Showing posts with label VDO Recruitment Uttar Pradesh. Show all posts
Showing posts with label VDO Recruitment Uttar Pradesh. Show all posts

Tuesday, January 12, 2016

UPTET SARKARI NAUKRI News - - वीडीओ के 3133 पदों के लिए फिर मांगे आवेदन

UPTET SARKARI NAUKRI   News - 


वीडीओ के 3133 पदों के लिए फिर मांगे आवेदन



लखनऊ। दो साल से उलझे ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) के रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है। इस बार 3133 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। भर्ती की कार्यवाही यूपी राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने शुरू की है। पूर्व के विज्ञापन में जिन आवेदकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, उन्हें इस बार आवेदन नहीं करना होगा। नया आवेदन 18 जनवरी से ऑनलाइन किया जा सकेगा।

प्रदेश के ग्राम्य विकास विभाग ने तीन सितंबर, 2013 को वीडीओ के 3002 रिक्त पदों और उसी साल 6 दिसंबर को निशक्तजनों के लिए 19 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला था। इनके लिए ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। इसमें करीब 1.23 लाख आवेदन आए थे। मगर, भर्ती की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाई। सरकार ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का गठन किया तो यह भर्ती भी आयोग को दे दी गई। इसके बाद लंबे अर्से तक आयोग व विभाग के बीच पूर्व में लिए गए आवेदन को स्वीकार करने या निरस्त करने को लेकर बातचीत चलती रही। अब, आयोग ने पूर्व के विज्ञापन से लिए गए आवेदनों को स्वीकार करते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।

आयोग के सचिव महेश प्रसाद ने बताया है कि तीन सितंबर और छह दिसंबर, 2013 के विज्ञापन के आधार पर जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया है उन्हें फिर आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। नये आवेदकों के लिए ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही 18 जनवरी से शुरू होगी। आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी होगी।

यह सवाल भी

जिन पदों के लिए यह भर्ती शुरू की गई है उसमें पूर्व के 3021 पदों के साथ 112 नए पदों को जोड़ा गया है। इससे पूर्व में विज्ञापित पदों पर ऐसे नए लोगों को भी आवेदन का मौका मिल गया है जो तब अर्हता पूरी न होने की वजह से बाहर रह गए थे।

इस तरह होगी भर्ती

शैक्षिक योग्यता : विज्ञान या कृषि के साथ इंटरमीडिएट। कंप्यूटर संचालन में सीसीसी प्रमाणपत्र। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर शारीरिक परीक्षा होगी। इसमें एक मील की दौड़, शारीरिक व्यायाम, दंड और बैठक, लंबी कूद, चार मील साइकिल दौड़ व दो मील पैदल चलने को शामिल किया गया है। इसके बाद इंटरव्यू होगा। चयन लिखित व इंटरव्यू के अंकों के आधार पर होगा।
l
पूर्व में लिए गए आवेदन मान्य, नए अभ्यर्थियों को पूर्व के पदों पर भी मौका
l
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दो साल बाद फिर शुरू की कार्यवाही


News Sabhar : अमर उजाला ब्यूरो

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Sunday, May 11, 2014

VDO Recruitment Uttar Pradesh : ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती पर ग्रहण

VDO Recruitment Uttar Pradesh : ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती पर ग्रहण


भर्ती पर ताजा विवाद एक बेवसाइट के रहस्योद्घाटन से पनपा है, जिसमें प्रदेश सरकार के एक मंत्री, विधायक व दो राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नेताओं को भर्ती में लिए सिफारिश करने व नौकरी दिलाने के नाम मोटी रकम मांगते दिखाया है


Village Development Officer Recruitment, VDO Recruitment Uttar Pradesh,

लखनऊ :  ग्राम पंचा  29 हजार पदों की नियुक्ति प्रक्रिया पर ग्रहण लगाता दिख रहा है। विवाद में फंसी नियुक्ति पर चुयत अधिकारियों के करीब नाव बाद अहम फैसला होने के संकेत हैं

पंचायत राज विभाग में जुलाई 2013 से शुरू हुई नियुक्ति प्रक्रिया शुरुआती दौर से विवाद में घिरी है। आनलाइन आवेदन पत्र मांगे जाने के बजाए डाक से मंगाने का विरोध हुआ। चयन मानक निर्धारण को लेकर भी सवाल उठे। पंचायत अधिकारी संघ के हितेश सिंह का कहना है कि जिला स्तर पर गठित चयन समितियों के पास प्राप्त आवेदन पत्रों की पुख्ता जानकारी भी नहीं। इस मुद्दे पर आरटीआइ के जरिए मांगी गई सूचनाओं का भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा। चयन प्रक्रिया पारदर्शी बनाने की मांग को लेकर कोर्ट जाने को विधिक राय ली जा रही है।

भर्ती पर ताजा विवाद एक बेवसाइट के रहस्योद्घाटन से पनपा है, जिसमें प्रदेश सरकार के एक मंत्री, विधायक व दो राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नेताओं को भर्ती में लिए सिफारिश करने व नौकरी दिलाने के नाम मोटी रकम मांगते दिखाया है। खुलासे के बाद पंचायतराज विभाग के अधिकारी इस पर टिप्पणी करने से कतरा रहे हैं जबकि निदेशक पंचायत राज विभाग सौरभ बाबू का कहना है कि चुनाव के कारण चयन प्रक्रिया रुकी है। चयन प्रक्रिया जिलों में होनी है इसलिए आवेदन पत्रों की कुल संख्या के बारे में अभी कुछ भी कह पाना मुमकिन नहीं है। नियुक्तियों को लेकर मिल रही शिकायतों पर भी उन्हें अनभिज्ञता जाहिर की।

दूसरी ओर उच्चस्तरीय सूत्र कहते हैं कि चुनाव बाद ग्राम पंचायत अधिकारी चयन प्रक्रिया निरस्त करके नए सिरे से आवेदन आमंत्रित करने की संभावना है क्योंकि एक से अधिक जिलों में नियुक्तियों के आवेदन करने की छूट होने से अभ्यर्थियों की संख्या करीब 30 लाख तक होने के आसार हैं, जिनकी छंटनी आसान नहीं।

-----

इनसेट

-----

वीडीओ चयन भी अधर में

ग्राम विकास विभाग में कुल 2699 पदों पर होने वाली ग्राम विकास अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर भी संकट के बादल नजर आ रहे हैं। नियुक्ति के लिए 31 दिसंबर 2014 तक आवेदन मांगे गए लेकिन सीसीसी सर्टीफिकेट विवाद होने और वेटेज अंकों का मसला गर्माए जाने से अंतिम तारीख बढ़ाते हुए आनलाइन आवेदन मांगे थे। इसके अलावा ग्राम्य विकास विभाग में ही लगभग दो हजार निशक्तों की नियुक्ति करने को 21 जनवरी 2014 तक आवेदन मांगे गए लेकिन चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से नियुक्तियां अधर में ही लटकी। इस बारे में प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास विभाग अरुण सिंघल का कहना है कि नियमावली में बदलाव करने के बाद न्याय विभाग से राय मागी है। चुनाव के बाद ही प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।

News Source / Sabhaar : Jagran (May 11,2014 01:00:57 AM | Updated Date:Sunday,May 11,2014 01:00:18 AM)

Saturday, August 24, 2013

Village Development Officer Recruitment UP : कृषि और विज्ञान से इंटर पास अभ्यर्थी ही बन सकेंगे वीडीओः विज्ञापन जारी


Village Development Officer Recruitment UP / VDO Recruitment Uttar Pradesh : कृषि और विज्ञान से इंटर पास अभ्यर्थी ही बन सकेंगे वीडीओः विज्ञापन जारी

लखनऊ: ग्राम विकास अधिकारियों के 2699 पदों पर होने वाली भर्ती के संबंध में शासन की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार केवल कृषि और विज्ञान वर्ग से इंटरमीडियेट पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदक के पास न्यूनतम ‘डोएक’ संस्था से मान्यता प्राप्त ‘सीसीसी’ प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।

आवेदन ऑनलाइन लिये जायेंगे। परंतु चयन संबंधी सभी कार्रवाई जनपद स्तर पर नियुक्ति अधिकारी जिला विकास अधिकारी द्वारा संपन्न की जायेग। एक अभ्यर्थी केवल एक ही जनपद के लिये आवेदन कर सकेगा। मेरिट के आधार पर शार्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता टेस्ट लिया जायेगा। इसके बाद 50 अंकों का साक्षात्कार भी होगा। जिसमें अभिव्यक्ति की क्षमता और व्यक्तित्व निर्धारण के 20-20 अंक होंगे।

आवेदन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसे आवेदकों तथा आम लोगों के देखने के लिए वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। जिला स्तर पर गठित समिति साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर डाली जाएगी