Showing posts with label Corruption. Show all posts
Showing posts with label Corruption. Show all posts

Thursday, February 16, 2017

UPTET SARKARI NAUKRI News - शमसाबाद आगरा की खंड शिक्षा अधिकारी (बी ई ओ ) पूनम चौधरी रंगे हाथ 6 महीने चाइल्ड केयर लीव के एवज में 50 हज़ार रूपए रूपए लेते गिरफ्तार , पूनम चौधरी ने आरोप लगाया की महिला पुलिस ने उनकी सुताई की

UPTET SARKARI NAUKRI   News - शमसाबाद आगरा की खंड शिक्षा अधिकारी  (बी ई ओ ) पूनम चौधरी रंगे हाथ 6 महीने चाइल्ड केयर लीव के एवज में 
50 हज़ार रूपए रूपए लेते गिरफ्तार , पूनम चौधरी ने आरोप लगाया की महिला पुलिस ने उनकी सुताई की

पूनम चौधरी के इस गोरख धंधे से शिक्षा विभाग के मुँह पर कालिख पुत गयी 

देखें न्यूज़ :

50 हजार की रिश्वत लेती बीईओ गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, आगरा: सहायक अध्यापिका की चाइल्ड केयर लीव (सीसीएल) स्वीकृत करने की एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत लेते खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को विजीलेंस ने बुधवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
शमसाबाद ब्लॉक संसाधन केंद्र में तैनात सहायक अध्यापक रानी देवी ने 8 साल के बेटे के पालन-पोषण के लिए 17 जनवरी को बीईओ पूनम चौधरी को दो महीने के सीसीएल का प्रार्थना पत्र दिया था। रानी का आरोप है कि बीईओ ने छुट्टी स्वीकृत करने के लिए एक लाख रुपये रिश्वत मांगी। असमर्थता जताने पर 60 और फिर पचास हजार रुपये मांगे।

रानी की 8 फरवरी की शिकायत पर विजीलेंस को 10 फरवरी को शासन से कार्रवाई की अनुमति मिल गई। बुधवार सुबह 11 बजे सीओ विजीलेंस बलधारी सिंह टीम के संग शमसाबाद ब्लॉक कार्यालय पहुंच गए और रानी से पूनम चौधरी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। एसओ शमसाबाद देवेंद्र सिंह ने बताया कि बीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है










 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Wednesday, November 26, 2014

SARKARI NAUKRI News : डिग्री फर्जी मिलने पर शिक्षिका की सेवा समाप्त


SARKARI NAUKRI News : डिग्री फर्जी मिलने पर शिक्षिका की सेवा समाप्त
*********************************
बस्ती। शहर क्षेत्र के सुर्तीहट्टा स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका और एक खंड शिक्षाधिकारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाने वाली रेखा देवी की बीएसए ने तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर दी है। यह कार्रवाई शिक्षिका का बीएड का प्रमाण पत्र फर्जी मिलने पर की गई है।
हाल ही में एक ख्ंाड शिक्षाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाने वाली सुर्तीहट्टा प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका रेखा देवी के खिलाफ सेवा समाप्ति की कार्रवाई की गई है। 2009 में सहायक अध्यापिका के रूप में तैनाती मिलने के बाद उसके प्रमाण पत्रों का विभाग ने सत्यापन शुरू कराया। बीएसए संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उसके हाईस्कूल, इंटर और बीए के प्रमाण पत्र सही मिले, मगर जब बीएड के प्रमाण पत्र का सत्यापन कराया गया तो यह फर्जी निकला। अवध विश्वविद्यालय से मिले सत्यापन रिपोर्ट में प्रमाण पत्र को फर्जी बताया गया। ऐसे में शिक्षिका रेखा देवी की सेवा समाप्ति का निर्णय लिया गया। वहीं नगर शिक्षाधिकारी रामसुयश वर्मा ने बताया कि 2009 में नियुक्ति के बाद से अब तक रेखा को वेतन रिलीज नहीं किया गया था। न ही उसका सर्विस बुक उनके सामने कभी आया। वह बिना वेतन के अब तक काम करती रही। उसकी सेवा समाप्ति की जानकारी आज उन्हें बीएसए की ओर से मिली



Tuesday, November 25, 2014

फर्जी टीईटी प्रमाणपत्र के तार भी यूनिवर्सिटी कर्मियों से जुड़े

फर्जी टीईटी प्रमाणपत्र के तार भी यूनिवर्सिटी कर्मियों से जुड़े
इसी की जांच में पड़ा था मनोज तिवारी के घर छापा,
अभ्यर्थियों को ठगने के लिए फर्जी वेबसाइट भी बनाई




 •विवि की फर्जी मार्कशीट मिलीं तो जांच इधर भी घूमी
•अब शक की सुई कई अन्य विश्वविद्यालय कर्मियों पर


आगरा। टीईटी के फर्जी प्रमाणपत्र के गोरखधंधे का केंद्र भी डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय था। इसके कई कर्मचारियों ने नंबर बढ़वाने के नाम पर अभ्यर्थियों को ठगा। अब जब इसकी जांच आगे बढ़ रही है तो ये पुलिस के निशाने पर हैं। ये फर्जी मार्कशीट बनाने वाले रैकेट से भी जुड़े हैं। चर्चित मार्कशीट फर्जीवाड़ा मनोज तिवारी के घर पड़े जिस छापे के बाद सामने आया वह टीईटी प्रमाणपत्र मामले में ही पड़ा था।
तीन साल से अटकी 72,825 शिक्षकों की भर्ती करीब दो माह पहले शुरू हुई। पहली काउंसलिंग में ही कुशीनगर में दो टीईटी प्रमाणपत्र जाली मिले। पूछताछ में संबंधित अभ्यर्थियों ने कबूला कि उन्होंने आगरा के मनोज तिवारी (फिलहाल फरार) से ये प्रमाणपत्र लिए थे। उसने टीईटी की वेबसाइट पर उन्हें बढे़ हुए नंबर भी दिखाए। तब शासन के निर्देश पर डीआईजी ने जांच के लिए विशेष टीम बनाई। पता चला मनोज तिवारी ने अभ्यर्थियों को ठगने के लिए फर्जी वेबसाइट बना ली थी। आगरा निवासी मनोज मैनपुरी के एक कालेज का पूर्व प्राचार्य है। टीम ने जब गत 21 अक्तूबर को उसके घर छापा मारा तो विश्वविद्यालय की फर्जी मार्कशीटों का जखीरा मिला। तब जांच इस दिशा में मुड़ी।
पुलिस सूत्र बताते हैं कि पड़ताल में विश्वविद्यालय के कई कर्मचारियों के नाम सामने आए हैं। ये टीईटी में नंबर बढ़वाने का ठेका भी लेते थे। पुलिस इनमें से एक की मनोज तिवारी के साथ बातचीत भी रिकॉर्ड की है। जल्द ही इस मामले में कई की गिरफ्तारी हो सकती है। पुलिस के मुताबिक मुख्य पड़ताल टीईटी रैकेट की ही हो रही है, फर्जी मार्कशीट मामले की जांच साथ-साथ चलेगी। एक निजी कॉलेज का संचालक रैकेट का सरगना है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
क्या था टीईटी घोटाला
टीईटी 2011 में हुई थी। परीक्षा के बाद आगरा के कुछ शिक्षक भारी रकम के साथ इटावा में पकड़े गए। इनके पास टीईटी के रोल नंबर भी थे। इन्होंने कबूला कि यह रकम नंबर बढ़वाने के लिए ली गई है। बवाल मचा तो दोबारा मूल्यांकन कराया गया। कुछ के नंबर बढ़े तो कुछ के घटे भी। इस दौरान ही सक्रिय आगरा रैकेट ने नंबर बढ़वाने के ठेके लिए लिए लेकिन फर्जी साइट और प्रमाणपत्र के नाम पर ठगी ही की।





UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET
Uptet | Uptet news | 72825  Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List


Sunday, November 23, 2014

रेलवे परीक्षा में साल्व कॉपी के साथ चार गिरफ्तार

 रेलवे परीक्षा में साल्व कॉपी के साथ चार गिरफ्तार


 इलाहाबाद : रेल भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) उत्तर मध्य रेलवे द्वारा आयोजित ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा फिर सवालों के घेरे में आ गई है। रविवार को परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटों पूर्व पर्चे की कथित साल्व कॉपी बेचते चार युवकों को दबोच लिया गया। इलाहाबाद और लखनऊ जिले की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने संयुक्त कार्रवाई में चारों युवकों को सुबह सिविल लाइंस में सुभाष चौराहे से पकड़ा। पकड़े गए युवकों में दो प्रतापगढ़ और दो इलाहाबाद के हैं।

रेल भर्ती प्रकोष्ठ, उत्तर मध्य रेलवे की ओर से रविवार को गु्रप डी भर्ती परीक्षा जिले में कई केंद्रों पर आयोजित की गई थी। मैनपुरी जिले के घिघोर इलाके दीपक यादव यहां झूंसी के एक केंद्र पर परीक्षा देने सुबह ही आया था। आरोपित है कि दीपक सॉल्वर गिरोह के संपर्क में था। एसटीएफ इलाहाबाद और लखनऊ की टीम गिरोह के सदस्यों के मोबाइल फोन नंबर सर्विलांस पर लगाए हुए थीं। फोन पर हुई वार्ता से पता चला था कि दीपक और उसके छोटे भाई संजय की साल्व कॉपी देने वालों से सुबह आठ बजे के आसपास सिविल लाइंस के सुभाष चौराहे पर मुलाकात होगी। इस पर एसटीएफ लखनऊ टीम के प्रभारी त्रिलोकी सिंह और इलाहाबाद टीम के प्रभारी नावेंदु सिंह अपने सहयोगियों के साथ उनके पीछे लग गए। सिविल लाइंस के हनुमत निकेतन मंदिर पर पहुंचकर एसटीएफ ने क्षेत्रीय थाना पुलिस को भी गिरोह के सदस्यों की घेराबंदी के लिए बुला लिया। साल्व कॉपी देने वाले वैगन आर कार में सवार थे। उन्होंने सुभाष चौराहे पर दीपक को साल्व कॉपी दी और पैसे मांगे। कॉपी लेकर दीपक तो वहां से चला गया मगर संजय का पैसों के लेन-देने को लेकर साल्व कॉपी देने वालों से झगड़ा हो गया। उन सभी ने संजय से मारपीट कर पैसे छीन लिए। वह पैसे छीनने वालों की शिकायत करने सिविल लाइंस थाने जा रहा था, तभी एसटीएफ टीम वहां पहुंच गई और साल्व कॉपी बेचने वाले चार युवकों को वैगन आर कार घेरकर पकड़ लिया। सिविल लाइंस थाने पर लाकर उनसे पूछताछ की गई तो उनकी पहचान प्रतापगढ़ जिले के कंधई क्षेत्र में रहने वाले अवनीश पटेल, प्रमोद पटेल और इलाहाबाद जिले के मेजा क्षेत्र के अमिलवां गांव के इमरान अली एवं खीरी के शेरडीह गांव के बालेश्वर अंबेदकर के रूप में हुई। चारों के पास से सॉल्व काफी की 20 प्रतियां, सात हजार रुपये नकद और सात मोबाइल फोन बरामद हुए है। एसटीएफ रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ में उनकी घुसपैठ का पता लगाने में जुटी है। एसटीएफ प्रभारी नावेंदु सिंह के मुताबिक साल्व कॉपी का रेलवे परीक्षा के पर्चे से मिलान कराया जा रहा है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वाकई में उनका नेटवर्क रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ तक है या फिर वह परीक्षार्थियों को ठगने के लिए संभावित सवालों का जवाब लिखकर बेचते थे

News Sabhar : Jagran Publish Date:Sun, 23 Nov 2014 08:46 PM (IST) | Updated Date:Sun, 23 Nov 2014 08:46 PM (IST)

Saturday, August 30, 2014

High School Bhee Pass Nahin, Ban Gaye Chief Engineer UP Govt. Mein

High School Bhee Pass Nahin, Ban Gaye Chief Engineer UP Govt. Mein

Farjee Degree se Chief Engineer Bhee Ban Jaate Hain Log.
High School , Intermediate, Engineering Sab Farjeee
Sarkari Naukri Mein Koee Bhee Kuch Bhee Ban Jaata Hai Farjee Degree Ke Sahare