Tuesday, December 18, 2012

UPTET : ‘...ऐसे तो साइंस वाले ही मार लेंगे बाजी’



UPTET : ‘...ऐसे तो साइंस वाले ही मार लेंगे बाजी’
न्यूज़ साभार - अमर उजाला 

कानपुर। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में एक ही मेरिट लिस्ट जारी होने की घोषणा ने अभ्यर्थियों को चिंता में डाल दिया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का भी अनुमान है कि एक मेरिट लिस्ट होने से साइंस संकाय के अभ्यर्थियों का दबदबा बनेगा जबकि आर्ट्स के अभ्यर्थियों को लो रैंक पर आना पड़ सकता है।
प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में पहली बार साइंस, आर्ट्स, महिला और पुरुष की एक ही मेरिट सूची बनाए जाने का आदेश आया है। इस निर्णय से अभ्यर्थियों में खलबली मच गई है। ‘अमर उजाला’ कार्यालय में सोमवार को दिनभर अभ्यर्थियों की कॉल आती रहीं। साकेत नगर निवासी रानी ने कॉल करके बताया कि साइंस में तो प्रेक्टिकल और स्कोरिंग सब्जेक्ट होते हैं। ऐसे में अच्छे नंबर होने पर उनकी मेरिट हाई जाएगी। वहीं, उन्नाव के अजय ने कहा कि महिला और पुरुष की एक सूची बनने से भी मेरिट में फर्क पड़ेगा। हर बार लड़कियों के अच्छे अंक रहते हैं और कही इसमें भी वे बाजी न मार जाएं। रावतपुर के राहुल ने कहा कि इस निर्णय से कई मेधावी इस बार टीचर बनने से वंचित रह जाएंगे। फैजाबाद के अमरेंद्र ने कहा कि हर वर्ग में मेधावी स्टूडेंट होते होता है। साइंस और आर्ट्स की कोई तुलना नहीं है।
फिर दोनों की मेरिट सूची एक करने का क्या मतलब। आवास विकास निवासी रामजी, महोबा के दिनेश, कारवालो नगर की प्रीति, बर्रा की कीर्ति, बिधनू के पुष्पेंद्र ने भी एक मेरिट लिस्ट पर चिंता जताई। वहीं, उप बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राम स्वरूप विश्वकर्मा ने कहा कि फिलहाल तो साइंस संकाय का ही मेरिट लिस्ट में दबदबे का अनुमान है। क्योंकि इसमें प्रेक्टिकल और स्कोरिंग सब्जेक्ट होते हैं। बाकी तो लिस्ट आने के बाद ही क्लियर होगा

UPTET : पब्लिक कॉल - ‘2011-12 में बीएड करने वालों का आवेदन मान्य’


•शिक्षक भर्ती में एक ही मेरिट लिस्ट पर अभ्यर्थियों ने जताई चिंता
•आर्ट्स के अभ्यर्थियों को लो रैंक पर आना पड़ सकता है


कानपुर । वर्ष 2011-12 में बीएड में एडमिशन लेकर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) देेने वाले अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। यह बात बेसिक शिक्षा सचिव आईपी शर्मा ने ‘अमर उजाला’ को आ रहीं सैकड़ों ‘पब्लिक कॉल’ के जवाब में कही। उन्होंने कहा कि टीईटी और बीएड पास करने वाले अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए योग्य हैं। वहीं, सिविल लाइंस निवासी राधा ने से ‘अमर उजाला’ कार्यालय में फोन करके पूछा कि उन्होंने इग्नू से बीएड किया है। क्या वह शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं, इसके जवाब में आईपी शर्मा ने कहा कि वैसे रेगुलर बीएड मान्य है लेकिन फिर भी वेबसाइट में जाकर शासनादेश देख लें। यही बात उन्होंने निवास और आय प्रमाण पत्र के बारे में भी कही। महोबा से जितेंद्र सिंह ने पूछा कि गलती से आपराधिक रिकार्ड पर यस क्लिक हो गया और फार्म सबमिट हो गया है। इस पर उन्होंने कहा कि यह फार्म कैंसल हो जाएगा, अब दोबारा फार्म भरना होगा। अगर काउंसिलिंग के समय इसे बारे में पूछा जाए तो अपनी समस्या बता दें। वहीं, फजलगंज से आए महेंद्र ने पूछा कि बीएड में 672 नंबर थे लेकिन फार्म पर 72 लिख दिया है। इस पर आईपी शर्मा ने कहा कि नया आवेदन करें, मान्य होगा

News Source : AMAR UJALA (18.12.12)
*****************************************
News Analysis :
Here answer of many questions are given, which helps to avoid confusion. However as Mr. I P Sharma told about - Sashnadesh (G.O). Therefore you should prefer to take relevant information from G.O. also, and take details from advertisement & its terms & conditions.


15 comments:

  1. ye ip sharma bhi ..................?
    kal kah rha tha ki 2012 wale many nhi honge aur aaj kah rha hai ki manya honge ..........drama bana rakha h...

    ReplyDelete
    Replies
    1. Actually last time ki tarah fir se pagal banaye ja rahe hai hum log...ye kya tareeka hai...jab khud kisi baat pe nhi tik rahe to bharti kya khak karayege...upar se ye rule k ek din me sirf 2 challan jama hoge...ab kya mai roj 5 ghante line me lagu 2 challan k liye.....

      Delete
  2. ye log kya karna chahte hai? Kuch pata hi nhi chal rha hai.

    ReplyDelete
  3. ye log kya karna chahte hai? Kuch pata hi nhi chal rha hai.

    ReplyDelete
  4. Bhai mai to pareshan ho gayi hu challan jama karne me hi....abhi tk ek b nhi hua hai...kahi pe server down hai to kahi subhah se sham tak num hi nhi aa rha hia

    ReplyDelete
  5. All of these problems comes from up government poor management.....sach me maine up me janm le k galti kar di.....

    ReplyDelete
  6. sadhna ji aap ki tarah har candidate ki halat hai itna bechain na hoiye koi select nahin hoga
    bas hame lutna hai aur lut rahe hain

    ReplyDelete
  7. तारीख पे तारीख,....तारीख ­
    पे तारीख....यहाँ इंसाफ
    नहीं मिलता,
    मिलती है तो सिर्फ
    तारीख..........
    आज तक यही कहते रहे न आप
    सब.....
    तो लो आज तारीख के साथ
    साथ समय भी मिल गया......
    कल ११ बजे हमारे केस
    कीसुनवाई होगी....;)

    ReplyDelete
  8. WWW.UPTET.CO.IN यूपी टीईटी और अध्यापक भर्ती
    यह सबसे अच्छी वेबसाइट है |
    WWW.UPTET.CO.IN यूपी टीईटी और अध्यापक भर्ती
    यह सबसे अच्छी वेबसाइट है |
    WWW.UPTET.CO.IN यूपी टीईटी और अध्यापक भर्ती
    यह सबसे अच्छी वेबसाइट है |

    ReplyDelete

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.