Showing posts with label Cleaner Job. Show all posts
Showing posts with label Cleaner Job. Show all posts

Tuesday, December 22, 2015

SARKARI NAUKRI News - - संविदा सफाईकर्मियों की भर्ती 50 दिन में , मिलेंगे 14910 रुपये प्रति महीना 35,774 सफाईकर्मियों की भर्ती करने का शासनादेश जारी, चयन समिति के माध्यम से नियुक्ति किए जाएंगे सफाईकर्मी अधिकतम 30 दिनों में निकलेगा विज्ञापन, आवेदन करने को मिलेंगे 10 दिन मिलेंगे 14910 रुपये खुशखबरी

SARKARI NAUKRI   News - 


संविदा सफाईकर्मियों की भर्ती 50 दिन में , मिलेंगे 14910 रुपये प्रति महीना 
35,774 सफाईकर्मियों की भर्ती करने का शासनादेश जारी, चयन समिति के माध्यम से नियुक्ति किए जाएंगे सफाईकर्मी
अधिकतम 30 दिनों में निकलेगा विज्ञापन, आवेदन करने को मिलेंगे 10 दिन
मिलेंगे 14910 रुपये
खुशखबरी
राज्य ब्यूरो, लखनऊ: शहरों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा संविदा पर 35,774 सफाईकर्मियों की भर्ती करने का शासनादेश सोमवार को जारी कर दिया गया। अधिकतम 50 दिनों में भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। चयन समिति के माध्यम से होने वाली भर्तियों के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु वाले आवेदन कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में किए गए फैसले पर नगर विकास सचिव श्रीप्रकाश सिंह द्वारा आज जारी शासनादेश के मुताबिक विभिन्न नगर निगमों, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में तय संख्या में संविदा पर कुल 35,774 सफाईकर्मियों की भर्ती करने का विज्ञापन जिलेवार हरहाल में एक माह में संबंधित जिलाधिकारियों व नगर आयुक्तों को दो प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित कराना होगा। वर्ष 2005 में तत्कालीन मुलायम सरकार में संविदा पर सफाईकर्मियों को रखने के संबंध में 26 अगस्त 2005 को जारी विस्तृत दिशानिर्देश संबंधी शासनादेश को संशोधित करते हुए जारी शासनादेश के मुताबिक विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से अधिकतम 10 दिनों में आवेदन किए जा सकेंगे। न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष तक की आयु वाले आवेदन कर सकेंगे। आरक्षित श्रेणियों के आवेदकों को संबंधित शासनादेश के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। आवेदन की अंतिम तिथि से 10 दिन में चयन प्रक्रिया पूरी कर संविदा पर तैनाती संबंधी आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर निगम में रखे जाने वाले सफाई कार्मिकों के लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में चयन समिति होगी जिसके सदस्य सचिव वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा डीएम द्वारा नामित अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग का एक-एक जिला स्तरीय अधिकारी सदस्य होगा। इसी तरह नगर पालिका परिषद के लिए जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में समिति होगी जिसके सदस्य सचिव अधिशासी अधिकारी व सदस्यों में निकाय में तैनात स्वास्थ्य अधिकारी या मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नामित उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डीएम द्वारा नामित अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग का एक-एक जिला स्तरीय अधिकारी होगा। नगर पंचायतों में संविदा सफाईकर्मियों को रखने के लिए संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्य सचिव अधिशासी अधिकारी होंगे जबकि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नामित चिकित्साधिकारी, डीएम द्वारा नामित अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग का एक-एक तहसील स्तरीय अधिकारी सदस्य होगा।
निकायों में पहले से संविदा वेतन पर नियुक्त या ठेकेदारों के माध्यम से संविदा पर कार्यरत सफाईकर्मियों तथा नगरीय क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्रों के मैनुवल स्कैवेंजरों को भी तय अर्हता पूर्ण करने पर भर्ती में वरीयता दी जाएगी।
चयन समिति द्वारा संस्तुत अभ्यर्थियों को संबंधित नगर निगमों के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी व नगर पालिका परिषद-नगर पंचायतों में नियुक्ति प्राधिकारी अधिशासी अधिकारी द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे। संविदा सफाईकर्मियों की सेवाएं संतोषजनक न पाए जाने पर उनकी सेवाएं समाप्त की जा सकेंगी।
भर्ती किए जाने वाले सफाईकर्मियों को निकायों में कार्यरत मौजूदा संविदा सफाईकर्मियों की तरह 31 जुलाई 2014 के शासनादेश के अनुसार न्यूनतम वेतन, ग्रेड वेतन व राज्यकर्मियों की भांति महंगाई भत्ता जोड़कर पारिश्रमिक मिलेगा। ऐसे में संविदा सफाईकर्मियों को मौजूदा महंगाई भत्ते के अनुसार कुल 14910 रुपये मिलेंगे। पारिश्रमिक पर आने वाला व्ययभार संबंधित नगरीय निकायों को ही उठाना होगा।



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

SARKARI NAUKRI News - - संविदा सफाईकर्मियों की भर्ती 50 दिन में , मिलेंगे 14910 रुपये प्रति महीना 35,774 सफाईकर्मियों की भर्ती करने का शासनादेश जारी, चयन समिति के माध्यम से नियुक्ति किए जाएंगे सफाईकर्मी अधिकतम 30 दिनों में निकलेगा विज्ञापन, आवेदन करने को मिलेंगे 10 दिन

SARKARI NAUKRI   News - 


संविदा सफाईकर्मियों की भर्ती 50 दिन में , मिलेंगे 14910 रुपये प्रति महीना 
35,774 सफाईकर्मियों की भर्ती करने का शासनादेश जारी, चयन समिति के माध्यम से नियुक्ति किए जाएंगे सफाईकर्मी
अधिकतम 30 दिनों में निकलेगा विज्ञापन, आवेदन करने को मिलेंगे 10 दिन
मिलेंगे 14910 रुपये
खुशखबरी
राज्य ब्यूरो, लखनऊ: शहरों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा संविदा पर 35,774 सफाईकर्मियों की भर्ती करने का शासनादेश सोमवार को जारी कर दिया गया। अधिकतम 50 दिनों में भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। चयन समिति के माध्यम से होने वाली भर्तियों के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु वाले आवेदन कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में पिछले दिनों हुई कैबिनेट की बैठक में किए गए फैसले पर नगर विकास सचिव श्रीप्रकाश सिंह द्वारा आज जारी शासनादेश के मुताबिक विभिन्न नगर निगमों, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में तय संख्या में संविदा पर कुल 35,774 सफाईकर्मियों की भर्ती करने का विज्ञापन जिलेवार हरहाल में एक माह में संबंधित जिलाधिकारियों व नगर आयुक्तों को दो प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित कराना होगा। वर्ष 2005 में तत्कालीन मुलायम सरकार में संविदा पर सफाईकर्मियों को रखने के संबंध में 26 अगस्त 2005 को जारी विस्तृत दिशानिर्देश संबंधी शासनादेश को संशोधित करते हुए जारी शासनादेश के मुताबिक विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से अधिकतम 10 दिनों में आवेदन किए जा सकेंगे। न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष तक की आयु वाले आवेदन कर सकेंगे। आरक्षित श्रेणियों के आवेदकों को संबंधित शासनादेश के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। आवेदन की अंतिम तिथि से 10 दिन में चयन प्रक्रिया पूरी कर संविदा पर तैनाती संबंधी आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर निगम में रखे जाने वाले सफाई कार्मिकों के लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में चयन समिति होगी जिसके सदस्य सचिव वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा डीएम द्वारा नामित अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग का एक-एक जिला स्तरीय अधिकारी सदस्य होगा। इसी तरह नगर पालिका परिषद के लिए जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में समिति होगी जिसके सदस्य सचिव अधिशासी अधिकारी व सदस्यों में निकाय में तैनात स्वास्थ्य अधिकारी या मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नामित उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डीएम द्वारा नामित अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग का एक-एक जिला स्तरीय अधिकारी होगा। नगर पंचायतों में संविदा सफाईकर्मियों को रखने के लिए संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्य सचिव अधिशासी अधिकारी होंगे जबकि मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा नामित चिकित्साधिकारी, डीएम द्वारा नामित अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग का एक-एक तहसील स्तरीय अधिकारी सदस्य होगा।
निकायों में पहले से संविदा वेतन पर नियुक्त या ठेकेदारों के माध्यम से संविदा पर कार्यरत सफाईकर्मियों तथा नगरीय क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्रों के मैनुवल स्कैवेंजरों को भी तय अर्हता पूर्ण करने पर भर्ती में वरीयता दी जाएगी।
चयन समिति द्वारा संस्तुत अभ्यर्थियों को संबंधित नगर निगमों के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी व नगर पालिका परिषद-नगर पंचायतों में नियुक्ति प्राधिकारी अधिशासी अधिकारी द्वारा नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे। संविदा सफाईकर्मियों की सेवाएं संतोषजनक न पाए जाने पर उनकी सेवाएं समाप्त की जा सकेंगी।
भर्ती किए जाने वाले सफाईकर्मियों को निकायों में कार्यरत मौजूदा संविदा सफाईकर्मियों की तरह 31 जुलाई 2014 के शासनादेश के अनुसार न्यूनतम वेतन, ग्रेड वेतन व राज्यकर्मियों की भांति महंगाई भत्ता जोड़कर पारिश्रमिक मिलेगा। ऐसे में संविदा सफाईकर्मियों को मौजूदा महंगाई भत्ते के अनुसार कुल 14910 रुपये मिलेंगे। पारिश्रमिक पर आने वाला व्ययभार संबंधित नगरीय निकायों को ही उठाना होगा।



 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Monday, December 21, 2015

SARKARI NAUKRI News - - यूपी में 35,774 संविदा सफाई कर्मियों की भर्ती जल्द

SARKARI NAUKRI   News - 


यूपी में 35,774 संविदा सफाई कर्मियों की भर्ती जल्द
प्रमुख संवाददाता
Updated: 21-12-15 08:17 PM
उत्तर प्रदेश के निकायों को 35,774 संविदा सफाई कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया डेढ़ माह में पूरी हो जाएगी। विज्ञापन जारी होने के 10 दिनों में आवेदन लिए जाएंगे। और इसके बाद 10 दिनों के अंदर चयन प्रक्रिया पूरी करते हुए नियुक्ति दे दी जाएगी। इसके लिए 18 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र होंगे। सचिव नगर विकास श्रीप्रकाश सिंह ने सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया।
सचिव नगर विकास ने कहा है कि शासनादेश जारी होने के एक माह में दो समाचार पत्रों में निकायों को विज्ञापन निकालना होगा। इसके तुरंत बाद आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन करने वाले पात्रों को आरक्षण के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
भर्ती में ठेके पर रखे गए, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत मैनुवल स्कैवेंजरों (हाथ से मैला ढोने की प्रथा से हटाए जाने वाले) को अर्हता पूरी करने पर भर्ती में वरीयता दी जाएगी। चयन समिति की संस्तुति पर नगर निगम में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी व पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों में अधिशासी अधिकारी नियुक्ति पत्र जारी करेंगे।
नियुक्त होने वाले संविदा सफाई कर्मियों की सेवा संतोषजनक न होने पर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी। संविदा सफाई कर्मियों के वेतन का खर्च निकायों को स्वयं उठाना होगा

 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Monday, November 30, 2015

SARKARI NAUKRI News - - निकायों में 40 हजार सफाई कर्मियों की भर्ती का फैसला कल

SARKARI NAUKRI   News - 


निकायों में 40 हजार सफाई कर्मियों की भर्ती का फैसला कल

प्रमुख संवाददाता, राज्य मुख्यालय

Updated: 30-11-15 08:56 PM

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को10 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें निकायों में 40,000 संविदा सफाईकी भर्ती, 10,000 तक के मोबाइल व उसके चार्जर से वैट घटाने व पीएसी वालों को भी कैंटीन से वैट मुक्त सामान देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।इसी के साथ भारतेंदु नाट्य अकादमी, राज्य ललित कला अकादमी और अयोध्या शोध संस्थान के कर्मियों की रिटायर होने कीउम्र 58 से 60 वर्ष करने का फैसला हो सकता है।ईंट-भट्टा निर्माताओं के लिए समाधान योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना में राज्य की हिस्सेदारी तय करने, बरेली मेंपीपीपी मॉडल पर पशु वधशाला बनाने, एचबीटीआई कानपुर को आवासीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने व मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार झांसी राजकीय इंटर कॉलेज के हेरिटेज स्वरूप को बनाए रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।सहकारी चीनी मिलों को इस पेराई सत्र के लिए गारंटी देने व उस पर देय शुल्क माफ करने, पूंजी निवेश को आकर्षित करने के लिए चीनी उद्योग की कोजनरेशन डिस्टलरी प्रोत्साहन नीति 2013 में संशोधन तथा वेतन समिति की संस्तुतियों पर उप्र सहकारी विभाग आहार विशेष संवर्ग सेवा नियमावली को जारी पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है।इन पर भी विचार संभवआबकारी विभाग के तकनीकी सहायक व महिला कल्याण के व्यायाम प्रशिक्षकों की वेतनविसंगतियां को दूर करनाउप्र स्थानीय निधि लेखा परीक्षा सेवा नियमावली 2015 को जारी करनाबजट मैनुअल अनुमोदित करनेउप्र खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड भवन का नवीनीकरणपावर कार्पोरेशन व ट्रांसमिशन कार्पोरेशन के कर्मियों के कॉडर में एकरूपता लानेआजमगढ़ के रणबहादुर डिग्री कॉलेज में हॉल बनानेसंस्थागत वित्त, बीमा व वाह्य सहायतित परियोजना महानिदेशालय कार्यालय को और बेहतर बनाया जाएगा


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Tuesday, August 20, 2013

UP Cleaner /Sweeper Recruitment Man Cancel सफाईकर्मियों की भर्ती होगी निरस्त


 UP Cleaner /Sweeper Recruitment Man Cancel  सफाईकर्मियों की भर्ती होगी निरस्त!


Recruitment started during BSP Govt in UP, and now it may going to cancel

•चयन में शासनादेश के उल्लंघन से बढ़े आसार
•तीन माह पूर्व हुए 25 पदों के लिए इंटरव्यू


सुल्तानपुर। पंचायतराज विभाग में निशक्त सफाई कर्मियों के 25 पदों पर हुए साक्षात्कार के निरस्त होने के आसार हैं। करीब तीन माह पूर्व हुए इंटरव्यू
के बाद भर्ती प्रक्रिया में कई शिकायतें डीएम को मिली थीं। चयन में गाइडलाइन की अनदेखी की भी बात सामने आई है। हालांकि अंतिम निर्णय डीएम को लेना है

पंचायतराज विभाग में निशक्त सफाई कर्मियों के 25 पदों पर भर्ती के लिए हुए साक्षात्कार पर खतरा मंडराने लगा है। भर्ती में कई अनियमितता बरते जाने की शिकायतें डीएम को मिली थीं। 
सूत्रों की मानें तो बसपा सरकार के समय निकाले गए विज्ञापन के आधार पर करीब दो वर्ष बाद सपा शासन में पंचायतराज अधिकारी ने भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। भर्ती के लिए सपा शासन में आवेदन नहीं मांगे गए थे। सपा सरकार ने सफाई कर्मियों की भर्ती की उम्र पंाच वर्ष बढ़ा दी गई थी, लेकिन पंचायतराज विभाग में इसका पालन नहीं किया गया। पुराने आवेदन पर शुरू हुई भर्ती की प्रक्रिया में नए आवेदन नहीं लिए जाने से पांच वर्ष अधिक उम्र वाले पात्र आवेदन से वंचित रह गए। इसके अलावा भी कुछ शिकायतें डीएम को मिली थीं। इस पर डीएम ने करीब तीन माह पूर्व हुए साक्षात्कार के परिणाम को रोक दिया है। सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में गठित समिति में एक भी अल्पसंख्यक सदस्य के शामिल नहीं होने से चयन समिति पर ही सवाल उठे हैं। इन गड़बड़ियों को देखते हुए सफाई कर्मियों के 25 पदों की भर्ती के निरस्त होने की आशंका बढ़ गई है। नतीजे रोके जाने की एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने पुष्टि की है।

1800 ने किया था आवेदन
बसपा सरकार के समय पंचायतराज विभाग से निशक्त सफाई कर्मियों के लिए मांगे गए आवेदन में करीब 1800 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था। उस दौरान भी अनियमितता की शिकायतों पर इस भर्ती पर रोक लग गई थी। सरकार बदलने पर तत्कालीन डीपीआरओ परवेज आलम ने बसपा सरकार में आए आवेदन के आधार पर अभ्यर्थियों की छंटनी कर 475 को साक्षात्कार के लिए बुला लिया। 10 से 12 मई तक अभ्यर्थियों का टेस्ट व साक्षात्कार हुआ था। इनसेट-
डीएम करेंगी निर्णय
इस संबंध में जिला पंचायतराज अधिकारी हरिकेश बहादुर ने कहा कि परिणाम अभी घोषित नहीं किया गया है। यदि नतीजे रोके नहीं गए होते तो अब तक घोषित हो जाते। निर्णय डीएम के स्तर पर है।


News Sabhaar : अमर उजाला (20.8.13)