Showing posts with label M Ed. Show all posts
Showing posts with label M Ed. Show all posts

Wednesday, December 31, 2014

अब बीए की पढ़ाई के दौरान कर सकेंगे बीएड

अब बीए की पढ़ाई के दौरान कर सकेंगे बीएड

आगरा वरिष्ठ संवाददाता

केंद्र सरकार शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए नई व्यवस्था पर विचार कर रही है। इसके तहत स्नातक की पढ़ाई के दौरान ही बीएड करने का मौका मिल सकता है। इसी प्रकार पोस्ट ग्रेजुएट के विद्याथी एमएड कर सकेंगे। यह व्यवस्था 2015-16 से लागू हो सकती है। सोमवार को ताज रोड स्थित होटल ताज रिजॉट में आयोजित प्रेस वाता में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री रामशंकर कठेरिया ने यह जानकारी दी।केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में शिक्षकों की कमी दूर करना चाहते हैं। इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने एक प्रस्ताव तैयार किया है।

इसके तहत बीएड और एमएड की पढ़ाई स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई के साथ कराई जा सकती है। इससे स्कूलों को कम उम्र के ऊजावान शिक्षक मिलेंगे जो कि राष्ट्र के लिए शिक्षित नई पीढ़ी तैयार करने में सहायक सिद्ध होंगे। इस प्रस्ताव से जुड़ी सभी संभावनाओं पर विचार किया जा चुका है। यह व्यवस्था 2015-16 से लागू की जा सकती है। जल्द ही इस नीतिगत फैसले की घोषणा कर दी जाएगी। यह निर्णय देश में शिक्षकों की कमी को दूर करने में काफी हद तक कारगर सिद्ध होगा।

पांच साल में एमए-एमएड :

नई व्यवस्था लागू होने पर पढ़ाई में अव्वल रहने वाले छात्र अब मात्र पांच साल में एमए-एमएड कर सकेंगे। अभी तक इस स्तर की डिग्री हासिल करने के लिए छात्रों को न्यूनतम नौ साल का समय लग जाता है।

यूनिवर्सिटी का बड़ा ऑपरेशन होगा

डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय की बदहाली को लेकर पूछे गए सवाल पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि चिंता न करें, जल्द ही बड़ा ऑपरेशन होगा। उन्होंने कहा कि इस मसले पर संबंधित पक्षों से बात हो चुकी है। तीन महीने के अंदर यदि यूनिवर्सिटी के हाल-चाल नहीं सुधरे तो बड़ा एक्शन लिया जाएगा।

इस तरह होगी व्यवस्था

मसलन कोई छात्र बीए में प्रवेश लेता है। इसी दौरान वह बीएड की प्रवेश परीक्षा पास कर लेता है। छात्र बीए में अध्ययनरत होते हुए भी बीएड में प्रवेश लेने का पात्र हो जाएगा। यदि छात्र ने बीए के दूसरे साल में बीएड में एडमीशन लिया है तो उसके दो कीमती साल बच जाएंगे। यह स्थिति बीएससी, बीकॉम सहित अन्य स्ट्रीम पर भी लागू होगी। इसी प्रकार एमए की पढ़ाई के दौरान ही छात्र को एमएड करने का मौका रहेगा।

इनका कहना है

एक साथ दो कोर्स करने की अनुमति की प्रक्रिया कुछ मुश्किल नजर आ रही है। फिर भी यदि अमल में आती है तो इससे छात्रों को बड़ा फायदा होगा। उनका कीमती समय बचेगा।डॉ. मनोज रावत, प्राचार्य, आगरा कॉलेज

Friday, December 12, 2014

State Council of Educational Research and Training (SCERT)

UPPSC : लोअर के परिणाम को चुनौती देंगे प्रतियोगी
*******************************

इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लोअर सबआर्डिनेट परीक्षा 2013 के प्रारम्भिक परीक्षा परिणाम को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। प्रतियोगी छात्रों ने परिणाम को चुनौती देने का मन बनाया है। इसके लिए बड़ी संख्या में छात्रों ने सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगी, लेकिन उन्हें कोई भी सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले गुरुवार को छात्रों ने यह निर्णय बैठक कर लिया। छात्रों का आरोप है कि कई अभ्यर्थियों को प्रारम्भिक परीक्षा में कटऑफ मा‌र्क्स से अधिक अंक पाने के बावजूद भी उन्हें मुख्य परीक्षा से वंचित कर दिया गया। समिति के मीडिया प्रभारी अवनीश पाण्डेय ने बताया कि परिणाम में आयोग ने काफी धांधली की है, इसी कारण उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना भी उपलब्ध नहीं कराई है। कहा कि अभ्यर्थी आक्रोशित होकर सड़क पर न उतरे इसके लिए आयोग ने चालाकी से सिविल सेवा परीक्षा के बीच ही लोअर की मुख्य परीक्षा आयोजित करवा दी, जिससे अभ्यर्थियों का ध्यान सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा की ओर रहा। इस दौरान राणा यशवंत सिंह, चंदन सिंह, श्याम कृष्ण पाण्डेय, अनिल सिंह मिलकर लोअर-2013 के प्रारम्भिक परिणामों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।


Thursday, December 11, 2014

State Council of Educational Research and Training (SCERT)

Sarkari Naukri Damad India. Latest Upadted Indian Govt Jobs - http://sarkari-damad.blogspot.com
State Council of Educational Research and Training (SCERT)
(An Autonomous Organization of Govt. of NCT of Delhi)
Varun Marg, Defence Colony, New Delhi - 110024



State Council of Educational Research and Training (SCERT)  Delhi Recruitment
 M Ed, Lecturer,


Educational Qualification : (PG + M Ed) in Various Streams +  Desirable Ph D

State Council of Educational Research and Training (SCERT) Delhi is an Autonomous Organization of Govt. of NCT of Delhi and is 100% funded by NCT of Delhi. It invites application from Dynamic, Result Oriented and well qualified Educationist, for filling up of the following posts through direct recruitment in SCERT and DIETs :
Sr. Lecturer : 02 posts (For SCERT)
Principal : 05 posts in DIET
Sr. Lecturer : 09 posts (For DIET) in various subjects
Pay Scale : Rs. 15600-39100 Grade Pay Rs. 6600/-


How to Apply : Duly Signed Application form in the prescribed format along with Demand Draft of Rs. 500/- in favour of Director, SCERT, payable at New Delhi alongwith duly attested copies of all the Degree/ Certificate of Educational Qualification and Experience should reach office of the Director SCERT, SCERT Bhawan, Varun Marg, Defence Colony, New Delhi - 110024, on or before 22/12/2014. Candidates belonging to SC,ST, PH and Departmental (Regular staff of SCERT/DIET only) are exempted from Application Fee.


http://delhi.gov.in/wps/wcm/connect/DOIT_SCERT/scert+delhi/whats+new/recruitment+of+sr.+lecturer+and+principal


Published at http://sarkari-damad.blogspot.com (Click on the Labels below for more similar Jobs)

Saturday, December 14, 2013

No Need of B Ed M Ed to Become Teacher

No Need of B Ed M Ed to Become Teacher

Syllabus of B Ed , M Ed is not important  to become Teacher
 
See News :

News Source / Sabhaar : Hindustan Epaper (14.12.13)