Saturday, March 24, 2012

UPTET : Primary Teachers Selection Process can be changed

बदल सकता है शिक्षकों की भर्ती का मानक
(UPTET : Primary Teachers Selection Process can be changed )


However, A process change in middle is cheating for TET candidates and any such process can chalange in court. If it happens then Recruitment can face enormous problems, As decision in court takes a long time.


लखनऊ (एसएनबी)। प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती का मानक बदलना तय है। अब शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की मेरिट की बजाय पांच गुणांक की मेरिट से शिक्षकों की भर्ती हो सकती है।

बेसिक शिक्षा से जुड़े अफसरों ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। फिलहाल अंतिम निर्णय विभागीय मंत्री की मंजूरी के बाद कैबिनेट से होगा। उल्लेखनीय है कि सूबे में मायावती सरकार ने आरटीई तो लागू कर दिया था, लेकिन परिषदीय स्कूलों में 72528 और सम्बद्ध प्राइमरी में आठ हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद रिक्त हैं। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने सूबे को विशिष्ट बीटीसी की मंजूरी देने की बजाय राज्य स्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा को मानक बनाने की मंजूरी दे दी। आरटीई के तहत शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए पूर्व सरकार को 31 दिसम्बर 2011 तक की मोहलत मिली, लेकिन अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर लगातार मानक बदलते गये। पहले तो विशिष्ठ बीटीसी की भांति चार गुणांक का आधार बनाने की सहमति बनी। राज्य मंत्रिमण्डल से इसकी मंजूरी भी मिल गयी, लेकिन जब नियुक्ति की बारी आयी तो तत्कालीन बेसिक शिक्षा सचिव ने शिक्षक भर्ती के मानक को टीईटी की मेरिट बना दिया और इसका शासनादेश जारी करके आयोजक माध्यमिक शिक्षा परिषद व सचिव को इसी के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाने के निर्देश दिये। 13 नवम्बर 2011 को टीईटी परीक्षा और 25 नवम्बर को 2011 को टीईटी का रिजल्ट घोषित हो गया, इसी बीच परीक्षा में सवाल विभाग के गले की फांस बन गये। राज्य सरकार ने दिसम्बर में भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया, लेकिन सवालों के जवाब को लेकर अभ्यर्थी कोर्ट गये और आगे की प्रक्रिया कोर्ट के आदेश पर चली, इसी बीच सूबे में 24 दिसम्बर से चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी। राज्य सरकार को शिक्षकों की भर्ती के लिए दो महीने की मोहलत तो मिली है,

लेकिन अब भर्ती का मानक बदलने की कवायद शुरू हो गयी है। शासन के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि अब फिर पांच गुणांक की मेरिट से भर्ती की प्रक्रिया पूरी होगी।


इसके तहत हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, बीएड और टीईटी की मेरिट को मिलाकर अलग से मेरिट बनायी जा सकती है। इसके लिए अफसरों ने विभागीय स्तर पर मंथन शुरू कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारी भी दबी जुबान से मेरिट का मानक बदलने की बात कर रहे हैं।

एक अधिकारी ने कहा कि वैसे भी यह पूरा मामला बेसिक शिक्षा परिषद का है, इसके बारे में पहले ही मानक तय कर लेने थे। उल्लेखनीय है कि नये शैक्षिक सत्र से शिक्षकों के पद रिक्त होने पर राज्य सरकार को आरटीई के तहत मिलने वाली मदद में कटौती की जा सकती है और यह धनराशि करोड़ों में होगी। इसका असर राज्य के सर्व शिक्षा अभियान पर भी पड़ेगा और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नये मानक भी थोप सकती है। अभी तक राज्य को आरटीई लागू करने के लिए 65 फीसद केन्द्रांश व 35 फीसद राज्यांश मिलना है। अब पांच गुणांक की मेरिट से भर्ती की कवायद प्राइमरी स्कूलक्ष्/द्रऊ

News : Rastriya Sahara (24.3.12)
Source : rashtriyasahara.samaylive.com

TET Candidates under confusion for PRT Jobs in UP, But If TET Merit holder moves to court then decision may be in his/her favour to get Job


TET Candidates under confusion for PRT Jobs in UP, But If TET Merit holder moves to court then decision may be in his/her favour to get Job

TET candidates are confused about - what stand will be taken by the Government of UP.

However , If TET merit holders move to court, As they applied within time frame of NCTE and qualified TET exam conducted by UP Govt. according to NCTE directives.

Then it is tough to government to deny them for Jobs, Till date no news comes that any of TET candidate convicted OR not.

Any candidates who passed this TET exam honestly and comes in merit  can claim for Job. And , It may be possible that decision can go in his / her favour.


Only thing which can stop particular candidate for selection is - To prove him convicted / cheater in process.

UPTET : Lathicharge on TET Candidates is Unfortunate


टीईटी छात्रों पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण 
(UPTET : Lathicharge on TET Candidates is Unfortunate)

Statement (By Mr. Abhimanyu Tiwari)  creating rumors : TET is only eligibility NOT for criteria of selection.
A mock on TET merit holders.

बातचीत करते प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक अभिमन्यु प्रसाद तिवारी

कायमगंज। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक अभिमन्यु प्रसाद तिवारी ने कहा कि नियुक्ति का नही पात्रता का आधार है टीईटी
शुक्रवार को लखनऊ से कासगंज जा रहे उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यु प्रसाद तिवारी का प्राथमिक शिक्षक संघ ने नगर के सीपी गेस्ट हाउस में फूल मालाओं से स्वागत किया। प्रेस वार्ता में श्री तिवारी ने कहा कि टीईटी पास लोगों पर हुआ लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण है। लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह टीईटी पास लोगों की बात सुनकर उसका समाधान निकालें। वह बोले कि टीईटी पात्रता का आधार है नियुक्ति का नहीं। उन्होंने शिक्षकों की वेतन विसंगति के बारे में कहा कि इस संबंध में वह सरकार से बात करेंगे। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर, कायमगंज ब्लाक अध्यक्ष आर्येंद्र यादव, मंत्री लईक मोहम्मद खां, नवाबगंज ब्लाक अध्यक्ष राजेश यादव, राजकिशोर शुक्ला, अरविंद मिश्रा, वीके यादव, चंद्रकांत दुबे, प्रभात दुबे, हरिशंकर, प्रभुदयाल रामानंद, दयाशंकर आदि शिक्षक मौजूद रहे।


News : Amar Ujala (24.3.12)
**********************
It is Unfortunate that people interpreted without knowing TET (Teacher Eligibility Test).
Everywhere TET marks having weightage for selection , NCTE clearly specified that in selection weightage of TET marks should be given.

You can see in - KVS ,  Candidates having higher CTET marks called for interview.
In chandigarh Sarva Shiksha Abhiyan, 50 % weightage given to TET marks for JBT selection.

See Notification :

------------------
Qualifying marks
9 A person who scores 60% or more in the TET exam will be considered as TET pass. School managements (Government, local bodies, government aided and unaided)  
(a) may consider giving concessions to persons belonging to SC/ST, OBC, differently abled persons, etc., in accordance with their extant reservation policy;
(b) should give weightage to the TET scores in the recruitment process; however, qualifying the TET would not confer a right on any person for recruitment/employment as it is only one of the eligibility criteria for appointment

Source : http://www.ncte-india.org/RTE-TET-guidelines[1]%20(latest).pdf
-----------------
And where it is written TET exam is ONLY for Eligibility Criteria, When people told anything they should have sincerity , But it is Unfortunate in Indian Education System that many people who should have sincerity but speak like a child.

UPTET : Government provide Jobs to TET Passed Candidates

टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नौकरी दे सरकार
(UPTET : Government provide Jobs to TET Passed Candidates )

मऊ : टीईटी उत्तीर्ण मोर्चा की बैठक शुक्रवार को सरवां चट्टी पर हुई। इसमें वक्ताओं ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर लखनऊ में हुई लाठीचार्ज की घोर निंदा की। कहा कि सरकार बेरोजगार प्रशिक्षित स्नातकों द्वारा रोजी-रोटी मांगने पर उन पर लाठियां बरसा रही है। इस दमन के आगे नौजवान झुकने वाले नहीं हैं।
बैठक के संयोजक संजय भारती ने कहा कि सरकार को नौजवानों से किया गया वादा पूरा करना चाहिए और सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के भर्ती की प्रक्रिया तत्काल शुरू करनी चाहिए। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों से भी आग्रह किया कि वे अपने हक की लड़ाई लड़ रहे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के आंदोलन को समर्थन दें और सरकार पर दबाव बनाएं। इस मौके पर विनोद कुमार, अरुण कुमार, वीरेन्द्र भारती, मेहचंद कुमार, डा.अनिल, समरजीत कुमार, अरुण सिंह, सुधीश गुप्ता, कमलेश कुमार, तेजबहादुर, विजेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र गौतम, घनश्याम, अजय कुमार टंडन, पंकज यादव, अजीत मौर्य, अनीता राज, रीना भारती आदि उपस्थित रहे।

News : Jagran (23.3.12)

UPTET : Big Difference between Government Order - GO and Advertisement

शासनादेश और विज्ञापन में बड़ा अंतर
(UPTET : Big Difference between Government Order - GO and Advertisement )

इलाहाबाद। टीईटी उत्तीर्ण बीएड संघर्ष मोर्चा के अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों के चयन के शासनादेश और विज्ञापन के काफी अंतर है। अध्यक्ष पं. रविशंकर पांडेय का कहना है कि 27 सितंबर का जो संशोधित शासनादेश है उसमें टीईटी को सिर्फ उत्तीर्ण करना ही अनिवार्य है मेरिट शैक्षिक गुणांक के आधार पर बनाने की बात है।
इसके साथ ही बीएड डिग्री धारकों को एक जनवरी 2012 तक ही पात्र माना गया है। जबकि 30 नंवबर को जो विज्ञप्ति जारी की गई है उसमें चयन प्रक्रिया टीईटी की मेरिट है


It is Surprised, How highcourt decided selection through TET merit is OK, That time they have not seen such orders.
Probably this allegation is totally wrong, OR If any of visitor having facts etc. please inform on this through COMMENT.


See Highcourt Decision : http://naukri-recruitment-result.blogspot.in/2011/12/uptet-allahabad-highcourt-dismissed.html

Some other links :
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2012/01/uptet-btc-good-news-for-tet-qualified.html
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/2012/01/each-uptet-qualified-candidate-will-get.html


See Other News Related to UPTET on 24-March-2012 :

टीईटी अभ्यर्थियों ने रखा उपवास
गोरखपुर। लखनऊ में हुए लाठीचार्ज के विरोध में टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने शुक्रवार को टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष उपवास रखा। प्रदेश संयोजक नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों पर लाठीचार्ज सरकार के दमन का प्रतीक है। प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष मिश्र ने कहा कि जो सरकार युवाओं के बल पर सत्ता में आयी है वही सरकार टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर पानी फेर रही है।
महामंत्री आनंद कुमार ने कहा कि लाठीचार्ज से युवाओं का मनोबल टूटने वाला नहीं है। यदि अति शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया नहीं शुरू हुई तो प्रदेश व्यापी आंदोलन फिर छेड़ा जाएगा। इस दौरान प्रबल प्रताप शाही, शिवम श्रीवास्तव, प्रभात शुक्ला, बैरिस्टर राय, विनोद कुमार सिंह, योगेंद्र यादव, प्रशांत अग्रहरि, तुफैल अहमद, विकास वाजपेयी, आनंद पांडेय, नीलम जायसवाल, कुसुम पांडेय, नाजिस, कविता पांडेय, मुराली राम सिंह, विजय प्रताप सिंह, कमलेश कुमार, दिलीप वर्मा, विनय कुमार, रमेश मौर्या, अच्छेलाल, नीरज पांडेय, राकेश चौधरी, शाकिर अली आदि मौजूद रहे।


टीईटी पास छात्रों की बैठक

Friday, March 23, 2012

A BLOG VISITOR / TET Candidate Send Content Regarding Jobs for TET Candidates : Draft Memorandum

A BLOG VISITOR / TET Candidate Send Content  Regarding Jobs for TET Candidates : Draft Memorandum
प्रेषक: chandrashakhar maurya <csm_85@yahoo.co.in>दिनांक: 23 मार्च 2012 11:19 amविषय: UPTET AMBEDKAR NAGAR
leLr TET mRrh.kZ la?k"kZ ekspkZ ftyk/;{kks ls vuqjks/k gS fd lHkh yksx vius&2 ftyks esa yxkrkj cSBdks ds ek/;e ls viuh lfdz;rk cuk, j[ksaA ehfVax ds ckn vius&2 tuin ds ftykf/kdjh@tuizfrfuf/k;ks ¼fo/kk;d@ea=h½ ds ek/;e ls izLrqr izk#i ij ,d Kkiu ekuuh; eq[;ea=h egksn; dks izsf"kr djsaA
vfuy dqekj oekZ ¼v/;{k vEcsMdjuxj 9838370395½
lsok esa]
;qod g`n; lezkV] izns'k ds lcls ;qok eq[;ea=h]
ek0Jh vf[kys'k ;kno thA
}kjk&(ftuds )kjk nsuk gS mudk uke)]
egksn;]
ge m0iz0 Vh0bZ0Vh0 mRrh.kZ la?k"kZ ekspkZ ifjokj (tuin dk uke)dh rjQ ls ea=h in ds 'kiFk ds ckn izFke ckj tuin vkxeu ij vkidk gkfnZd Lokxr ,oa vfHkuUnu djrsa gSaA ek0 ea=h th] ek0 eq[;ea=h th }kjk vkidks mDr ea=ky; dk dk;ZHkkj lkSis tkus ij gesa vikj g"kZ gSA egksn; tuin (tuin dk uke) dh turk us vki tSls tq>k:] drZO;fu"B ,oa l{ke gkFkksa esa iw.kZ vk'kk vkSj fo'okl ds lkFk viuk usr`Ro lkSaik gS fd vki gekjh leLr leL;kvksa ls vius usr`Ro dks voxr djkdj muds lek/kku dk Hkjiwj iz;kl djokus dh d`ik djsaxsaA
vr% ge Vh0bZ0Vh0 mRrh.kZ vH;FkhZ blh vk'kk ,oa fo'okl ds lkFk vkids ek/;e ls viuh Hkkouk,a ek0 eq[;ea=h th dks izsf"kr djus dk iz;kl dj jgsa gSaA gesa iw.kZ fo'okl gS fd vki gesa dRrbZ fujk'k ugha djsxsa vkSj iwjh rRijrk ls gekjh enn djsxsaA
vLrq vkils fuosnu gS fd vki ek0 eq[;ea=h th dks gekjh bu Hkkoukvksa ls voxr djkus dh d`ik djsaA
;w0ih0Vh0bZ0Vh0 mRrh.kZ la?k"kZ ekspkZ (tuin dk uke) dh rjQ ls ;qok “kfDr }kjk iw.kZ cgqer ls izns'k ds lcls ;qok eq[;ea=h pqus tkus ij ek0 Jh vf[kys'k ;kno dks gkfnZd 'kqHkdkeuk,aA
egksn;] iw.kZ cgqer ls izns'k dk usr`Ro vki tSls l{ke ;qok gkFkksa esa gksus ds dkj.k iwoZ ljdkj }kjk 'kksf"kr] ihfMr] Vh0bZ0Vh0 mRrh.kZ ;qok csjkstxkjksa dh vis{kk,a Hkh vki ls c< x;h gSaA vkids }kjk gekjs lkFk fdlh izdkj dk dksbZ vU;k; ugha gksxk] ,slk gesa iw.kZ fo'okl gS] rFkkfi O;kid jk"Vªfgr dks n`f"Vxr j[krs gq;s izkFkfed fo|ky;ksa esa f'k{kd fu;qfDr dh leLr ck/kkvksa dks nwj djrs gq;s 'kh?kzkfr'kh?kz Vh0bZ0Vh0 esfjV ds vk/kkj ij gh lqfuf'pr djus dh d`ik dh tk;sA dfri; Hkz"V vf/kdkfj;ksa ,oa deZpkfj;ksa ds dkj.k fdUgh Hkh ifjfLFkfr;ksa esa lHkh Vh0bZ0Vh0 mRrh.kZ vH;fFkZ;ksa ds lkFk vU;k; u gksuk lqfuf'pr fd;k tk;sA
egksn;] ge fuEufyf[kr vk/kkjksa ij Vh0bZ0Vh0 esfjV dks gh p;u dk vk/kkj cukus dh ekax djrs gSaA
1- Vh0bZ0Vh0 ijh{kk dk ikB~;Øe lHkh vH;fFkZ;ksa ds fy;s ,d leku FkkA
2- Vh0bZ0Vh0 ijh{kk dh rS;kjh ds fy;s lHkh ds ikl leku volj FkkA
3- lHkh vH;fFkZ;ksa dh mRrj iqfLrdkvksa dk ewY;kadu ,d leku txg o Lrj ij fd;k x;kA
vr% ,u0lh0Vh0bZ0 }kjk lq;ksX; f'k{kd fu;qfDr gsrq lh0Vh0bZ0Vh0 vkSj Vh0bZ0
Vh0 tSls ljkguh; dne dh egRrk dks /;ku esa j[krs gq;s Vh0bZ0Vh0 esfjV ij gh fu;qfDr djkus dh d`ik dh tk;sA
,dsMfed 'kSf{kd ;ksX;rk dks p;u dk vk/kkj u cuk;s tkus ds fuEufyf[kr dkj.k gSaA
1- D;k ,dsMfed esfjV dks p;u dk vk/kkj cukus ls os vH;FkhZ p;u izfØ;k ls ckgj gks ldrsa gSa] ftUgksus Hkz"V rjhds ls vad vftZr fd;s gSa \ budks izfØ;k ls ckgj djus gsrq rhuksa vks0,e0vkj0 lhVksa dk feyku fd;k tk;sA
2- fofHkUu cksMksZa ¼;w0ih0 cksMZ] lh0ch0,l0bZ0 cksMZ vkfn½ esa vad forj.k esa dkQh vlekurk dk gksukA
3- izk;ksfxd ijh{kkvksa ds dkj.k dqN fo"k;ksa esa vPNs vad feyrs gSa] tcfd izk;ksfxd ijh{kk u gksus ds dkj.k dqN fo"k;ksa esa cgqr gh de vad feyrs gSaaaA
4- ,dsMfed ;ksX;rk ¼gkbZLdwy] b.VjehfM,V] ch0,0] ch0,M0½ ds izkIrkadksa esa Hkkjh vlekurk dk gksukA
5- O;kolkf;d fo"k;ksa ds Lukrdksa dk vad izfr'kr vU; lkekU; Lukrd Nk=ksa ls cgqr vf/kd gksrk gSA
6- dqN fo'ofo|ky; izk;ksfxd ijh{kkvksa esa vf/kdre 75 izfr'kr vad nsrs gSa tcfd dqN 98 izfr'kr rd rFkk dqN fo'ofo|ky;ksa esa 200 vad dh izk;ksfxd ijh{kk gksrh gS tcfd dqN esa 400 ls 600 vad rdA
vr% mi;qZDr rF;ksa ds voyksdu ls Li"V gS fd ,dsMfed esfjV dks p;u dk
vk/kkj cukuk U;k;ksfpr o rdZlaxr ugha gSA ;fn ,dsMfed esfjV f'k{kd p;u dk loksZRre vk/kkj gS rks D;ksa u vkbZ0,0,l0] vkbZ0ih0,l0] ih0lh0,l0] MkDVjlZ] bUthfu;jlZ] cSadlZ] DydZl bR;kfn inksa dk p;u ,dsMfed esfjV ij gh gks \
vr% vkils ge leLr Vh0bZ0Vh0 mRrh.kZ ;qok csjkstxkjksa dk djc) fuosnu gS fd mi;qZDr leLr rF;ksa dks /;ku esa j[krs gq;s O;kid jk"Vªfgr esa 'kh?kzkfr'kh?kz gekjh fu;qfDr Vh0bZ0Vh0 esfjV vk/kkj ij lqfuf'pr djkus dh d`ik dh tk;sA
fuEufyf[kr vk/kkjksa ij fdUgha Hkh ifjfLFkfr;ksa esa Vh0bZ0Vh0 fujLr u fd;k tk;sA
1- egksn; ge yk[kksa es/kkoh Nk= Vh0bZ0Vh0 ijh{kk esa mRrh.kZ gq;s gSaA
2- ijh{kk QkeZ Hkjus ls ijh{kk rd dkQh iSlk o Je O;; fd;k x;k gSA
3- gtkjksa :i;s yxkdj lHkh 75 ftyksa ls vkosnu fd;k x;k gSA
4- ;fn ijh{kk fujLr dj nqckjk ijh{kk djk;h x;h rks bldh fyf[kr ftEesnkjh dkSu ysxk fd iqu% fdlh Hkh izdkj dh dksbZ Hkh /kka/kyh ugha gksxhA
5- ijh{kk esa ?kksVkyksa ds fy;s dqN gh yksx ftEesnkj yksx gSa u fd lHkh rhu yk[k mRrh.kZ vH;FkhZ
vr% mPp Lrjh; tkapdjkdj nksf’k;ksa dks laoS/kkfud O;oLFkk ds vuq:i dBksjre n.M fnyokrs gq;s ’kh?kzkfr”’kh?kz fu;qfDr lqfuf’pr djkus dh d`ik dh tk;sA ftlls gekjh ÅtkZ jk"Vª fuekZ.k ¼v/;kiu½ esa yxs u fd vkUnksyuksa esaA vU;Fkk ge Hkw[ks csjkstxkj Vh0bZ0Vh0 mRrh.kZ ;qok vius vfLrRo] eku] lEeku o LokfHkeku ds fy;s ns’k dh le`f) ijkEijkuq:i dqN Hkh djus dks ck/; gksxsa ftldh iwjh ftEesnkjh ’kklu dh gksxhA
kqHkdkeukvkas lfgr vkids Hkjiwj lg;ksx dh vis{kk esaA
Vh0bZ0Vh0 mRrh.kZ la?k’kZ ekspkZ]
ifjokj] (tuin dk uke)A

UPTET : Some B. Ed Degree Holders oppose TET exam, and wants direct selection of B. Ed holders

शिक्षक नियुक्ति में समायोजित किए जाएं बीएड डिग्रीधारक
(UPTET : Some B. Ed Degree Holders oppose TET exam, and wants direct selection of B. Ed holders )

Some B. Ed Degree holders who are unable to clear TET exam OR gets less marks in TET exam wants cancellation of TET Exam.

If such candidates found their was some cheating then they should provide evidences OR provide their OMR copy (as a copy of the same given to candidates)

If a cheating happens in some exam then investigation is the best way. Otherwise see example -

A candidate found with cheating in Highschool -> Whole exam cancelled -> Dept. Responsible (Entire Dept. Cancelled ) -> State Govt. Cancelled -> Election Commission conductes election, therefore EC cancelled - > Central Govt. Responsible for it Cancelled -> Citizens who choose Govt., put in Jail

Do you felt, this is a solution ?

सैदपुर (गाजीपुर) : बीएड डिग्रीधारकों की बुधवार को संजय वन पार्क में हुई बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री से प्रशिक्षित बीएड बेरोजगारों को बेसिक शिक्षा अन्तर्गत शिक्षकों की होने वाली नियुक्तियों में समायोजित करने की मांग की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि पिछली सरकार ने बीएड उत्तीर्ण बेरोजगारों की अनदेखी कर टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के चयन की व्यवस्था की थी, जिसमें व्यापक पैमाने पर धांधली की गयी, जिसकी जांच चल रही है। इसके चलते सहायक शिक्षकों की भर्ती रोक दी गयी है। उन्होंने पिछली सरकार के टीईटी परीक्षा को निरस्त कर बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों की सीधी भर्ती शिक्षक पद करने की मांग की। बीएड बेरोजगारों द्वारा सीएम को पत्रक फैक्स किया गया। बैठक में हंसराज, मनोज, कुमार, अभिजीत कुशवाहा, कमलेश यादव, अमित श्रीवास्तव, अवनीश आदि शामिल रहे।

News : Jagran (21.3.12)

TET Passed Candidates upset

मायूस है टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगार
(TET Passed Candidates upset)

घोसी (मऊ) : लखनऊ से वापस लौटे टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण बेरोजगारों में आक्रोश एवं मायूसी व्याप्त है। मुख्यमंत्री को अपनी समस्या सुनाने गये इन युवाओं पर बरसी लाठियों के निशान अब भी स्पष्ट दिख रहे है।
बताते चलें कि अध्यापक पात्रता परीक्षा को निरस्त न किये जाने के लिए सोमवार को स्थानीय क्षेत्र के राजकुमार, सुरेश यादव, सत्येन्द्र यादव, रामविजय, जयराम, रामकेवल निषाद एवं सतीश गुप्ता सहित तमाम अभ्यर्थी लखनऊ पहुंचे थे। वहां पर इन पर वाटर कैनन के प्रयोग के बाद पुलिस ने जमकर लाठियां भांजा। इस पात्रता परीक्षा को निरस्त न कर प्राप्त अंकों के आधार पर ही शिक्षकों का चयन किये जाने की मांग मुख्यमंत्री तक प्रस्तुत करने का मंसूबा तो धरा रह गया, अलग से चुटहिल होना पड़ा। शबा जहरा, रुबी, अखिलेश यादव, नाहिद, फहीम एवं जितेन्द्र आदि ने प्रदेश सरकार के इस रवैया को शर्मनाक बताया।

News : Jagran (22.3.12)

UPTET : Education Minister Ram Govind Chowdhry said - TET Passed candidates will get job after matter settled in Court

कोर्ट का पेच हटने के बाद टीईटी उत्तीर्ण छात्रों को मिलेगी नौकरी
(UPTET : Education Minister Ram Govind Chowdhry said - TET Passed candidates will get job after matter settled in Court)


बलिया। शिक्षा मंत्री बनने के बाद रामगोविंद चौधरी के जनपद में प्रथम आगमन से जहां जिले के लोगों में कई उम्मीदें जगी हैं वहीं मंत्री जी ने ऊहापोह से गुजर रहे टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नौकरी मिलने की आस जगा दी है। उन्होंने कहा कि यूपी टीईटी अभ्यर्थियों को नौकरी जरूर मिलेगी। इस बयान के बाद अभ्यर्थियों में खुशी है।
प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर पर कहा कि कान्वेंट स्कूलों की तरह प्राथमिक विद्यालयों में भी शिक्षा और सुविधा मुहैया कराने की योजना बनाई जा रही है। प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण कायम रखा जाएगा। इन विद्यालयों ने देश को प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कलक्टर व पुलिस कप्तान दिए हैं। इन विद्यालयों से शिक्षा प्राप्त कर लोग सामाजिक कार्यकर्ता एवं वैज्ञानिक बनते हैं। यह बाते कहते हुए कैबिनेट मंत्री रामगोविंद चौधरी पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने श्री श्रीरविशंकर के उस बयान को गलत ठहराया जिसमें श्री ने प्राथमिक विद्यालयों में नक्सली पैदा करने की बात कही थी।

बेसिक शिक्षा मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि मैं श्री श्रीरविशंकर जी का सम्मान करता हूं। लेकिन उन्होंने यह बातें क्यों कहीं इसके बारे में वहीं बता सकते हैं। प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा को और बेहतर करने के लिए शिक्षकों को चुनावी ड्यूटी छोड़कर किसी दूसरे कार्य में नहीं लगाए जाने की बात कही। उन्होंने टीईटी उत्तीर्ण छात्रों के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि जब मेरी सरकार बेरोजगारों को भत्ता दे रही तो शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी अवश्य मिलेगी। कहा कि इस मामले में विभागीय अधिकारियों से बात की गई है। अप्रैल माह तक हाईकोर्ट में इस पर स्टे है

UPTET : Condemned Lathicharge on TET Candidates who demanded Selection through TET Merit


टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा
(UPTET : Condemned Lathicharge on TET Candidates who demanded Selection through TET Merit )

झांसी। बुंदेलखंड टीईटी संघर्ष मोर्चा कोर कमेटी की बैठक में लखनऊ में पिछले दिनों टीईटी अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज की निंदा की गई। पंकज जैन ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई लोकतंत्र के विपरीत व निंदनीय है। सौरभ शर्मा ने कहा कि सरकार सच्चाई का साथ दे। बृजलाल वर्मा ने कहा टीईटी पास अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाए। इस मौके पर आनंद तिवारी, शैलेंद्र रावत, बंटी वर्मा, भारत यादव आदि ने विचार प्रकट किए। आभार सौरभ शर्मा ने जताया।

लाठीचार्ज के खिलाफ आंदोलन
वाराणसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की गुरुवार को भारत माता मंदिर में हुए बैठक में लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस के लाठीचार्ज की घटना की कड़ी निंदा की गई। कहा गया कि इससे नए मुख्यमंत्री का छात्र विरोधी और तानाशाही रवैया सामने आया है। इसके खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा। बैठक में वाल्मीकि तिवारी, विनय पांडेय, कुमार गौरव, आनंद श्रीवास्तव, मुकुल पांडेय, अविनाश सिंह, प्रदीप सिंह गब्बर, सत्यम पांडेय, डा. अवधेंद्र प्रताप रहे।

News : Amar Ujala (23.3.12)

UPTET : Selection should be through TET Merit


टीईटी मेरिट के आधार पर ही हो अब नियुक्ति
(UPTET : Selection should be through TET Merit)


However Many Vishist BTC Candidates, who gets low marks in TET Examination demanded Merit through Acadmic Based. (A support to Sampoornanand University, Nakal Mafia in UP)

Also it is NOT easy to change selection base, As it was already decided before conducting TET exam.
Acadmic Merit (changing selection base in Middle) will be a cheating for Lakhs of candidates in UP. And it is NOT easier to recruit candidates, If TET merit holder moves in court then decision will take a long time and RTE implementation severely suffered.

See News: -
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण एकता संघर्ष मोर्चा की एक बैठक में सरकार से टीईटी मेरिट के आधार पर प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति की मांग की गई। संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विवेकानंद ने कहा कि शासन ने विज्ञापन के दौरान टीईटी मेरिट के आधार पर ही चयन की बात कही थी, इसे पूरा करना चाहिए।
बैठक में सुरेश मणि त्रिपाठी, आरसी त्रिपाठी,अभिषेक सिंह सहित बड़ी संख्या में टीईटी अभ्यर्थी शामिल रहे। भारतीय छात्रसंघ की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर लखनऊ में टीईटी अभ्यर्थियों पर किए गए लाठी चार्ज की निंदा की। पुतला फूंकने वालों में सौर्य प्रताप सिंह, पवन चौरसिया, प्रदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र शामिल रहे।

****************
मुख्यमंत्री को 28 को ज्ञापन - टीईटी की मेरिट को आधार बनाने का विरोध किया

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश विशिष्ट बीटीसी संघर्ष मोर्चा ने प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में टीईटी की मेरिट को आधार बनाने का विरोध किया है।

UPTET : Allahabad Highcourt - Stay on Primary Teacher Seletion through TET Exam, Next hearing on 29th March 2012

UPTET : Allahabad Highcourt - Stay on Primary Teacher Seletion through TET Exam, Next hearing on 29th March 2012
See Status :-

Case Status - Allahabad


Pending
Writ - A : 76039 of 2011 [Varanasi]
Petitioner:
YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR
Respondent:
STATE OF U.P. & OTHERS
Counsel (Pet.):
ALOK KUMAR YADAV
Counsel (Res.):
C.S.C.
Category:
Service-Writ Petitions Relating To Primary Education (teaching Staff) (single Bench)-Appointment
Date of Filing:
21/12/2011
Last Listed on:
22/03/2012 in Court No. 33
Next Listing Date (Likely):
29/03/2012

Source : http://allahabadhighcourt.in/casestatus/caseDetailA.jsp?type=WRIA&num=76039&year=2011


Thursday, March 22, 2012

UPTET : BTC 2004 Trained Batch demanded , to appoint them as per batch-mates




बीटीसी प्रशिक्षितों ने बेसिक शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
(UPTET : BTC 2004  Trained Batch demanded , to appoint them as per batch-mates)

बलिया : नियुक्ति पाने से वंचित बीटीसी 2004 बैच के प्रशिक्षितों का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रशिक्षितों ने मांग की है कि उन्हें भी उनके साथ के प्रशिक्षितों की तरह नियुक्ति समानता के आधार पर दी जाय। गृह जनपद बलिया आये बेसिक शिक्षा मंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि बीटीसी 2004 के अभ्यर्थियों का मामला पहले उच्च न्यायालय में था। न्यायालय ने 2009 में आदेश पारित किया कि मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया हो। इसके बाद फरवरी 2009 में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों पर 9900 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण शुरू हो सका। विभागीय लापरवाही के कारण सभी प्रशिक्षणर्थियों की परीक्षा एक साथ नहीं हो सकी और करीब 75 फीसदी प्रशिक्षणर्थियों का ही परिणाम पहली बार घोषित हुआ। जिनका परीक्षा परिणाम आ गया उनकी नियुक्ति जुलाई 2011 में विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में कर भी दिया। प्रदेश में करीब 2300 अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम सितम्बर 2011 में उप्र के रजिस्ट्रार द्वारा घोषित किया गया। इतना सब होने के बाद भी प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार ने टीईटी पात्रता परीक्षा का बहाना बनाकर नियुक्ति पर रोक लगा दी। इसी क्रम में नर्सरी टीचर एजुकेशन के उत्तीर्ण अभ्यार्थियों का प्रतिनिधिमंडल भी बेसिक शिक्षा मंत्री उप्र सरकार से मिलकर प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति हेतु ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने आश्वस्त किया कि इन मसलों पर वे गम्भीरता से विचार करेंगे


News : Jagran (22.3.12)

लखनऊ में टीईटी शिक्षकों पर लाठीचार्ज पर आक्रोश

शिक्षकों ने बैठक कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो रिपोर्ट
सिटी रिपोर्टर
बदायूं। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)रिजल्ट निरस्त न करने और शिक्षक पद पर शीघ्र भर्ती शरू करने की मांग को लेकर लखनऊ में मौन जुलूस निकाल रहे अभ्यर्थियों न पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने और पानी की बौछार करने पर जिले के टीईटी अभ्यर्थियों में उबाल आ गया।

Allahabad Highcourt : A candidate file writ petition , Why education dept. not issued TET Certificate / marksheet within a month of clearing TET exam


Allahabad Highcourt : A candidate file writ petition , Why education dept. not issued TET Certificate / marksheet within a month of clearing TET exam

However, I felt matter is already close as marksheet/certificates are issuing to candidates, May be that particular candidate was not able to receive OR a delay occurs and may be he received it now.

See Case Details :-

HIGH COURT OF JUDICATURE AT ALLAHABAD

?Chief Justice's Court

Case :- SPECIAL APPEAL No. - 449 of 2012

Petitioner :- Amit Kumar Pathak
Respondent :- State Of U.P. And Others
Petitioner Counsel :- Gautam
Respondent Counsel :- C.S.C.

Hon'ble Syed Rafat Alam,Chief Justice
Hon'ble Ran Vijai Singh,J.
Learned Standing Counsel is granted two week's time to seek instruction and inform the Court as to why the certificate for having cleared the Teacher Eligibility Test-First (Primary Level), 2011 has not been given to the appellant who claims to have passed the examination and is entitled to get the same within a period of one month as provided in advertisement dated 22.09.2011 contained in Annexure No.2 to the writ petition.
List after two weeks in the supplementary list.
Order Date :- 2.3.2012
VMA
(S.R. Alam, C.J.)

(Ran Vijai Singh, J.)

**********
Source : http://elegalix.allahabadhighcourt.in/elegalix/WebShowJudgment.do?judgmentID=1726836

UPTET : TET Candidates Crores of Rupees trapped



टीईटी अभ्यर्थियों के फंसे करोड़ों रुपये



(UPTET : TET Candidates Crores of Rupees trapped )

वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर को ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के करोड़ों रुपये फंस गए हैं। पांच जिलों में आवेदन शुल्क के रूप में लिए गए इन रुपयों में से अभ्यर्थियों को चार जिलों के आवेदन शुल्क वापस किया जाना था, पर अभी तक नहीं हो सका है। ये रुपये कब वापस मिलेंगे इसके बारे में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा एक से आठ तक में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए प्रदेश में पहली बार टीईटी का आयोजन किया गया। काफी विचार मंथन के बाद इस परीक्षा को कराने का जिम्मा यूपी बोर्ड को दिया गया। 13 नवंबर 2011 को आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 25 नवंबर को घोषित कर दिया गया। परीक्षा परिणाम के बाद तत्कालीन बसपा सरकार ने पहले पांच जिलों से आवेदन करने की छूट दी थी। सरकार के इस फैसले के खिलाफ अभ्यर्थी हाईकोर्ट चले गए। हाईकोर्ट ने बाद में पांच जिलों से आवेदन करने का फैसला निरस्त कर दिया और कितने की जिलों से आवेदन करने की छूट दे दी। शासन ने पांच जिलों में पांच-पांच सौ रुपये आवेदन शुल्क के रूप में वसूले थे। बाद में सरकार ने यह फैसला लिया कि एक ही जनपद में लगाई गई आवेदन शुल्क की डीडी की फोटो कॉपी बाकी अन्य जिलों में लगाकर आवेदन किया जा सकेगा। सभी जिलों में आवेदन शुल्क के रूप में पांच सौ रुपये की डीडी नहीं लगानी पड़ेगी। तत्कालीन बसपा सरकार ने यह भी कहा कि अभ्यर्थियों द्वारा चार अन्य जिलों में आवेदन शुल्क के रूप में भेजे गए शुल्क को वापस दे दिया जाएगा। सामान्य के अभ्यर्थियों को दो हजार व अन्य को एक हजार रुपये के हिसाब से पैसे वापस मिलने थे। विडंबना यह है कि टीईटी में घोटाला उजागर होने और तत्कालीन निदेशक माध्यमिक संजय मोहन के गिरफ्तार होने के बाद अभ्यर्थियों की शुल्क वापसी का मामला फंस गया है। इस बारे में पूछने पर कोई जिम्मेदार अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। अभ्यर्थियों के शुल्क की वापसी कैसे होगी, क्या तरीका अपनाया जाएगा यह रहस्य बना हुआ है। फिलहाल अभ्यर्थी करोड़ों के घोटाले में इसको भी एक घोटाले की शक्ल में देख रहे हैं।

News : Jagran

UPTET : Hearing Postponed in Allahabad Highcourt regarding Stay on Teacher Recruitment in UP


UPTET : Hearing Postponed in Allahabad Highcourt regarding Stay on Teacher Recruitment in UP

As per information ,

Hearing  postponed due to lack of time,
Next hearing date will be published on this BLOG, as soon as it is updated on Allahabad Highcourt website / News
-------
However, State Government stance (what govt. thinks about TET exam) is a major factor.
This case is not a big issue (Advt. matter), But important is Government stand on this issue.
Which may be shortly decided (likely on 26th March 2012) as per news sources.

UPTET : Student Organizations Angry for Lathicharge on TET Candidates, And burn meninquin of CM to oppose it





टीईटी अभ्यर्थियों के साथ सरकार के बर्ताव पर उखड़े छात्र संगठन - लाठीचार्ज के विरोध में सीएम का पुतला फूंका

(UPTET : Student Organizations Angry for Lathicharge on TET Candidates, And burn meninquin of CM to oppose it )

इलाहाबाद। टीईटी उत्तीर्ण बेरोजगारों पर लखनऊ में लाठीचार्ज के विरोध में विभिन्न छात्र और सामाजिक संगठनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर बुधवार को आइसा की ओर से मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया। छात्रों ने लाठीचार्ज के दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
आइसा ने लाठीचार्ज के विरोध में छात्रसंघ भवन से जुलूस निकाला। जुलूस में छात्रों ने ‘लाठी गोली की सरकार नहीं चलेगी’ के नारे लगाए। पुतला दहन के बाद आइसा नेता रामायन राम ने कहा कि प्रदेश के युवाओं और छात्रों के बल पर समाजवादी पार्टी सत्ता में आई है। आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील मौर्य ने कहा कि इस घटना से स्पष्ट हो गया कि सपा और बसपा दोनों की कार्यशैली में कोई अंतर नहीं है। पुतला दहन में रघुनंदन यादव, दिनेश, शालू यादव, सौरभ यादव, नीतू, सच्चिदानंद सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
एआईडीएसओ ने भी लाठीचार्ज की निंदा की है। निंदा करने वालों में पवन श्रीवास्तव, राजवेन्द्र सिंह शामिल हैं। सामाजिक एकता परिषद की ने भी लाठी चार्ज की निंदा की है। परिषद के ओम प्रकाश शुक्ल ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री से ऐसे बरताव की बेरोजगारों को उम्मीद नहीं थी। निंदा करने वालों में रवीन्द्र सिंह चौहान, धनंजय राय, अभय सिंह, नरेश शर्मा, अमित सिंह सहित छात्र शामिल रहे।
टीईटी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को आइसा कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री का पुतला जला कर प्रदर्शन किया


News : Amar Ujala (22.3.12)

UPTET : After Lathicharge on TET Candidates, CM office asked report from Basic Edu. Dept. UP, And a decision will be very soon


बेसिक शिक्षा विभाग ने सीएम को भेजी रिपोर्ट - टीईटी धांधली की जांच कराने की सिफारिश
(UPTET : After Lathicharge on TET Candidates, CM office asked report from Basic Edu. Dept. UP, And a decision will be very soon)


•इस संबंध में जल्द हो सकता है निर्णय 
लखनऊ। टीईटी में हुई धांधली की उच्च स्तरीय जांच कराने की सिफारिश की गई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री को भेजी दो पन्ने की रिपोर्ट में कहा है कि इस प्रकरण में रमाबाई नगर पुलिस से जांच रिपोर्ट को प्राप्त कर अनियमितताओं की शासन स्तर से जांच करा ली जाए। इन पहलुओं पर भी विचार किया जाना चाहिए कि टीईटी पास अभ्यर्थी हाईकोर्ट जा सकते हैं। ऐसे में तमाम विधिक बाधाओं का भी सामना करने से इनकार नहीं किया जा सकता। बेसिक शिक्षा विभाग की इस रिपोर्ट के आधार पर पंचम तल पर मंथन चल रहा है। बताया जाता है, इस संबंध में शीघ्र निर्णय कर लिया जाएगा।
टीईटी अभ्यर्थियों के हंगामे और लाठी चार्ज के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मामले पर माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा विभाग से पूरी रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट में टीईटी के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई है। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने कक्षा 8 तक के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए 23 अगस्त 2010 को अधिसूचना जारी करते हुए टीईटी अनिवार्य कर दिया है। शासन स्तर पर माध्यमिक शिक्षा परिषद को टीईटी कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
रिपोर्ट में कहा गया, कि तत्कालीन माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षा के चलते परीक्षा कराने से इनकार दिया था।
इसके बाद फिर बेसिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री के बीच हुई वार्ता के आधार पर माध्यमिक शिक्षा परिषद 13 नवंबर को टीईटी कराने पर राजी हो गया। इसके पहले 9 नवंबर को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली में 12वां संशोधन करते हुए पात्रता के स्थान पर अर्हता कर दिया गया। इसमें तय किया गया कि टीईटी मेरिट के आधार पर ही शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। टीईटी रिजल्ट आने के कुछ दिनों बाद ही अनियमितता की शिकायतें सामने आई हैं। इसकी जांच शासन स्तर से करा ली जाए।

News : Amar Ujala (22.3.12)


किसने दिए थे लाठीचार्ज के आदेश
क्‍या पुलिस ने बगैर मजिस्ट्रेटीे आदेश के टीईटी अभ्यर्थियों पर भांजी थीं लाठियां
लखनऊ (ब्यूरो)। टीईटी का रिजल्ट निरस्त नहीं किए जाने की मांग को लेकर मौन जुलूस निकाल रहे अभ्यर्थियों पर आखिर किसके आदेश पर लाठी भांजी गई। पुलिस अधिकारी इसे मजिस्ट्रेट के कहने पर किया गया बता रहे हैं जबकि प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया, पुलिस ने खुद ही लाठी भांज दी। आला अफसर कहते हैं उन्हें जानकारी ही नहीं कि किसके कहने पर लाठी चली जबकि मौके पर मौजूद अफसर एक-दूसरे पर जिम्मेदारी मढ़ रहे हैं।
मंगलवार को सीएम अखिलेश यादव को ज्ञापन देने जा रहे टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने हुसैनगंज चौराहे पर पानी की बौछार के साथ लाठीचार्ज किया था, जिसमें 25 युवक-युवतियां घायल हुए थे। मामले में गृह, पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों से जब बात की गई तो सामने आया कि लाठीचार्ज के आदेश किसी ने नहीं दिया। कानून-व्यवस्था के ऐसे किसी भी मौके पर लाठी या गोली चलाने के आदेश मजिस्ट्रेट द्वारा ही दिए जाते हैं। बगैर मजिस्ट्रेटी आदेश के पुलिस यह कदम नहीं उठा सकती लेकिन लखनऊ पुलिस के लिए शायद यह नियम मायने नहीं रखते हैं

किसने क्या कहा  -
•‘यह काम फील्ड में तैनात अफसरों का होता है। इसमें गृह विभाग की ओर से कोई निर्देश नहीं दिए जाते।’
-दीपक कुमार, गृह सचिव
• ‘मेरी जानकारी में नहीं है कि किसने आदेश दिए। मौके पर पुलिस व प्रशासन दोनों के ही अधिकारी मौजूद थे।’
- आशुतोष पांडेय, डीआईजी/एसएसपी
•‘मेरी जानकारी में तो लाठी के इस्तेमाल के आदेश नहीं दिए गए न मैंने दिए, न किसी अन्य अधिकारी ने। लाठी का इस्तेमाल खुद ही किया होगा।’
- अनिल कुमार, एडीएम पूर्वी
•‘मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने ही आदेश दिए होंगे। चार घंटे से अधिक समय तक समझाने की कोशिश की गई, पर वे मान ही नहीं रहे थे।’
- विजय भूषण
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी



**************

टीईटी अभ्यर्थियों पर नीति साफ करे सरकार : शाही

UPTET :TET Candidates opposing Lathicharge in Lucknow, Submitted Memorandum to C.O


टीईटी को लेकर जाम  
(UPTET :TET  Candidates opposing Lathicharge in Lucknow, Submitted Memorandum to C.O)

मेरठ। टीईटी बहाली को लेकर को लेकर छात्रों ने बुधवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय गेट के बाहर जाम लगाया। कैंपस में लाइब्रेरी के सामने करीब 200 छात्र एकत्र हुए। सूचना पर एसओ मेडिकल और सीओ राहुल मिठास पहुुंचे। सीओ से नोकझोंक हुई। पुलिस ने जाम खुलवाया। छात्र लखनऊ में हुए लाठीचार्ज का विरोध कर रहे थे।
बहाली की मांग का ज्ञापन सीओ को सौंपा। इस दौरान परमेंद्र सिंह, अशोक पंवार, लोकेंद्र तोमर, संदीप, अनुज भाटी और संजीव आदि मौजूद रहे।

News : Amar Ujala (22.3.12)

UPTET : Investigation of TET Scam, Teacher recruitment through UPTET Merit



टीईटी धांधली की जांच होगी, शिक्षकों की भर्ती मेरिट से
(UPTET : Investigation of TET Scam, Teacher recruitment through UPTET Merit )

 बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में हुई धांधली की जांच कराने की सिफारिश की है। सीएम को भेजी रिपोर्ट में कहा गया है कि मामले की रमाबाई नगर की पुलिस की जांच रिपोर्ट को प्राप्त कर अनियमितताओं की शासन स्तर से जांच करा ली जाए। बेसिक शिक्षा विभाग की इस रिपोर्ट के आधार पर मंथन चल रहा है। इस संबंध में शीघ्र ही निर्णय कर लिया जाएगा। तय किया गया कि टीईटी मेरिट के आधार पर ही शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।


News : Amar Ujala (22.3.12)

Wednesday, March 21, 2012

Good News for UPTET Candidates - Hearing for Stay will be on 22 March 2012


UPTET : Allahabad Highcourt - Stay on Primary Teacher Seletion through TET Exam, Next hearing on 22th March 2012 

Good News for UPTET Candidates, As it was heard that hearing on stay will be 9th April 2012.
But now as per status shown on Allahabad Highcourt website, Next hearing will be on 22nd March 2012.

May be a Good News is waiting for them and in favour of TET candidates, who cleared this TET exam with Honesty and spend their Hard-Earned Money.
However Govt. should investigate the matter are punish Dishonest Candidates who are Convicted.

And make a brave effort to maintain reputation and justice for UPTET candidates.

See Case details -


Case Status - Allahabad
Pending
Writ - A : 76039 of 2011 [Varanasi]
Petitioner:
YADAV KAPILDEV LAL BAHADUR
Respondent:
STATE OF U.P. & OTHERS
Counsel (Pet.):
ALOK KUMAR YADAV
Counsel (Res.):
C.S.C.
Category:
Service-Writ Petitions Relating To Primary Education (teaching Staff) (single Bench)-Appointment
Date of Filing:
21/12/2011
Last Listed on:
16/03/2012 in Court No. 33
Next Listing Date (Likely):
22/03/2012


http://allahabadhighcourt.in/casestatus/caseDetailA.jsp?type=WRIA&num=76039&year=2011

UPTET Peaceful Demonstration, Police Lathicharge on TET Candidates


UPTET Peaceful Demonstration, Police Lathicharge on TET Candidates


टीईटी पास युवकों पर बरसीं लाठियां
मौन जुलूस निकाल कर मुख्यमंत्री को देने जा रहे थे ज्ञापन, 25 घायल

लखनऊ। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रिजल्ट निरस्त न करने और शिक्षक पद पर शीघ्र भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर मौन जुलूस निकाल कर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ज्ञापन देने जा रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने हुसैनगंज चौराहे पर पानी की बौछार के साथ लाठी चार्ज कर दिया।
इसमें 25 युवक-युवतियां घायल हुए हैं। वहीं पुलिस का कहना है विधानभवन जा रहे टीईटी पास युवकों को रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया, पर इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। यहां से खदेड़े जाने के बाद भी टीईटी पास अभ्यर्थियों ने हिम्मत नहीं हारी और गोमती के किनारे झूलेलाल पार्क में पहुंचे और धरना देकर बैठ गए। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने 26 मार्च को उच्चाधिकारियों से वार्ता कराने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। संघर्ष मोर्चा के शिवकुमार मेहता व नितिन पाठक ने कहा है कि वार्ता के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। टीईटी पास अभ्यर्थी 11 बजे चारबाग स्टेशन के पास केकेसी पर एकत्र हुए और यहां से जुलूस निकाल कर विधानभवन की ओर चले। हुसैनगंज चौराहे पर एसपी पूर्वी विजय भूषण, एसपी पश्चिम राकेश कुमार और क्षेत्राधिकारी विशाल पांडेय भारी पुलिस बल के साथ खड़े थे
उन्होंने टीईटी पास अभ्यर्थियों को विधानभवन जाने से रोका और न मानने पर उन पर लाठी चार्ज कर दिया। इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। लड़के और लड़कियां इधर-उधर छिपकर किसी तरह बचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें निकाल-निकाल कर पीटा। टीईटी पास अभ्यर्थियों ने घायल होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और वहां से भागकर झूलेलाल पार्क में पहुंचे और धरने पर बैठ गए।






News : Amar Ujala (21.3.12)

UPTET : TET Candidates Upset and Angry for Lathicharge on Thousands of Candidates who are doing peaceful demonstration



लाठी चार्ज से टीईटी अभ्यर्थियों में रोष


(UPTET : TET Candidates Upset and Angry for Police Lathicharge on Thousands of Candidates who are doing peaceful demonstration)


गुरसहायगंज अंप्र: लखनऊ में सहायक अध्यापक नौकरी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हजारों टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज से अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है
रामकृष्ण नगर में अमित शर्मा के निवास पर हुई बैठक में टीईटी अभ्यर्थियों ने पुलिस की इस बर्बर कार्रवाही की भ‌र्त्सना की। बैठक को संबोधित करते हुए अमित शर्मा ने कहा कि यूपी की निवर्तमान सरकार ने तो वैसे ही नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगा था। ऐसे में युवाओं के दर्द के समझने वाले सूबे के युवा मुख्यमंत्री के कार्यकाल में पुलिस की इस की कार्रवाही की कल्पना भी नहीं की गई थी।
टीईटी अभ्यर्थियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस की यह कार्रवाही बिल्कुल अनुचित है। वहीं बैठक में अभिषेक चतुर्वेदी ने कहा कि इस घटना से प्रदेश के हर जिले में टीईटी अभ्यर्थी अपने आंदोलन को और तेज कर दें। यह लड़ाई तब तक चलेगी जब तक हमें अपना हक नहीं मिल जाता। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 23 मार्च को जिले भर के टीईटी अभ्यर्थी जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों से अवगत करायेंगे। बैठक को पंकज गुप्ता, सुधाकर श्रीवास्तव आदि लोगों ने भी संबोधित किया। इस मौके पर दिवाकर, विक्रम, करन, सचिन गुप्ता, सुरभि चतुर्वेदी, स्नेहलता, प्रगति आदि मौजूद रहे


News : Jagran (20.3.12)

टीईटी में पास होने के बाद भी हजारों कैंडीडेट्स को नौकरी तो नहीं मिली लेकिन सोमवार को उनकी पुलिस की लाठियां जरुर मिल गईं. नियुक्ति की मांग को लेकर विधान सभा का घेराव करने जा रहे सैकड़ों अभ्यार्थियों को हुसैनगंज चौराहे पर रोक लिया गया और इसके बाद भी जब वह नहीं माने तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया.
जिसमें दर्जनों कैंडीडेट्स घायल हो गए. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. सुबह हुए लाठीचार्ज के बाद टीईटी के कैंडीडेट्स देर शाम पुलिस की बर्बरता के खिलाफ झूलेलाल पार्क में आमरण अनशन पर बैठ गए.
दौड़ा दौड़ा कर पीटाटीईटी अभ्यर्थियों पर सोमवार को पुलिस का कहर टूट पड़ा. सुबह करीब दस बजे सैकड़ों कैंडीडेट्स विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे. इनकी मांग थी कि टीईटी में क्वालीफाई होने के बाद भी इनको अभी तक नियुक्ति नहीं दी गई इसके साथ ही वह टीईटी निरस्त ना करने की मांग सरकार से कर रहे थे.
जब यह कैंडीडेट्स हुसैनगंज चौराहे पर पहुंचे तो पुलिस ने इनको आगे बढऩे से रोक लिया. जब कैंडीडेट्स बैरीकेटिंग तोड़ आकर आगे बढऩे की कोशिश करने लगे तो पहले इन पर पानी बौछार की गई और इसके बाद भी जब यह आगे बढ़ते रहे तो पुलिस को इन पर लाठीचार्ज करना पड़ा.
लाठीचार्ज के बाद सड़क पर भगदड़ मच गई और पुलिस की चपेट में बहुत से आम नागरिक भी आ गए. जिनकी पुलिस ने जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस ने जान बचाकर भाग रहे टीईटी अभ्यर्थियों को दुकानों से खींच खींच कर मारा.
दोषियों के खिलाफ हो कार्रवाईउत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा पिछले कई दिनों से टीईटी को निरस्त ना करने और टीईटी में पूर्व निर्धारित प्रक्रिया को चयन का आधार बनाए जाने की मांग कर रहा था. इसको लेकर सोमवार को टीईटी कैंडीडेट्स का झूलेलाल पार्क में प्रदर्शन था. टीईटी अभ्यर्थियों का कहना था कि लगभग तीन लाख कैंडीडेट्स ने टीईटी की परीक्षा पास की है लेकिन कुछ अधिकारियों की मिली भगत से इसमें पैसा लेकर कुछ कैंडीडेट्स को पास करा दिया गया.
कैंडीडेट्स का कहना था कि उन चंद कैंडीडेट्स की वजह से सरकार को सभी अभ्यार्थियों की परीक्षा निरस्त नहीं करना चाहिए. बल्कि जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. 


Tuesday, March 20, 2012

UPTET : TET Candidates Decided to Fight Decisive Battle, If No Positive Development in 2 days then Statewise Agitation



..तो आर या पार की लड़ाई लड़ेंगे टीईटी अभ्यर्थी



(UPTET : TET Candidates Decided to Fight Decisive Battle, If No Positive Development in 2 days then Statewise Agitation )


वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 13 नवंबर 2011 को ली गई शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के सफल अभ्यर्थियों ने अब निर्णायक लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है। टीईटी संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने तय किया है कि यदि सरकार दो दिनों के भीतर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाती तो प्रदेशभर में व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा। इसके अलावा मानव श्रृंखला बनाकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आशंका है कि टीईटी में हुई धांधली उजागर होने के बाद नई सरकार कहीं इसे निरस्त न कर दे। यही कारण है कि टीईटी को निरस्त न किए जाने और प्राथमिक विद्यालयों में 72 हजार शिक्षकों की रुकी भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की मांग को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। मजे की बात यह है कि टीईटी में असफल हुए अभ्यर्थी इसे निरस्त करने की मांग को लेकर भी प्रदर्शन कर रहे हैं। टीईटी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विवेकानंद ने बताया कि मुख्यमंत्री तक हमारी बात पहुंच गई है। यदि हमारी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो दो दिन बाद फिर से निर्णायक लड़ाई लड़ी जाएगी।

UPTET : Government on Backfoot, Decision for TET on 26th


यूपी सरकार बैकफुट पर, 26 को टीईटी पर फैसला
(UPTET : Government on Backfoot, Decision for TET on 26th )

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की नई सरकार के लिए सपा के मंत्री और ब्‍यूरोक्रेट दोनों ही परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज को लेकर खुद युवा मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव भी चिंतित हैं। कैबिनेट की पहली बैठक में विभिन्‍न मुद़दों को लेकर जब चर्चा हो रही थी तो ठीक उसी विधान सभा का घेराव करने जा रहे टीईटी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया गया। खास बात यह रही कि आंदोलनकारियों को हाथों हाथ ले रही पुलिस अचानक उग्र हो गई और उसने हजारों छात्र-छात्रों को जमकर पीटा। चौंकाने वाली बात यह है कि इस लाठीचार्ज के लिए उच्‍च स्‍तर पर कोई भी जिम्‍मेदारी लेने को तैयार नहीं है जबकि आने वाले दिनों में प्रमुख सचिव स्‍तर के एक अधिका‍री को लाठीचार्ज का खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। उधर टीईटी संघर्ष मोर्चा ने लाठीचार्ज के बाद झूले लाल पार्क में मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया। जबकि सरकार ने युवाओं पर मरहम लगाते हुए 26 मार्च को वार्ता का समय दिया है। उम्‍मीद की जा रही है कि सरकार युवाओं की सहानुभूति लेकर पौने तीन लाख आवेदकों को अपने स्‍तर से राहत की सौगात दे सकती है।

टीईटी उत्‍तीर्ण युवाओं पर लाठीचार्ज के बाद सरकार पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई है। यहां तक कि लाठीचार्ज किसके आदेश पर हुआ,  इसकी भी पड़ताल आनन-फानन में शुरू कर दी गई है। प्रदेश भर के युवाओं को संदेश देने के लिए सरकार की ओर से झूलेपार्क पार्क में आनन-फानन में सुविधाओं का अम्‍बार लगा दिया गया और तो औैर भाषण और बयानबाजी पर भी छूट दे दी गई।

सूत्रों के अनुसार यह सब कुछ सीधे तौर पर मुख्‍यमंत्री के पास रिपोर्ट पहुंचने का बाद किया गया है। शासन की ओर से कैबिनेट की पहली बैठक के मददेनजर झूले लाल पार्क में प्रदर्शन की अनुमति दी गई थी। जबकि अधिकांश युवाओं ने सीधे विधानसभा की ओर कूच कर दिया। ऐसे में कैबिनेट और प्रदर्शन का समय समान होने के कारण शासन के वरिष्‍ठ अधिकारी ने आनन-फानन में लाठीचार्ज का आदेश दे दिया। हालांकि मुख्‍यमंत्री को यह रवैया सख्‍त नागवार गुजरा है। शाम को युवाओं ने मानव श्रृंखला बनाई तो सरकार की ओर से भी पक्ष रखकर युवाओं के प्रति सहानुभूति जताई गई। शासन के उच्‍च अधिकारी ने युवाओं को वार्ता के आमंत्रित कर राहत की सौगात भी दे डाली। फिलहाल युवाओं को सरकार के अगले कदम का इंतजार है।

News : yuvaDastak.com (20.3.12)