72825 Teacher Counseling Latest Breaking News
72825 Teacher Recruitment, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order,
News Published in Jagran News Paper (30.08.14) :-
काउंसिलिंग में दूसरे दिन भी रहा सन्नाटा ( Agra DIET)
आगरा: 72 हजार शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग में दूसरे दिन भी डायट कार्यालय में सन्नाटा रहा। पूरे दिन में केवल छह अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग के लिए आई। दो दिन में केवल आठ लोगों की ही काउंसिलिंग हुई है।
डायट कार्यालय में 100 पदों पर प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग चल रही है। शनिवार को काउंसिलिंग के दूसरे दिन 31 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। सुबह से शाम तक केवल चार विज्ञान और दो कला वर्ग की अभ्यर्थी ही पहुंची। रविवार को पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी है। इसके लिए 43 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। वहीं, शनिवार को जिन अभ्यर्थियों के स्थायी निवास प्रमाण पत्र में दिक्कत आई, उनकी भी काउंसिलिंग कराई गई। इनकी अलग से सूची भेजी जाएगी। इसके अलावा एक अभ्यर्थी का मेरिट लिस्ट में नाम नहीं था लेकिन वह कट ऑफ में आ रही थी। उसकी भी काउंसिलिंग कराई गई
**************
56 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग
इलाहाबाद : काउंसिलिंग के लिए लंबे समय से संर्घष कर रहे अभ्यर्थी उसके प्रति उदासीन नजर आ रहे हैं। स्थिति यह है कि परिषदीय स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती की काउंसिलिंग के दूसरे दिन शनिवार को अपेक्षा से काफी कम अभ्यर्थी पहुंचे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डॉयट) में चल रही सामान्य व ओबीसी की 520 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जिसमें मात्र 56 ने काउंसिलिंग कराई। काउंसिलिंग कराने वालों में सामान्य महिला कला वर्ग में 26, विज्ञान वर्ग में 12, पिछड़ा महिला कला वर्ग में 13 व विज्ञान वर्ग में पांच अभ्यर्थी रहे।
काउंसिलिंग के अंतिम दिन रविवार को सामान्य,ओबीसी, एससी व एसटी पुरुष के 606 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। गौरतलब है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने काउंसिलिंग के लिए जिलेवार कटऑफ मेरिट जारी की है। इसके तहत इलाहाबाद में 1500 की काउंसिलिंग होनी है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परिसर में शैक्षिक, प्रशिक्षण, आरक्षण/विशेष आरक्षण, निवास प्रमाणपत्र, पहचान प्रमाणपत्रों की जांच के लिए सात काउंटर बने हैं।
-----------
Junior Teacher Counseling Kara Chuke Logo Ko Dikkat,
Original Documents Jama Ho Jaane Se Primary Teacher Kee Counseling Mein Bhag Nahin Le Paa Rahe
मूल प्रमाण पत्र मांगने पर दिक्कत
परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षक काउंसिलिंग में कई ऐसे अभ्यर्थी भी आ रहे हैं, जिन्होंने गणित और विज्ञान शिक्षक के लिए भी काउंसिलिंग कराई है। इसके चलते उनके मूल प्रमाण पत्र वहां पर जमा हैं। वह 72825 शिक्षक काउंसिलिंग में शामिल होने आ रहे हैं तो यहां भी मूल प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है, जिसके चलते अभ्यर्थियों को निराश लौटना पड़ रहा है। वहीं डायट प्राचार्य विनोद कृष्ण का कहना बिना मूल प्रमाण पत्र के वह काउंसिलिंग में किसी को शामिल नहीं कर सकते
****************
सिर्फ 11 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग
गोरखपुर : प्रदेश में 72825 प्राथमिक सहायक शिक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) गोरखपुर में कट आफ मेरिट के तहत आने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू हुई, लेकिन उदासीनता ही छायी रही। पहले दिन 98 में से सिर्फ 11 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। 2 के अभिलेखों में कमियां पाई गई।
डायट प्राचार्य रेनू चतुर्वेदी के अनुसार समस्त विकलांग वर्ग में 14 पद के लिए सिर्फ एक महिला विकलांग अभ्यर्थी उपस्थित थीं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं भूतपूर्व सैनिक वर्ग में महज 4 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। अनुसूचित जाति महिला कला वर्ग में 4 और अनुसूचित जन जाति महिला कला वर्ग में 1 अभ्यर्थी उपस्थित हुई। वहीं अनुसूचित जाति महिला विज्ञान वर्ग में 2 और अनुसूचित जन जाति महिला वर्ग में एक भी अभ्यर्थी नहीं आई। शनिवार को समस्त महिला सामान्य एवं पिछड़ी जाति कला व विज्ञान वर्ग में काउंसिलिंग होगी। इसके लिए कुल 151 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। रविवार को समस्त पुरुष विशेष आरक्षण को छोड़कर कला व विज्ञान वर्ग में काउंसिलिंग होगी। निर्धारित कट आफ मेरिट में चयनित अभ्यर्थियों की सूची डायट परिसर में चस्पा है। अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट पर भी अपलोड कर सकते हैं। जिले में 447 पद के लिए काउंसिलिंग हो रही है। तीन दिवसीय काउंसिलिंग डायट के राधाकृष्णन हाल में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चल रही है।
---
उहापोह में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अभ्यर्थी
प्राथमिक स्कूलों में सहायक शिक्षक पद के लिए शुरू हुई काउंसिलिंग ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के लिए काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को उहापोह में डाल दिया है। कोर्ट के निर्देश पर जुलाई में तीन चरणों में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित के करीब 500 पद के लिए शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई। लेकिन, आज तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिली है। मामला कोर्ट के अधीन है। ऐसे में काउंसिलिंग को लेकर उनकी परेशानी बढ़ गई। अगर उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों के लिए काउंसिलिंग नहीं कराई और कहीं पिछली काउंसिलिंग निरस्त हो गई तो वे कहीं के नहीं रहेंगे। हालांकि, डायट प्राचार्य ने कहा है कि अभ्यर्थी उच्च प्राथमिक की काउंसिलिंग निरस्त कराकर प्राथमिक में भाग ले सकते हैं।
टीईटी पास शिक्षामित्र भी परेशान
जिले के टीईटी उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों की कट आफ मेरिट की सूची जारी ही नहीं हुई है। इसको लेकर शिक्षा मित्रों में उहापोह की स्थिति है। देवरिया, कुशीनगर आदि जिलों में शिक्षा मित्रों की भी कटआफ सूची जारी हुई। डायट प्राचार्य का कहना है कि इसकी जानकारी शासन को दे दी गई है। विभाग से वार्ता हो रही है। सूची जारी होते ही काउंसिलिंग पूरी करा ली जाएगी। टीईटी उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों के लिए कुल पदों के सापेक्ष 10 फीसद सीट आरक्षित है।
अधिकतर जिलों में आवेदन
करने से छायी मायूसी
पहले दिन ही 98 में 11 की काउंसिलिंग ने विभाग के भी कान खड़े कर दिये हैं। आलम यह है कि एक अभ्यर्थी ने 30 से 40 जिलों में आवेदन किया है। ऐसे में वह अपनी सुविधा और मेरिट के अनुसार काउंसिलिंग करा रहा है। इससे प्रदेश के लगभग सभी डायट कार्यालयों में उदासी छायी है। विभागीय सूत्रों की मानें तो पदों को भरने के लिए एक नहीं कई चरण में काउंसिलिंग करानी पड़ेगी। कट आफ मेरिट भी संशोधित करना होगा
72825 Teacher Recruitment, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order,
News Published in Jagran News Paper (30.08.14) :-
काउंसिलिंग में दूसरे दिन भी रहा सन्नाटा ( Agra DIET)
आगरा: 72 हजार शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग में दूसरे दिन भी डायट कार्यालय में सन्नाटा रहा। पूरे दिन में केवल छह अभ्यर्थी ही काउंसिलिंग के लिए आई। दो दिन में केवल आठ लोगों की ही काउंसिलिंग हुई है।
डायट कार्यालय में 100 पदों पर प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग चल रही है। शनिवार को काउंसिलिंग के दूसरे दिन 31 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। सुबह से शाम तक केवल चार विज्ञान और दो कला वर्ग की अभ्यर्थी ही पहुंची। रविवार को पुरुष अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी है। इसके लिए 43 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। वहीं, शनिवार को जिन अभ्यर्थियों के स्थायी निवास प्रमाण पत्र में दिक्कत आई, उनकी भी काउंसिलिंग कराई गई। इनकी अलग से सूची भेजी जाएगी। इसके अलावा एक अभ्यर्थी का मेरिट लिस्ट में नाम नहीं था लेकिन वह कट ऑफ में आ रही थी। उसकी भी काउंसिलिंग कराई गई
**************
56 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग
इलाहाबाद : काउंसिलिंग के लिए लंबे समय से संर्घष कर रहे अभ्यर्थी उसके प्रति उदासीन नजर आ रहे हैं। स्थिति यह है कि परिषदीय स्कूलों में 72,825 शिक्षकों की भर्ती की काउंसिलिंग के दूसरे दिन शनिवार को अपेक्षा से काफी कम अभ्यर्थी पहुंचे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डॉयट) में चल रही सामान्य व ओबीसी की 520 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया, जिसमें मात्र 56 ने काउंसिलिंग कराई। काउंसिलिंग कराने वालों में सामान्य महिला कला वर्ग में 26, विज्ञान वर्ग में 12, पिछड़ा महिला कला वर्ग में 13 व विज्ञान वर्ग में पांच अभ्यर्थी रहे।
काउंसिलिंग के अंतिम दिन रविवार को सामान्य,ओबीसी, एससी व एसटी पुरुष के 606 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। गौरतलब है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने काउंसिलिंग के लिए जिलेवार कटऑफ मेरिट जारी की है। इसके तहत इलाहाबाद में 1500 की काउंसिलिंग होनी है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए परिसर में शैक्षिक, प्रशिक्षण, आरक्षण/विशेष आरक्षण, निवास प्रमाणपत्र, पहचान प्रमाणपत्रों की जांच के लिए सात काउंटर बने हैं।
-----------
Junior Teacher Counseling Kara Chuke Logo Ko Dikkat,
Original Documents Jama Ho Jaane Se Primary Teacher Kee Counseling Mein Bhag Nahin Le Paa Rahe
मूल प्रमाण पत्र मांगने पर दिक्कत
परिषदीय स्कूलों में 72825 शिक्षक काउंसिलिंग में कई ऐसे अभ्यर्थी भी आ रहे हैं, जिन्होंने गणित और विज्ञान शिक्षक के लिए भी काउंसिलिंग कराई है। इसके चलते उनके मूल प्रमाण पत्र वहां पर जमा हैं। वह 72825 शिक्षक काउंसिलिंग में शामिल होने आ रहे हैं तो यहां भी मूल प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है, जिसके चलते अभ्यर्थियों को निराश लौटना पड़ रहा है। वहीं डायट प्राचार्य विनोद कृष्ण का कहना बिना मूल प्रमाण पत्र के वह काउंसिलिंग में किसी को शामिल नहीं कर सकते
****************
सिर्फ 11 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग
गोरखपुर : प्रदेश में 72825 प्राथमिक सहायक शिक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) गोरखपुर में कट आफ मेरिट के तहत आने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू हुई, लेकिन उदासीनता ही छायी रही। पहले दिन 98 में से सिर्फ 11 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। 2 के अभिलेखों में कमियां पाई गई।
डायट प्राचार्य रेनू चतुर्वेदी के अनुसार समस्त विकलांग वर्ग में 14 पद के लिए सिर्फ एक महिला विकलांग अभ्यर्थी उपस्थित थीं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं भूतपूर्व सैनिक वर्ग में महज 4 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। अनुसूचित जाति महिला कला वर्ग में 4 और अनुसूचित जन जाति महिला कला वर्ग में 1 अभ्यर्थी उपस्थित हुई। वहीं अनुसूचित जाति महिला विज्ञान वर्ग में 2 और अनुसूचित जन जाति महिला वर्ग में एक भी अभ्यर्थी नहीं आई। शनिवार को समस्त महिला सामान्य एवं पिछड़ी जाति कला व विज्ञान वर्ग में काउंसिलिंग होगी। इसके लिए कुल 151 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। रविवार को समस्त पुरुष विशेष आरक्षण को छोड़कर कला व विज्ञान वर्ग में काउंसिलिंग होगी। निर्धारित कट आफ मेरिट में चयनित अभ्यर्थियों की सूची डायट परिसर में चस्पा है। अभ्यर्थी संस्थान की वेबसाइट पर भी अपलोड कर सकते हैं। जिले में 447 पद के लिए काउंसिलिंग हो रही है। तीन दिवसीय काउंसिलिंग डायट के राधाकृष्णन हाल में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चल रही है।
---
उहापोह में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अभ्यर्थी
प्राथमिक स्कूलों में सहायक शिक्षक पद के लिए शुरू हुई काउंसिलिंग ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के लिए काउंसिलिंग करा चुके अभ्यर्थियों को उहापोह में डाल दिया है। कोर्ट के निर्देश पर जुलाई में तीन चरणों में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान और गणित के करीब 500 पद के लिए शिक्षकों की काउंसिलिंग हुई। लेकिन, आज तक उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिली है। मामला कोर्ट के अधीन है। ऐसे में काउंसिलिंग को लेकर उनकी परेशानी बढ़ गई। अगर उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों के लिए काउंसिलिंग नहीं कराई और कहीं पिछली काउंसिलिंग निरस्त हो गई तो वे कहीं के नहीं रहेंगे। हालांकि, डायट प्राचार्य ने कहा है कि अभ्यर्थी उच्च प्राथमिक की काउंसिलिंग निरस्त कराकर प्राथमिक में भाग ले सकते हैं।
टीईटी पास शिक्षामित्र भी परेशान
जिले के टीईटी उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों की कट आफ मेरिट की सूची जारी ही नहीं हुई है। इसको लेकर शिक्षा मित्रों में उहापोह की स्थिति है। देवरिया, कुशीनगर आदि जिलों में शिक्षा मित्रों की भी कटआफ सूची जारी हुई। डायट प्राचार्य का कहना है कि इसकी जानकारी शासन को दे दी गई है। विभाग से वार्ता हो रही है। सूची जारी होते ही काउंसिलिंग पूरी करा ली जाएगी। टीईटी उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों के लिए कुल पदों के सापेक्ष 10 फीसद सीट आरक्षित है।
अधिकतर जिलों में आवेदन
करने से छायी मायूसी
पहले दिन ही 98 में 11 की काउंसिलिंग ने विभाग के भी कान खड़े कर दिये हैं। आलम यह है कि एक अभ्यर्थी ने 30 से 40 जिलों में आवेदन किया है। ऐसे में वह अपनी सुविधा और मेरिट के अनुसार काउंसिलिंग करा रहा है। इससे प्रदेश के लगभग सभी डायट कार्यालयों में उदासी छायी है। विभागीय सूत्रों की मानें तो पदों को भरने के लिए एक नहीं कई चरण में काउंसिलिंग करानी पड़ेगी। कट आफ मेरिट भी संशोधित करना होगा