था और उसे प्रवेश
पत्र लेने जाना था। प्रवेश पत्र लेने के लिए वह
कमरे में गई और न जाने उसकी समझ में
क्या आया कि उसने साड़ी से फांसी लगाकर जान
दे दी। जिस समय घटना हुई उस समय गौरव
दुकान पर था। अन्य परिवारीजन अपने अपने
काम में व्यस्त थे। सभी ने सोंचा कि वह तैयार
हो रही होगी लेकिन जब काफी समय तक वह
बाहर नहीं निकली, तब परिजनों ने कमरे
की तरफ देखा तो उसका शव लटकता मिला।
The Best Lines ever said by a
ReplyDeleteMan....."
When I was born, A Woman was there
to hold me...... My Mother
As I grew up as a child, A woman was
there to care & play with me..... My
Sister
I went to school, A Woman was there
to help me learn...... My Teacher
I became depressed when I lost, A
Woman was there to offer a
shoulder...
My Girlfriend
I needed compatibility, company &
Love, A Woman was there for me.. My
Wife
I became tough, A Woman was there
to melt me..... My Daughter
When I will die, A Woman will be
there to absorb me in.......
Motherland
If you are a Man, value every Woman
&.
If you are a Woman, feel proud to be
one!
अभ्यर्थी बोले पिछले बार से कठिन रही परीक्षा
ReplyDeleteइलाहाबाद : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2013 ने सीबीएसई की केंद्रीय शिक्षक भर्ती परीक्षा की राह पर चलते हुए परीक्षार्थियों के पसीने छुड़ा दिए। भर्ती परीक्षा के प्राथमिक शिक्षक और प्राथमिक भाषा शिक्षक के लिए पूछे गए सवालों से घिरे अभ्यर्थियों को सीटीईटी की याद आ गई। दूसरी यूपी टीईट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार परीक्षा कठिन रही। शैक्षिक अभिरुचि, भाषा और तर्कशक्ति के सवालों ने बिना पढ़ें परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों के माथे पर चिंता की रेखाएं उभार दी। कौशांबी के पारितोष ने बताया कि इस बार की परीक्षा सीटीईटी के पैटर्न पर सवाल पूछे गए। अल्लापुर के दिनेश के मुताबिक सवालों को वहीं हल कर सकता है जिसने सतत अभ्यास किया हो। सवाल पिछली बार की तुलना में कठिन रहा।
जब सबसे ज़्यादा जान बचाए जा सकते थे, तब 7 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन इसलिए रुका रहा क्योंकि सत्ताधारियों को तबाही का 'हवाई-दर्शन' करवाना था। क्या यह भारतीय सेना के जज़्बे का मज़ाक उड़ाने जैसा नहीं था? क्या यह हज़ारों साँसों के साथ खिलवाड़ नहीं था? सत्ता का कर्तव्य रक्षा करना है या रक्षा कार्य में विघ्न डालना?
ReplyDeletehttp://www.youtube.com/watch?v=9x7zgHF_f6k
बरसात का मौसम है ऐसे में अपने अगर आप का फोनपानी में भीग जाए तो परेशानी होना स्वभाविक है।
ReplyDeleteआइये जानते हैं पानी में गिरे मोबाइल को कैसे सुखाएं,
मोबाइल फोन एक ऐसा गैजेट है जिसे आप चाहें तो कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे बाथरूम, किचन, गार्डेनमें ऐसे मे मोबाइल के भीगने का खतरा दुगना रहता है। अगरबरसात का मौसम हो तब तो मोबाइल फोन का खास ध्यान रखना चाहिए। काफी लोगों से इस बारे में बात करने पर पता चला ज्यादातर लोग अपने फोन को धूप में रखदेते हैंलेकिन बाद में उनका फोन तो सहीकाम करने लगता है लेकिन स्क्रीन खराब हो जातीहै। ऐसे ही कई लोग फोन को सुखाने के लिए अनोखे तरीकेअपनाते हैं।
जैसे ओवन में फोन को रख कर सुखाना,हीटर के ऊपर रखना। लेकिन ये सभी तरीके आपके फोन को खराब कर सकते हैं मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताताहूँ जिनकी मदद से आप बिना किसी नुकसान के अपना फोन सुखा सकते हैं। फोन को सुखाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें सबसे पहले अपनेफोन को स्विच ऑफ कर दें। फोन भीग जाने पर कभी भी उसे ऑन करने कीकोशिश न करें फोन में अंतर शार्ट सर्किट हो सकता है। फोन स्विच ऑफ करने के बाद उसके बैक पैनल को ओपेन करें और बैटरी, सिम कि अलावा मैमोरीकार्ड अलग कर दें। अगर आपके पास टिशू पेपर है और फोन के ऊपरी भाग में पानी दिख रहा हो तो टिशू पेपर सेउसे साफ कर दें। लेकिन ध्यान से टिशू पेपर पानी में रखते ही अपने आप पानी सोख लेगा कभी भी पेपर को फोन की चिप में रगड़े नहीं। अब एक बॉउल में चावल ले भर कर लें, चावल सभी लोगोंके घर में आसानी से उपलब्ध रहता है। बाउल में भरे चावल में अपने फोन की बैटरी, सिम, और फोन को रख दे,फोन को चावल के थोड़ा अंदर तक रखें। अब बाउल को थोड़ी देर के लिए धूप में रख दें, इससे आपका फोनधूप में खराब भी नहीं होगा और चावल गर्म होने के से फोन के अंदर का पानी सूख जाएगा। धूप में थोड़ीदेर रखने के बाद आप अपने फोन कोचावल सेनिकाल कर ध्यान से देख लेंकि फोन के ऑडियो पोर्ट में और जैक में चावल के दाने तोनहीं चले गए है। जैक और पोर्ट चेक करने के बाद फोन में बैटरी और सिम लगाकर ऑन करके देखें आपको फोन पहले की तरह काम करने लगेगा
मंदिरों में पड़ी सारी संपत्ति को निकाल कर ,उत्तराखंड में तबाह हुए परिवारों में बाट देना चाहिए., क्यूंकि धन की आवश्यकता मानव को होती है पत्थरों को नहीं ......!!
ReplyDeleteइस सम्बन्ध में आप की क्या राय है ??????
एक महापुरुष ने कुछ नेताओं से पूछा: एक फ्लाइट दिल्ली से मुंबई डेढ़ घंटे में पहुंचती है, जबकि लौटते वक्त वह सिर्फ 90 मिनट लेती है। ऐसा क्यों?
ReplyDeleteजवाब मिले-
राहुल: जाती डीजल पर होगी और लौटती पेट्रोल पर होगी।
लालू: रास्ते में ट्रैफिक्वा होता होगा न!
माया: पहले यह बताओ कि अंदर दलित कितने हैं?
दिग्गी: जरूर इसमें RSS का हाथ होगा!
कजरी- हम स्टील के गिलास के साथ अनशन करेंगे.!!
तिवारी: बीच में गुजरात पड़ता है। साफ जाहिर होता है कि दंगों में मोदी का हाथ है।
मनमोहन: मैं जरा मैडम से पूछकर बताता हूं।
हा हा हा हा...
सामान्य ज्ञान का पीरियड था,
ReplyDeleteअध्यापक ने सवालकिया ‘‘सबसे अच्छी खुशबू
किसकी है?''
बच्चों ने अपनी जानकारी के अनुसार यथा संभव जबाब दिये।
किसी ने गुलाब के फूल की खुश्बू को सबसे अच्छा बताया,
किसी ने चमेली का फूल।
कोई बोला इत्र की खुशबू अच्छी है,किसी ने टैल्कम पाउडर की खुशबू को अच्छा बताया।
सबने अपने अपने हिसाब से कई चीजों की खुशबू के तर्क दिये। कमली एक ओर चुपचाप बैठी थी,
अध्यापक ने उसकी ओर देखा,
वह खड़ी हुई और सिर झुकाकर धीरे से बोली ‘‘सर! रोटी की..........।