Showing posts with label 21000 Language Teacher Appointment in UP. Show all posts
Showing posts with label 21000 Language Teacher Appointment in UP. Show all posts

Thursday, March 27, 2014

UPTET : क्या अखिलेश सरकार के द्वारा निकाली गयी भर्ती अटक जायेगी और मायावती द्वारा निकाली गयी भर्ती पूरी होगी ?????

UPTET : क्या अखिलेश सरकार के द्वारा निकाली गयी भर्ती अटक जायेगी और मायावती द्वारा निकाली गयी भर्ती पूरी होगी ?????



 
बहुत से अनसुलझे सवाल हैं , मेरे ख्याल से मायावती द्वारा निकली गयी 72825 शिक्षकों की भर्ती तो सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार होगी ही ।

और साथ ही अखिलेश सरकार द्वारा निकाली गयी 29334 जूनियर हाई स्कूल साइंस / मेथ शिक्षकों  की , बी टी सी व अन्य की भर्ती भी पूरी होगी ,
इस दिशा में अखिलेश सरकार कोई न कोई हल तो जरूर निकालेगी , क्यूंकि यह सपा सरकार कि नाक का सवाल है |

Tuesday, January 14, 2014

UPTET हाय री फूटी किस्मत ये क्या ८२ अंक वाले अब पास , आखिर यू पी टी ई टी के साथ ही या सब क्यूँ होता है

UPTET   हाय री फूटी किस्मत ये क्या ८२ अंक वाले अब पास , आखिर यू पी टी ई टी के साथ ही या सब क्यूँ  होता है


जब से यू पी टी ई टी परीक्षा में 150 में से 82 नंबर पर पास होने की खबर आयी है , अभ्यर्थी कश्मकश में पड़ गए हैं कि क्या  इसका प्रभाव -
72825 प्राथमिक शिक्षकों , 29334 जूनियर हाई स्कूल उच्च प्राथमिक  शिक्षकों , 21000 जूनियर भाषा  शिक्षकों की आने वाली  , 10000 बी टी सी शिक्षकों की आने वाली , 10800 बी टी सी की हो चुकी , और लगभग 5000 उर्दू शिक्षकों की भर्ती पर भी पडेगा या नहीं ।

वैसे अगर प्रशासन १५० में से ८२ नंबर पर पास होने वालों को अवसर देता है तो 72825 प्राथमिक शिक्षकों की होने वाली भर्ती पर इसका प्रभाव नगण्य होगा ,
क्यूंकि इस भर्ती को हाई कोर्ट टी ई टी मेरिट से करने का आदेश जारी कर चुका है , और टी ई टी मेरिट से भर्ती होने पर स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं होगा ।
क्यूंकि मेरिट में स्थिति सामान ही रहेगी और पहले से ही लगभग 3 लाख अभ्यर्थी यू पी टी ई टी परीक्षा उत्तीर्ण हैं ।

ज्यादा से ज्यादा शासन एक शपथ पत्र ( कि अगर 82 अंक से भर्ती पर कोई प्रभाव पड़ता है तो चुने हुए अभ्यर्थी को उसके स्थान पर आने वाले अभ्यर्थी को मोका दिया जायेगा ) लिया जा सकता है ।

लेकिन अगर 82 अंक वाले अभ्यर्थीयों को 29334 जूनियर हाई स्कूल उच्च प्राथमिक  शिक्षकों की भर्ती (या अन्य भर्ती )जो की अकादमिक अंक से हो रही हैं ,
में अवसर दिया जाता है या फिर पूर्व की हुई भर्ती (अकादमिक अंक से होने वाली ) में अवसर दिया जाता है तो भर्ती पर असर पड़ भी सकता है ।
 ८२ अंक वाले अभ्यर्थीयों में लाभ आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थीयों को मिल रहा है अगर वह सिर्फ आरक्षित श्रेणी में दावेदार  हैं तो भर्ती में  सिर्फ आरक्षित वर्ग पर ही प्रभाव पड़ेगा ( हालाँकि मेरिट फार्मूला हमें क्लियर नहीं है , और ऐसा कोई शासनादेश में देखा नहीं है , पर  इलाहबाद हाई कोर्ट में  पी सी एस परीक्षा पर हाल ही  ऐसा मामला देखने को आया था जिसमें हर लेवल पर आरक्षण दिया जा रहा था , और अगले लेवल पर आरक्षित वर्ग का उमीदवार सामान्य श्रेणी में भी जा सकता था )और सामान्य श्रेणी की भर्ती की जा सकती हैं

लेकिन अगर नए सिरे से आवेदन लिए जाते हैं तो भर्ती में देरी होने की सम्भावना बढ़ जायगी

See News Paper Cutting of Hindustan News Paper Lucknow (14.1.2014) -



Saturday, January 11, 2014

UPTET : जूनियर हाईस्कूल में भर्ती होंगे 21 हजार भाषा शिक्षक

UPTET : जूनियर हाईस्कूल में भर्ती होंगे 21 हजार भाषा शिक्षक
Appointment of 21000 Language Teachers in Junior High School.
 

Teacher Recruitment News


टीईटी पास बीएड वाले ही कर सकेंगे आवेदन

लखनऊ। जूनियर हाईस्कूलों में पहली बार भाषा शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। कुल 21 हजार भाषा शिक्षकों की भर्ती किए जाने की तैयारी है। इसके लिए टीईटी पास बीएड वाले ही आवेदन कर सकेंगे। रिक्तियों से संबंधित अन्य ब्यौरे तैयार करा लिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल विशेष अनुज्ञा याचिका (एसएलपी) पर फैसला आने का इंतजार है। फैसला आते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रदेश में 76,782 उच्च प्राथमिक स्कूल हैं।

News Sabhaar : Amar Ujala