Showing posts with label SARKARINAUKRI. Show all posts
Showing posts with label SARKARINAUKRI. Show all posts

Saturday, July 26, 2014

50 THOUSAND TEACHER RECRUITMENT IN AIDED SCHOOLS UP

50 THOUSAND TEACHER RECRUITMENT IN AIDED SCHOOLS UP
UPTET :एडेड स्कूलों में 50 हजार टीचरों की भर्ती जल्द
स्कूलों की क्लासों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरा


http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/
http://joinuptet.blogspot.com/


 उप्र माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने ‘अमर उजाला’ से खास बातचीत में कहा
50 हजार टीचरों की भर्ती जल्द


कानपुर। ‘प्रदेश भर के माध्यमिक एडेड स्कूलों में खाली पद भरने के पहले चरण में 50 हजार टीचरों की नियुक्ति की जाएंगी। इसके अलावा चपरासियों और बाबुओं की भी भर्ती होगी।’ ये बातें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ ‘पंडित सिंह’ने सर्किट हाउस में ‘अमर उजाला’ से खास बातचीत के दौरान कही





शुक्रवार को शहर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए राज्यमंत्री ने कहा कि हर ब्लॉक में मॉडल स्कूल बनाया जाएगा। कानपुर जनपद में तीन एकड़ जमीन न मिलने के कारण यहां मॉडल स्कूल नहीं बनेगा। बताया कि स्कूल की हर क्लास में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की योजना है। ताकि शिक्षा के स्तर को देखा जा सके। स्कूलों को कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा जिससे हर काम ऑनलाइन हो सके। बताया कि स्कूलों में टीचरों की कमी है। इस कारण से पढ़ाई का स्तर ठीक नहीं है, जो टीचर हैं वो भी अपना काम ठीक नहीं कर रहे हैं। ऐसे टीचरों पर कड़ाई बरतने के निर्देश सभी डीआईओएस और जेडी को जारी कर दिए गए हैं। हालांकि, उनका दावा है कि यूपी बोर्ड में पढ़ाई का स्तर पिछले सालों के मुकाबले बेहद बढ़ा है। आईएएस और आईपीएस में चयनित होने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड के ही है। एक सवाल के जवाब में उन्हांने कहा कि लैपटॉप योजना, पढ़े बेटी-बढे़ बेटी जैसी योजनाओं को बंद नहीं

NEWS SABHAR : अमर उजाला  AMAR UJALA (26.07.2014)