Showing posts with label 29334 junior teacher vacancy in up latest news | UPTET | 29334 junior teacher vacancy. Show all posts
Showing posts with label 29334 junior teacher vacancy in up latest news | UPTET | 29334 junior teacher vacancy. Show all posts

Tuesday, July 8, 2014

जूनियर शिक्षक भर्ती और स्टे,लेकिन काउंसलिंग जारी रहेगी

जूनियर शिक्षक भर्ती और स्टे,लेकिन काउंसलिंग जारी रहेगी 
*************
Note: -
अभी कोर्ट का आर्डर देखने को नहीं मिला है , न ही प्रिंट मीडया ने ऐसी कोई न्यूज़ दी है ,
यह सिर्फ कुछ लोगो द्वारा फेसबुक पर दी गयी जानकारी पर आधारित है
**************
Promotion vaalee writ par Nyukti par stay dene kee baat kahee gayee hai kuch logo dwara, 
Lekn Counslling jaaree rahegee.

Promotion valee writ badee mushkil nahn hai

**********
अब ख़बरों को दो हिस्सों में बाँट दिया है -
72825 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती पर मुख्य ब्लॉग - http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/

और जूनियर , बी टी सी शिक्षकों व शिक्षा मित्रो की रोज  मर्रा की ख़बरों के लिए ब्लॉग : - http://joinuptet.blogspot.com

हालाँकि सभी ख़बरें , खासकर मुख्य ख़बरें दोनों ब्लॉग पर रहेंगी ,
लेकिन ब्लॉग की टॉप हेड लाइन्स ख़बरों को उपरोक्तानुसार दिखाएंगी


**********

29334 junior teacher vacancy in up latest news, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, Upper Primary Teacher Recruitment UP, 

आज बहुत सारे लोगों द्वारा पता चला की हाई कोर्ट की डबल बेंच ने 
जूनियर शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगा दी मगर
काउंसलिंग जारी रहेगी , और इसकी अगली सुनवाई 14 जुलाई सोमवार  को होगी ।

मुझे लगता है की कोर्ट के संज्ञान में यह बात लाना चाहिए कि कुछ जूनियर आवेदकों के मूल अंक प्रमाण पत्र काउंसलिंग के समय जमा हो गए हैं ,
और प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती जल्द होने जा रही है ,

ऐसे में अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग के दौरान मूल अंक प्रमाण पत्र नहीं दिखा सकेंगे , या फिर प्राथमिक शिक्षक भर्ती के दौरान बाधा आ सकती है ,
इसको देखते अभ्यर्थीयों के भविष्य को सुरक्षित किया जाये , या फिर प्राथमिक शिक्षक भर्ती से पहले कोर्ट अंतिम फैसला दे दे
आप लोग अपने विचार कमेंट के माध्यम से दे सकते हैं


Accoriding to info by a person on my facebook group :
Saman Khan
16 mins
Mai btata houn aapko court mai kya hua h
Anil g ki writ pr lga h stay kyonki unhone neelam ki writ ko bhi mention kia tha
Pormotion wali writ thi neelam ki jisme kha gya h ki bina pormotion kiye direct bharti nhi ho sakti ab depend krta hai sarkar ke moud pr
Ye koi badi samasya nhi h councling chalti rhegi esi beech sarkar pormotion bhi kr de gi stay hat jaayga
Main mudda h tet wtg ka agar us pr stay lag gya tou phir dikkat ho jaygi
Ab aap khenge ki sarkar ne urdu bharti aor btc ki bharti kr di kahi wtg nhi diya
Simple answer unhe rookne koi court bhi nhi gaya
Sabki dikkat B.Ed walo se hai
Mai na tou koi neta houn na mujhe aesa koi shook h esliye keh rha houn jin bhai ka prt mai confirm ho rha ho vo prt ki hi counclinv kraye jin bhai ko zra sa bhi ye lge ki prt mai nhi hoga vo junior ki councling kraye
Kuch bhai ho sakta meri baat se sehmat na hou tou unki apni life h




UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group :
https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher
  29334 junior teacher vacancy in up latest news, 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment, 29334 junior teacher vacancy in up latest news |  UPTET | 2

29334 junior teacher vacancy in up latest news | UPTET | शिक्षक पद के लिए 65 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग

29334 junior teacher vacancy in up latest newsUPTET | शिक्षक पद के लिए 65 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग






शिक्षक पद के लिए 65 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग

कौशांबी : जिले के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की कार्रवाई शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। गणित व विज्ञान पदों पर भर्ती के लिए मंगलवार को डायट में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। इस दौरान 65 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। शासन से अनुमति मिलने के बाद शिक्षकों की तैनाती कर दी जाएगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव ने बताया कि शासन के निर्देश पर शिक्षक पद के लिए काउंसिलिंग की जा रही है। जिले के गणित व विज्ञान के 123 शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसमें काउंसिलिंग के लिए पिछड़ी जाति व अनुसूचित वर्ग के अभ्यर्थियों को मंगलवार को बुलाया गया था। 65 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। साक्षात्कार ले रहे शिक्षक कृष्ण कुमार, केशव प्रसाद, नरेंद्र कुमार, करन सिंह आदि ने अभ्यर्थियों के मूल अभिलेखों का बारीकी से मिलान किया

News Sabhaar : Jagran Paper (Publish Date:Tuesday,Jul 08,2014 08:47:26 PM | Updated Date:Tuesday,Jul 08,2014 08:47:30 PM)

****************
59 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग



प्रतापगढ़ : उच्च प्राथमिक विद्यालय में गणित विषय के निर्धारित पदों के सापेक्ष सिर्फ 59 अभ्यर्थियों ने ही काउंसिलिंग कराई, इसमें तीन विज्ञान के अभ्यर्थी शामिल रहे। जबकि 687 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था।

उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं गणित विषय के सहायक अध्यापकों के 229-229 पद हैं। इसमें सामान्य जाति के 114-114 पद, अन्य पिछड़ी जाति के 62-62, अनुसूचित जाति के 48-48, अनुसूचित जनजाति के 5-5 पदों पर नियुक्ति होनी है। एक पद पर तीन गुना अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में शामिल होना था। यानी 229 पदों पर 687 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में बुलाया गया था, लेकिन सिर्फ 59 अभ्यर्थियों ने ही कांउसिलिंग कराई। इनमें सामान्य जाति के 33, अन्य पिछड़ी जाति के 12, एससी के 10, एसटी के 2 व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के 1 अभ्यर्थी ही शामिल हुए।

मंगलवार को भी काउंसिलिंग के लिए चार अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। बीएसए दफ्तर में बीएसए जय सिंह, डायट प्राचार्य धर्मेद्र सक्सेना विशेष आरक्षण के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कर रहे थे। उसी दफ्तर में जीजीआइसी की प्रवक्ता सबीहा अब्बास अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों की।

राजा दिनेश सिंह सभागार में डीओ पीआरडी आरडी यादव सामान्य जाति और पूर्व माध्यमिक विद्यालय पल्टन बाजार में जीजीआइसी की प्रिंसिपल सावित्री खरे अन्य पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कर रही थीं। इन सभी के साथ खंड शिक्षा अधिकारी भी लगाए गए थे। सुबह से ही अभ्यर्थी बीएसए कार्यालय में जुटने लगे थे। शाम पांच बजे तक काउंसिलिंग की जाती रही। माना जा रहा है कि हाई मेरिट होने के कारण अभ्यर्थियों ने पहले उस जिले को काउंसलिंग के लिए चुना होगा, जहां मेरिट कम रही होगी। यही वजह रही कि मंगलवार को काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों की संख्या कम रही।

------------

कृपांक पाने वालों की भी हुई काउंसिंलिंग

प्रतापगढ़ : कृपांक पाकर प्रथम श्रेणी में आने वालों की भी मंगलवार को काउंसिंलग कराई गई। नगर के पूरे नरसिंहभान की रेनू पटेल मंगलवार को बीएसए के पास पहुंची और उसने प्रार्थनापत्र दिया कि वह कृपांक पाकर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है। शासनादेश में भी इसका प्रावधान किया गया था। अत: बीएसए ने उसका काउंसिलिंग कराने का निर्देश दिया।

वेबसाइट व हाई मेरिट से कम पहुंचे अभ्यर्थी

प्रतापगढ़ : मंगलवार को काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों की संख्या कम होने की वजह वेबसाइट न खुलना एवं हाई मेरिट होना माजा जा रहा था। बता दें ककि जिस दिन से काउंसिलिंग की तिथि घोषित की गई है, उसी दिन से वेबसाइट नहीं खुल रही है। अभ्यर्थी घंटों तक साइबर कैफे पर डेरा जमाए रहे, आखिर में उन्हें निराशा ही मिली। अन्य जिलों के अभ्यर्थी यहां इसलिए नहीं आ सके कि उन्हें मेरिट की जानकारी नहीं हो सकी। हालांकि बीएसए कार्यालय से जो कट ऑफ मेरिट का विज्ञापन प्रकाशित कराया गया है, वह पूरे प्रदेश में प्रकाशित किया गया है।

यही नहीं, यह भी बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों की जो सूची वेबसाइट पर लोड की गई है, उसमें काफी त्रुटि है। इस बाबत बीएसए जय सिंह का कहना है कि कट ऑफ मेरिट का विज्ञापन पूरे प्रदेश में प्रकाशित कराया गया है। हो सकता है कि जिन जिलों की मेरिट कम रही हो, पहले काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों ने उस जिले को चुना हो।

News Sabhaar : Jagran Paper (Publish Date:Tuesday,Jul 08,2014 08:50:32 PM | Updated Date:Tuesday,Jul 08,2014 08:50:28 PM)
***********************************
UPTET, 72825 Teacher Recruitment, Counseling of 72825 Teacher as per Supreme Court Order
UPTET PASS GIRL CANDIDATE can JOIN THIS GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetgirlsgroup/

UPTET PASS CANDIDATE can JOIN this GROUP :
https://www.facebook.com/groups/uptetteachersgroup
 


29334 Junior High School Teacher Aspirant Group :
https://www.facebook.com/groups/uptetjnrteacher