Showing posts with label PGT Computer Teacher. Show all posts
Showing posts with label PGT Computer Teacher. Show all posts

Saturday, April 25, 2015

UPTET SARKARI NAUKRI News - इंटर कॉलेजों में सृजित होंगे कंप्यूटर शिक्षकों के पद -

UPTET SARKARI NAUKRI   News -

इंटर कॉलेजों में सृजित होंगे कंप्यूटर शिक्षकों के पद -
इंटर कॉलेजों में सृजित होंगे कंप्यूटर शिक्षकों के पद

लखनऊ (ब्यूरो)। इंटर कॉलेजों में कंप्यूटर शिक्षक के पद सृजित करने के बाद इन पदों पर व्यावसायिक शिक्षकों को समायोजित किया जाएगा। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार ने शिक्षा निदेशक को इस संबंध में निर्देश दे दिया है। उन्होंने कहा है कि कंप्यूटर शिक्षा को यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया गया है। इसलिए यह भी बताया जाए कि कंप्यूटर की शिक्षा छात्र-छात्राओं को कैसे दी जा रही है।

प्रदेश में व्यावसायिक शिक्षा देने के लिए जरूरत के आधार पर संविदा पर शिक्षकों को रखा गया है। सरकार इन्हें समायोजित करना चाहती है। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने इस संबंध में बीते हफ्ते अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इसमें पूछा कि व्यावसायिक शिक्षकों के समायोजन के लिए कितने पदों की जरूरत होगी। उन्हें मौजूदा समय रिक्त पदों पर समायोजित किए जाने का विचार किया जा सकता है। केंद्रीय इंफारमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) योजना बंद होने के बाद कंप्यूटर शिक्षा कैसे दी जाएगी, इस बारे में भी पूछा है।

ये पद कराए जा रहे हैं रिक्त

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने राजकीय व इंटर कॉलेजों में वर्षों पहले शुरू किए गए कुछ विषयों की पढ़ाई बंद कर दी है। इनमें जर्मन, तिब्बती, फ्रांसीसी, रूसी, लैटिन, चीनी, रक्षा अध्ययन, सांख्यिकी, चर्म शिल्प, यांत्रिकी अभियंत्रण के तत्व, वैद्युत अभियंत्रण के तत्व, कुलाल विज्ञान, औद्योगिक रसायन, मूर्तिकला व व्यावसायिक कला विषय पढ़ाने के लिए अब शिक्षकों की भर्तियां नहीं होंगी। इन पदों पर ही व्यावसायिक शिक्षकों का समायोजन किए जाने का विचार है।





 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  



  CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 

Wednesday, October 15, 2014

अब आइटी की पढ़ाई करेंगे यूपी बोर्ड के छात्र

अब आइटी की पढ़ाई करेंगे यूपी बोर्ड के छात्र
पांच कमेटियां गठित, एलान शेष
परिषद ने वैकल्पिक विषय के रूप में शुरु करने पर लगाई मुहर
युवाओं को हुनरमंद बनाएगा माध्यमिक शिक्षा परिषद



धर्मेश अवस्थी, इलाहाबाद1भारत की इनफार्मेशन टेक्नालॉजी (आइटी) का डंका दुनिया में बज रहा है। इस तकनीक में और महारत हासिल करने के लिए किशोर व किशोरियों को इसकी पढ़ाई मिडिल स्कूल से कराए जाने की तैयारी है। अगले शैक्षिक सत्र से यूपी बोर्ड के छात्र इसकी पढ़ाई करेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्रस्ताव पास कर दिया है सिर्फ शासन की मुहर लगना शेष है। 1उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए अपने कदम बढ़ाए हैं। आइटी/आइटीईएस (सूचना तकनीक/सूचना तकनीकी शिक्षा) नामक विषय की पढ़ाई अब यूपी बोर्ड की सूची में दर्ज होने जा रहा है। इस व्यावसायिक पाठ्यक्रम का प्रस्ताव मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद की बैठक में पारित कर दिया गया। यह विषय कक्षा नौ से बारह तक पढ़ाया जाना है। इस समय बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट विषयों का जो चयन है उसमें परिषद छेड़छाड़ करने को तैयार नहीं है। यदि नए पाठ्यक्रम को अनिवार्य विषय के रूप में लागू किया जाता तो परिवर्तन होना तय था, ऐसे में आइटी को वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल किया जाएगा। दरअसल इस व्यावसायिक पाठ्यक्रम का प्रस्ताव ग्वालियर मध्य प्रदेश की व्यावसायिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड को भेजा था। ग्वालियर के परिषद का जोर था कि इस विषय को अनिवार्य के रूप में शुरू किया जाए। साथ ही केंद्र सरकार इसमें सहायता भी करेगी, लेकिन यूपी बोर्ड ने इस पर सहमति नहीं दी है, बल्कि युवाओं पर छोड़ दिया है कि वह अपने मन से विषयों का चुनाव कर लें। यह जरूर है कि यूपी बोर्ड में अब विषयों की संख्या बढ़कर तीन दर्जन हो जाएगी। अब तक 35 विषय थे जो अब बढ़कर 36 हो जाएंगे। अपर सचिव कामता राम पाल ने बताया कि परिषद की बैठक में आइटी विषय का प्रस्ताव पारित हो गया है।इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद की नई टीम की मंगलवार को पहली बैठक हुई जिसमें पाठ्यचर्या कमेटी, परीक्षा कमेटी, मान्यता कमेटी, वित्त समिति और महिला समिति सहित कुल पांच कमेटियों का गठन किया गया है। हर समिति में पांच से सात सदस्य हैं। यह गठन माध्यमिक शिक्षा निदेशक अवध नरेश शर्मा की अध्यक्षता एवं परिषद की सचिव शकुंतला देवी यादव की मौजूदगी में हुआ। कहा जा रहा है कि अब इन समितियों का शासन स्तर पर अनुमोदन लिया जाएगा और फिर उनका एलान होगा। बैठक में सभी मनोनीत सदस्य और अधिकांश पदेन सदस्य उपस्थित थे। बैठक करीब तीन घंटे तक चली, तमाम अफसर खराब मौसम के कारण यहां नहीं पहुंच सके

News Sabhar : Amar Ujala (15.10.14)