Sunday, September 28, 2014

LT Grade Teacher Recruitment UP : सबसे ज्यादा 741 शिक्षक लखनऊ में भर्ती होंगे

LT Grade Teacher Recruitment UP : सबसे ज्यादा 741 शिक्षक लखनऊ में भर्ती होंगे


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/

राजकीय इंटर कॉलेजों में शिक्षकों के 6675 पदों पर भर्तियां 29 सितंबर से शुरू होंगीं। सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) की इन भर्तियों के लिए सभी मंडलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सबसे ज्यादा 741 पदों पर भर्तियां लखनऊ मंडल में होंगीं। इनमें 461 महिला और 280 पुरुष शिक्षकों के पद हैं। प्रदेश में महिला शिक्षकों के 2681 और पुरुष शिक्षकों के 3994 पदों पर भर्ती होनी है।

प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों और राजकीय हाईस्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। खास तौर से राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत पांच साल में नए खुले 1247 राजकीय हाईस्कूलों में ही 8729 शिक्षकों की जरूरत है। इनमें अभी तक भर्तियां नहीं हुई हैं। इसके अलावा 3.5 हजार शिक्षकों की कमी पुराने राजकीय इंटर कॉलेजों में है। इसी को सरकार ने पिछले दिनों शिक्षक भर्ती का शासनादेश जारी कर दिया है। इसके मुताबिक मंडल स्तर पर 29 सितंबर को विज्ञापन जारी किया जाना है। इस बाबत मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पिछले दिनों मीटिंग में यह भी तय किया गया था कि कुल जारी पदों में से फिलहाल शारीरिक शिक्षक के पदों पर भर्ती रुकी रहेगी। बाद में कोर्ट के आदेश के बाद उन पदों पर भर्ती का निर्णय लिया जाएगा। ऐसे पदों की संख्या 500 से भी कम है

कमिटी में एससी-ओबीसी मेंबर जरूरी
मंडलीय समिति की निगरानी में यह भर्ती प्रक्रिया होनी है। सरकार ने इस बार मंडलीय समिति में भी एक बदलाव किया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता वाली इस कमिटी में पहले दो अन्य सदस्य मंडलीय उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक और मंडलीय उप शिक्षा निदेशक बेसिक होते थे। अब नए निर्देशों के मुताबिक कमिटी में एक पिछड़ा वर्ग और एक अनुसूचित जाति का सदस्य होना जरूरी है। यदि संयुक्त शिक्षा निदेशक और दोनों मंडलीय उप निदेशकों में से कोई इन श्रेणियों में हैं तो अलग से सदस्य रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यदि नहीं हुआ तो इन तीनों के अलावा दो और सदस्य रखने होंगे।

इन पदों पर होंगी भर्तियां
एलटी ग्रेड (पुरुष)-3994
एलटी ग्रेड (महिला)-2681
कुल पद-6675

शेड्यूल
29 सितंबर को मंडल स्तर पर विज्ञापन जारी होगा
30 अक्टूबर आवेदन की अंतिम तिथि
15 अक्टूबर से काउंसलिंग
23 अक्टूबर तक नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे

भर्ती के लिए अर्हता
-प्रशिक्षित स्नातक (स्नातक के साथ बीएड या समकक्ष डिग्री)
-मेरिट हाई स्नातक, इंटर, स्नातक और बीएड के अंकों के आधार पर बनाई जाएगी।
-40 साल तक के सभी अभ्यर्थी इस भर्ती में पात्र होंगे।

पीजी का वेटेज नहीं
सहायक अध्यापक भर्ती के लिए शैक्षिक अर्हता स्नातक है। इस बार पीजी का अलग से कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा। पहले पीजी डिग्री वालों को प्रथम श्रेणी पर 15, द्वितीय श्रेणी पर 10 और तृतीय श्रेणी पर 5 अंकों का वेटेज दिया जाता था।


News Sabhaar; Navbharat Times

No comments:

Post a Comment

To All,
Please do not use abusive languages in Anger.
Write your comment Wisely, So that other Visitors/Readers can take it Seriously.
Thanks.