Monday, December 22, 2014

UPPSC :परीक्षार्थियों के लिए अच्छा रहा बदला पैटर्न

UPPSC :परीक्षार्थियों के लिए अच्छा रहा बदला पैटर्न


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से बदले पैटर्न पर रविवार को हुई लोअर सबार्डिनेट मुख्य परीक्षा 2013 परीक्षार्थियों के लिए अच्छी रही। बदलाव के बाद आयोग ने मुख्य परीक्षा से वैकल्पिक प्रश्नपत्रों को हटाकर उसकी जगह सामान्य अध्ययन वस्तुनिष्ठ एवं हिंदी-निबंध के लिखित प्रश्नपत्र लागू किए गए। सामान्य अध्ययन का प्रश्नपत्र जहां परीक्षार्थियों के लिए मनमाफिक रहा तो हिंदी व निबंध से जुड़े सवाल भी उम्मीद के माफिर रहे। सवाल आसान होने से परीक्षा की मेरिट अधिक होने की संभावना है। परीक्षा में 92 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। परीक्षा में 1546 पदों के लिए कुल 27524 परीक्षार्थियों में से 25418 उपस्थित रहे। लखनऊ के 43 केंद्रों पर पंजीकृत 21499 परीक्षार्थियों में से 19755 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।लोअर सबार्डिनेट मुख्य परीक्षा 2013

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.